यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। जहा पर कोई भी यूजर्स अलग अलग विषयों से संबंधित वीडियो कंटेन्ट देख सकते है। अगर आप किसी विषय के बारे मे अच्छी जानकारी रखते है तो आप उस विषय से संबंधित वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके कमाई भी कर सकते है।
ऐसे मे अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है लेकिन आपको यूट्यूब से पैसा कमाने के बार मे सही जानकारी नहीं है कि किस प्रकार से यूट्यूब से पैसा कमाया जाता है।
तो इस लेख को अंत तक पूरा पढे उम्मीद है लेख को पढ़ने के बाद आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी। कि Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए Youtube se Paise Kaise Kamaye
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आप यूट्यूब का भी इस्तेमाल करते होंगे। जहा पर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए अलग अलग प्रकार का कंटेन्ट चेनल उपलब्ध है।
जैसे कि मनोरंजन चेनल , एजुकेशनल चेनल , टेक चेनल , सॉन्ग चेनल , इत्यादि यानि कि यूट्यूब पर अनगिनत केटेगीरी का कंटेन्ट उपलब्ध है। जिसे कोई भी यूजर्स फ्री मे देख सकता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यूट्यूब पर इतना कंटेन्ट आता कहा से आता है। यूजर के लिए रोजाना इतना कंटेंट अपलोड करना किसी एक दो या सो व्यक्ति का काम नहीं होता है।
जिसके कारण अपने यूजर्स की अलग अलग प्रकार का कंटेन्ट दिखाने के लिए यूट्यूब किसी को अवसर प्रदान करता है । अगर आप किसी भी विषय के बारे मे अच्छी समझ रखते हो। तो आप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करो। और कमाई करो।
जिसके कारण दुनिया मे करोड़ों यूजर इस काम पर लगे हुए जो रोजाना यूट्यूब पर अपने विषय से संबंधित कंटेन्ट अपलोड करते है। जिसके कारण यूट्यूब की और से उनकी अच्छी कमाई भी होती है।
आज दुनिया मे लाखों लोग यूट्यूब से करोड़पति बन चुके है । आप भी बन सकते है। अगर आप यूट्यूब से कमाई करना सीख लेते है।
आज के समय मे यूट्यूब अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है। जहा पर किसी की क्वालिफ़िकेशन या बेकग्राउंड कोई मायने रखता है। अगर आपके पास हुनर है तो आप यहां पर सफल हो सकते है।
आपके पास अगर किसी भी प्रकार का टेलेंट है तो आप यूट्यूब की मदद से अपने टेलेंट को दुनिया तक पहुचा सकते है। जिससे आपकी कमाई भी होगी। यूट्यूब की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस बिजनेस को आप शुरुआत मे अपनी जॉब या किसी भी दूसरे काम को करते हुए पार्ट टाइम शुरू कर सकते है ।
इंडिया मे सबसे ज्यादा युवा टेलेंट होने के बावजूद भी केवल सरकारी नौकरी की चाह मे अपना करियर बर्बाद कर रहे है। जिसके कारण आज देश मे सबसे ज्यादा बेरोजगरी है जोकि लगातार बढ़ती जा रही है।
अगर इसको लेकर युवा आज भी नहीं संभला तो आने वाले समय मे ये एक भयंकर रूप लेगी। जिसके परिणाम बहुत बुरे होंगे।
इसलिए जरूरी है कि युवाओ को इसके बारे मे सोचना होगा। कि सरकार नौकरी ही सब कुछ नहीं होती है। और न ही देश मे सभी युवाओ को सरकारी नौकरी मिल सकती है। इसलिए अगर आपके पास किसी भी प्रकार का टेलेंट है तो आप उस पर फोकस करके मेहनत करे।
इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए Youtube se Paise Kaise Kamaye तो आप इस जानकारी को पूरा पढ़ें।
यूट्यूब चैनल क्या है ?
सबसे पहले हम जानते है कि यूट्यूब क्या है। वर्तमान मे यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग कंटेन्ट प्लेटफ़ॉर्म है। जिसे दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन साइट गूगल ने वर्ष 2006 मे खरीद लिया था। जिस कोई भी यूजर अपना चेनल बनाकर वीडियो अपलोड कर सकता है।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वालों को वीडियो क्रिएटर या कंटेंट क्रिएटर के नाम से जाना जाता है। अगर वीडियो क्रिएटर की वीडियो को यूजर्स पसंद करते है । तो इससे क्रिएटर की कमाई होती है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए चैनल बनाना एकदम फ्री है।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं ? How to Create Youtube Channel
अगर आप यूट्यूब पर विडियो क्रिएटर बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाना होगा। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे।
नोट- यूट्यूब चेनल को हमेशा लैपटॉप या कंप्युटर पर ही बनाने की कोशिश करे। इससे आप चेनल की सभी सेटिंग आसानी से कर पाएंगे। मोबाइल पर सभी सेटिंग शो नहीं होती है।
अगर आप मोबाइल से ही यूट्यूब चेनल चेनल बनाना चाहते है तो यूट्यूब को गूगल क्रोम मे जाकर ओपन करे । और क्रोम की राइट साइड मे थ्री डॉट पर क्लिक करके Destop Site पर क्लिक करके डेस्कटॉप वर्जन मे यूट्यूब को ओपन करे। इससे आपको यूट्यूब के सभी फ़ंक्शन पीसी की तरह दिखाई देगे। जिससे चेनल बनाने मे आसानी होगी।
स्टेप 1 : यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक प्रोफेशनल ईमेल आईडी होनी चाहिए। जिसे आपने अब काही पर पर इस्तेमाल न किया हो। अगर आप पुरानी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करना चाहते है तो जब आपका चैनल पॉपुलर होने लगता है तो उस पर हैकर्स की नजर लगी रहती है।
जिसके कारण उसके हेंक होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले ईमेल पर जाकर नई ईमेल आईडी बना ले। उसकी सुरक्षा के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन और मोबाइल नंबर अपडेट करें।
स्टेप 2 : ईमेल आईडी बनाने के बाद सबसे पहले Youtube.com साइट पर जाए।
स्टेप 3 : यूट्यूब ओपन होने के बाद राइट साइड में सबसे ऊपर और साइन इन बटन पर क्लिक करके नई ईमेल आईडी से लॉगिन करे। जो अपने चैनल के लिए बनाई हुई है।
स्टेप 4: ईमेल से लॉगिन करने पर यूट्यूब चैनल का नाम ईमेल आईडी के नाम से ऑटोमेटिक शो होता है। अगर आप इसे बदलना चाहते है तो आप इस बदल सकते है। उसके बाद क्रिएट चैनल के बटन पर क्लिक करने पर आपका चैनल बन जाता है।
इसे भी जरूर पढ़ें: घर बैठे फ्रीलनसिंग बिजनेस कैसे शुरू करे।
स्टेप 5: चैनल का नाम पहले से सोच ले। ताकि आपको चैनल बनाते समय ज्यादा कन्फ्यूजन न हो।
- चैनल का नाम आपके सब्जेक्ट को मैच करता हो।
- बोलने में ज्यादा कठिन न हो।
- ज्यादा लंबा न हो
- कुछ क्रिएटिव हो।
बिज़नेस चैनल बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी।
यूट्यूब चैनल तो कुछ ही सेकंड में बनकर तैयार हो जाता है। लेकिन अगर आप चाहते है कि आपका चैनल प्रोफेशनल लगे। जो भी आपके चैनल को देखे उन्हें अच्छा लगे। तो उसके लिये आपको कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग को पूरा करना होगा।
चेनल लोगों Logo
चैनल को लोगों ही सबसे पहले यूजर को दिखाई देता है। इसलिए आपको अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा लोगो डिजाइन करना होगा। जो यूजर को अट्रैक्टिव लगे। आपके चैनल की पहचान लोगों से ही होती है।
लोगों तैयार करने के लिए इंटरनेट पर canva , जैसे फ्री टूल है। जिनकी मदद से आप आसानी से लोगों तैयार कर सकते है। लेकिन अगर आपको डिजाइनिंग के बारे में अच्छी समझ है तो आप कोरल ड्रा या इलेस्ट्रेटर जैसे डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर की मदद से भी खुद ही डिजाइन कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे : कम खर्च मे शुरू होने वाले 100 से अधिक बिजनेस आइडियाज इसे भी जरूर पढे : बेरोजगारो के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
कवर इमेज
कवर इमेज वो इमेज होती है जिस पर आपको इमेज के माध्यम से दर्शाना होता है कि आपके चैनल पर किस प्रकार का कंटेंट पब्लिश किया जाता है। इसलिए कवर इमेज जितना हो सके अटरेक्टिव बनाए।
अबाउट सेक्शन
अबाउट सेक्शन में आपको चैनल के बारे में लिखना होता है. कि आप चेनल पर किस प्रकार का विडियो कंटेन्ट पब्लिश करते है। ये जानकारी आप कम से कम 300 से 500 शब्दों मे लिखे।
इसके अलावा अगर कोई आपसे कॉन्टेक्ट करना चाहता है तो उसके लिए अबाउट सेक्शन मे ही ईमेल आईडी और अपने चेनल के नाम के सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर की जानकारी भी दे। ताकि यूजर्स आपसे सभी प्लेटफ़ॉर्म पर जुड़ सके।
वीडियो प्लेलिस्ट
एक यूट्यूब पर एक विषय या टॉपिक के अंदर भी अनेकों विषय हो सकते है। जिसके कारण चेनल पर एक प्रकार का कंटेन्ट एक ही जगह पर दिखने के लिए यूट्यूब ने प्लेलिस्ट बनाने का ऑप्शन दिया हुआ है।
जिसमे आप एक टोपिक से जुड़ी जानकारी एक ही जगह कर सकते है। जिससे यूजर्स को कंटेन्ट देखने मे आसानी होगी।
इसे भी जरूर पढे : घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे अपलोड करें
यूट्यूब चैनल तैयार होने के बाद अब आपकी कमाई तभी होगी। जब इस चैनल पर रोजाना एक या दो वीडियो अपलोड करोगे। वीडियो अपलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।
- यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको वीडियो शूट करनी होगी। अगर आप कमरे में बैठकर कोई इनफॉर्मेशन वाली वीडियो बना रहे है तो आप कम मेहनत करनी होगी। कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए मेहनत ज्यादा करनी होगी। वीडियो शुरुआत में आप मोबाइल से भी शूट कर सकते है। अगर आप बजट अच्छा है तो आप केमरे से भी शूट कर सकते है।
- वीडियो शूट होने के बावजूद इस वीडियो को अच्छे से एडिट करें। एडिट करने के लिए आप मोबाइल में kinemaster aur powerdirector app जबकि पीसी या लैपटॉप में एडिट करने के लिए प्रीमियर प्रो का इस्तेमाल कर सकते है।
- वीडियो एडिट होने के बाद अब आप इसे अपलोड कर सकते है।
- अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर जाकर साइन इन करके चैनल को ओपन करे।
- चैनल ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके के बाद आपकी स्क्रीन पर विंडो स्क्रीन ओपन होगी। जहा से आपको वीडियो का सेलेक्ट करना होगा।
- वीडियो सेलेक्ट होते ही अपलोड होनी शुरू हो जाएगी। उसके साथ ही आपको वीडियो का नाम , वीडियो की डिस्क्रिप्शन , के लिए अपनी जरूरत के अनुसार कुछ सेटिंग करे। उसके बाद नीचे दिए नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके एण्ड स्क्रीन लगाए।
- अब आप ‘publish’ के बटन पर क्लिक करने पर आपका वीडियो अपलोड जाता है ।
इसे भी जरूर पढ़ें: फ्री टाइम मे मोबाइल से पैसे कैसे कमायें।
यूट्यूब वीडियो का कंटेंट कैसा बनाए
- वीडियो के शुरुआत मे चेनल का वीडियो इन्ट्रो लगाने से बचे। क्योंकि यूजर चेनल पर आपका कंटेन्ट देखने आता है न कि चेनल इन्ट्रो। अगर आप शुरू मे ही इन्ट्रो लगा देते हो तो इससे यूजर के वीडियो छोड़कर जाने के चांस बढ़ जाते है।
- वीडियो के शुरुआत में यूजर्स को बताए कि आपके वीडियो मे क्या मिलने वाला है। जिससे यूजर आपकी वीडियो पर टिका रहे।
- वर्तमान समय में दूसरे कामों की तरह यूट्यूब पर भी बहुत अधिक कॉमपीटीशन है।,
इसलिए चेनल की शुरुआत में ही हाई क्वालिटी कंटेंट अपलोड करने की कोशिश करें। ताकि जो भी यूजर आपके चैनल पर आए चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें। - शुरुआत में अगर आपकी वीडियो मोबाइल से शूट हो रही है तो उसकी क्वालिटी कैमरे की तुलना मे कम होती है। जो कि शुरुआत में चल सकती है, लेकिन ऑडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। अगर आपकी ऑडियो यूजर को समझ ही नहीं आ रही है तो कोई भी यूजर आपकी वीडियो को पसंद नहीं करेगा। इससे आपके चैनल का स्तर नीचे जायेगा।
- आप यूट्यूब पर तभी सफल हो सकते है जब आप चेनल पर लगातार वीडियो अपलोड करोगे। नियमित वीडियो अपलोड करने पर ही आप यूजर पर अपनी पकड़ बना पाओगे।
इसे भी जरूर पढ़ें: अमेजन सेलर बनकर खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
ग्रो करने के लिए चैनल का प्रमोशन कैसे करे
- शुरुआत में जब भी कोई क्रिएटर अपना यूट्यूब चैनल शुरू करता है। तब उस पर वीडियो देखने वाला कोई नहीं होता है। जिसके कारण आपको चैनल का प्रमोशन करने की जरूरत होती है। चैनल का प्रमोशन करने के लिए नीचे दी गई कुछ बातों को फॉलो करे।
- वीडियो मे सब्सक्राइब बटन जरूर ऐड करे । वीडियो के अंत में अपने यूजर्स से चैनल सब्सक्राइब करने के लिए जरूर कहे।
- आप जिस भी नाम से अपना यूट्यूब चेनल बना रहे है। उस नाम को ब्रांड बनाने के लिए सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म पर बिजनेस अकाउंट बनाए।
- सोशल अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के लिए अपने चेनल से कंटेन्ट से जुड़ी हुई जानकारी , शॉर्ट वीडियो या ग्राफिक्स बनाकर जरूर पोस्ट करे ।
- चैनल पर अपलोड होने वाले कंटेंट को बोरिंग न बनाए। कोई भी यूजर आपका बोरिंग कंटेंट देखना पसंद नहीं करेगा। इससे आपके चैनल का स्तर लगातार गिरता जायेगा।
वीडियो को सर्च में लाने के लिए यूट्यूब का डिस्क्रिप्शन कम से कम तीन हजार से पांच हजार के बीच होता है। इसलिए किसी भी वीडियो को लाने के लिए ये महत्वपूर्ण होता है। वीडियो का डिस्क्रिप्शन जितना अच्छा हो लिखने की कोशिश करें। - डिस्क्रिप्शन के अलावा आपके पास सर्चिंग कीवर्ड ऐड करने का ऑप्शन भी मौजूद रहता है। सर्चिंग कीवर्ड वे कीवर्ड होते है। जिन्हे सर्च करके कोई भी यूजर अपनी जरूरत का कंटेंट देखना पसंद करते है। इसलिए हमेशा अच्छे सर्चिंग कीवर्ड का इस्तेमाल करें। सर्चिंग कीवर्ड देखने के लिए कई ऑनलाइन टूल भी है। जो पेड़ है। अगर आपका बजट है तो आप इन टूल का इस्तेमाल कर सकते है।
इसे भी जरूर पढ़ें: फेसबुक से पैसे कमाने के टॉप तरीके
यूट्यूब की कम्युनिटी गाइड
अगर आप यूट्यूब को लेकर काफी सीरियस है तो आपको यूट्यूब की कुछ महत्वपूर्ण कम्युनिटी गाइड के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
अगर आप इन गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते हो , जैसा मर्जी कंटेंट अपलोड करते हो , तो आपका चैनल ब्लॉक हो जायेगा। यूट्यूब की कुछ महत्वपूर्ण कम्युनिटी गाइडलाइन के बारे मे हम आपको नीचे बता रहे है। जिन्हे आपको जरूर फॉलो करना होगा।
- चेनल पर भी हिंसा को बढ़ावा देने वाला कंटेन्ट अपलोड न करे। वरना चैनल तो बंद ही होगा आपको कानून के तहत सजा भी होगी।
- चेनल पर कभी भी यूट्यूब से ही डाउनलोड किया हुआ कंटेंट अपलोड न करे। इससे आपके चैनल पर कॉपीराइट का केस हो सकता है। जिसके कारण अपना चैनल बंद हो जायेगा।
- चैनल पर न्यूड कंटेंट अपलोड करने बचे।
- चैनल पर किसी विशेष व्यक्ति या किसी संस्था की भावनाओं को आहत करने वाला कंटेंट अपलोड न करे । इससे आपके ऊपर केस किया जा सकता है।
इसे भी जरूर पढ़ें: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
चैनल से मुनाफा कैसे कमाएं ? Youtube se Paise Kaise Kamaye
वीडियो कंटेंट अपलोड करने के बाद अब बात आती है कि यूट्यूब चैनल से कमाई कैसे होगी । यूट्यूब से कमाई कैसे होगी इसके लिए नीचे दिए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढे ।
चैनल मोनेटाइज करे।
किसी भी वीडियो क्रिएटर की चेनल से कमाई तभी शुरू होगी। जब उसका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा। वर्ष 2017 में यूट्यूब ने मोनेटाइजेशन पॉलिसी मे कुछ बदलाव किये थे। अगर आपका चैनल इन पॉलिसी के तहत काम कर रहा है तभी आपका चैनल मोनेटाइज हो पायेगा।
मोनेटाइजेशन पॉलिसी
- किसी भी चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम एक हजार सब्सक्राइबर होने चाहिए।
- आपको एक वर्ष में कम से कम चार हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा। यानि कि
यूजर ने आपके चैनल की वीडियो को एक वर्ष में दो लाख चालीस हजार घंटे देखा हो। - यूट्यूब वाच टाइम मे आपकी लाइव स्ट्रीमिंग, अनलिस्टेड वीडियो, डिलीटेड या प्राइवेट वीडियो, एडवरटाइजिंग कैंपेन और यूट्यूब शॉर्ट्स के वॉच टाइम को नहीं काउंट किया जाता है ।
- वर्ष 2017 से पहले अगर किसी भी यूट्यूब चेनल पर दस हजार लाइफ टाइम व्यूज पूरे हो जाते थे। तो चेनल मोनेटाइज हो जाता था। लेकिन यूट्यूब पर बढ़ते हुए कॉमपीटीशन को देखते हुए यूट्यूब ने मोनेटाइज पॉलिसी मे बदलाव किये है।
- एक हजार सब्सक्राइबर और चार हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा होने के बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब के पास ईमेल भेज सकते है।
- चैनल को यूट्यूब के पास मोनेटाइजेशन के लिए भेजने से पहले आपको अपना गूगल एडसेंस अकाउंट खोलना होगा।
- मोनेटाइजेशन के माध्यम से होने वाली कमाई में से यूट्यूब अपने पास 45 फीसदी राशि अपने पास रखता है जबकि 65 फीसदी वीडियो क्रीऐटर को प्रदान करता है।
इसे भी जरूर पढ़ें: ड्रॉपशिपिंग से कमाई कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में
यूट्यूब से कमाई करने के टॉप तरीके
गूगल एडसेंस
- यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद शुरुआत में कमाई यूट्यूब विज्ञापन के माध्यम से होती है। ऐसे में यूट्यूब विज्ञापनों के माध्यम से होने वाली कमाई को प्राप्त करने के लिए गूगल एडसेंस अकाउंट की जरूरत होती है। ऐसे में आप Google Adsense की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट खोल सकते है।
- एक क्रीऐटर के नाम से केवल एक ही गूगल एडसेंस अकाउंट खुलता है। इस अकाउंट को खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है।
- आपके पास अगर एक से अधिक भी यूट्यूब चेनल है तो भी आप सभी चेनल को एक ही गूगल एडसेंस अकाउंट से जोड़ सकते है।
- गूगल एडसेंस अकाउंट खुलने के बाद आपको यूट्यूब चेनल की सेटिंग मे जाकर मोनिटाइज ऑप्शन को गूगल एडसेंस अकाउंट से जोड़कर एनेबल करना होगा।चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपकी वीडियो पर जितने अधिक व्यूज आएंगे आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।
एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप यूट्यूब चैनल शुरू करने के साथ ही कमाई कर सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आप ऑनलाइन प्रोडक्ट या सर्विस सेल करने वाली साइट पर जाकर एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करे।
अकाउंट बनाने के बाद आपको प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक मिलेगा। उस लिंक को आपको यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन
मे डालना होगा। अगर कोई भी यूजर इस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो उससे आपको कुछ कमीशन मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए बड़े बड़े यूट्यूब क्रीऐटर अच्छी कमाई कर रहे है। एफिलिएट मार्केटिंग मार्केटिंग के जरिए आप अपनी वीडियो मे भी कुछ सेकेंड मे इसकी जानकारी दे सकते है ताकि वीडियो देखने वाले यूजर को इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके।
स्पॉन्सरशिप
अगर आपके चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर और व्यूज आने लगते है। तब आपके चैनल की कैटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां आपको sponsorship देने लगती है।
जिसके लिए आपको अच्छी रकम मिलती है। आपको बस अपनी वीडियो में sponsorship देने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट की जानकारी देनी होती है।
सेल प्रोडक्ट
अगर आप खुद के कोई प्रोडक्ट या सर्विस सेल करना चाहते है, तो आप उसकी जानकारी वीडियो में देकर सेल कर सकते है। आज दुनिया मे बहुत से यूट्यूबर है, जिन्होंने अपनी शुरुआत यूट्यूब वीडियो बनाने से की थी, लेकिन आज वो खुद के प्रोडक्ट बनाकर उसे सेल कर रहे है।
इसे भी जरूर पढे : ई कॉमर्स मे करियर कैसे बनाए।
यूट्यूब पर कमाया गया पैसा कैसे प्राप्त करें
गूगल एडसेंस के जरिए होने वाली कमाई को आप सीधे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। आप गूगल एडसेंस से तभी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। जब आपके अकाउंट में 100 डॉलर या इससे अधिक रुपये हो जाते है।
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए होने वाली कमाई आपके एफिलिएट अकाउंट में जमा होते है। आप जितनी अधिक एफिलिएट साइट के लिंक वीडियो मे डालेंगे। उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए होने वाली कमाई होने पर आप इस कमाई को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
इसे भी जरूर पढ़ें: डोमेन खरीदकर बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
जो भी कंपनियां आपको Sponsorship के लिए कॉन्ट्रैक्ट करेगी वो पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए टॉप केटेगीरी
1 | एजुकेशनल चैनल | 22 | न्यूज़ चैनल |
2 | फिटनेस / हेल्थ टिप्स | 23 | टेक चेनल |
3 | मोटिवेशनल चैनल | 24 | ब्यूटी चैनल |
4 | लाइफ स्टाइल चैनल | 25 | कुकिंग टिप्स |
5 | पर्सनालिटी डेवलपमेंट चैनल | 25 | कॉमेडी चैनल |
6 | करियर सलाहकार चैनल | 26 | ब्लॉगिंग चैनल |
7 | स्टडी मटेरियल चैनल | 27 | ट्रैवल विलोग |
8 | यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स चैनल | 28 | डांस चैनल |
9 | सरकारी योजनाओं की जानकारी का चैनल | 29 | टीचिंग चैनल |
10 | जॉब संबंधित चैनल | 30 | फैशन चैनल |
11 | वेबसाइट डेवलपमेंट चैनल | 31 | ग्राफिक डिजाइनिंग |
12 | डिजिटल मार्केटिंग चैनल | 32 | फिल्म मेकिंग चैनल |
13 | फिल्म और वेब सीरीज रिव्यू चैनल | 33 | एनीमेशन |
14 | इंटीरियर डिजाइनिंग चैनल | 34 | फोटोग्राफी चैनल |
15 | वीडियो एडिटिंग चैनल | 35 | एक्टिंग टिप्स चैनल |
16 | बिजनेस आइडिया चैनल | 36 | म्यूजिक वीडियो चैनल |
17 | स्मार्टफोन रिव्यू चैनल | 37 | गेमिंग चैनल |
18 | निवेश सलाह चैनल | 38 | बुक रिव्यू चैनल |
19 | रियल एस्टेट चैनल | 39 | बायोग्राफी चैनल |
20 | प्रोडक्ट रिव्यू चैनल | 40 | करंट अफेयर्स चैनल |
21 | गैजेट्स रिव्यू चैनल | 41 | कार्टून वीडियो चैनल |
यूट्यूब के संबंध में कुछ प्रश्न/उत्तर।
यूट्यूब पर एक हजार व्यूज पर कितना पैसा मिलता है।
यूट्यूब पर कमाई विज्ञापनों से होती है। चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपकी वीडियो के विज्ञापन पर जो भी यूजर क्लिक करता है उससे यूट्यूब से कमाई होती है। आमतौर में यूट्यूब एक हजार व्यूज होने पर आपको एक डॉलर देता है।
क्या चैनल सब्सक्राइब करने से पर भी आपको पैसा मिलता है।
चेनल सब्सक्राइबर बढ़ने पर आपको पैसे नही मिलते बल्कि एक लाख सब्सक्राइबर होने पर आपको यूट्यूब की और से सिल्वर बटन म दस लाख सब्सक्राइबर होने पर गोल्ड बटन और एक करोड़ सब्सक्राइबर पर आपको डायमंड बटन का अवॉर्ड मिलता है।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई किस कैटेगरी के चैनल पर होती है।
अब तक ये फिक्स नहीं है लेकिन फिर भी देखा जाए तो टेक केटेगीरी के चैनल पर दूसरे चैनल की तुलना में कमाई ज्यादा होती है।
यूट्यूब वीडियो पर लाइक और कमेंट करने पर कितनी कमाई होती है।
कुछ भी नहीं
क्या यूट्यूब पर पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है
कोई लिमिट नहीं है आप अपनी मेहनत से जितना चाहे कमाई कर सकते हो। दुनिया मे यूट्यूब से बहुत से क्रिएटर करोड़पति भी बन चुके है।
क्या यूट्यूब पर चेनल बनाने के लिए पैसे देने पड़ते है।
यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए कोई पैसे की जरूरत नहीं होती है। बल्कि जब आप यूट्यूब से कमाई करने लगते है। तब यूट्यूब आपसे कमाई का 45 फीसदी लेता है आपको 65 फीसदी मिलता है।
यूट्यूब से कमाई शुरू होने में कितना समय लगता है।
यूट्यूब से कमाई शुरू होने मे थोड़ा समय लगता है। इसके लिए आपको लगातार चैनल पर कंटेंट अपलोड करना होता है । तभी आप दस से 12 महीनों मे इससे कमाई शुरू कर सकते है।
यूट्यूब और ब्लॉगिंग मे कौन बेहतर है ।
अगर आपको कैमरे के सामने बोलने से डर लगता है तो आपके लिए ब्लॉगिंग बेहतर है अगर आप वीडियो में बिना डरे बोल सकते है। तो यूट्यूब शुरू कर सकते है। दोनों में ही कमाई अच्छी है।
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।