Professional Photographer Kaise Bane : अगर आपकी फोटो खीचने मे रुचि है तो बने प्रोफेशनल फोटोग्राफर

0
Professional Photographer Kaise Bane
Professional Photographer Kaise Bane

लोगों के समने बोलने के लिए कई बार हजार शब्द भी कम पड़ जाते है, लेकिन हजार शब्दों को बाय करने के लिए कई बार एक अच्छी फोटो फोटो ही काफी होती है। 

आज के समय मे फोटो के बिना कोई भी काम या सेलिब्रेशन अधूरा लगता है, जैसे कि बर्थडे पार्टी फ़ंक्शन , संस्करतिक फ़ंक्शन, पब्लिक मीटिंग, शादी प्रोग्राम सेमीनार प्रेस कवरेज इत्यादि अच्छी फोटो क्लिक करना भी एक आर्ट है।

जिसमे फोटोग्राफर को विजुअल कमांड के साठ साथ टेक्निकल ज्ञान भी होना आवश्यक है। अगर आपको भी अलग अलग एंगल से फोटो खींचना पसंद है तो फोटोग्राफी का करिअर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

आज हम आपको इस लेख मे फोटोग्राफी से जुड़े इसी करियर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।अगर आप इस क्षेत्र मे करिअर बनाना चाहते है, तो लेख को अंत तक पढे इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने | Professional Photographer Kaise Bane, photograph kaise banate hain, wildlife photographer kaise bane

फोटोग्राफर कैसे बने Photographer Kaise Bane

फोटोग्राफर Photographer को अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए काम फोटोग्राफी करनी चाहिए और उन्हे ग्राहकों की पसंद की अनुसार ही काम करना चाहिए, ताकि वे हमेशा उनके कार्य की सराहना कर सके।

कोई भी काम शुरू होने से पहले ही फोटोग्राफर को उस स्थल पर सबसे पहले पहुचना  पड़ता है , और कार्य खत्म होने के बाद सबसे बाद मे आना पड़ता है। इसलिए आपको लंबे समय तक कार्य करने की आदत डालनी पड़ती है।

ज्यादातर केश मे ऐसा होता है कि कोई भी फोटोग्राफर किसी प्रोग्राम को कवर करने के लिए कम से कम अपने साथ एक या दो सहायक जरूर रखता है। प्रत्येक प्रोग्राम मे फोटोग्राफर हजारों फ़ोटो खींचता है और उन हजारो फ़ोटो मे से केवल कुछ तस्वीरे ही अपना अलग प्रभाव छोड़ती है।

फोटोग्राफी मे करियर विकल्प 

अगर आप एक फोटोग्राफर बनाना चाहते है आप फोटोग्राफर मे रूप मे अलग अलग पदों पर रहकर अपना करियर बना सकते है।

प्रेस फोटोग्राफर Press Photographer Kaise Bane

फोटग्राफी के बिना पत्रकारिता की कल्पना करना काफी मुश्किल है यही कारण है कि पत्रकारिता मे फोटोग्राफी का अहम योगदान है। ज्यादातर न्यूज पेपर। पत्र पत्रिकाओ पुस्तकों अनलाइन मीडिया इत्यादि की सफलता मे उच्च कोटि की फोटोग्राफी का बहुत बड़ा योगदान है।

अगर आप एक प्रेस फोटोग्राफर के रूप मे अपना करिअर शुरू करना चाहते है तो आपके अदंर इनोवेटिव सेंस , जर्नलिस्ट सेंस , तेज तर्रार स्वभाव , बहुआयामी व्यक्तित्व तथा चुनोटिया को डटकर सामना करने की अक्षमता होनी चाहिए 

फेशन फोटोग्राफर Fashion Photographer Kaise Bane

ब्यूटी कॉन्टेस्ट और फेशन शोज मे फोटोग्राफी को ही सफलता की सीढ़ी माना जाता है। असल मे फेशन का क्लाइमेक्स फेशन फोटोग्राफी मे ही दिखाई देता है। एक कुशल फेशन फोटग्राफर को यहा अच्छी कीमत मिलती है।

एडवरटाइजिंग Advertising Photography

आज की डिजिटल दुनिया मे सब चीजे डिजिटल होती जा रही है। यही कारण है, की आज के समय ज्यादातर लोग अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार प्रसार करने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते है।

यही कारण है कि एडवर्टाइजिंग एजेंसियों मे अच्छे फोटोग्राफर की मांग हमेशा बनी रहती है। ऐसे मे यदि आपके अंदर कुछ किरएटीवीटि का विशेष गुण है तो आपके लिए यहा पर असीम संभावनए है।

कमर्शियल फोटोग्राफर 

कमर्शियल फोटोग्राफर का मुख्य काम किसी कंपनी संस्था अथवा संगठन की आंतरिक और बाहरी फोटोग्राफी करना और बाद मे इन फोटो का इस्तेमाल इनके बुलेटिन तथा ब्रोशर्स मे किया जाता है।

इसे भी पढे :- विदेशी भाषा मे करिअर कैसे बनाए ?

फ्रीलांसर फोटोग्राफर Freelance Photographer Kaise bane

अगर आप फोटोग्राफर के रूप में नौकरी नहीं करना चाहते तो आप खुद का फोटो  स्टूडियो भी खोल सकते है या आप आउटडोर फोटोग्राफी करके भी अपना करियर बना सकते है।फ्रीलांस फोटोग्राफर को शादी समारोह बर्थडे पार्टी इत्यादि के कॉन्ट्रैक्ट आसानी से मिलते रहते है जहा से आपकी अच्छी इनकम भी होती है।  

इवेंट फोटोग्राफी Event Photographer Kaise bane

इवेंट फोटोग्राफी करने वाले पेशेवरों को किसी भी प्रकार के इवेंट मे फोटोग्राफी करने के अवसर मिलते है जैसे कि शादी पार्टी , संगीत सेरेमनी , बर्थ डे पार्टी , बिजनेस सेमिनार , या किसी भी प्रकार का प्रोग्राम इत्यादि। इवेंट फोटोग्राफी करने वाले पेशेवरो को अच्छी कमाई भी करते है।

इसे भी पढे :- सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी  wildlife photographer kaise bane

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करने वाले पेशेवरों के पास घूमने की पूरी आजादी होती है। ये अपनी कमाई के साथ साथ दुनिया मे घूम लेते है यह करिअर जोखिम भरा होता है।

 क्योंकि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी  करने वाले पेशेवरों का समय घने जंगलों में बितता है। जहा पर उन्हे बड़े बड़े जानवरों जीव जन्तुओं इत्यादि की फ़ोटो खिचनी पड़ती है।

इसे भी जरूर पढे :- डिजिटल मार्केटिंग मे करिअर कैसे बनाए।  

इसके अलावा आप फोटोग्राफी से जुड़े इन क्षेत्रों मे भी करिअर बना सकते है

फाइन आर्ट वर्क ऑटोमोबाइल फोटोग्राफी 
 इंडस्ट्रियल फोटोग्राफीफॉरेंसिक फोटोग्राफी 
सपोर्ट फोटोग्राफीफीचर फोटोग्राफी 
वेडिंग फोटोग्राफी प्रोडक्ट फोटोग्राफी आर्किटेक्चर फोटोग्राफी 
 ट्रेवल्स फोटोग्राफी  लाइफ स्टाइल फोटोग्राफी 
 स्पोर्ट्स फोटोग्राफी  साइंटिफिक फोटोग्राफी 
 फिल्म फोटोग्राफी  पेट फोटोग्राफी 

योग्यता Qualification

वैसे तो इस प्रोफेशन में करियर बनाने के लिए आपकी स्कूली  योग्यता कोई मायने नहीं रखती। आप कभी भी किसी भी आयु में फोटोग्राफी शुरू कर सकते है और इसमें निपुण हो सकते है।

लेकिन फिर भी अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते है, तो आपको कम से कम बारहवी पास होना चाहिए। उसके बाद आप फोटोग्राफी से जुड़े सर्टिफिकेट या डिग्री डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। जिनकी अवधि तीन माह छह माह से तीन वर्ष के बीच होती है।

जहा पर फोटोग्राफी की आरंभिक शिक्षा प्रदान की जाती है। अगर कोई भी छात्र फोटोग्राफी मे अपना करिअर विज्ञापन एजेंसियों , फेशन इंडस्ट्री , मॉडलिंग , फिल्म मेकिंग मे बनाना चाहते है, तो उनके लिए डिग्री या फिर डिप्लोमा कोर्स करना ही बेहतर होगा।

इसे भी पढे : – डिजिटल बैंकिंग मे करियर कैसे बनाए ?

एक अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए आपको फोटोग्राफी मे करियर बनाने वाले छात्रों को फोटोग्राफी के बेसिक्स , कैमरे का चुनाव केमरा हेंडलिंगस , लेंस एंगल्स एक्सपोजर फिलटर्स, कॉम्पोजिशन सब्जेक्ट कलर, डेवलपिंग तथा प्रिंटिंग इत्यादि चीजों के बारे में बरीके से ज्ञान होना चाहिए।

फोटोग्राफी से जुड़े कुछ प्रमुख कोर्स 

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी (Certificate Course in Photography)
  • बैचलर इन फोटोग्राफी (Bachelor in Photography)
  • बीएससी इन फोटोग्राफी (BSC in Photography)
  • डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन (Diploma in mass communication)
  • बैचलर इन मास कम्युनिकेशन (Bachelor in Mass Communication)
  • बीएससी इन सिनेमा एंड फिल्म मेकिंग (BSC in Cinema and Film Making)
  • बीएससी इन मास कम्युनिकेशन (BSc in Mass Communication)
  • डिप्लोमा इन फोटोग्राफी (Diploma in photography)
  • प्रोफेशनल कोर्स इन असिस्टेंट कैमरा डिपार्टमेंट (Professional Course in Assistant Camera Department)
  • फैशन एंड फोटोग्राफी (Fashion & Photography)

इनकम Income

फोटोग्राफी  के क्षेत्र मे काम की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवा अच्छी कमाई भी करते है, फिर भी अगर हम बात करें तो शुरुआत में फोटोग्राफर को 10 से 15 हजार रुपये तक की जॉब आसानी से मिल जाती है।

बाद मे समय के साथ जब आपका अनुभव और ज्ञान बढ़ता जाता है, तो आपकी कमाई भी बढ़ती रहती है। आज मे समय में अच्छे फोटोग्राफर लाखों रुपये महीने तक कमा रहे है।

इसे भी पढे :- ऑनलाइन मीडिया में करियर कैसे बनाये

लेख मे आपने क्या सीखा | Photographer Kaise Bane

दोस्तों इस लेख में हमने आपको फोटोग्राफी से जुड़े करियर के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप कोई भी युवा इस क्षेत्र मे अपना करिअर बनाना चाहता है तो आसानी से जानकारी प्राप्त करके बना सकता है।

इस लेख मे हमने आपको बताया है कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने | Professional Photographer Kaise Bane, photograph kaise banate hain, wildlife photographer kaise bane इत्यादि।

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट मे जरूर बताए अगर इस जानकारी को लेकर अपका किसी भी प्रकार का सवाल है, तो आप हमसे कमेन्ट मे जरूर पूछ सकते है। इस जानकारी को दूसरे छात्रों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी इस करिअर विकल्प के बारे मे पता चल सके धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here