LED Bulb Banane ka Business | एलईडी लाइट का बनाने का बिजनेस शुरू करके कमाएं महीने के 50 हजार से 1 लाख

0
Led Light Manufacturing Business by ultimateguider

LED Bulb Banane ka Business: आज से दस बीस वर्ष पहले लाइट से उजाला करने के लिए बल्ब का इस्तेमाल किया जाता था। उसके बाद मार्केट में सीएफअल आए । लेकिन अब LED लाइट चल रही हैं। जो कम बिजली खर्च में अधिक उजाला करती हैं। इसलिए इस समय मार्केट में एलईडी लाइट की काफी डिमांड रहती हैं।

एलईडी लाइट की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए अब एलईडी लाइट भी अलग लग डिजाइन में मार्केट में उपलब्ध हैं जो लोगों को काफी पसंद आती हैं। इसलिए अब एलईडी लाइट का बिजनेस शुरू करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

अगर कम बजट वाले किसी अच्छे बिजनेस की तलाश में हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि

एलईडी बल्ब का बिजनेस कैसे शुरू करें LED Bulb Banane ka Business kaise Kare , led bulb banane ka business,, bulb making business, led bulb ka business

LED Bulb Banane ka Business

LED का पूरा नाम Light-emitting diode होता हैं। इनसे बने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बिजली की काफी बचत होगी हैं। इसलिए अब सरकार भी देश में LED उपकरणों को तेजी से बढ़ावा दें रही हैं।

इसलिए सरकार देश के ज्यादा से ज्यादा हिस्सों में LED उपकरण पहुंचाने के लिए अलग अलग प्रकार के प्रोग्राम चला रही हैं। इसलिए एलईडी लाइट का बिजनेस आपके लिए वरदान साबित हो सकता हैं।

पुराने बल्बों ओर सीएफएल लाइट के चलन से बाहर होने के बाद देश में एलईडी बल्ब की मांग तेजी से बढ़ रही है। एलईडी बल्ब की अपने आप में अनेक खूबियां हैं। जो इस प्रकार हैं:-

एलईडी बल्ब के फायदे

  • एलईडी बल्ब की रोशनी नॉर्मल बल्ब की तुलना में आँखों को काफी आराम देती हैं।
  • बिजली की खपत कम होती हैं।
  • खराब होने पर एलईडी बल्ब को रिसाइकिल करके इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
  • इसके टूटने का डर नहीं रहता।
  • एलईडी बल्ब से रोशनी के समय प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले पदार्थ नहीं निकलते हैं। जैसे कि लेड, पारा और निकल

इसे भी जरूर पढे : सरकार के साथ मिलकर सौर ऊर्जा या सोलर पेनल का बिजनेस शुरू करे।

एलईडी लाइट का बिजनेस शुरू के लिए स्थान

इस बिजनेस को आप दो तरीकों से कर सकते हैं। पहला एलईडी लाइट सेल करके दूसरा एलईडी लाइट मैन्युफैक्चरिंग करके

ये आपके ऊपर निर्भर करता हैं कि आप इस बिजनेस को किस प्रकार कर सकते हो। अगर आप एलईडी लाइट सेल करना का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मार्केट में एक दुकान की जरूरत होगी। जो आपको आसानी से मिल जाएगी।

अगर आप एलईडी लाइट मैन्युफैक्चरिंग करने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 100 से 200 वर्ग गज जगह की जरूरत होगी जो ऊपर से छपी हुई हो।

इसे भी जरूर पढे : पेपर कप ग्लास , प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करे।

एलईडी लाइट बिजनेस में निवेश

अगर आप एलईडी लाइट सेल करने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको कम से कम 50 हजार से लेकर 1 लाख में भी इस काम को शुरू कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप एलईडी लाइट मैन्युफैक्चरिंग करने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको कम से कम 3 से 4 लाख रुपये खर्च करने होंगे। अगर आपके पास इतना बजट नहीं हैं तो आप केंद्र सरकार की मुद्रा लोन योजना के तहत लोन भी ले सकते हैं।

इसे भी जरूर पढे : नहाने के साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके 30 से 40 फीसदी की कमाई करे।

एलईडी लाइट मैन्युफैक्चरिंग के लिए मशीनरी

  1. कॉम्पोनेन्ट फार्मिंग मशीन – 80 से 90 हजार
  2. सोल्डरिंग मशीन : 500 से 1000 रुपये
  3. डिजिटल मल्टीमीटर : 500 से 1000 रुपये
  4. टेस्टर : क़ीमत : रू 500 से 700 रुपये
  5. सीलिंग मशीन : 1200 से 1500 रुपये
  6. एलसीआर मीटर : 2500 से 3000 रुपये
  7. स्माल ड्रिलिंग मशीन: 1800 से 2000 रुपये
  8. लक्स मीटर: 1200 से 1500 रुपये

एलईडी लाइट मैन्युफैक्चरिंग के लिए रॉ मटेरियल

एलईडी लाइट मैन्युफैक्चरिंग के लिए आपको अलग अलग प्रकार के रॉ मटेरियल की जरूरत होती हैं। जिन्हे आप किसी बड़ी थोक मार्केट से खरीद सकते हो।

  1. लेड चिप्स : 1200 से 1500 रुपये
  2. रेक्टिफिएर मशीन: 9 रू / प्रति इकाई
  3. हीट सिंक डिवाइस: 400 से 500 रुपये
  4. मेटलिक कैप होल्डर
  5. प्लास्टिक बॉडी : क़ीमत : रू 50 प्रति इकाई
  6. रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास : 3 रू प्रति इकाई
  7. कनेक्टिंग वायर : रू 450 से 500 रुपये
  8. सोल्डरिंग फ्लक्स : 80 से 100 रुपये

इन सभी आइटम को आप देश के बड़े होलसेल ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म से भी खरीद सकते हैं।

https://dir.indiamart.com
http://www.amazon.in
https://www.snapdeal.com

इसे भी जरूर पढे : खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके कैसे कमाई करे

एलईडी बल्ब मेकिंग बिजनेस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो पहले इस काम के बारें में अनुभव जरूर लें। उसके बाद ही आपको बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाना चाहिए।

  1. अगर आपके पास किसी प्रकार का अनुभव नहीं हैं तो आप पहले किसी एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में जॉब करके अनुभव ले सकते हो। या फिर जो व्यक्ति पहले कर रहा हैं उसके साथ रहकर अनुभव ले सकते हो।
  2. अगर आपके पास ट्रेनिंग लेने का कोई विकल्प नहीं हैं तो आप मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग ले सकते हो।
  3. दिल्ली के पश्चिम विहार में भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी भी एलईडी बल्ब बनाने का शॉर्ट टर्म कोर्स करवाती हैं। जिसकी फीस 10 हजार रुपये हैं। यहाँ पर आपको एलईडी बल्ब बनाने से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती हैं।
  4. एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग में आपको बेसिक ऑफ एलईडी, बेसिक ऑफ पीसीबी, एलईडी ड्राइवर, फिटिंग-टेस्टिंग, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, इत्यादि के बारें में जानकारी दी जाती हैं।

हेल्पलाइन

अगर आप एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप 99711-2866, 82175-82663 या 88066-14948 नंबरों पर कॉल करके भी हेल्प ले सकते हो। .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here