Amazon Seller Kaise Bane | 2024 में अमेजन सेलर बनकर अमेजन पर अपने समान कैसे बेचें?

1
amazon seller kaise bane by ultimateguider
amazon seller kaise bane

Amazon Seller Kaise Bane : आज के डिजिटल समय मे आप घर बैठे किसी भी प्रोडक्ट को ऑर्डर करके मँगवा सकते है। ई कॉमर्स का यह ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है।

आप सोचते होंगे कि हम Amazon पर जो भी प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं , वो कहा से आते हैं। क्या Amazon के पास बहुत बड़ा स्टोर हैं, जहा पर हर प्रकार के प्रोडक्ट रहते है। जब भी Amazon पर कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करता हैं। Amazon उस प्रोडक्ट को उठाकर भेज देता है।

ऐसा नहीं है कोई भी व्यक्ति Amazon के माध्यम से प्रोडक्ट बेचकर अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है या आप किसी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करते है और आप Amazon के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है , तो यह पूरा लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस लेख को अंत तक पढ़ें इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि अमेजन सेलर कैसे बने Amazon Seller Kaise Bane , अमेजन पर समान कैसे बेचें। amazon par saman kaise beche, amazon business account kaise banaye, amazon par seller kaise bane

लेख का पूरा विवरण

ऑनलाइन शॉपिंग का मार्केट

वर्तमान समय में लोगों के पास इतना समय नहीं रहता की वे अपनी जरूरत की चीजे खरीदने के लिए मार्केट में घूम सकें। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। ऐमज़ान , फ्लिपकार्ट , Myntra , स्नैपडील जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म इंडिया में बहुत पसंद किये जा रहे हैं।

आप इन प्लेटफ़ॉर्म के साथ जुड़कर खुद के प्रोडक्ट सेल करके बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। ऐमज़ान स्टोर पर बिक्री के लिए लगभग तीन करोड़ से अधिक प्रोडक्ट मौजूद हैं। वही एक लाख से अधिक सेलर्स अमेजन के साथ जुड़कर अपने प्रोडक्ट सेल करके बिजनेस कर रहे हैं।

ऐसे में आपके पास भी मौका है की आप एमजोन के साथ जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसकी जानकारी हम आपको लेख में दें रहे हैं इस लेख में हम आपको बता रहे हैं की एमजोन सेलर कैसे बनें?

एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया मे वर्तमान समय ई कॉमर्स मार्केट तकरीबन 20 अरब डॉलर तक पहुच गया है। जो 2025 तक बढ़कर लगभग 100 अरब डॉलर तक पहुच जायेगा यानि की आने वाले समय में यह इंडस्ट्री तेजी से बढ़ने वाली हैं।

जहां पर युवाओ के लिए करियर के नए अवसर खुलने वाले हैं। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि Amazon se Paise Kaise Kamaye तो आप इस जानकारी को पढ़कर ऐमज़ान से पैसे कमाने के तरीको के बारें में सीख सकते हैं।

अमेजॉन से प्रोडक्ट क्यों सेल करें

  1. ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने के लिए आप खुद का ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म भी बनवा सकते हो लेकिन खुद का प्लेटफ़ॉर्म बनवाकर उससे प्रोडक्ट सेल करने में आपको काफी खर्च करना होगा। मेहनत करनी होगी। यही नहीं बिजनेस ग्रो करने में आपको समय भी काफी लग सकता हैं। लेकिन अगर आप Amazon के जरिए अपने प्रोडक्ट सेल करते हो तो आपको इन सभी चीजों से छुटकारा मिल जाता हैं। आपको बस एमजोन पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट करने होंगे। उसके बाद ऑर्डर का इंतजार करना होगा।
  2. एमजोन दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं । जिसके प्रोडक्ट पर लोगों को पूरा भरोसा रहता हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ज्यादातर लोगों की पसंद सबसे पहले एमजोन ही रहती हैं।
  3. Amazon अपने प्लेटफ़ॉर्म पर लिस्ट होने वाले प्रोडक्ट की मार्केटिंग खुद करता हैं। लेकिन अगर आप खुद का प्लेटफ़ॉर्म बनाकर प्रोडक्ट सेल करते हो तो आपको अपने प्लेटफ़ॉर्म की मार्केटिंग करने के लिए उस पर भारी रकम खर्च करनी होती हैं ताकि लोग उस पर विश्वास कर सकें।

अमेजन सेलर कैसे बने Amazon Seller Kaise Bane

एमजोन सेलर बनने के लिए या एमजोन के साथ जुड़कर अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं।

अमेज़न सेलर बनने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • बिज़नस डिटेल
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • बैंक डिटेल
  • पैन कार्ड नंबर
  • GST नंबर

खुद का खाता खोले

  1. अमेज़न सेलर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको https://sellercentral.amazon.in/ को ओपन करना होगा।
  2. अब Create Your Amazon Account करने पर आपको Register & Start Selling का पेज दिखाई देगा
  3. यंहा पर आपको अपने स्टोर का नाम / बिजनेस नाम फिल करके Seller Agreement box पर tick करके Continue के बटन पर क्लिक करना हैं।
  4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करके वेरीफाई करना होगा।
  5. अब नए पेज पर आपको बिजनेस का पता , प्रोडक्ट कैटेगरी इत्यादि के बारे में जानकारी फिल करनी होगी।
  6. उसके बाद आपको अपना जीएसटी नंबर , बैंक अकाउंट नंबर फिल करना होगा।
  7. इस प्रकार आप अपना Amazon seller account बना सकते हो।
  8. अकाउंट बन जाने के बाद आपके अकाउंट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जहां से आप inventory, pricing, orders and products को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

अमेजन पर समान कैसे बेचें। Amazon Par Product Kaise Beche

सेल करने के लिए प्रोडक्ट खरीदें।

Amazon seller account बन जाने के बाद आपको प्रोडक्ट सेल करने के लिए सबसे पहले किसी होलसेल मार्केट से प्रोडक्ट खरीदने होंगे। आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उसे होलसेल मार्केट से खरीदें। आप चाहे तो प्रोडक्ट खुद भी बना सकते हो।

प्रोडक्ट लिस्ट करें।

होलसेल मार्केट से प्रोडक्ट खरीदने के बाद आपको अपना एमजोन सेलर अकाउंट ओपन करके वहाँ पर प्रोडक्ट लिस्ट करने होंगे।

मतलब की आपको प्रोडक्ट से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी फिल करनी होगी। ताकि कस्टमर उस प्रोडक्ट की जानकारी देखकर प्रोडक्ट के बारें में समझ सकें।

आपको प्रोडक्ट की अलग अलग एंगल से खींची हुई फ़ोटो भी अपलोड करनी होगी। फ़ोटो ऐसी हो जो कस्टमर को अपनी और आकर्षित करें। खराब फ़ोटो कभी भी अपलोड न करें।

ऑर्डर चेक करते रहें।

प्रोडक्ट लिस्ट होने के बाद आपके प्रोडक्ट कस्टमर को अमेजन की वेबसाइट पर दिखाई देने लगेंगे। अगर किसी भी कस्टमर को आपका प्रोडक्ट पसंद आता हैं कस्टमर आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर करता हैं। तो इसकी जानकारी आपको मिलेगी।

अमेजन फीस

Amazon से प्रोडक्ट सेल करने की सबसे खास बात यह हैं की आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे किसी प्रकार की फीस की जरूरत नहीं होती हैं।

इस फ्री अकाउंट के जरिए सेलर केवल महीने में 40 प्रोडक्ट ही सेल कर सकता हैं। लेकिन अगर आप अनलिमिटेड प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो आपको 40 $ प्रति महीने का प्लान लेना होगा।

इस प्लान को लेने वाले सेलर को अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने का विकल्प भी मिलता हैं।

अमेजन आपसे तभी फीस लेता हैं जब आपके प्रोडक्ट सेल होते हैं। अमेजन आपसे 8 फीसदी से लेकर 15 फीसदी प्रति आइटम तक रेफरल फीस लेता है।

इसके अलावा, प्रोडक्ट कैटेगरी के हिसाब से 1 से 2 डॉलर की रेफरल फीस है। अगर आप अमेजॉन की डिलीवरी सर्विस भी लेते हो तो आपको उसके लिए प्रोडक्ट के वजन और साइज के हिसाब चार्ज देना होता हैं।

प्रोडक्ट का बिल बनाकर पैकिंग करें।

प्रोडक्ट ऑर्डर होने के बाद इसकी जानकारी आपको मिलेगी। आपको प्रोडक्ट का बिल तैयार करके प्रोडक्ट की अच्छे से पैकेजिंग करनी हैं। पैकेजिंग करने के लिए आपको पैकेजिंग मटेरियल खरीदना होगा। जिसे आप नजदीकी मार्केट या ऑनलाइन होलसेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं।

प्रोडक्ट डिलीवर करें।

अमेजन सेलर के साथ आप प्रोडक्ट को तीन तरीकों से डिलीवर कर सकते हैं। या तो आप डिलीवरी की सर्विस भी खुद ही कर सकते हो। या आप अमेजॉन की डिलीवरी सर्विस ले सकते हो।

इसमें आपको बस ऑर्डर आने के बाद प्रोडक्ट का बिल तैयार करके फाइनल पैकिंग करके रखना होगा। अमेजन का डिलीवरी बॉय आपके ऑफिस से प्रोडक्ट खुद उठाकर लेकर जाएगा।

पेमेंट

प्रोडक्ट सेल होने को बाद सेलर को पेमेंट एकदम से नहीं मिलता। पेमेंट के लिए सेलर को कम से कम 10 से 15 दिन का इंतजार करना होता हैं। अगर कोई प्रोडक्ट रिटर्न आ जाता हैं। तो सेलर के अकाउंट से उसका पेमेंट खुद कट जाता हैं।

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

अमेजन सेलर बनने के फायदे।

  1. अमेजन सेलर बनकर आप अपने प्रोडक्ट को पूरी दुनिया में सेल कर सकते हो।
  2. आपको कस्टमर को ढूँढने की जरूरत नहीं होगी। कस्टमर खुद चलकर आपके पास आएगा।
  3. अमेजन पर अकाउंट बनाने और प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस देने की जरूरत नहीं होती हैं।
  4. आपसे अमेजन चार्ज तभी लेगा जब आपका प्रोडक्ट सेल होगा।
  5. अमेजन सेलर बनने के लिए आपको किसी लग्जरी ऑफिस की जरूरत नहीं होती हैं आप चाहो तो अपने घर से भी बिजनेस को शुरू कर सकते हो।
  6. आप अपने प्रोडक्ट अमेजन के वेयर हाउस में रखकर भी सेल कर सकते हो।
  7. अमेज़न पर सेलर बनकर, आप अपना बिजनेस घर बैठे ऑनलाइन चला सकते हैं। अमेज़न पहले से ही बहुत सारे ग्राहकों को अपने पास लाता है, इसलिए आपको अलग से प्रचार पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता।
  8. अमेज़न एक विश्वसनीय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, आप इसके सेलर बनकर इसकी विश्वसनीयता का फायदा उठाकर अपने बिजनेस की ब्रांडिंग मजबूत कर सकते हैं।
  9. अमेज़न एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है, इसलिए धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम होती है।
  10. अमेज़न पर ग्राहक स्वयं आपके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित होते हैं, इसलिए अलग से प्रचार की जरूरत नहीं होती।

अमेजन सेलर से कितना कमीशन लेता है

अगर आप अमेज़न पर सामान बेचते हैं, तो अमेज़न आपसे तीन प्रकार के शुल्क लेता है:

रेफरल शुल्क (Referral Fee): यह शुल्क आपके द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट की केटेगीरी पर निर्भर करता है। इसकी शुरुआत 2% से होती है। आप इसे अपने प्रोडक्ट और श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन देख सकते हैं।

क्लोजिंग शुल्क (Closing Fee): यह शुल्क आपके द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट की कीमत पर निर्भर करता हैं। आपके प्रोडक्ट की कीमत के हिसाब से यह शुल्क तय होता है।

शिपिंग शुल्क (Shipping Fee): यह शुल्क आपके प्रोडक्ट के आकार और भार पर निर्भर करता है, साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि आपका सामान कहां भेजा जा रहा है।

इन शुल्कों के अलावा अन्य शुल्क भी हो सकते हैं, इसलिए Amazon की वेबसाइट पर अधिक जानकारी के लिए देखें।

Amazon सेलर को पेमेंट कब देता है?

अगर आप अमेज़न पर सेलर बनने की सोच रहे हैं, तो Amazon के जरिए आपका जो भी प्रोडक्ट सेल होगा उसकी चिंता न करें क्योंकि यह अमेज़न की जिम्मेदारी है।

जब भी आप अमेज़न पर कोई प्रोडक्ट बेचते हैं, Amazon आपके बैंक खाते में हर हफ्ते पेमेंट ट्रांसफर करता है। Amazon हर सप्ताह के अंत में आपके पेमेंट्स को एक सप्ताह के लिए होल्ड पर रखता है, और फिर उसे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करता है।

जब भी आप अमेज़न पर सेलिंग बंद कर देते हैं, उस समय तक का जो भी पेमेंट होल्ड पर होता है, वह आपको मिल जाएगा।

अमेज़न पर बेचने की प्रक्रिया में पेमेंट्स की सुरक्षा और समय पर ट्रांसफर की पूरी जिम्मेदारी अमेज़न की होती है। इसलिए पेमेंट को लेकर किसी प्रकार की चिंता न करें।

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

प्रोडक्ट को डिलीवर करने के तरीके 

जब आप अमेज़न पर एक सेलर होते हैं और आपको किसी ग्राहक से ऑर्डर प्राप्त करते हैं, तो आपको उस ऑर्डर को एक प्रक्रिया के तहत पूरा करना होता है। इस प्रक्रिया में शामिल हैं:

  • सबसे पहले, आपको अपने प्रोडक्ट्स को स्टोर करके सुरक्षित स्थान पर रखना होता है।
  • ऑर्डर प्राप्त होने पर, प्रोडक्ट को सावधानी से पैक करना होता है।
  • पैक किए गए प्रोडक्ट को ग्राहक के पते पर भेजना होता है।
  • अंत में, प्रोडक्ट को बिना किसी क्षति के ग्राहक तक पहुंचाना सुनिश्चित करना होता है।

Amazon पर आर्डर आने के बाद, इसे डिलीवर करने के के लिए आप अलग अलग तरीके होते हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं।

FBA (Fulfillment by Amazon)

जब आप FBA का विकल्प चुनते हैं, तो आपको अपने प्रोडक्ट्स को अमेज़न के बड़े गोदामों में रखना होता है, जिन्हें ‘फुलफिलमेंट सेंटर’ कहा जाता है।

जब भी कोई ऑर्डर आता है, तो उस प्रोडक्ट को पैक करना, भेजना, और डिलीवरी करने की सारी जिम्मेदारी Amazon की होती है। यदि प्रोडक्ट वापस आता है, तो उसे भी Amazon ही संभालता है। साथ ही, ग्राहक सेवा और रिटर्न का प्रबंधन भी Amazon करता है।

नोट:  Amazon की इस सर्विस से  जुडने के लिए आपको ‘FBA फीस’ देनी पड़ती है। इस फीस की और जानकारी आपको Amazon की वेबसाइट पर मिलेगी।

FBA सर्विस कुछ फायदे भी हैं। 

  • आपको बस अपने प्रोडक्ट्स को अमेज़न के फुलफिलमेंट सेंटर में भेजना होता है। उसके बाद, प्रोडक्ट को पिक करना, पैक करना और शिप करना Amazon करता है।
  • ग्राहकों को तेज और मुफ्त डिलीवरी की सुविधा मिलती है।
  • आपके प्रोडक्ट्स अमेज़न प्राइम के लिए योग्य होते हैं।
  • अमेज़न ग्राहक सेवा और रिटर्न या दोबारा डिलीवरी का भी प्रबंध करता है।

ईजी शिप (Easy Ship):

यह Amazon के सेलरों के लिए एक डिलीवरी सेवा है।इसमें, Amazon के डिलीवरी एजेंट सेलर के पते से पैक किए गए प्रोडक्ट को उठाकर खरीदार तक पहुंचाते हैं। इसकी लागत पैकेट के वजन और दूरी के हिसाब से होती है, जो 38 रुपये प्रति पैकेट से शुरू होती है।

ईजी शिप के आपको कुछ फायदे भी हैं। 

  • स्टोरेज लागत नहीं होती।
  • प्रोडक्ट पैकेजिंग का चयन खुद कर सकते हैं।
  • अमेज़न की तेज और सुरक्षित डिलीवरी सेवा।
  • अमेज़न द्वारा ग्राहक सेवा और रिटर्न का प्रबंधन।

सेल्फ शिप

यह एक ऐसा विकल्प है जिसमें Amazon के सेलर्स को खुद ही अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी का प्रबंधन करना होता है। इसके लिए सेलर किसी भी कूरियर कंपनी के साथ संपर्क कर सकते हैं।

सेल्फ शिप कुछ लाभ भी हैं।

  • आप अपने खुद के संसाधनों का इस्तेमाल करके स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। इससे आपको अपने बिजनेस का पूरा नियंत्रण मिलता है।
  • इस विकल्प में आपको केवल क्लोजिंग और रेफरल फीस का ही भुगतान करना पड़ता है।
  • आप ग्राहकों के प्रश्नों का सीधा जवाब दे सकते हैं, जिससे ग्राहक संतुष्टि बढ़ती है।

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

प्रोडक्ट रिटर्न टिप्स

Amazon के जरिए प्रोडक्ट सेल करने पर सेलर के सामने सबसे बड़ी समस्या प्रोडक्ट रिटर्न की होती हैं। जिससे परेशान होकर बहुत से सेलर तो इस बिजनेस को छोड़ देते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं की आपके साथ प्रोडक्ट रिटर्न की समस्या न हो तो हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखें। 

  • हमेशा अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बेचें। प्रोडक्ट की क्वालिटी में समझौता न करें, क्योंकि ग्राहक आपसे अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट की उम्मीद रखते
  • आप कस्टमर से जो वादा कर रहे हैं। हमेशा उस वादे को पूरा करें। ग्राहकों को उम्मीद के मुताबिक ही प्रोडक्ट प्रदान करें।
  • प्रोडक्ट डिलीवर करने से पहले हमेशा एक बार प्रोडक्ट को अच्छे से देख लें। ताकि कस्टमर उसे रिटर्न न भेजे।
  • प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दें। सुनिश्चित करें कि पैकेजिंग मजबूत और सुरक्षित हो, ताकि डिलीवरी के दौरान प्रोडक्ट को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।

लेख में आपने क्या सीखाAmazon Seller Kaise Bane

इस लेख में हमने आपको अमेजॉन सेलर बिजनेस के बारे में विस्तार से बताया हैं कि किस प्रकार आप अमेजॉन सेलर बनकर कमाई कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते हुए ट्रेंड को देखते हुए कोई भी व्यक्ति अमेजॉन सेलर बनकर इसका लाभ लें सकता हैं। इस लेख में हमने आपको बताया हैं कि अमेजन सेलर कैसे बने Amazon Seller Kaise Bane , अमेजन पर समान कैसे बेचें। amazon par saman kaise beche, amazon business account kaise banaye, amazon par seller kaise bane

अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हैं तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। इस जानकारी को लेकर अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस जानकारी को दूसरे साथ शेयर करना बिल्कुल न भूलें। ताकि यह जानकारी दूसरे लोगों के भी काम आ सकें।

1 COMMENT

  1. Are you a skilled programmer? and explore the possibilities of creating and selling software products or offering coding services to clients.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here