Freelancing Kya Hai: बदलते समय के अनुसार लोगों के काम करने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। पहले लोगों को काम करने के लिए ऑफिस मे जाना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा समय आ गया हैं।। कि बहुत से ऐसे काम आ गए हैं जिन्हे आप घर बैठे रिमोटली कर सकते हैं।
आपको घर से दूर किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होती हैं। रिमोटली काम करने के इस तरीके को फ्रीलांस नाम दिया गया हैं। यहाँ पर आपको किस टाइम काम करना हैं। किस टाइम आराम करना हैं ये आप खुद तय कर सकते हैं।
अगर आप घर से ही काम करना चाहते हैं तो फ्रीलांस काम आपके लिए बेहतर ऑप्शन हैं बड़े बड़े एसपर्ट्स भी इस काम को बढ़ावा दें रहे हैं। लेकिन बहुत से लोगों को भी तक इसके बारें में ज्यादा जानकारी नहीं हैं।
ऐसे में अगर आप नहीं जानते हैं कि फ्रीलांसिंग काम क्या होता हैं। ( freelancing kya hota hai ) फ्रीलांसिंग क्या हैं। ( Freelancing Kya Hai ) तो जस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहाँ पर आपको फ्रीलांस कर बारें में पूरी जानकारी मिलने वाली हैं।
फ्रीलांसिंग क्या है Freelancing Kya Hai
फ्रीलांसिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें व्यक्ति सिर्फ़ एक ही संस्था में काम नहीं करते, बल्कि वे अपनी सेवाएं बहुत सारी संस्थाओ के कई सारे क्लाइंट्स को प्रदान करते हैं।
इस काम में फ्रीलांसर अपने काम को करने के लिए बिना घर से बाहर जाए सिर्फ अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से काम करते हैं। यहाँ पर समय की भी कोई लिमिट तय नहीं होती हैं।
यह काम उन लोगों के लिए सही है जो अपने समय का अच्छे से उपयोग करना चाहते हैं और खुद के बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं।
फ्रीलांसिंग के एक उदाहरण से अच्छी तरह समझते हैं।
अगर कोई यूट्यूबर (YouTuber) अपने वीडियो बनाता है लेकिन उसे वीडियो एडिटिंग नहीं आती या उसके पास उसे बनाने के लिए समय नहीं होता।
इसके लिए वह एक वीडियो एडिटर की तलाश करता है। ऐसे में अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग की स्किल हैं। तो आप एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट या अन्य माध्यम से उससे जुड़ सकते हैं।
उसने आपको वीडियो एडिटिंग का प्रोजेक्ट दिया और आपने निर्धारित समय में उसे पूरा किया, जिसके बदले आपको पैसे मिले। इसे ही फ्रीलांसिंग कहते हैं।
फ्रीलांसिंग के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर, आपके काम से जुड़े आवश्यक सॉफ्टवेयर और अच्छी इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
फ्रीलांसिंग काम शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
इंटरेस्ट के मुताबिक मिंडसेट बनाएं
आज के समय में फरीलनसिंग कार्य हर इंडस्ट्री में किये जाते हैं। ऐसे में आपको यह देखना होगा कि आप किस प्रकार के कार्य कर सकते हैं। आपके अंदर कौन से कार्य करने की स्किल हैं । उसके बाद ही अपने इन्टरेस्ट के हिसाब से मैंडसेट बनाएं।
फ्रीलांस पोर्टल से शुरुआत करें-
इंटरनेट पर अनेकों फरीलनसिंग पोर्टल मौजूद हैं। जहां से आप फरीलनसिंग काम ले सकते हैं। हर प्लेटफ़ॉर्म के अपने नियम या शर्ते होती हैं। उन्हे फॉलो करने के बाद आपको यहाँ से काम मिल सकता हैं।
फ्रीलांस पोर्टल से काम सर्च करने के लिए आपको पहले इन प्लेटफ़ॉर्म पर अपने काम के सेंपल और पोर्टफोलियो अपलोड करने होंगे। अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद अगर किसी क्लाइंट को आपका काम पसंद आता हैं तो वो आपसे अपना काम करवा सकता हैं।
अपना पर्सनल ब्रांड बनाएं-
अगर आप फरीलनसिंग मे खुद को ब्रांड बनाना चाहते हैं तो अपनी एक वेबसाइट जरूर बनाएं। जहां पर आपने कामों को अपडेट करते है। अपने किये गए कामों को पोर्टफोलियो बनाकर उन्हे सोशल मीडिया पर अपलोड करें। इससे आपको ब्रांडिंग करने में काफी फायदा मिलेगा।
नेटवर्क और कनेक्शन बनाएं- बिजनेस में आपका कनेक्शन या रिलेशन जितना अच्छा होगा। आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा। इसलिए अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने काम से जुड़े हुए ग्रुप में जॉइन होकर वहाँ पर अपने प्रोजेक्ट शेयर करें। और ज्यादा से ज्यादा लोगों से रिलेशन बनाएं। ये काम आप वीडियो बनाकर भी कर सकते हैं।
अपनी स्किल को अपडेट करते रहें।
आप आज जिन स्किल के बारें में आज जानते हैं। हो सकता हैं उस स्किल के काम आपको आगे न मिलें। इसलिए आपको समय के साथ अपनी स्किल को भी अपडेट करते रहना होगा। अगर आप समय के साथ अपनी स्किल को इम्प्रूव नहीं करोगे तो आपको आने वाले समय में काफी परेशानी होगी।
फ्रीलांसिंग के फायदे
- फ्रीलांसिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप घर बैठे काम कर सकते हैं, जिससे आप समय और पैसा दोनों बचा सकते हैं। आपको किसी संस्थान के कार्य नियमों का पालन नहीं करना पड़ता है और इससे ऑफिस आने-जाने या बाहर खाने पर खर्च भी बचता है।
- फ्रीलांसिंग का फायदा यह भी है कि आप कहीं भी और किसी भी समय काम कर सकते हैं। आपको कोई रोकने टोकने वाला बॉस नहीं होता।
- अगर आपको अपने परिवार के साथ या दोस्तों के साथ घूमने जाना हैं या फिर किसी व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी की जरूरत हैं तो आपको किसी छुट्टी लेने की इजाजत नहीं होती हैं। आप अपनी मर्जी से जा सकते हैं। बस छुट्टी पर जाने से पहले ये ध्यान रहें। कि जिस क्लाइंट ने आपको काम करने के लिए दिया हैं उसे समय पर पूरा करके ही जाएं। वरना आपका क्लाइंट पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
- इस क्षेत्र में अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। यदि आप नियमित रूप से फ्रीलांस काम करते हैं, तो आपकी मार्केट वैल्यू बढ़ेगी, और आपको अच्छी सेवाओं के बदले अच्छा पैसा भी मिलेगा।
- आपको यहाँ पर पैसे के लिए महीने भर इंतजार नहीं करना पड़ता, बल्कि आप यहां प्रतिदिन या हफ्ते में अपने काम का पैसा ले सकते हैं। ऑनलाइन काम करने से दैनिक आय हो सकती है।
- फ्रीलांसरों को अपने क्लाइंट्स के साथ बैठकों के लिए समय बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं होती, सभी काम रिमोटली होते हैं। उन्हें किसी के नेतृत्व को स्वीकार करने की ज़रूरत नहीं पड़ती, वे अपने बॉस खुद होते हैं।
- इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर है। उदाहरण के लिए, यदि किसी व्यक्ति के पास पत्रकारिता का डिप्लोमा है, तो वह एक पत्रकार के रूप में अपनी स्वतंत्र सेवाएं प्रदान कर सकता है। आप कॉपी राइटिंग, संपादन का काम भी कर सकते हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- ड्रॉपशिपिंग से कमाई कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में
- फोटोग्राफी का शौक हैं, तो घर बैठे ऑनलाइन फ़ोटो सेल करके कमायें महीने के एक से दो लाख रुपये
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
फ्रीलांसिंग के नुकसान
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर फरीलनसिंग के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप फरीलनसिंग के फायदे जान चुके हैं तो आपको इसके नुकसान के बारें में भी जानना जरूरी हैं। ताकि आपको बाद में परेशानी न हो कि मुझे तो इसके बारें में पता ही नहीं था।
- फ्रीलांसर के तौर पर काम करने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि यहां पर आपको नियमित इनकम नहीं मिल सकती। यहां की कमाई काम के हिसाब से मिलती हैं ।अप जितना काम करेंगे उस हिसाब से आपकी कमाई तय होती हैं। जिसके चलते आपको निरंतर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है।
- फ्रीलांसर अगर किसी कारण वश काम से छुट्टी लेता हैं तो उसे छुट्टी के दिनों में पैसे नहीं मिलेंगे। इसलिए आपको सोचना पड़ता है कि छुट्टी पर जाना है या फिर काम करके पैसे कमाने हैं।
- फ्रीलांसरों को कई बार दिन-रात काम करना पड़ता है। अगर आपका क्लाइंट अमेरिका में है तो आपको उनके समय अनुसार रात में भी काम करना पड़ सकता है।
- फ्रीलांसिंग में फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। अगर आपने किसी प्रोजेक्ट को पूरा किया है और आपको क्लाइंट पेमेंट नहीं कर रहा है, तो आपकी पूरी मेहनत बेकार जा सकती है।
- फ्रीलांसरों को सामाजिक सहारा भी नहीं मिलता। यहां छुट्टी और बीमारी के दिनों का पैसा नहीं मिलता, जिससे उन्हें समय खो देना पड़ सकता है।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- ऑनलाइन डाटा एंट्री से घर बैठे पैसे कैसे कमायें?
- सोशल मीडिया से ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके कमाई कैसे करें।
- इंडिया में ई कॉमर्स बिजनेस शुरू करके कमाई कैसे करें।
फ्रीलांसिंग स्कैम से कैसे बचें।
- जब आप किसी सेक्टर में काम करते हैं तो आपको यहाँ तक अंदाजा हो जाता हैं किस काम को करने में कितना पैसा मिल सकता हैं। ऐसे में अगर आपको छोटे से छोटे काम के लिए अगर बहुत ज्यादा पैसे देने की बात की जा रही हैं। या फिर अपनी बड़ी सेवाओं के लिए बहुत कम पैसे देने की बात की जा रही हैं। तो ऐसे में आपको काम करने की नहीं बल्कि सतर्क हो जाने की जरूरत हैं। ऐसे कामों को नजरअंदाज करना ही सही ऑप्शन हैं।
- स्कैमर्स कई बार गलत प्रोफाइल बनाकर आपसे क्लाइंट के तौर पर कंटैक्ट कर सकते हैं और पेमेंट करने के लिए आपसे बैंक डिटेल आपके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगते हैं, या फिर यूपीआई आईडी की मांग करते हैं। ऐसे खतरों को पहले ही भांप कर उनसे बचना चाहिए।
- कई बार आपको ऐसे क्लाइंट भी मिल सकते हैं। जो आपको काम देने के लिए आपसे कुछ रजिस्ट्रेशन चार्ज कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता हैं।
ऐसे भुगतानों से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए। - किसी भी काम देने वाले व्यक्ति या संस्था के साथ काम करने से पहले हमें थोड़ा रिसर्च करना चाहिए। हालांकि आजकल वेबसाइट बना कर भी स्कैम किया जा रहा है, लेकिन हमें सही या गलत वेबसाइट की पहचान खुद से करनी चाहिए।
- हमें यह ध्यान देना चाहिए कि अगर हम किसी काम के लिए भुगतान की शर्त पर काम कर रहे हैं, तो हमारा पहला काम 300-500 रुपये या इससे कम का हो, ताकि हम एक बड़े स्कैम का शिकार न बनें।
आप जान चुके हैं कि फ्रीलांसिंग क्या हैं। लेकिन फ्रीलांसिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं। इसके बारें में विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें।
लेख में आपने क्या सीखा– Freelancing Kya Hai
इस लेख में हमने आपको बताया हैं कि फ्रीलांसिंग काम क्या होता हैं। ( freelancing kya hota hai ) फ्रीलांसिंग क्या हैं। ( Freelancing Kya Hai )
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हैं तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हैं हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हे भी इसके बारे में पता चल सके। धन्यवाद
इस वेबसाइट्स पर आपको अलग अलग प्रकार के बिजनेस आइडियाज, स्टार्टअप टिप्स , मार्केटिंग टिप्स , अनलाइन बिजनेस आइडियाज इत्यादि के बारे मे जानकारी दी जाती है। अगर आप किसी नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अगर आप विधार्थी है तो यह साइट आपकी पूरी मदद करती है।