Dj Ka Business Kaise Kare : आज के समय में डीजे केवल शादियों पार्टियों तक ही सीमित नहीं रह गया हैं। बल्कि लग अलग प्रकार के छोटे बड़े फ़ंक्शन में भी डीजे का इस्तेमाल होने लगा हैं। किसी भी फ़ंक्शन में जान डालने के लिए डीजे की जरूरत होती हैं।
इसलिए मार्केट में हमेशा डीजे की डिमांड बनी रहती हैं। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जहां से आप अच्छी कमाई कर सको। तो आप डीजे का बिजनेस शुरू कर सकते हो। अगर आप इस बिजनेस के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहाँ पर हम आपको बताने वाले हैं कि डीजे का बिजनेस कैसे करें। Dj Ka Business Kaise Kare
घर में अगर कोई फंक्शन या पार्टी हो तो डीजे के बिना के फंक्शन अधूरा लगता हैं। इसलिए लोग अपने फंक्शनों का पूरा आनंद लेने के लिए डीजे बुक करते हैं।
डीजे का फुल फॉर्म Disc jockey होता है। डीजे उस व्यक्ति को कहा जाता हैं। जो म्यूजिक सिस्टम के जरिए लोगों की पसंद के गाने बजाता हैं। लेकिन लोग को गलत फहमी होती हैं । वे डीजे म्यूजिक सिस्टम को ही समझते हैं।
डीजे की डिमांड
आज के समय में डीजे म्यूजिक सिस्टम की डिमांड शहरों से लेकर गांव तक हर जगह पर होती हैं। पहले डीजे केवल शादी पार्टियों तक ही सीमित था। लेकिन अब डीजे की डिमांड शादी पार्टियों के अलावा धार्मिक आयोजनों , चुनावी सभाओं , में भी होने लगी हैं।
इसलिए मार्केट में हमेशा डीजे सिस्टम की डिमांड हमेशा बनी रहती हैं। ऐसे में अगर आप किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए कोई घाटे का सौदा नहीं हैं।
डीजे बिजनेस के लिए सही नाम चुनें
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छे से नाम की भी जरूरत होगी। इससे जहां जहां पर आपका डीजे सिस्टम लगेगा। आपके डीजे का नाम का प्रमोशन फ्री में होगा।
आपके डीजे पी उस एरिया में पहचान बनेगी। लेकिन ध्यान रहें डीजे का नाम ऐसा होना चाहिए। जो लोगों को जल्दी हो जाए। उन्हें बोलने में आसानी हो।
जैसे कि डीजे विक्की , डीजे राहुल , डीजे बाबू डीजे , इत्यादि। इस तरह आप भी अपने डीजे का नाम अपने नाम पर भी रख सकते हैं।
निवेश कितना होगा।
इस बिजनेस को आप किस स्तर पर करना चाहते हैं पहले आपको ये डिसाइड करना होगा। फिर आप उसी हिसाब से निवेश का प्लान बना सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 4 से 5 लाख रुपए का निवेश करना होगा।
वही अगर आप इस बिजनेस को थोड़ा बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 से 15 लाख रुपए या इससे ज्यादा भी खर्च कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आपका पैसा म्यूजिक सिस्टम का सेटअप बनवाने में ही खर्च होगा। अप चाहो तो तो अपने म्यूजिक सिस्टम को किसी ट्रक या गाड़ी में भी फिट कर सकते हैं। इसे आप चलता फायर डीजे कह सकते हैं। फिर आपको गाड़ी पर अलग से खर्च करना होगा।
इसलिए इस बिजनेस को बड़े बजट का बिजनेस कहना गलत नहीं होगा। अगर आपके पास इतना बजट नहीं हैं तो आप लोन लेकर भी खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में काम की कमी नहीं होगी।
बिजनेस की लोकेशन का चुनाव करें।
किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए लोकेशन का भी अहम रोल होता हैं। शुरुआत में आपके बिजनेस के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इसलिए आपको अपने बिजनेस के लिए ऐसी लोकेशन की जरूरत होगी। जहां पर चारों तरह से लोग आते जाते हो। ताकि लोगों की नजरों में आपके डीजे का नाम याद हो जाए। उन्हे जब भी डीजे की जरूरत हो तो आपके पास ही आए।
अगर आप इस काम को टेंट हाउस, मैरिज होम या शॉप लाइट हाउस के पास करते हैं तो आपको आर्डर अच्छे मिलेंगे ।
आप जिस लोकेशन पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। वहाँ पर सामान रखने के लिए कम से कम 150 से 200 वर्ग फुट जगह की जरूरत होती हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- एलईडी लाइट का बनाने का बिजनेस शुरू करके कमाएं महीने के 50 हजार से 1 लाख
- चॉकलेट का बिजनेस शुरू करके लाखों रुपये महीना का कमाई करे।
- खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके कैसे कमाई करे
डीजे बिजनेस के लिए आवश्यक सामान
एक पूरा डीजे म्यूजिक सिस्टम बनवाने के लिए आपको अलग अलग सामान की जरूरत होती हैं। तब जाकर एक डीजे पूरा होता हैं। अगर आप इस काम को बड़े स्तर पर कर रहे हैं तो आपको कम से कम 5 से 10 सेट खरीदने होंगे ताकि अगर आपके पास एक ही समय के एक से अधिक ऑर्डर हो तो आप उन्हे भी पूरा कर सको।
अगर आपके पास बजट कम हैं तो आप 1 या 2 सेट से भी अपनी शुरुआत कर सकते हैं। फिर उसके बाद पैसे कमाकर अपने सेट बढ़ा सकते हैं।
डीजे म्यूजिक सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले सामान
- डीजे बॉक्स
- डीजे फ्लोर सेट
- डीजे मिक्सर
- लाइट स्टैंड
- एंप्लीफायर
- लैपटॉप
- पार्क लाइट
- जनरेटर
- वायरिंग करने के लिए तार
इन आइटमो को आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन भी खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें। आपको इन चीजों के बारें में अच्छी समझ होना जरूरी हैं।
DJ बिजनेस के लिए गानों का कलेक्शन
डीजे की पहचान अच्छे गानों का कलेक्शन और म्यूजिक सिस्टम से होती हैं। इसलिए जरूरी हैं कि आपके पास अच्छे गानों का कलेक्शन भी होना चाहिए।
आपको हर टाइप के गानों का कलेक्शन अपने पास रखना होगा। जहां पर जिस प्रकार के गानों की जरूरत हो। आपको उस हिसाब से गाने बजने होंगे। यही नहीं मार्केट में किस प्रकार के गानों का ट्रेंड चल रहा हैं आपको उन गानों का कलेक्शन भी अपने पास रखना हॉग ।
डीजे गानों के प्रमुख कैटेगरीज:
- डांस नंबर्स: ये गाने डांस फ्लोर पर बजाए जाने वाले होते हैं जो लोगों को नाचने पर मजबूर करते हैं।
- रीमिक्स और मिश्रित गाने: रीमिक्स गाने उन गानों को कहा जाता हैं जो एक से अधिक गानों को एक साथ मिलाकर बजाए जाते हैं।
- भाषा आधारित गाने: डीजे गानों में अलग-अलग भाषाओं के गाने भी शामिल हो सकते हैं, जैसे इंग्लिश, हिंदी, हरियाणवी , पंजाबी आजकल इनका ट्रेंड भी काफी रहता हैं।
- ट्रेंडिंग गाने : जो समय के हिसाब से ट्रेंड करते रहते हैं। इनकी लिमिट कुछ समय के लिए ही होती हैं। जब मार्केट में नए गाने आते हैं तब पुराने वाले ट्रेंडिंग गानों का क्रेज खत्म हो जाता हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (EDM): ये गाने इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक के रूप में जाने जाते हैं और डीजे द्वारा बजाए जाते हैं।
मैनपावर तथा ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था
डीजे के काम में आपको ट्रांसपोर्ट की भी जरूरत होती हैं। क्योंकि आपके डीजे की बुकिंग कहीं से भी आए आपको उसे ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की जरूरत होगी। अगर आपके ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं हैं तो आप किसी गाड़ी वाले से या ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान करने वालों से पहले ही कान्ट्रैक्ट करके रख सकते हैं।
ताकि जब भी आपको ट्रांसपोर्ट की जरूरत हो। आपको परेशानी न हो। कई बार आपके पास ऐसी भी बुकिंग आ सकती हैं । जहां पर आपको डीजे को गाड़ी में रखकर रास्ते में बजाना पड़ सकता हैं। आपके पास ऐसी गाड़ी की भी अरेंजमेंट होना चाहिए।
इसके अलावा आपके पास डीजे को चलाने के लिए कम से कम 10 से 12 लोगों का स्टाफ होना चाहिए।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- सरकार के साथ मिलकर सौर ऊर्जा या सोलर पेनल का बिजनेस शुरू करे।
- अब घर पर ही मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाकर, करे लाखों रुपये महीना की कमाई
- जूट के बेग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे।
डीजे का किराया निर्धारित करें।
डीजे का काम शुरू करने के बाद आपको अपने डीजे की बुकिंग का किराया भी निर्धारित करना होगा। किराया निर्धारित करने से पहले आप अपनी आस आपस दूसरे डीजे की बुकिंग के बारे में जान लें।
डीजे का किराया निर्धारित करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।
- डीजे सर्विस किस लोकेशन पर देनी हैं।
- जहां से डीजे की बुकिंग मिल रही हैं। वहां पर आयोजन किस प्रकार का होना हैं।
- डीजे रात में बजेगा या फिर दिन में
- डीजे में किन किन उपकरणों की डिमांड की गई हैं।
- डीजे कितने घंटे बजेगा।
इस सब चीजों को देखकर आप अपना किराया तय कर सकते हैं।
DJ Service बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें। Marketing Kaise Kare
बिजनेस कैसा भी हो हर छोटे बड़े बिजनेस को ग्रो करने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती हैं। बिना मार्केटिंग के आप अपने बिजनेस की पहचान नहीं बना सकते हैं।
जब आप अपने बिजनेस की पूरी तैयारी कर लेते हो अंत में काम आता हैं मार्केटिंग करने का मार्केटिंग करने के लिए आप अलग अलग तरीके अपना सकते हैं।
आपके एरिया में जितने भी टेंट हाउस वाले , मैरिज होम वाले , कैटरिंग वाले। सबसे कंटेन्ट करें। उन्हें अपने डीजे के बारे में बताएं। हो सके तो आप उन्हे अपने बिजनेस के विजिटिंग कार्ड भी छपवाकर दे सकते हैं।
आप अपने आस पास के सभी एरिया में कुछ होर्डिंग लगवा सकते हैं। पम्पलेट बँटवा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने डीजे की मार्केटिंग करने के लिए ऑनलाइन तरीका भी अपना सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने बिजनेस की फ्री में मार्केटिंग कैसे करें। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
DJ Business कितनी कमाई होगी।
आज के समय में डीजे की बुकिंग केवल सीमित फंक्शनों के लिए नहीं रह गई हैं। , बल्कि हर प्रकार के छोटे-बड़े फंक्शनों और समारोहों में डीजे की डिमांड बढ़ी है। इसलिए इस बिजनेस में अच्छी कमाई होती है।
डीजे का बिजनेस करने वाले आमतौर पर ₹2000 से 10 हजार या इससे भी अधिक किराया लेते हैं। लेकिन ये कीमते लोकेशन के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती हैं।
कुछ लोग अक्सर डीजे के साथ स्मोक मशीन, फायर स्प्लैशर, और अन्य उपकरणों की मांग करते हैं, जिसके कारण इन चीजों का भी अलग से चार्ज देना होता हैं।
अगर साल के 365 दिनों में आपको कम से कम 100 दिनों तक भी बुकिंग मिलती है, तो इस बिजनेस में सारे खर्चों को खत्म करके भी कम से कम 10 से 15 लाख रुपये तक कमा सकते हो। समय के साथ ये कमाई बढ़ती हैं।
बिजनेस के लिए लाइसेंस है ज़रूरी
डीजे का बिजनेस धावनि प्रदूषण से जुड़ा हैं। इसलिए इस बिजनेस को शूरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की भी जरूरत होगी।
लाइसेंस बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी थाने में जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं। थाने वाले आपसे कुछ कागजी प्रक्रिया करेंगे। उसके बाद आपको डीजे बिजनेस करने के लिए कानूनी लाइसेंस मिल जाएगा।
वरना अगर आप बिना लाइसेंस लिए इस बिजनेस को शुरू करोगे तो आपको बाद में परेशानी होगी। आपको डीजे सिस्टम पुलिस वाले जब्त करके भी ले जा सकते हैं।
इसके अलावा आपको अपने बिजनेस का जीएसटी भी बनवाना होगा।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- कम निवेश में शुरू होने वाले बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- टॉप न्यू बिजनेस आइडियाज : आज ही इन बिजनेस को शुरू करें होगी कमाई ही कमाई
इस बिजनेस को कौन कर सकता है
डीजे का बिजनेस को कोई भी अनपढ़ या पढ़ा लिखा व्यक्ति कर सकता हैं। अगर आपको म्यूजिक की अच्छी समझ हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आप किसी डीजे वाले के पास रहकर इस काम को आसानी से सीख सकते हैं। उसके बाद खुद का बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते हो।
निष्कर्ष– Dj Ka Business Kaise Kare
इस लेख में हमने आपको डीजे के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी हैं। कि डीजे के बिजनेस को कैसे करें। ( Dj Ka Business Kaise Kare ) आप इस बिजनेस से कमाई करके कितनी कमाई कर सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हैं तो आप अपनी राय हमें कमेंट में बता सकते हैं। इस जानकारी को उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। जो कम पढे लिखे हैं और जो कम बजट में अच्छी कमाई करना चाहते हैं।
इस बिजनेस को लेकर या फिर किसी भी बिजनेस को लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके हमसे आपका सवाल पूछ सकते हैं। धन्यवाद
इस वेबसाइट्स पर आपको अलग अलग प्रकार के बिजनेस आइडियाज, स्टार्टअप टिप्स , मार्केटिंग टिप्स , अनलाइन बिजनेस आइडियाज इत्यादि के बारे मे जानकारी दी जाती है। अगर आप किसी नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अगर आप विधार्थी है तो यह साइट आपकी पूरी मदद करती है।