E Commerce Me Career Kaise Banaye: ई कॉमर्स मे करियर कैसे बनाए।

0
E Commerce Me Career Kaise Banaye
E Commerce Me Career Kaise Banaye

ई कॉमर्स आज के समय मे व्यापार का एक अहम हिस्सा बन चुका है। 4 जी इंटरनेट आने के बाद ई कॉमर्स धीरे धीरे लोगों के जेहन मे बसने लगा था, लेकिन कोविड 19 आने मे बाद इसका स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है। 

जब लोग अपने घरों मे कैद थे तब ई कॉमर्स बिजनेस के माध्यम से ही लोग अपनी ज्यादातर जरूरतों को पूरा कर रहे थे यही कारण है कि आने वाले समय ई कॉमर्स बिजनेस का होने वाला है। जो काम अब से 10 वर्ष बाद होने वाला था, वो काम अब कोविड 19 के बाद ही होने लगे है, यही कारण है कि आने वाले समय मे इस क्षेत्र मे युवाओ के लिए रोजगार की भरपूर संभावनए है। 

अगर कोई भी छात्र ई कॉमर्स मे रुचि रखता है या उसे डिजिटल काम से लगाव है, तो यह करियर उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस लेख मे हम आपको ई कॉमर्स करियर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, कि ई कॉमर्स क्या है ई कॉमर्स मे करियर कैसे बनाए। E Commerce Me Career Kaise Banaye इत्यादि

ई कॉमर्स इंडस्ट्री E Commerce Industry वर्तमान मे सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है। जहा लोगों के रोजगार खत्म हो रहे है।  वही दूसरी और ई कॉमर्स इंडस्ट्री मे रोजाना युवाओ को जॉब मिल रही है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड 19 आने के बाद लगभग 46 प्रतिशत लोग बाजार की भीड़ से बचना चाहते है। जिसके कारण ऑनलाइन शॉपिंग मे काफी तेजी आई है। 

लेख का पूरा विवरण

ई कॉमर्स का बाजार E Commerce Market

जब से डिजिटिलाइजेशन का दौर शुरू हुआ है।  तब से ई कॉमर्स इंडस्ट्री लगातार तेजी से ग्रो कर रही थी।  लेकिन कोविड 19 आने बाद इसकी रफ्तार पहले से कई गुण बढ़ चुकी है।  पहले जो लोग ऑनलाइन खरीददारी करने से कतराते थे।  आज वे भी घर बैठे समान ऑर्डर कर रहे है। 

वर्ष 2017 मे ई कॉमर्स E Commerce का बाजार 24 अरब डॉलर , वर्ष 2019 मे 50 अरब डॉलर , 2021 मे 90 अरब डॉलर होने का अनुमान है। कुछ आंकड़ों के अनुसार यह इंडस्ट्री लगभग 200 अरब डॉलर तक पहुच सकती है।  जिनती तेजी से इंटरनेट यूजर की संख्या बढ़ रही है उतना ही फायदा ई कॉमर्स इंडस्ट्री को हो रहा है। हमारी देश मे इस समय तकरीबन 64 करोड़ इंटरनेट यूजर है। 

जितनी तेजी से ई कॉमर्स इंडस्ट्री ग्रो कर रही है। उस हिसाब से देखा जाए तो, आने वाले वर्ष 2034 तक भारत ई कॉमर्स इंडस्ट्री मे अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकता है। 

ई कॉमर्स क्या है E Commerce Kya Hai

आज का युग डिजिटल का युग है, यही कारण है प्रत्येक इंडस्ट्री अपने बिजनेस को डिजिटल तरीके से कर रही है।  प्राइवेट सेक्टर हो या फिर सरकारी विभाग  सभी डिजिटल टेक्नोलॉजी अपना रहे है जिससे उनके समय की काफी बचत होती है। 

आज के समय मे मोबाइल रिचार्ज से लेकर रेल टिकट, हवाई टिकट ,टैक्सी बुकिंग, खाना ऑर्डर करने इत्यादि कार्यों  को करने के लिए ऑनलाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

अब तो आप घर बैठे ही घर मे पड़ा हुआ पुराना समान भी ऑनलाइन बेच सकते है।  इन सभी कामों मे अगर देखा जाए तो, एक बात कॉमन है और वो है इंटरनेट बिना इंटरनेट के इन सभी कार्यों को इस प्रकार कर पाना मुमकिन नहीं है। 

ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से कुछ भी समान खरीदना और बेचना सभी ई कॉमर्स के अंतर्गत आता है। 

ई कॉमर्स मे प्राथमिक स्तर पर इंटनेट मे माध्यम से सामान और सर्विसिस के डिस्ट्रीब्यूशन , खरीद बिक्री करना मार्केटिंग और सर्विसिंग उपलब्ध कराई जाती है।  कॉम्पनीय अपने बिजनेस को ई कॉमर्स के तरीके से करने के लिए नई नई वेबसाइट्स बना रही है। 

आज के समय मे जितनी भी बड़ी बड़ी कॉम्पनीय है सभी की वेबसाइट्स इंटरनेट पर मौजूद है जिसकी नहीं है वो भी बनाने मे लगे हुए है। ( E Commerce Me Career Kaise Banaye )

ई कॉमर्स मे योग्यता Qualifications in E-Commerce

ई कॉमर्स के क्षेत्र मे करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बारहवी की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। बारहवी पास करने के लिए आपके पास कंप्युटर विषय हो तो बेहतर होगा उसके बाद आप ई कॉमर्स से जुड़े हुए डिग्री डिप्लोमा कोर्सेज मे दाखिला ले सकते है। 

इसे भी पढे :- सोशल मीडिया से मार्केटिंग कैसे करें।

  • बीएससी इन ई बिजनेस
  • एमबीए इन ई बिजनेस
  • एमबीए इन ई कॉमर्स
  • पीजी डिप्लोमा इन कॉमर्स
  • बीकॉम इन ई कॉमर्स
  • एमबीए इन ई कॉमर्स मेनेजमेंट
  • एमएससी इन ई कॉमर्स
  • एमएससी इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड ई कॉमर्स
  • एडवांस डिप्लोमा इन ई कॉमर्स
  • पीजी डिप्लोमा इन ई कॉमर्स एंड वेब टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन ई कॉमर्स
  • मास्टर इन ई कॉमर्स
  • मास्टर ऑफ इंजेनियरिंग इन ई कॉमर्स
  • मास्टर को साइंस इन ई कॉमर्स ऍप्लिकेशन
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ई कॉमर्स ऍप्लिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट
  • ई कॉमर्स विजुआल एप्लीकेशन डेवलपर 

इसे भी पढे : – प्रोडक्ट डिज़ाइनर कैसे बनें।

ई कॉमर्स  कोर्सज मे पढ़ाए जाने विषय

  • प्रोडक्ट बिक्री
  • इन्वेंटरी प्रबंधन
  • कस्टमर सर्विस एवं मार्केटिंग
  • कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
  • ई बिजनस सुरक्षा
  • ग्राहक सेव
  • लॉजिस्टिक सेवा
  • बिजनेस मेनेजमेंट
  • वेबसाइट मैकिंग एण्ड डिजाइनिंग
  • ऑनलाइन मार्केटिंग / डिजिटल मार्केटिंग

इसे भी पढे :- साइबर लॉ एक्सपर्ट्स कैसे बने |

ई कॉमर्स कोर्सेज मे प्रवेश परीक्षा

ई कॉमर्स E Commerce से जुड़े हुए कोर्सज मे दाखिला के लिए देश के कुछ बड़े संस्थान बारहवी के बाद एन्ट्रेंस एग्जाम भी लेते है।  उसे क्वालिफ़ाई करने वाले छात्रों को ही दाखिला मिल पाता है। इस एन्ट्रेंस परीक्षा मे 10th क्लास का मैथ्स , रिजनिंग , अंग्रेजी अवम जनरल नोलीज से सवाल पूछे जाते है। ( E Commerce Me Career Kaise Banaye )

इसे भी जरूर पढे :- कंप्युटर साइंस इंजीनियर कैसे बनें

युवाओ के लिए ई कॉमर्स मे जॉब के पद

वेबसाइट यूआई यूएक्स डेवलपर Website UX/UI Developer

इस पद पर काम करने वाले युवाओ का मुख्य कार्य यूजर फ़्रेंडली वेबसाइट का निर्माण करना है। जिस पर ग्राहक अपने पसंदीदा समान को आसानी से देख सके और वह बार बार उस वेबसाइट को ओपन करे।

अगर आपने अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऐसी वेबसाइट बनाई हुई है। जिस पर ग्राहकों को प्रोडक्ट सर्च करने मे काफी मुश्किल होती है तो फिर आप अपनी वेबसाइट से कमाई नहीं कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी रुचि कंप्युटर मे है तो बने कंप्युटर प्रोग्रामर

इंटरएक्टिव डिजाइनर Interactive Designer

वेबसाइट का रोडमैप तैयार करने के बाद अब उसे डिजाइन करने का कार्य  इंटरएक्टिव डिजाइनर का होता है, ताकि एक बार वेबसाइट पर आने वाले ग्राहक उस वेबसाइट से बार बार प्रोडक्ट खरीदना पसंद करे। 

ग्राफिक्स डिजाइनर Graphics Designer

ग्राफिक्स डिजाइनर कर मुख्य कार्य सेल होने वाले प्रॉडक्ट्स की अच्छी से अच्छी केटलॉग बनाना और उनकी अलग अलग प्रॉडक्ट्स के अनुसार आकर्षित इमेज करना, ताकि इमेज देखकर ही गाहक उनकी और आकर्षित हो सके। 

कंटेन्ट एक्सपर्ट्स Content Writer

बिना कंटेन्ट के वेबसाइट तैयार नहीं की जा सकती है।  वेबसाइट पर ग्राहक को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए कंटेन्ट का अहम रोल होता है।  वेबसाइट पर हमेशा प्रभावशाली और सरल कंटेन्ट का ही इस्तेमाल करे।  ताकि वेबसाइट पर आने वाले ग्राहकों को प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी सही तरीके से समझ मे आ सके। 

एसईओ एक्सपर्ट्स SEO Experts

किसी भी वेबसाइट को गूगल मे दूसरी वेबसाइट से ऊपर लाने के लिए एसईओ एक्सपर्ट्स की मदद ली जाती है।  क्योंकि देश दुनिया मे कॉमर्स की लाखों वेबसाइट है, लेकिन ज्यादा खरीददारी उन वेबसाइट से ही की जाती है।  जो गूगल मे सबसे ऊपर दिखाई देती है। 

सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स Social Media Experts

आज के समय मे सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा यूजर करते है, ऐसे मे सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का कार्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उन ग्राहकों को टारगेट करना होता है, जो उनके प्रोडक्ट को पसंद करते है। 

डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स Digital Marketing Manager

डिजिटल मार्केटिंग के तौर पर कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स का मुख्य कार्य ई कॉमर्स बिजनेस  की बारीकियों को  समझकर उसे उसे ग्रो करने के लिए नई नई प्लानिंग करना होता है। 

ई कॉमर्स मरकेडाइजिंग

इस पद पर काम करने वाले प्रोफेशनल्स प्रॉडक्ट्स की बिक्री और प्रमोशन संबंधी सभी कार्यों को मेनेज करते है। 

लॉजिस्टिक मैनेजमेंट Logistics Management

ई कॉमर्स बिजनेस मे ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा अपनी कंपनी की और आकर्षित करने के लिए लॉजिस्टिक का अहम रोल होता है।  अगर आप किसी ग्राहक के घर प्रोडक्ट्स को बिना टूट फुट के तय समय पर सही तरीके से पहुचाते है, तो ग्राहक आपकी  कॉम्पनी पर भरोसा करने लगता है।  यही प्रोडक्ट ऑर्डर होने के बाद उसे घर तक पहुचाने की जिम्मेदारी लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट की होती है। 

 इन सब के अलावा भी कुछ ऐसे पद है जिन पर आप ई कॉमर्स इंडस्ट्री मे कार्य कर सकते है

इसे भी जरूर पढे : ऑनलाइन कोर्स कैसे करे।

सप्लाई चेन ऑफिसर , चीफ फाइनेंस ऑफिसर प्रोडक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर बिजनस एनालिस्ट , मार्केटिंग मेनेजर , प्रोडक्ट डिजाइनर प्रोडक्ट मेनेजर ग्राफिक्स ,कॉम्पुटर प्रोग्रामिंग । कंप्यूटर नेटवर्किंग  इत्यादि के लिए ई कॉमर्स मे जॉब के भरपूर अवसर है | 

देश मे ई कॉमर्स की कुछ बड़ी कंपनिया 

  • फ्लिपकार्ट 
  • सनेपडील 
  • ऐमज़ान 
  • मिनतरा 
  • इंडियमार्ट पेटीएम 
  • मेक माई ट्रिप इंडिया 
  • पे यू पेमेंट्स 
  • अलीबाबा 

सेलेरी / कमाई Salary

आज के डिजिटल समय मे ई कॉमर्स का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है इस बिजनेस मे जितना स्कोप है उतनी ही कमाई भी है। इस बिजनेस मे आप अपनी योग्यता , स्किल्स , अनुभव म प्रतिभा के आधार पर अपनी कमाई तय करते है।

इसे भी जरूर पढे : आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मे करिअर कैसे बनाए ।

इस बिजनेस आप अपनी हजारों रुपये महीने से लेकर लाखों रुपये महीनों तक कमा सकते है। अगर आप कंटेन्ट राइटर के तौर का जॉब करते हो तो आप शुरुआत मे तीन लाख रुपये वार्षिक कमा सकते हो जबकि यूआई/ यूएक्स डेवलपर के तौर पर आपको शुरुआत मे 5 से 6  लाख रुपये तक मिल जाते है।

इसी प्रकार डिजिटल मार्केटिंग मेनेजर के तौर पर शुरुआत मे आपको 6 से 7 लाख रुपये वार्षिक मिल जाते है। जबकि लॉजिसटिक मैनेजर को 7 लाख रुपये तक मिल जाते है। लेकिन अगर आप खुद का ई कॉमर्स बिजनेस शुरू करते है तो आप कितना कमा सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है।

लेख मे आपने क्या सीखा 

इस लेख मे हमने आपको ई कॉमर्स क्षेत्र से जुड़े कुछ करियर प्रोफेशन के बारे मे बताया है जिसमे आप आसानी से करियर बना सकते है अगर आपको डिजिटल करियर से लगाव है तो ई कॉमर्स का यह क्षेत्र आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि ई कॉमर्स मे करियर कैसे बनाए E Commerce Me Career Kaise Banaye, ई कॉमर्स कोर्स कैसे करे E Commerce Kaise Kare 

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है हम आपको पूरी मदद करेंगे इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी इस नए करियर ऑप्शन के बारे मे पता चल सके। धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here