About Us

आप सभी का हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट्स  Ultimate Guider  मे बहुत बहुत स्वागत है। जोकि भारत की एक पॉपुलर हिन्दी एजुकेशन वेबसाइट्स है। इस वेबसाइट्स का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा विधारथियों को शिक्षा के प्रति जानकारी प्रदान करना है | 

वेबसाइट्स का परिचय 

Ultimate Guider वेबसाइट्स की शुरुआत वर्ष 2019 मे की गई थी। इसके फाउंडर शाहरुख खान हैं जो पेशे से Digital Marketer, Content Writer और Graphics Designer हैं।

इस वेबसाइट्स की सबसे खास बात यह है कि इस वेबसाइट्स की सभी जानकारी आपको हिन्दी भाषा मे दी जाएगी। ताकि देश के ज्यादा से ज्यादा विधार्थी इस जानकारी का लाभ ले सके।

इस हिन्दी ब्लॉग वेबसाइट्स के माध्यम से हम युवाओ को करियर बिजनेस और स्टार्टअप से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करते हैं। अगर आप छात्र हैं या आप रोजगर की तलाश में हैं तो यह वेबसाइट आपकी काफी मदद करेगी।

वेबसाइट्स उद्देश्य 

इस साइट्स की शुरुआत हमने इसलिए की है ताकि छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार कोर्स या करियर विकल्प की सही और सटीक जानकारी दी जा सके, क्योंकि ज्यादातर विधार्थी इसलिए भी असफल हो जाते है कि उन्हे स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद यही नहीं पता  होता है। कि अब मुझे कौन सा कोर्स करना चाहिए , कौन सा करियर उसके लिए बेहतर हो सकता है। या जिन युवाओ को जॉब नहीं नहीं करनी हैं वे किस प्रकार के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

जिसके कारण वे सही डीसीजन नहीं ले पाते है और अंत मे जो उनके दिमाग मे आता है या कोई गाइड करता है। उसके अनुसार वे अपने करियर का चुनाव करते है। जिसका ख़ामियाज़ा उन्हे बाद मे भुगतना पड़ता है। इसलिए सही समय पर लिया गया  सही निर्णय ही आपको सफलता तक लेकर जाता है। इसलिए इस एजुकेशन वेबसाइट्स के माध्यम से हम छात्रों को सही दिशा देने कि कोशिश करेंगे।

यही नहीं इस वेबसाइट्स के माध्यम से लोगों को उनके जीवन मे काम आने वाली कुछ जरूरी बाते भी जानने को मिलेगी। जिनके बारे मे उन्हे जरूर पता होना चाहिए। जैसे  कि डिजिटल टेक्नोलॉजी , साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके , बैंकिंग टिप्स इत्यादि

वेबसाइट्स के सोशल मीडिया लिंक 

FacebookClick Here
Instagram Click Here
TwitterClick Here
LinkDinClick Here
Pinterest Click Here
TumblrClick Here
Reddit Click Here

नोट :- अगर आपको करियर का चुनाव करने मे परेशानी हो रही है तो आप हमे मेल करके सूचित कर सकते है। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। मेल करने के लिए आप Contact Us Form की सहायता ले सकते है।