12 Mahine Chalne Wala Business | 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है

0
12 Mahine Chalne Wala Business by ultimateguider

अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस की तलाश में हैं लेकिन आपको कोई अच्छा बिजनेस आइडिया नहीं मिल रहा हैं। तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

इस लेख में हम आपको 12 mahine chalne wala business ideas के बारें में बताने वाले हैं जो सर्दी, गर्मी बरसात सभी मौसम में चलने वाले बिजनेस हैं। इन बिजनेस को आप शहर या गाँव सभी जगह पर कर सकते हैं।

12 महीने चलने वाला बिजनेस | 12 Mahine Chalne Wala Business

खुद का बिजनेस तो हर कोई करना चाहता हैं लेकिन खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह रहती हैं कि हम कम से कम निवेश में ऐसा कौन सा बिजनेस शुरू करें। जिसे शुरू करके हम अच्छी कमाई कर सकें।

इस लेख में हम आपको जो भी बिजनेस आइडियाज के बारें में बता रहे हैं। अगर आप इन बिजनेस आइडियाज में से कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं। तो आप महीने के कम से कम 30 से 40 हजार रुपये तक आसान से कमा सकते हैं।

किराना स्टोर का बिजनेस

किराना स्टोर एक ऐसा बिजनेस हैं। जो शहर हो या गाँव हर जगह पर चलता हैं। किराना स्टोर में मिलने वाले सामान की जरूरत हर घर में होती हैं। फिर चाहे आप गरीब हो या अमीर।

अगर आप कम निवेश में खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप आप किराना स्टोर का खोलकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

ये बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं। इसमें रिस्क भी कम हैं।

मोबाइल की दुकान

वर्तमान समय मेंं स्मार्टफोन हमारी जरूरत बन चुका है। अगर हमारे पास से ये कुछ मिनट के लिए दूर हो जाए तो हमें अधूरा अधूरा सा लगता है। मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कभी भी खराब भी हो सकती है।

ऐसे में इसे ठीक करने के लिए आपको मोबाइल रिपेरींग सेंटर जाना पड़ता है। यही कारण है कि आज के समय में मोबाइल रिपेरींग का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है।

इस बिजनेस में आप दिन प्रतिदिन तरक्की करके अच्छी कमाई कर सकते है जो आने वाले समय में कभी कम नहीं होने वाली है।

मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आप 6 महीने या एक वर्ष का मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कर सकते है। इस बिजनेस की डिमांड ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रहती है।

इसलिए हम कह सकते हैं की ये बिजनेस बेस्ट बिजनेस आइडिया ( best business ideas in hindi ) हैं। जिसकी डिमांड भविष्य में भी कम नहीं होने वाली हैं। यही नहीं ये बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस भी हैं।

सैलून (Saloon)

लड़कों में नए नए लूकिंग वाले बालों को कटवाने का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके लिए वे बालों को कटवाने के लिए हजारों हजारों रुपये खर्च करते है।

ऐसे में आप सैलून का बिजनेस शुरू कर सकते है। त्योहारों के सीजन में सैलून बिजनेस करने वालों की कमाई बहुत ज्यादा होती है।

यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। जिसे आप अपने बजट के हिसाब से कम या ज्यादा निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप कम पढे लिखे भी हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर हैं।

यह बिजनेस शहर हो या गाँव हर जगह चलता हैं।

बर्गर चाउमीन का बिजनेस

आज के समय में बच्चे से लेकर बड़ों तक फास्ट फूड खाना सभी की पसंद बन गया हैं। ये बिजनस शहर हो या गाँव हर जगह पर चलता हैं।

इस काम की शुरुआत आप एक ठेले के साथ कर सकते हैं। या आप शॉप भी खोल सकते हैं। इस बिजनेस में आपको 50 फीसदी का मुनाफा होता हैं।

इसलिए हम कह सकते हैं कि ये बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं।

गाड़ी धुलाई

युवाओ में गाड़ियों का क्रेज बहुत ज्यादा रहता है। फिर चाहे वो गाड़ी बाइक या कार ही क्यों ना हो। हर किसी को अपनी गाड़ियों को साफ सुथरा रखना अच्छा लगता है ताकि उनकी गाड़ी हमेंशा चमकती रहे।

अगर आपके पास रोड के नजदीक जगह है, तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। काम करने के लिए गाड़ियों को धोने के लिए आप किसी दूसरे को भी रख सकते है।

कम निवेश में अधिक कमाई करने के लिए ये बिजनेस भी बेस्ट बिजनेस आइडिया हैं। इस बिजनेस की डिमांड ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में होती हैं।

कपडे धुलने एवं प्रेस करने का व्यापार

लड़कों का ज्यादातर जीवन पढ़ाई करने और उसके बाद काम करने के लिए घर से बाहर स गुजरता है। जिसके कारण उन्हे हफ्तों महीनों तक घर से बाहर भी रहना होता है। जिसके कारण उन्हे खुद अपने छोटे छोटे कामों को खुद ही करना पड़ता है।

लेकिन कुछ काम ऐसे होते है जिन्हे करने में उन्हे परेशानी होती और न ही उनके पास इतना समय होता है कि वे उन्हे खुद ही कर ले। जैसे कि कपड़े धोना और प्रेस करवाना

इसलिए वे कपड़े धुलवाने और प्रेस करने वाले व्यक्ति को ढूंढते है, जो उन्हे ये सब काम करके दे।

यानी कि शहरी और मेट्रो सिटीज में इस प्रकार के कामों की बहुत मांग रहती है, क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में काम करने के लिए ज्यादातर बाहर से लोग आते है।

जो लोग पढे लिखे नहीं हैं। उनके लिए ये बिजनेस बेस्ट बिजनेस आइडिया हैं। इस बिजनेस को बहुत कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता हैं।

ये बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं।

एक बार इन लेखों को भी जरूर पढ़ें।

कैंटीन बिज़नेस

जॉब विधार्थी पढ़ाई करने के लिए बड़े बड़े शहरों में रहते है या पढ़ाई करने के बाद जॉब करते है, तो ऐसे में उन्हे वहाँ पर खाने की बड़ी समस्या रहती है।

ऐसे में आप उन विद्यार्थियों के लिए टिफिन सर्विस की सर्विस देकर बिजनेस शुरू कर सकते है। आप आने जाने वाले लोगों के लिए वही पर बैठाकर खाने की व्यवस्था कर सकते हो।

अगर आप खाना पकाने के बारे में नहीं जानते है, तो आप किसी ऐसी महिला को जॉब पर रख सकते है, जो अच्छा पकाना जानती हो।

इस प्रकार आप खुद का केंटीन बिजनस शुरू कर सकते है। इस प्रकार के बिजनेस की शहरों , इंडस्ट्री एरिया , कॉलेज एरिया में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है।

ये बिजनेस खान पान से जुड़ा हैं। इसलिए ये बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं। जिसे आप शुरू करके कमाई कर सकते हैं।

इस बिजनेस को आप बहुत कम निवेश के साथ करके कर सकते हैं। इसलिए ये बिजनेस small business ideas in hindi की श्रेणी मे भी आता हैं।

पुराना सामान खरीदना और बेचना

देश में बढ़ती हुई महंगाई के कारण लोग अपने जरूरत के शौक तो पूरा करने चाहते है। लेकिन हाथ में रुपये न होने के कारण वे बहुत से अपनी जरूरत के प्रोडक्ट खरीदने से वंचित रह जाते है।

लेकिन देश में कुछ अमीर लोग ऐसे में भी है जो घर के समान में जरा सी कमी आने पर उसे बदलने की सोचते है। ऐसे प्रोडक्ट में ज्यादा कमी नहीं होती है।

अगर उनकी जरा सी मरम्मत करा दे तो वे काफी किफायती हो जाते है।

मार्केट में आपको ऐसे प्रोडक्ट बहुत मिल जायेगे जो होते पुराने है लेकिन उनकी क्वालिटी अच्छी होते। ऐसे प्रोडक्ट को गरीब और मध्यम वर्गीय लोग सस्ते होने की वजह से खरीद कर अपनी जरूरतों को पूरा करते है।

इसलिए आप पुराने प्रोडक्ट को खरीदकर उन्हे सही करवाकर अच्छे रेटों पर सेल कर सकते है। ये भी एक अच्छा बिजनेस हैं।

अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो यह बिजनेस भी आपके लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया हैं।

नाश्ते की दुकान

अगर आप कभी घर से बाहर रहे या किसी जॉब से जुड़ा हुआ एग्जाम देने के लिए गए है, तो ऐसे में सबसे पहले उठकर फ्रेश होने के बाद हम ब्रेकफ़ास्ट की शॉप ढूंढते है।

ताकि हम सुबह के समय हल्का फुल्का पेट भर सके। शहरी क्षेत्र और मेंट्रो सिटीज में इस प्रकार के ब्रेकफ़ास्ट पॉइंट की काफी डिमांड रहती है।

ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू करके कमाई कर सकते है। आप इस बिजनेस को किसी गाड़ी के माध्यम से भी कर सकते है। आप एक चलता फिरत ब्रेकफ़ास्ट पॉइंट खोल सकते है।

जानवरों के भोजन की दुकान

इंसान के बाद दुनिया में जानवर ही ऐसे है। जिन्हें जिंदा रहने के लिए भोजन की जरूरत होती है। लेकिन जानवरों का खाना इंसानों से बिल्कुल अलग होता है।

हमारे देश में जानवर भी बड़ी संख्या में पाए जाते है लेकिन कुछ जानकार ऐसे है जिन्हे इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पालते है।

इसलिए उन जानवरों को पालने के लिए उन्हे रोजाना खाना भी खिलना होता है। ऐसे में आप जानवरों के भोजन का बिजनेस शुरू करके कमाई सकते है।

पार्किंग का बिजनेस

शहरों में ज्यादातर लोगों के पास खुद के वाहन तो होते है, लेकिन उन्हे फ्री समय में खड़ा करने के लिए घर में इतनी जगह नहीं होती है ताकि वे उसे घर में खड़ा कर सके।

ऐसे में अगर आपके पास खाली जगह है, तो आप उसमें लोगों को गाड़िया खड़ी करने की सुविधा देकर पार्किंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसमें आप बिना कुछ किया अच्छी कमाई कर सकते है।

सूखी सब्जी की दुकान

मार्केट में सब्जियों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। कुछ सब्जी ऐसी होती जिनकी वैलिडिटी एक या दो दिन तक ही होती है। उसके बाद वे सुख कर खराब हो जाती है लेकिन कुछ सब्जी ऐसी होती है।

जिनका आप स्टॉक लगाकर उन्हें अच्छे दामों पर सेल कर सकते है ऐसी सब्जियों को हम सुखी सब्जी बोल सकते है। आलू प्याज , लहसुन , इत्यादि। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम कीमत में शुरू करके कमाई कर सकते है। अगर आप बहुत कम पढे लिखे हैं या अनपढ़ भी हैं तो आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं।

ऑटो रिक्शा चलाने का बिजनेस शुरू करें

अगर आप कम पढे लिखे और आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर है शहरी और मेंट्रो सिटीज में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ऑटो रिक्शा या ई रिक्शा की मदद लेते है। इसलिए आप कोई पुरानी गाड़ी लेकर भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

यह बिजनेस छोटा बिजनेस आइडिया ( chota business ideas hindi ) की श्रेणी मे आता हैं। जिसे आप अपने बजट के हिसाब से कम या ज्यादा निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम रिपेयरिंग बिजनेस

आज के समय में ज्यादातर घरों के अंदर लाइट कनेक्शन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जरूर मिलते है जो कभी न कभी जरूर खराब होते है।जिसके कारण मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक आइटम रिपेयरिंग करने वालों की मांग हमेंशा बनी रहती है।

ऐसे में आप इस काम को सीखकर इस बिजनेस को बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू करके बड़े लेवल तक लेकर जा सकते है।

सब्जी – 365 दिन चलने वाला बिजनेस

सब्जी की जरूरत हर घर में होती हैं। आप इसके सब्जी के बिना इंसान का भोजन अधूरा हैं। मार्केट में हमेशा सब्जियों की डिमांड बनी रहती हैं। इसलिए सब्जियों का बिजनेस 12 Mahine Chalne Wala a Business हैं। आप इस बिजनेस को बहुत कम निवेश के साथ शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

जिनके पास बहुत बहुत कम बजट हैं उनके लिए ये बिजनेस सही हैं। आप इस बिजनेस को 2 से 3 हजार में भी शुरू कर सकते हैं।

बिजनेस शुरू करने के बाद उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी हैं। बिना मार्केटिंग कियेआप किसी भी बिजनेस को ग्रो नहीं कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि लोकल बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको महीने से 365 दिन यानि कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज के बारें में बताया हैं। अगर आपको इन बिजनेस आइडियाज में से कोई भी बिजनेस आइडिया पसंद आया हैं तो आप हमें कमेन्ट करके बता सकते हैं।

इस जानकारी को लेकर अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप अपना सवाल भी कमेन्ट के जरिए हमसे पूछ सकते हैं।

आज के समय में 12 महीने चलने वाला बिज़नेस शुरू करना बहुत आसान बात है बस आपके पास उस बिज़नेस के बारे में जरुरी जानकारी होना चाहिए और मार्किट की समझ होनी चाहिए उसके बाद आप बहुत ही आसानी से 12 mahine chalne wala business शुरू कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here