Apne Business Ko Google Par Kaise Dale | गूगल माय बिजनेस की मदद से अपने बिजनेस को दें नई ऊंचाई।

0
Apne Business Ko Google Par Kaise Dale by ultimateguider

अगर आप अपने बिजनेस को लोकल एरिया में ग्रो करना चाहते हैं तो गूगल ने अपने ऐसे यूजर्स के लिए Google My Business लांच किया हैं। जिसकी मदद से कोई भी पर्सन अपने किसी भी बिजनेस को लोकल एरिया में ग्रो कर सकता हैं।

अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं कि तो इस जानकारी को अंत तक जरूर पढ़ें। यहाँ पर हम आपको Google My Business से जुड़ी हुई सभी जानकारी देने वाले हैं। जैसे कि गूगल माय बिजनेस क्या है ( Google My Business kya Hai ) , गूगल पर बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं ( Google Business Account Kaise Banaye ) Apne Business Ko Google Par Kaise Dale

गूगल माय बिजनेस क्या है Google My Business kya Hai

Google My Business को गूगल के द्वारा 2014 में लांच किया गया था। ये गूगल का एक फ्री टूल हैं। जिसकी मदद से कोई भी पर्सन अपने बिजनेस को गूगल पर लिस्ट कर सकता हैं। अपनी लोकेशन सेट कर सकता हैं।

जब भी कोई पर्सन आपके लोकल एरिया में आपके प्रोडक्ट से जुड़ी हुई टर्म सर्च करेगा। तो उसे सबसे पहले आपके बिजनेस का नेम लोकेशन और बाकी डिटेल दिखाई देगी। इस प्रकार कस्टमर आपसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। फिर आपसे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

अपने बिजनेस को गूगल पर कैसे लिस्ट करे । Apne Business Ko Google Par Kaise Dale

Google my business पर अपने बिजनेस को लिस्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: Google my business पर अपना बिजनेस लिस्ट करने के लिए सबसे पहले Google My Business की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।

Step 2: साइट ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर दिए गए sign in के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने किसी जी मेल अकाउंट से लॉग आउट।

Step 3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपने बिजनेस का नाम फिल करना है।

जैसे कि आपकी शॉप का नाम अग्रवाल स्वीट्स है तो इसे लिखकर एंटर प्रेस करे।

Step 4 : अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको बिजनेस का नाम पहले से लिखा हुआ नजर आयेगा। अब आपको अपने बिजनेस की कैटेगरी का चुनाव करना है उसके बाद नीचे दिए बटन next पर क्लिक करे।

Step 5: अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको Yes पर क्लिक करके नीचे दिए गए ब्ल्यू बॉक्स में Next पर क्लिक करना है।

Step 6: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिस पर आपको अपने शॉप या सर्विस ऑफिस की पूरी लोकेशन फिल करनी है, जैसे कि एड्रेस सिटी पिन कोड स्टेट , अब नीचे दिए गए next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 7: अब आपको नए पेज पर बिजनेस की लोकेशन दिखाई देगी। लोकेशन को सही तरीके से चेक करने के बाद नीचे दिए गए next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 8: अब आपसे नए पेज पर पूछा जाएगा कि क्या आप अपने प्रोडक्ट की होम डिलीवरी भी करते है। अगर आप प्रोडक्ट की होम डिलीवरी करते है, तो yes , I also serve them outside my location के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Step 9: अगर आप होम डिलीवरी नहीं करते है, तो No, I do not के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। उसके बाद नीचे दिए गए Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Step 10: अब आपके सामने Add the areas you serve का पेज ओपन होगा यहां पर आपसे पूछा जाएगा,

कि क्या आप अपने बिजनेस से अलग किसी एक खास जगह पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस की डिलीवरी करते है, तो उस जगह का नाम फिल कर दे। अगर नही करते तो इसे खाली छोड़ दे और नीचे दिए गए next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 11: अब आपको नए पेज पर अपने बिजनेस की वेबसाइट फिल करनी है , अगर आपके पास है तो , अगर नहीं तो खाली छोड़ दे। ऐसे में सिर्फ अपना मोबाइल नंबर फिल करे, और next के बटन पर क्लिक कर दे।

Step 12: अब आपसे नए पेज पर पूछा जायेगा कि अगर google पर आपके बिजनेस से जुड़ा हुआ कोई नया अपडेट आता है,

तो क्या आप उसका नोटिफिकेशन देखना चाहते है, अगर देखना चाहते है तो yes पर क्लिक करे। अगर देखना नहीं चाहते तो no पर क्लिक करे, उसके बाद नीचे दिए गए Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Step 13: अब आपके सामने एक नया बिजनेस वेरिफिकेशन पेज ओपन होगा। यहा पर आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन करने के आपके पास दो ऑप्शन है। पहला Call दूसरा Text Message

Step 14: Call से वेरिफिकेशन करके पर आपके दिए हुए नंबर पर कॉल आएगी। आपको उस कॉल को रिसीव करना होगा। कॉल रिसीव होते ही आपकी काल तुरंत कट जायेगी। इस प्रकार आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा।

Step 15: Text Message से वेरिफिकेशन करने पर आपके नंबर पर एक कोड मिलेगा। इस कोड को फिल करने के बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा।

Step 16: वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको नीचे दिए गए नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 17: अब आपको नए पेज पर अपने बिजनेस का टाइम सेट करना है।

उदाहरण के तौर पर अगर आपकी शॉप या ऑफिस है, तो वह किस टाइम से किस टाइम तक खुलता है। उसकी जानकारी आपको देनी होगा, यानि कि अगर आप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अपनी दुकान खोलते है तो इस टाइम को सेट कर दे।

Step 18: इसके लिए आपको वीक डेज का चुनाव संडे से लेकर Saturday तक करना होगा। आप वीक में जिस दिन बिजनेस को बंद रखते है तो उस दिन के आगे closed पर टिक कर दे।

इस प्रकार आप अपनी दुकान या सर्विस ऑफिस की टाइमिंग सेट कर सकते है अब नीचे दिए गए next के बटन पर क्लिक करे।

Step 19: अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपसे Add Messaging के बारे में फिल करना होगा।

अगर आप चाहते है कि कस्टमर आपकी शॉप से प्रोडक्ट या ऑफिस से सर्विस लेने के बाद मेसेज के जरिए अपना फीडबेक दे, तो इसके लिए आपको Accept messages के बराबर में बने ग्रे के बटन पर क्लिक कर दे। यह बटन नीले रंग का हो जायेगा। अब नीचे दिए गए next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Step 20: अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा। जिस पर आपको अपने बिजनेस के बारे में लगभग 750 शब्दों में डिस्क्रिप्शन लिखना होगी। याद रखे यह बॉक्स आपके बिजनेस के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है इसलिए इसे अच्छे से लिखे।

Step 21: डिशक्रिप्शन में आपको अपने बिजनेस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लिखना होता है। आप जब भी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लिखे तो, उसे में प्रोडक्ट से जुड़े सर्च किए जाने वाले कीवर्ड्स भी ऐड करे।

आप कीवर्ड को जितने अच्छे तरीके से ऐड करेंगे। कस्टमर को आपकी बिजनेस लोकेशन पर पहुंचने में उतनी ही आसानी होगी।

इसे उदाहरण से समझते है

अगर आपके बुक स्टोर की दुकान दिल्ली की किसी मार्केट करोल बाग में है, तो आप गूगल माई बिजनेस में डिस्क्रिप्शन लिखते समय उसमें ऐड करना होगा कि Book Store in karol bagh Top book store in karol bagh , karol bagh books market इत्यादि

इस प्रकार के कीवर्ड्स आपको ऐड करने होते है।

इसका फायदा यह होता है, कि अब जब भी कोई कस्टमर दिल्ली के करोल बाग में बुक स्टोर के बारे में सर्च करेगा, तो उन्हे आपकी शॉप का नाम पूरी लोकेशन के साथ दिखाई देगा।

डिस्क्रिप्शन फिल करने के बाद अब फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Step 22: अब आपको नए पेज पर अपने ऑफिस या शॉप और प्रोडक्ट की फ़ोटो अपलोड करनी होगी। इससे आपके कस्टमर को आपकी शॉप के बारे में सही तरीके से समझ में आता है।

आप फ़ोटोओ को जितने बेहतर तरीके से अपलोड करते हो उतना ही आपके बिजनेस के लिए अच्छा होगा एक यहा पर एक से अधिक भी फ़ोटो अपलोड कर सकते है।
फ़ोटो अपलोड करने के बाद next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Step 23: इन सभी प्रकिरयो का पूरा करने के बाद आपका बिजनेस google my business पर पूरी तरह से एक्टिव हो जायेगा। अब जब भी कोई कस्टमर आपके बिजनेस से जुड़ी जानकारी गूगल पर सर्च करेगा तो उन्हे आपकी शॉप की जानकारी मिल जायेगी।

इन लेख को भी एक बार जरूर पढ़ें।

गूगल माई बिजनेस के फायदे

  • इस प्लेटफ़ॉर्म पर अपने बिजनेस को लिस्ट करना बिल्कुल फ्री है। ऐसे में आप आसानी से इस प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी शॉप या ब्रांड के नाम से बिजनेस को लिस्ट कर सकते है।
  • जब भी कोई कस्टमर आपके बिजनेस से जुड़ी हुई इनक्वेरी सर्च करेगा, तो उन्हे आपकी शॉप की लोकेशन दिखाई देगी। फिर वो आपसे संपर्क करेगा।
  • Google my business के माध्यम से प्रोफ़ाइल बनाकर गूगल सर्च और गूगल मैप के जरिए भी ग्राहकों से जुड़ सकते है। जिससे ग्राहक को आपके पास तक पहुंचने में बेहद आसानी होती है।
  • Google my business का इस्तेमाल करके आप फ्री में अधिक से अधिक लोगों तक पहुच सकते हैं। जोकि आप ऑफ़लाइन रहकर नहीं पहुच सकते हैं।
  • अगर आप बिजनेस को Google my business पर लिस्ट करते हैं। जब भी कोई पर्सन आपके बिजनेस को गूगल पर सर्च करेगा। तो उसे गूगल पर आपका बिजनेस दिखाई देगा। इससे कस्टमर को आपके बिजनेस पर भरोसा ज्यादा होगा।
  • अगर आप बिजनेस को गूगल पर ऑनलाइन लिस्ट करते हैं तो आप उनसे एक कदम आगे हैं। जो केवल ऑफ़लाइन ही बिजनेस कर रहे हैं।
  • यदि आपने बिजनेस को Google my business पर पर लिस्ट किये हुआ हैं। आपका कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट या सर्विस से संतुष्ट होता हैं। तो आपके रेटिंग देते हैं। रेटिंग और रिव्यू का ऑनलाइन बिजनेस को ग्रो करने में काफी अहम रोल होता हैं। इससे दूसरे कस्टमर का आपके बिजनेस के प्रति विश्वास बढ़ता हैं।
  • Google My Business के जरिये आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी हुई जानकारी ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।
  • Google My Business पर आप मात्र 10 मिनट में अपने बिजनेस की वेबसाइट भी तैयार कर सकते हैं। वो भी फ्री में।

इसे भी जरूर पढ़ें। मार्केटिंग के इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हो।

निष्कर्ष – Apne Business Ko Google Par Kaise Dale

आज हमने आपको Google my business के बारें में बताया हैं। किस प्रकार आप Google my business की मदद से अपने बिजनेस को लोकल मार्केट में ग्रो कर सकते हैं। इस लेख में हमने आपको बताया हैं कि गूगल माय बिजनेस क्या है ( Google My Business kya Hai ) , गूगल पर बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं ( Google Business Account Kaise Banaye ) Apne Business Ko Google Par Kaise Dale

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको जानकारी पसंद आई हैं तो कमेन्ट करें। इस जानकारी को उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। जो अपने बिजनेस को फ्री में ऑनलाइन लें जाना चाहते हैं। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेन्ट करके पूछ सके हैं । धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here