Leadsguru se Paise Kaise Kamaye | लीड्स गुरु से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं।

0
Leadsguru se Paise Kaise Kamaye by ultimateguider

अगर आप पार्ट टाइम में काम करके घर बैठे मोबाइल से ही पैसे कमाना चाहते हैं तो इस जानकारी को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही काम के बारें में बताने वाले हैं। जिससे आप आप मोबाइल से ही पैसे कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं। Leadsguru Affiliate Marketing Program की

अगर आप इस प्रोग्राम के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें। इस जानकारी को पूरा पढ़ने के बाद आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी। कि Leadsguru kya hai, Leadsguru se paise kaise kamaye

लीड्स गुरु क्या हैं। Leadsguru Kya Hai

LeadsGuru देश का एक ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म हैं। अगर आप 12th के बाद किसी प्रकार की स्किल सीखना चाहते हैं तो आप इस LeadsGuru की मदद से घर बैठे ही कोई भी स्किल सीख सकते हैं।

यहाँ पर आपको अलग अलग प्रकार के कोर्स सीखने को मिलते हैं। जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग , वीडियो एडिटिंग , सोशल मीडिया मार्केटिंग, पब्लिक स्पीकिंग , इंग्लिश स्पीकिंग , , ईमेल मार्केटिंग, पर्सनल ब्रैंडिंग इत्यादि।

आप अपनी जरूरत के अनुसार इन कोर्स को कर सकते हैं।

अगर आप Leadsguru प्लेटफ़ॉर्म से अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी कोर्स खरीदते हैं। उसके बाद आप यहाँ से कमाई भी कर सकते हैं।

लीड्स गुरु प्लेटफ़ॉर्म कोई पैसे कमाने की स्कीम नहीं हैं। ये एक ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म तो पढ़ाई करने के लिए होता हैं। इससे कमाई कैसे होती हैं।

लीड्स गुरु के फाऊंडर अजय सिंह है। इस प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई थी।

पहले इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य केवल देश के ज्यादा से ज्यादा विधारथियों को ऑनलाइन कोर्स सीखना था। आज देश के लाखों छात्र Leadsguru से कोर्स कर रहे हैं। और साथ में पैसे भी कमा रहे हैं।

लीड गुरु पैकेज | Leadsguru Course Packages

Leadsguru के जरिए अगर कोई छात्र कोर्स करना चाहता हैं। तो उसे अलग अलग पैकेज देखने को मिलेंगे। जिसमें से आपको एक पैकेज खरीदना होगा।
ब्रॉन्ज सिल्वर, गोल्ड , प्लैटिनम और डायमंड

सभी पैकेज में अलग लग कोर्स दिए गए हैं। आप जिस भी कोर्स को करना चाहते हैं उस पैकेज को खरीद सकते हैं।

ब्रॉन्ज पैकेज

ब्रांज पैकेज में आपको 4 कोर्स मिलेंगे।

  • Ms Word Course
  • Ms Excel Course
  • Ms Powerpoint Course
  • Interview Mastery Course
  • Freelancing Mastery Course

ये सभी कोर्स कंप्यूटर के बेसिक कोर्स हैं। अगर आप कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करना चाहते हैं तो आप ब्रांज पैकेज को खरीद सकते हैं। कंप्यूटर के बड़े कोर्स करने के लिए आपको पहले बेसिक सीखना होगा। इस पैकेज की कीमत 1,899 ₹ रखी गई हैं।

सिल्वर पैकेज | Leadsuru Silver Package

इस सिल्वर पैकेज में आपको 12 कोर्स मिलते हैं। ये कोर्स बेसिक कंप्युटर , डिजिटल मार्केटिंग वीडियो एडिटिंग से संबंधित हैं। अगर आप 12th के बाद इन कोर्स को करना चाहते हैं। तो आप इन कोर्स को बहुत कम रेट में कर सकते हैं। 12 कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं।

  • Instagram Domination
  • VN Mobile Editing
  • How To Crack Interview With Ease
  • Ms PowerPoint Course
  • Ms Word Course
  • Ms Excel Course
  • Social Media Marketing
  • LinkedIn Mastery Course ( ENGLISH )
  • LinkedIn Mastery Course (HINDI)
  • Video Creation Mastery Course
  • Content Creation Mastery
  • Organic Affiliate Marketing Mastery

अगर आप इन कोर्स सीरियस होकर करते हैं। इसका पूरा लाभ ले सकते हैं। मार्केट में इन कोर्स की काफी डिमांड हैं। लीड्स गुरु प्लेटफॉर्म पर आपको ये सभी कोर्स बहुत ही अफोर्डेबल रेट में करने को मिल रहे हैं।

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

गोल्ड पैकेज | Leadsuru Gold Package

Leadsuru के गोल्ड पैकेज में आपको 20 कोर्स का बंडल मिलता हैं। इन कोर्स को करके आप काफी कुछ सीख सकते हैं। अगर आपके अंदर सीखने की लगन हैं तो आप इन कोर्स से काफी कुछ सीख सकते हैं। और अपना करियर बना सकते हैं।
गोल्ड पैकेज के कोर्स की लिस्ट यहाँ दी गई हैं।

  • Instagram Domination
  • VN Mobile Editing
  • How To Crack Interview With Ease
  • Ms PowerPoint Course
  • Ms Word Course
  • Ms Excel Course
  • Public Speaking Mastery
  • Facebook Ads Mastery Course
  • Social Media Marketing
  • LinkedIn Mastery Course ( ENGLISH )
  • LinkedIn Mastery Course (HINDI)
  • Cracking Job Interview With Ease
  • Spoken English Mastery
  • Video Creation Mastery Course
  • Email Marketing Mastery
  • Communication Mastery
  • Content Creation Mastery
  • Sales Funnel Mastery
  • Freelancing For All
  • Organic Affiliate Marketing Mastery

प्लेटिनम पैकेज | Leadsuru Platinum Package

प्लैटिनम पैकेज में 22 कोर्स दिए गए हैं। इस कोर्स में आपको ब्रॉन्ज , सिल्वर, गोल्ड के सभी कोर्स ही कोर्स में मिल जाते हैं।

अगर आपको इन सभी कोर्स की जरूरत हैं तो आप प्लेटिनम पैकेज लें सकते हैं। 22 कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं। इस कोर्स की राशि 12,999 रुपये हैं।

  • Instagram Domination
  • VN Mobile Editing
  • How To Crack Interview With Ease
  • Ms PowerPoint Course
  • Ms Word Course
  • Ms Excel Course
  • Public Speaking Mastery
  • Social Media Marketing
  • LinkedIn Mastery Course ( ENGLISH )
  • LinkedIn Mastery Course (HINDI)
  • Cracking Job Interview With Ease
  • Spoken English Mastery
  • Video Creation Mastery Course
  • Email Marketing Mastery
  • Communication Mastery
  • Digital Marketing Decoded
  • Copywriting Course
  • Content Creation Mastery
  • Facebook Ads Mastery
  • Sales Funnel Mastery
  • Freelancing For All
  • Organic Affiliate Marketing Mastery

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

डायमंड पैकेज Diamond Package

प्लैटिनम पैकेज में लगभग 25 कोर्स दिए गए हैं। कोर्स में आपको ब्रॉन्ज , सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम के सभी कोर्स कोर्स में मिल जाते हैं। अगर आपको इन सभी कोर्स की जरूरत हैं तो आप डायमंड पैकेज लें सकते हैं। 22 कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं। इस कोर्स की राशि 12,999 रुपये हैं।

  • Personal Finance
  • Stock Market For Beginners
  • Instagram Domination
  • VN Mobile Editing
  • How To Crack Interview With Ease
  • Ms PowerPoint Course
  • Ms Word Course
  • Ms Excel Course
  • Facebook Ads Mastery Course
  • Social Media Marketing
  • LinkedIn Mastery Course ( ENGLISH )
  • LinkedIn Mastery Course (HINDI)
  • Cracking Job Interview With Ease
  • Spoken English Mastery
  • Video Creation Mastery Course
  • Email Marketing Mastery
  • Communication Mastery
  • Become a confident public speaker
  • Digital Marketing Decoded
  • Copywriting Course
  • Content Creation Mastery
  • Sales Funnel Mastery
  • Freelancing For All
  • Instagram Growth Mastery
  • Organic Affiliate Marketing Mastery

लीड्सगुरु में ज्वाइन कैसे करें

अगर आप सोच रहे हैं कि Leadsguru se Paise Kaise Kamaye तो आपको पहले लीड्सगुरु में जॉइन होना होगा।

लीड्सगुरु में ज्वाइन होने के लिए पहले आपको एक कोर्स करना होगा। उसके बाद ही आप कोर्स का एक्सेस ले सकते हैं। कोर्स का पैकेज लेने के बाद ही आप यहाँ से कमाई कर पाओगे। रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान हैं। रजिस्ट्रेशन कैसे करे उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 – सबसे पहले Leadsguru की ऑफिशियल वेबसाइट https://leadsguru.in पर विजिट करें।

Step 2 – वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज की स्क्रीन पर कोर्स के अलग अलग पैकेज दिखाई देंगे। आप जिस भी पैकेज को खरीदना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें।

Step 3- अब आपकी स्क्रीन पर पैकेज से संबंधित नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको राइट साइड में Buy Now पर क्लिक करना हैं।

Step 4- Buy Now पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा। यहाँ पर यूजर को पूछी जाने वाली अपनी सभी जानकारी फिल करनी होगी। जैसे कि

Name, Email Address,Mobile Number, State, Referral code ( जिस पर्सन के माध्यम से आप कोर्स ले रहे हैं उसका कोड ) , Username

Step 5 – सभी जानकारी फिल करने के बाद आपको I agree to the Terms of Service and Privacy Policy. के चेक बॉक्स पर क्लिक करके create account par click करना हैं।

Step 6 – अब आपको पैकेज का अमाउंट पे करना होगा। अमाउंट पे करने के लिए आप UPI, Dabit Card या Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अमाउंट पे करने के बाद आपका Registration Successful हो जाएगा। अब आप अपना यूजर आईडी पासवर्ड फिल करके कोर्स देख सकते हैं।

Leadsguru Login कैसे करें।

Leadsguru में Login करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप्स1: Leadsguru में Login करने के लिए सबसे पहले leadsguru.in वेबसाइट को ओपन कर्के राइट साइड में दिए गए लॉगिन/ साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप्स 2: लॉगिन करने के लिए आपण ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
अगर आपने अभी तक यहाँ पर अपना अकाउंट नहीं बनाया हैं तो आपको यहाँ पर एक ऑप्शन दिखाई देगा। Create New Account आपको उस पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 3: वेबसाइट पर न्यू अकाउंट कैसे बनाए उसकी जानकारी हम ऊपर दें चुके हैं। आप जाकर पढ़ सकते हैं।

स्टेप 4: न्यू अकाउंट बनाने के बाद आपको एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई करने के लिए आपको एक एक रेफरल कोड भी मिलेगा। जो भी दूसरे यूजर Leadsguru से कोर्स पैकेज खरीदने के लिए आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करेगा। उससे आपकी कमाई होगी।

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

Leadsguru में Bank Account कैसे Add करें?

Leadsguru से जब आप पैसे कमाओगे। तो उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट अपने Leadsguru अकाउंट में ऐड करना होगा। उसके बाद KYC भी करनी होगी।

Leadsguru में अपना अकाउंट जोड़ने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 – सबसे पहले अपने साइन इन पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी पासवर्ड फिल करके लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद आपके अकाउंट का देशबोर्ड ओपन हो जाएगा। यहाँ पर आपको अलग अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको Affiliate Account पर क्लिक करना है।

Step 2 – Affiliate Account पर क्लिक करने के बाद जब आप Profile के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको Payment Details का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना हैं।

Step 3 – अब आपको यहाँ अपर अपना बैंक अकाउंट से जुड़ी हुई जानकारी फिल करनी हैं। अकाउंट नेम , अकाउंट नंबर , IFSC Code फिल करने के बाद सेव करें।

Step 4: इन सभी डिटेल को फिल करने के बाद आपका बैंक डिटेल सेव हो जाएगा अब आप Leadsguru से कमाई हुई रकम अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाओगे।

लीड्स गुरु से पैसे कैसे कमायें  Leadsguru se Paise Kaise Kamaye

Leadsguru से Affiliate marketing करने कमाई करने के लिए आपको एक एफिलेट लिंक की जरूरत होगी। Leadsguru Affiliate Link लिंक निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1– सबसे पहले Leadsguru वेबसाइट पर विजिट करके यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

Step 2 : अब लॉगिन करने के बाद Affiliate Account पर क्लिक करके Marketing के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 2: Marketing पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर दो Drop-down menu ओपन होगा। यहाँ पर आपको अपने अकाउंट का Affiliate Link दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करके थोड़ा नीचे Scroll करना है और यहां पर आपको Default Affiliate Link मिल जाएगा।

Step 3: अब आपको इस एफिलेट लिंक को कॉपी कर लेना हैं। और इस लिंक को अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारो के साथ शेयर करना हैं। अगर कोई भी पर्सन उस लिंक पर क्लिक करके कोई भी कोर्स पैकेज खरीदता हैं तो इससे आपको 90% तक का कमीशन मिल जाएगा।

1. दोस्तों रिश्तेदारों में :

इस दुनिया में हर किसी व्यक्ति के कुछ न कुछ दोस्त रिश्तेदार जरूर होते हैं। आपके पास उनके नंबर भी जरूर होंगे।

अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार पढ़ाई कर रहा हैं तो आप ऐसे लोगों को ये कोर्स प्रमोट कर सकते हैं। उन्हे कोर्स के फायदा बता सकते हो। उन्हे बता सकते हो। कि मुझे इन कोर्स से किस प्रकार फायदा हुआ। वे भी इस कोर्स का लाभ ले सकते हैं।

सोशल मीडिया पर प्रमोट करें।

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म हैं। जहां पर लोगों की कमी नहीं हैं। सोशल मीडिया पर आपको हर प्रकार के लोग मिल जायेगे। ऐसे में आपको भी सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को देखना होगा।

जिनकी रुचि पढ़ाई से संबंधित कंटेन्ट में हैं। आप सोशल मीडिया पर ऐसे ग्रुप में जुड़ सकते हैं। पहले वाह के लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाए। उसके बाद आप उन्हे कोर्स के बारें में बता सकते हैं। कोर्स से होने वाले के फायदे बता सकते हैं।

अब बात करते हैं तो Leadsguru Affiliate Link को सही तरीके से प्रमोट कैसे करें। ताकि आप ज्यादा से ज्यादा से कमाई कर सकें। लिंक प्रमोट करने से पहले कुछ बातें अपने ध्यान में रखें।

आप जिस भी प्रसन को इस प्लेटफ़ॉर्म के बारें में बता रहे हैं। उन्हे कोर्स के बारें में बताएं। उन्हे बताएं कि आपको इन कोर्स से किस प्रकार फायदा होगा।

किस प्रकार वे इन कोर्स को करके अपना भविष्य बना सकते हैं। अगर आप किसी को उसका भविष्य दिखाते हो तो लोग उस पर खर्च करना चाहते हैं।

लेकिन अगर आप किसी को बस ये कहते हो। कि आप इस कोर्स को केवल खरीद लो फिर आप इसी कोर्स को दूसरों से खरीदवाओ इससे आपकी कमाई होगी। तो भी आपकी बात नहीं मानेगा। और आप फेल हो जाओगे।

आप जितने बेहतर तरीके से कोर्स के फायदा लोगों को बता पाओगे। इससे आपके कोर्स सेल होने के चांस ज्यादा होते हैं।

आपको ज्यादा से ज्यादा कोर्स कैसे सेल करने हैं। इसके लिए आपको Leadsguru कंपनी की ओर से आपको ट्रेनिंग भी दी जाती हैं।

Leadsguru से कितना पैसे कमा सकते हैं?

यहाँ पर आपकी होने वाली कमाई फिक्स नहीं हैं। आपके जरिए जितने कोर्स सेल होंगे उसके आधार पर ही आपको कमीशन मिलेगा।

अगर आपने प्लेटिनम कोर्स लिया हैं। और आपके एफिलिएट लिंक के जरिए कोई यूजर Platinum कोर्स खरीदता हैं। तो आपको यहाँ पर 6538 रुपए मिलेगा । इसी प्रकार अगर ये कोर्स 10 लोग खरीद लेते हैं तो आपको इससे 65380 रुपए मिलेंगे।

यानि कि आपके जरिए जितने ज्यादा यूजर कोर्स खरीदते हैं इससे आपकी कमाई भी उतनी ही बढ़ती चली जाएगी।

LeadsGuru Real Or Fake

लीड्सगुरु एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म हैं। जहां पर आपको छोटे कोर्स से लेकर मास्टरी तक के कोर्स मिलते हैं।

प्लेटफ़ॉर्म तो ये सही है। लेकिन यहाँ के कोर्स ज्यादा वैल्युएबल नहीं हैं। कोर्स ज्यादा महंगे रहते हैं तो लोग भी कम खरीदते हैं। इससे अच्छी जानकारी के कोर्स तो आपको यूट्यूब पर ही मिल जाएंगे।

इस प्लेटफ़ॉर्म का उदेश्य केवल एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस मॉडल हैं। इसलिए ये अपने यूजर को लुभाने के लिए 90% तक का कमीशन पे करते हैं। और अपना बिजनेस चलाते हैं।

इसलिए अगर आप केवल बिजनेस करना चाहते हैं तभी इन कोर्स को खरीदें। बाकी अगर कुछ सीखने के मकसद से कोर्स खरीद रहे हैं। तो मत खरीदो। इससे अच्छा कोर्स फ्री में आपको यूट्यूब पर मिल जायेगे बस आपको थोड़ा रिसर्च करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here