बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं। जो खुद का बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं होते हैं। जिसके कारण ऐसे लोगों को बिजनेस शुरू करने का केवल सपना ही रह जाता हैं। अगर आप भी उन्हे में से एक हैं।
जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन आपके पास बजट नहीं हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज के बारें में बताने वाले हैं जिन्हे आप जीरो इनवेस्टमेंट बिजनेस के साथ शुरू कर सकते हैं।
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Zero Investment Business in Hindi जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस , zero investment business ideas in hindi, without investment business in hindi, no investment business ideas in hindi, bina paise ka business kaise kare
Zero Investment Business in Hindi जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस
यूट्यूब
अगर आपके पास किसी भी प्रकार की स्किल हैं तो आप उस स्किल के बारें मे यूट्यूब पर लोगों को बताकर कमाई कर सकते हैं। आज के समय में यूट्यूब भी एक अच्छा माध्यम हैं। यूट्यूब के इस बिजनेस को आप जीरो निवेश में शुरू कर सकते हैं।
आपको बस एक अच्छे से केमेरे वाला फोन चाहिए और माइक अगर आपको बोलना और केमेरे को फेस करना अच्छा लगता हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर हैं।
Fiverr प्लेटफॉर्म
अगर आप किसी स्किल के बारें में जानते हैं। जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग , लोगों डिजाइनिंग , वेबसाइट डिजाइनिंग , कंटेन्ट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग , फ़ोटो एडिटिंग इत्यादि। तो आप Fiverr प्लेटफ़ॉर्म के जरिए फ्रीलांसिंग काम करके कमाई कर सकते हैं।
इस काम को आप फ्री में कर सकते हैं। बस आपके पास एक कोई स्किल और लैपटॉप होना चाहिए।
डाटा एंट्री
मार्केट में डाटा एंट्री करने वाले लोगों की काफी डिमांड हैं। इस काम को आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।
इस काम में आप अपने काम से हिसाब से कमाई कर सकते हैं। आप जितना काम करेंगे कंपनी आपको उतना ही पे करेगी।
इस काम को आप फ्री में शुरू कर सकते हैं। और कमाई कर सकते हैं।
आप इम्पलायमेंट जेनरेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन यह काम तलाश सकते हैं.
क्रिएटिविटी के जरिये करें कमाई
अगर ग्राफिक्स डिजाइनिंग ,वेबसाइट डिजाइन, वॉर्डप्रेस डेवलपमेंट , लोग डिजाइनिंग , जैसे काम में एसपर्ट्स हैं तो आप अपनी स्किल के प्रोजेक्ट के बनाकर 99designs, ThemeForest, Creative Market जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर सेल कर सकते हैं।
अगर किसी दूसरे यूजर को आपके बनाए हुए डिजाइन पसंद आटे हैं। तो वे आपको पे करेंगे और अपके डिजाइन का यूज करेंगे। इस काम को शुरू करने में कोई पैसा नहीं लगता हैं। बस आपके पास एक लैपटॉप या कंप्युटर होना चाहिए।
इसलिए हम काह सकते हैं कि ये बिजनेस zero investment business in Hindi हैं। जिसे आप bina paise ka business शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन टीचिंग
आज के समय में हर प्रोडक्ट खरीदने से लेकर पढ़ाई तक सब ऑनलाइन होती जा रही हैं। अगर आप किसी सब्जेक्ट में अच्छे हैं तो आप ऑनलाइन टीचिंग का काम शुरू सकते हैं। ऑनलाइन टीचिंग काम शुरू करने के लिए यूट्यूब एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म हैं।
जहां पर आप फ्री में अपना काम शुरू कर सकते हैं। अगर किसी स्टूडेंट को आपके पढ़ाने का तरीका अच्छा लगता हैं। तो फिर आप उन्हे अलग अलग लाइव क्लास भी दे सकते हैं।
उसके लिए उनसे अलग से फीस ले सकते हैं। देश में ऐसे बहुत से टीचर हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत इसी तरह की थी लेकीन आज वे काफी सफल हैं।
इसलिए हम काह सकते हैं कि ये बिजनेस zero investment business in Hindi हैं। जिसे आप bina paise ka शुरू कर सकते हैं।
इंटीरियर डेकोरेटर
अगर आपकी डिजाइनिंग में रुचि हैं। आपने इंटीरियर डेकोरेटर करने में माहिर हैं तो आप इस काम को जीरो निवेश के साथ कही से भी शुरू कर सकते हैं।
पहले आप लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिए अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हो। अगर लोगों को आपका काम पसंद आता हैं तो वे आपसे कॉन्टेक्ट जरूर करेंगे।
इन्हे भी एक बार जरूर पढ़ें।
- 12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडियाज कौन से है।
- कम निवेश में शुरू होने वाले टॉप बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
- स्मॉल बिजनेस आइडियाज इन इंडिया जिन्हे शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इ बुक लेखक
अगर आपको लिखने का शौक हैं तो आप आप इस काम के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप किसी विषय पर अच्छी जानकारी हैं तो आप खुद की ईबूक लिख सकते हैं। ईबुक एक डिजिटल बुक होती हैं। जिसे आपको प्रिन्ट करवाने की जरूरत नहीं होती हैं।
आपको बस ईबुक लिखने में मेहनत करनी हैं। उसके बाद आप अगर आपको थोड़ा बहुत भी डिजाइनिंग की समझ हैं तो आप अपनी ईबुक खुद भी डिजाइन कर सकते हैं।
उसके बाद अपनी ईबुक को सेल करके कमाई कर सकते हैं।
रिज्यूम राइटिंग
आज के युवा जॉब के लिए इधर उधर काफी धक्के खा रहे हैं। जॉब में इंटरव्यू और रिज्यूम काफी अहम रोल होता हैं। बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं। जिन्हे रिज्यूम बनाना नहीं आता हैं। जिसके कारण उन्हे रिज्यूम बनवाने में काफी परेशानी होती हैं।
मार्केट में ऐसे बहुत से एसपर्ट्स मौजूद हैं। जो छात्रों को उनके काम के आधार पर रिज्यूम बना कर देते हैं। जिसके लिए वे फीस भी लेते हैं। अगर आपके अंदर रिज्यूम बनाने की कला हैं। तो आप इस काम को फ्री में शुरू कर सकते हैं।
रिज्यूम बनाने के लिए आपके अंदर कंटेन्ट राइटिंग , इंग्लिश ,एमएसवर्ड की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
इसलिए हम काह सकते हैं कि ये बिजनेस zero investment business in Hindi हैं। जिसे आप bina paise ka business शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन फोटोग्राफ बेचना
अगर आप फोटोग्राफी करते हैं। तो आप अलग अलग प्रकार पे फ़ोटोशूट करके उन्हे ऑनलाइन साइट के जरिए सेल कर सकते हैं। इन फ़ोटो का इस्तेमाल वेबसाइट डिजाइन , ऑनलाइन विज्ञापन, ब्लॉग सोशल मीडिया ऐड इत्यादि में किया जाता हैं।
ऐसे में यदि आपको लगता हैं कि आप एक अच्छे फ़ोटोग्राफर हैं। तो आप फोटोग्राफी के इस काम को बिना कोई पैसा लगाएं। शुरू कर सकते हैं।
पेड राइटिंग
आपकी रुचि कंटेन्ट राइटिंग में हैं। आपको अलग अलग विषयों पर लिखना पसंद हैं। आप दूसरों के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं। बहुत सी कंपनिया ऐसी होती हैं जिन्हे कंटेन्ट राइटर की तलाश रहती हैं। जो चाहती हैं कि कोई उनके लिए आर्टिकल लिखें।
आप ऐसी कंपनियों से कॉन्टेक्ट करके उनके लिए आर्टिकल लिख सकते हैं। और कमाई कर सकते हैं। कंटेन्ट राइटिंग का काम आप फाइवर , peopleperhour जैसी कंपनियों से भी सर्च कर सकते हैं। इस काम को आप फ्री में कर सकते हैं।
इन्हे भी एक बार जरूर पढ़ें।
- कम निवेश में शुरू होने वाले बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- देहात गांव में चलने वाला बिजनेस आइडियाज
- 2023 मे शुरू किए जाने वाले टॉप न्यू बिजनेस आइडियाज
वेबसाइट डिजाइनिंग
आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता हैं। बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए वेबसाइट की जरूरत होती हैं। ऐसे में अगर आप वेबसाइट डिजाइन करना जानते हैं। आपको वेबसाइट डिजाइनिंग की अच्छी समझ हैं। तो आप इस काम को फ्री में शुरू कर सकते हैं।
इसलिए हम काह सकते हैं कि ये बिजनेस zero investment business in Hindi हैं। जिसे आप bina paise ka business शुरू कर सकते हैं।
डांस क्लासेज
यदि आप एक डांसिंग स्टार हैं। आपको डांसिंग में अलग अलग क्रेयतिविटी दिखाना पसंद हैं तो आप दूसरे बच्चों को डांस सीखा सकते हैं। आज के समय में बहुत से बच्चे हैं। जो अपनी पढ़ाई के साथ साथ डांस क्लास भी लेते है।
ऐसे में आप डांस सीखने वाले बच्चों की क्लास ले सकते हैं। और फ्री में कमाई कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत नहीं होती हैं। आप इसकी शुरुआत घर के एक कमरे से भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष- Zero Investment Business in Hindi
इस लेख में हमने आपको Zero Investment Business in Hindi जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस के बारें में जानकारी दी हैं। इन बिजनेस को आप अलग अलग तरीके से भी सर्च कर सकते हैं जैसे कि no investment business ideas in hindi, without investment business in hindi, 0 investment business ideas in hindi bina paise ka business kaise kare
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताए। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। इस जानकारी को उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। जी बिना पैसा लगाए बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।