यदि आप कम बजट में शुरू होने वाले small business ideas in hindi के बारें में गूगल पर सर्च कर रहे हैं। तो आज आपको इस सवाल का जवाब मिलने वाला हैं।
हम आपको कुछ small business ideas in hindi के बारें में बताने वाले हैं। जिन्हे आप कम निवेश में कहीं से भी शुरू करके कमाई कर सकते हैं।
हम आपको जिन बिजनेस आइडियाज के बारें में बताने वाले हैं। वो सभी बिजनेस Best Business Ideas in Hindi हैं। चलिए शुरू करते हैं।
स्मॉल बिजनेस आइडियाज Small Business Ideas in Hindi
मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय
हमारे देश इतना डिजिटल होने के बावजूद भी देश के अंदर आज भी ऐसे बहुत से पिछड़े हुए क्षेत्र है। जहां पर लाइट की सुविधा नहीं है, जिसके कारण उन्हें रात में उजाला करने के लिए मोमबत्ती या मिट्टी के तेल की डिबिया की जरूरत होती है।
नॉर्मल क्षेत्र में भी लाइट के चले जाने के बाद अक्सर ज्यादातर लोगों को रात मेंं उजाले के लिए मोमबत्ती की याद आती है। ऐसे में मोमबत्ती को बनाने का बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप तीस से चालीस हजार रुपये का निवेश करके शुरू कर सकते है।
इसलिए इस बिजनेस को small business ideas in hindi,की श्रेणी मे रखा गया हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कम निवेश में कैसे शुरू करें। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें।
पापड़ का बिजनेस Papad Making Business Hindi
इंडिया में लोग स्वाद के पीछे बहुत भागते है। जिसके लिए उन्हे अलग अलग प्रकार के तले और और भुने हुए फूड आइटम बेहद आते है। इन्ही प्रोडक्ट में एक भुना हुआ एक प्रोडक्ट पापड़ भी है जो खाने में बेहद टेस्टी होता है।
इसे लोग शादियों में बनवाना पसंद करते है। अन्यथा ये किराने की शॉप के जरिए घरों तक जाता है। इसे में आप पापड़ का बिजनेस शुरू करके किराने शॉप पर सप्लाई करके अच्छी कमाई कर सकते है।
पापड़ बनाने के बिजनेस को आप कम बजट में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अचार का बिजनेस Achar ka Business
अचार एक ऐसा खाद्य प्रोडक्ट है। जिसे इंडिया में लोग खाने के साथ खाना पसंद करते है। इससे उनके खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है। अचार भी अलग अलग सब्जियों के होते है। इंडिया मेंं आम का अचार सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
अगर आपको अचार के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नहीं होती है। इस बिजनेस की शुरुआत आप मात्र दस से 15 हजार रुपये में भी शुरू कर सकते है।
इसलिए इस बिजनेस को Best business ideas in hindi और small business ideas in hindi की श्रेणी मे रखा गया हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि अचार बनाने का बिजनेस कम निवेश में कैसे शुरू करें। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें।
छोटी किराने की दुकान Kirana Shop business Hindi
आपने देखा होगा कि घरों के छोटे छोटे सामान की जरूरत होती ही रहती है इसका कोई भी समय नहीं होता है कि आपको किस सामान की जरूरत कब हो जाए।
अब ये तो नहीं है तो कि आप छोटे छोटे समान को लेने के लिये बड़ी मार्केट में जाओ। ऐसे समय मेंं आपके काम किराने की शॉप आती है। जिस पर इंसान के जरूरत के छोटे छोटे वे सभी समान मिलते है जिनकी जरूरत सुबह से लेकर शाम तक होती है।
ऐसे में अगर आपके आस पास लोगों की बहुत भीड़ है, लेकिन वहाँ पर कोई किराने की कोई शॉप नहीं जिसके कारण लोगों को छोटे छोटे सामान लेने के लिए दूर जाना होता है।
तो ऐसे में आप कोई अच्छी सी शॉप लेकर किराना स्टोर खोलकर बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम आपको 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की जरूरत होती है।
नारियल पानी का बिजनेस Nariyal Pani ka Busines Hindi
लड़किया अपनी सुंदरता निखारने के लिए और लड़के खुद को स्वस्थ रखने के लिए नारियल पानी पीना पसंद करते है ऐसें आप किसी थोक मार्केट से पानी वाले नारियल खरीदकर उन्हे सेल करने का बिजनेस शुरू कर सकते है।
नारियल पानी का बिजनेस भी एक small business ideas hindi की श्रेणी में आता हैं।
जिसे आप कम बजट में भी शुरू करके कमाई कर सकते हैं। नारियल पानी की डिमांड हमेशा बनी रहती हैं। सर्दियों की तुलना में गर्मियों के मौसम में तो नारियल पानी की डिमांड ज्यादा रहती हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके इस बिजनेस के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करें।
टेलरिंग शॉप Tailoring Shop Business Hindi
कपड़े पहना हर इंसान की जरूरत होती है जैसे जैसे इंसान बड़ा होता जाता है। उस हिसाब से उसे कपड़े सिलवाने होते है। या रेडिमेंंट खरीदने होते है।
इसलिए अगर आप कम पढ़ें लिखे हैं। तो आप टेलरिंग का काम सीख सकते हैं। आप महिला और पुरुष दोनों के लिए इस काम को कर सकते हैं।
टेलरिंग का काम सीखने के बाद आप इस काम को बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।
इस काम को कोई भी अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति सीख कर बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकता हैं।
इसलिए हम कह सकते हैं कि ये बिजनेस small business ideas in hindi की श्रेणी में आता हैं।
लिफाफे और फाइलें का बिजनेस Paper Envelope and File Making Business Hindi
वैसे तो आज के डिजिटल समय में ज्यादातर कार्य ऑनलाइन ही होते है, लेकिन स्कूल कॉलेज , सरकारी कार्यालयों कॉर्पोरेट्स ऑफिस में आज भी ऐसे कुछ प्रक्रियाये होती है जिसमें फ़ाइलों और लिफ़ाफ़ों की डिमांड रहती है।
ये डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है। ऐसे में आप फाइले और लिफ़ाफ़े बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से 3 से 4 लाख रुपये के निवेश की जरूरत होती है।
जूस पॉइंट / शेक्स काउंटर Juice Shop ka Business Hindi
आजकल के समय में अलग अलग प्रकार के फास्ट फूड का काफी चलन है। जिसके कारण लोगों नई नई बीमारियां भी जन्म ले रही है। ऐसे में लोग खुद का फिट रखने के लिए फलों का जूस का सेवन करते है।
यही कारण है इंडिया में जूस पॉइंट एक प्रोफेशनल बिजनेस के तौर पर किए जाते है। अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में है तो आप खुद का जूस पॉइंट खोलकर बिजनेस शुरू कर सकते है।
सिलाई / कढ़ाई Tailoring and Embroidery Business Hindi
महिलाओ को सुंदर सुंदर सूट साड़ी पहनना काफी पसंद होता है। जिसके कारण वे सूट पर अलग अलग प्रकार की डिजाइनिंग भी करवाती है। जिसे कढ़ाई बोला जाता है।
अगर आपको सिलाई के साथ साथ कढ़ाई के बारे में भी अच्छी समझ है, तो आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू करके कमाई कर सकते है। इस बिजनेस को ज्यादातर महिलाये ही करना पसंद करती है। इस बिजनेस की डिमांड शहरी क्षेत्रों में है।
इस काम को कोई भी अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति सीख कर बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकता हैं।
अगर कोई महिला कम पढ़ी लिखी हैं। या फिर अनपढ़ भी हैं तो वो भी इस काम को सीखकर घर से ही इस काम को शुरू करके कमाई कर सकती हैं।
इसलिए हम कह सकते हैं कि ये बिजनेस महिलाओ के लिए Best business ideas in hindi हैं। ये बिजनेस small business ideas hindi की श्रेणी में आता हैं।
फूल माला की दुकान
अगर आपके पास पास मंदिर हैं। वहाँ पर रोजाना श्रद्धालुओ की भीड़ रहती हैं। तो आप इसका फायदा ले सकते हैं। आप वहां पर फूल मालाओ का की दुकान खोल सकते हैं। ये भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया हैं
इसके अलावा आप फूलों से गाड़ियों को सजाने का काम भी शुरू कर सकते हैं। ये भी एक अच्छा बिजनेस मॉडल हैं।
बढ़ईगीरी का बिजनेस
लड़की से कुछ भी प्रोडक्ट बनाना भी एक कला हैं। जो सदियों से चली आ रही हैं लेकिन समय के साथ काम करने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं।
अब फेशनेबल चीजों का दौर हैं इसलिए अब लकड़ी के आइटम भी डिजाइनदार बनते हैं। अगर आप लकड़ी के प्रोडक्ट बनाने में एक्सपर्ट हैं ,तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
आप लकड़ी के प्रोडक्ट बनाकर उन्हे ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से सेल कर सकते हैं।
होम क्लीनिंग सेवा Home Cleaning Service
बड़े बड़े घरानों वाले लोग अपने छोटे छोटे कामों को करने के लिए बाहर से दूसरों को बुलाते हैं। उन्हे घर की साफ सफाई करने के लिए भी मेड की जरूरत होती हैं। यदि साफ सफाई करना आपका पेशा हैं और आप इस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस प्रकार के काम करने वालों की डिमांड ज्यादातर मेट्रो सिटीज , रेजिडेंटल एरिया या फिर फ्लैट वाले एरिया में होती हैं।
निष्कर्ष – Small Business Ideas in Hindi
इस लेख में हमने आपको कुछ small business ideas in hindi के बारें में जानकारी हैं। जो आपके लिए best business ideas in hindi हैं। आपको इन बिजनेस आइडियाज में से कौन सा बिजनेस आइडिया ज्यादा पसंद आया हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं।
आप चाहो तो इस जानकारी को उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। जो किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं।
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।