भूगोल का क्षेत्र सामाजिक विज्ञान से जुड़ा हुआ है। इसके अंतर्गत समाज के राजनीतिक आर्थिक सांस्कृतिक और भौगोलिक इत्यादि पहलुओं के बारे में अध्ययन किया जाता है। यह क्षेत्र केवल एक देश तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया की समस्याओं का हल भूगोल के दायरे में आता है। इसलिए इसे क्षेत्र में रोजगार की भरपूर संभावनाये मौजूद है।
अगर कोई भी विद्यार्थी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है, तो इस लेख को अंत तक पढे क्योंकि इसे लेख में हम आपको बताने वाले है, भूगोल में करियर कैसे बनाए bhugol me career kaise banaye । जियोग्राफ़ी में करियर कैसे बनाए Geography Me Career Kaise banaye , Career in Geography Hindi
जियोग्राफ़ी में करियर कैसे बनाए Geography Me Career Kaise Banaye
भूगोल में करियर बनें के लिए आपके लिए कौन से कोर्स बेहतर साबित हो सकते है। इसके अलावा इस लेख में हम आपको ये भी बताएंगे कि भूगोल वाले के लिए जॉब विकल्प किन किन क्षेत्रों में हो सकते है।
भूगोल को Geography के नाम से भी जाना जाता है। इस विषय में अंतर्गत पृथ्वी और उसके वातावरण की भौतिक विशेषताओं का का अध्ययन किया जाता है।
जिसमें मानव आबादी व संसाधनों का वितरण और राजनीतिक व आर्थिक गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। इस क्षेत्र को इसलिए भी रोचक माना गया है, क्योंकि यह क्षेत्र पृथ्वी और प्रकृति से जुड़ा हुआ है।
अगर हम टेक्नोलॉजी से भी भूगोल को देखे तो, इसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान है। भूगोल के उच्च अध्ययन में विद्यार्थियों को पृथ्वी की विविधता पूर्ण भौतिक बनावट से लेकर मानव समाज की बनावट और संस्कृतियों के बारे में गहन अध्ययन करने को मिलता है।
भूगोल में पढ़ाए जाने वाले विषय
भूगोल Geography का क्षेत्र का कोई छोटा क्षेत्र नही है। यह अनेक विषयों को जोड़कर बना हुआ है। इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार की भरपूर संभावनाये मौजूद है।
दुनिया में तेजी से बढ़ती हुई प्रदूषण ,प्राकृतिक आपदा की समस्याओं को देखते हुए, आपको प्राकृतिक आपदा, जलवायु परिवर्तन, आबादी में अत्यधिक वृद्धि, तेजी से बढ़ता शहरी करण, प्राकृतिक संसाधनों की अपर्याप्तता और बहु सांस्कृतिक एकीकरण जैसे विषयों के बारे में भी जानने को मिलता है।
भूगोल Geography की भौतिक, मानव और पर्यावरण जैसी अलग-अलग शाखाएं हैं। भौतिक भूगोल के तहत पृथ्वी और उसके वातावरण की भौतिक विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है।
जबकि मानव भूगोल में मनुष्य की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में जाना-समझा जाता है। पर्यावरण भूगोल में व्यावसायिक पर्यावरण और उसका मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के साथ-साथ मौसम, जलवायु आदि के बारे में विस्तार से अध्ययन किया जाता है।
योग्यता
वैसे अगर हम बात करे, भूगोल विषय में करियर बनाने की तो भूगोल की पढ़ाई स्कूली जीवन में ही शुरू हो जाती है। लेकिन इस क्षेत्र में करियर बनाने के रास्ते आपके लिए बारहवीं के बाद ही खुलते है। इसके लिए आप अपनी बारहवीं की शिक्षा आर्ट्स विषय के साथ पूरी करे। बारहवीं के बाद आप भूगोल में करियर बनाने के लिए बेचलर डिग्री से लेकर मास्टर्स और पीएचडी तक कर सकते है।
भूगोल में बेचलर डिग्री करने के बाद आप भूगोल टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोई विशेष सर्टिफ़िकेट और डिप्लोमा कोर्स भी होते हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास भूगोल विषय के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि बड़े संस्थानों में दाख़िला लेने के लिए आपको एन्ट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है।
भूगोल में करियर बनाने के कुछ कोर्स
स्नातक-स्नातकोत्तर
- स्नातक (बीए)। इसकी अवधि तीन साल है।
- स्नातकोत्तर (एमए)। इसकी अवधि दो वर्ष है।
- पीएचडी। इसकी अवधि दो साल है।
पीजी डिप्लोमा कोर्स
- रिमोट सेंसिंग एंड ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम ( RSGIS ) इसकी अवधि एक वर्ष है।
- ज्योग्राफिकल कार्टोग्राफी। इस कोर्स की अवधि एक साल है।
पीजी सर्टिफिकेट कोर्स
जियोइंफॉर्मेटिक्स एंड रिमोट सेंसिंग इस कोर्स की अवधि छह महीने है।
भूगोल में बेहतर करियर के लिए कुछ स्किल
- आपके अंदर भूगोल विषय के प्रति गहरी समझ, रुचि और ज्ञान होना चाहिए।
- आपके अंदर दूसरे लोगों के साथ तालमेल बैठाकर चलाने की क्षमता होनी चाहिए।
- भूगोल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य के लिए आपको कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए।
- यह क्षेत्र देश और दुनिया दोनों से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं को काफी भागदौड़ करनी पड़ती है। इसलिए शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना भी जरूरी है।
- इसे क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं की मैथमेटिक्स पर अच्छी पकड़ के साथ मैप बनाना आना आवश्यक योग्यता है।
इसे भी पढे :- विदेशी भाषा मे करिअर कैसे बनाए ?
भूगोल विषय में रोजगार के अवसर
जैसे कि हम हम आपको पहले ही बता चुके है, कि भूगोल का क्षेत्र देश और दुनिया से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसे क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए कभी भी रोजगार की कमी नहीं होने वाली है। इसे क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अलग अलग इंडस्ट्री में करियर बनाने के भरपूर विकल्प मौजूद है। जैसे कि
ट्रांसपोर्टेशन, एयर-लाइट रूट व शिपिंग रूट प्लानिंग, कार्टोग्राफी, सैटेलाइट टेक्नोलॉजी, जनसंख्या परिषद, मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण विज्ञान, एजुकेशन, सिविल सर्विसेज इत्यादि।
इसे भी पढे :- एयर होस्टेस कैसे बने।
इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव होने के बाद आप पेशेवर के तौर पर प्रशिक्षित लोग रिमोट सेंसिंग, मैप, खाद्य सुरक्षा, बायोडाइवर्सिटी संरक्षण इत्यादि जैसी एजेंसियों के साथ जुड़ सकते है।
जॉब पद Job Designation
कार्टोग्राफर Cartographer
कार्टोग्राफर का मुख्य कार्य नक्शा और उससे जुड़े डायग्राम , चार्ट इत्यादि का निर्माण करना तथा पुराने नक्शों को समय के अनुसार बदलाव करना होता है। इस पद कार्य करने वालों को सरकारी सर्वेक्षण संरक्षण और प्रकाशन क्षेत्र में आसानी से जॉब मिल जाती है।
पर्यावरण सलाहकार Environmental Advisor
पर्यावरण सलाहकार में पद पर कार्य करने वाले युवाओं को वाणिज्यिक या सरकारी ग्राहकों से पर्यावरण संबंधी नियमों का पालन करवाना तथा पर्यावरण से जुड़े अलग अलग मुद्दों पर कार्य करना होता है। इस पद पर कार्य करने वाले युवाओं को सरकारी और जल क्षेत्र में आसानी से जॉब मिल जाती है।
इसे भी जरूर पढे :- प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने |
टाउन प्लानर
टाउन प्लानर का मुख्य कार्य शहरों, कस्बों, गांवों व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और प्रबंधन की योजना बनाकर उसमें विकास के स्थायित्व और प्राकृतिक वातावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है।
यही नही टाउन प्लानर को बुनियादी ढांचो में सुधार करना और पर्यावरण संबंधी मुद्दों का हल भी कर करना पड़ता है। इस पद पर कार्य करने वालों के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों जगहों पर जॉब के अवसर मौजूद है।
ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑफिसर Geographical Information System Officer
इस पद पर कार्य करने वाले पेशेवरों को भौगोलिक सूचनाओं को इकट्ठा करना, संग्रहित करना , विश्लेषित, प्रबंधित और प्रस्तुत इत्यादि कार्य करने होते है।
इन सूचनाओं का इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है, जैसे कि पर्यावरण , मौसम सूचनाओं आदि इस पद पर कार्य करने वाले युवाओं को रक्षा, दूरसंचार और परिवहन, मौसम विज्ञान, तेल, गैस इत्यादि क्षेत्रों में आसानी से रोजगार मिलता है।
इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी लिखन मे रुचि तो आप प्रोफेशनल लेखक बन सकते है।
कंजर्वेशन ऑफिसर Conservation Officer
इस पद पर कार्य करने वाले युवाओं को प्राकृतिक वातावरण की रक्षा करना और पर्यावरण के अनुकूल तरीकों के बारे में स्थानीय समुदायों के बीच जागरूकता बढ़ाने का होता है। इस पद पर कार्य करने वाले पेशेवरों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र में भरपूर अवसर मौजूद है।
रीसाइक्लिंग ऑफिसर Recycling Officer
इस पर कार्य करने वाले युवाओं का मुख्य कार्य रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देकर कचरे को कम करना। इसके अलावा पर्यावरण के अनुकूल और अपशिष्ट पदार्थों में कमी की नीतियाँ व योजनाएं बनाना और विकसित करना है। इस पद पर कार्य करने वाले पेशे-वरों को गैर सरकारी संस्थाओं में काम मिलता है।
भूगोल करियर Job Opportunities Geography
जर्नलिस्ट Geography Generalist
पत्रकारिता का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसलिए भूगोल इंडस्ट्री में भी पत्रकारिता का अहम योगदान है। ऐसे में भूगोल की पढ़ाई करने वाले युवा ट्रैवल राइटर, एन्वायरन्मेंटल जर्नलिस्ट बनकर अपना करियर बना सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- खुफिया विभाग मे करियर कैसे बनाए
एन्वाइरन्मेंटल लॉयर Environmental Lawyer
इस पद पर कार्य वाले युवाओं का मुख्य कार्य प्रदूषण की रोकथाम, जलवायु नियंत्रण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सामाजिक जागरूकता फैलाना होता है। इस पद पर कार्य करने युवाओं को भूगोल में स्नातक करने के बाद नियम-कानून की जानकारी के लिए लॉ करना होगा।
वेदर फोरकास्ट Weather Forecast
इस पद पर कार्य करने वाले युवाओं का मुख्य कार्य मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने का होता है। प्राकृतिक आपदा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए भी वेदर फोरकास्ट कार्य करते है। इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनियों को डाटा और कंप्यूटर कैलकुलेशन के जरिये यह बताना भी है, कि किसी आपदा की स्थिति में उनकी कंपनी को कितना घाटा हो सकता है।
इसे भी जरूर पढे : विधार्थी या प्रोफेशनल्स छुट्टियों मे कोई भी स्किल कैसे सीखे ।
लैंडस्केप आर्किटेक्ट Landscape Architect
इस पद पर कार्य करने वाले युवाओं का मुख्य कार्य पार्क, नेचर रिजर्व, नई जगहों पर बसावट और इंडस्ट्रियल लैंडस्केप की रूपरेखा बनाकर उन्हें तैयार करने के होता है।
इन लेखों को भी जरूर पढ़ें।
- बारहवीं Science PCM से करने के बाद विधारथियों के लिए टॉप करियर विकल्प
- बारहवी आर्ट्स स्ट्रीम से करने के बाद चुने टॉप करियर विकल्प
- बारहवीं Science PCB से करने के बाद चुनें टॉप करियर विकल्प
- बारहवी करने के बाद चुने टॉप करियर विकल्प
- बारहवीं कॉमर्स स्ट्रीम से की हैं, तो इन करियर विकल्प को चुनकर अपना भविष्य बनाएं।
- लड़कियों के लिए टॉप करियर विकल्प , जिन्हे सुरक्षित माना जाता हैं।
- बारहवीं करने के बाद इंजीनियर कैसे बनें?
भूगोल विषय से जुड़े कुछ प्रमुख संस्थान
- दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- पटना यूनिवर्सिटी, पटना
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची
- इंस्टीट्यूट ऑफ जियोइंफॉर्मेटिक्स एंड रिमोट सेंसिंग, कोलकाता
लेख मे आपने क्या सीखा
इस लेख मे हमने आपको Geography यानि कि भूगोल यानि की पृथ्वी से जुड़े हुई एक करियर के बारे मे बताया है।
अगर कोई भी छात्र भूमि से जुड़े हुए क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहता है, तो यह करियर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.। इस क्षेत्र मे युवाओ के जॉब मिलने के अवसर इसलिए बहुत ज्यादा रहते है क्योंकि बारहवी करने के बाद बहुत ही कम छात्र इस विषय को पढ़ना पसंद करते है।
इस लेख में हमने आपको बताया है कि भूगोल में करियर कैसे बनाए bhugol me career kaise banaye । ज्योग्राफी में करियर कैसे बनाए Geography Me Career Kaise banaye , Career in Geography Hindi
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमेन्ट मे माध्यम से पूछ सकते है। इस जानकारी को दूसरे छात्रों साथ भी शेयर करे उन्हे जरूर शेयर करे। जिन्हे एक ऐसे करियर की तलाश है जहा पर जॉब पाने वालों की ज्यादा भीड़ नहीं है
धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।
so beautiful contan and thanks for good advise