Cyber Lawyer Kaise Bane Hindi : इंटरनेट और बोलने की अच्छी समझ हैं, तो बनें साइबर लॉयर

0
cyber lawyer kaise bane
cyber lawyer kaise bane

बदलते समय के अनुसार प्रत्येक चीज डिजिटल होती जा रही है। डिजिटल टेक्नोलॉजी सूचनाओं के लेन देन का पॉपुलर माध्यम बन चुकी है। आजकल अन्तरराष्ट्रीय संबंधो के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

डिजिटल लेन-देन और लगातार सम्पर्को में हो रही बढ़ोत्तरी की वजह से गोपनीय सूचनाओं के लीक होने और साइबर क्राइम जैसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, ऐसी स्थिति में व्यावसायिक कंपनियों से लेकर सरकार तक को अपनी गोपनीय सूचनाओं को मजबूत और सुरक्षित बनाना और भी जरूरी हो गया है।

इसके लिए साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह ली जाती है। ऐसे मे अगर आप साइबर एक्सपर्ट्स के रूप मे अपना करियर शुरू करना चाहते है, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। क्योंकि इस लेख मे हम आपको साइबर एक्सपर्ट्स बनने के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले है।

इस लेख मे हम आपको बताएँगे कि साइबर लॉयर कैसे बने | Cyber Lawyer Kaise Bane Hindi साइबर एक्सपर्ट्स कैसे बने Cyber Experts Kaise Bane साइबर सेक्योरिटी मे करियर कैसे बनाए ? Cyber Security Me Career Kaise Banaye इत्यादि

साइबर लॉयर की मांग 

इंटरनेट की दुनिया तेजी से बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ता जा रहा है और देश मे साइबर क्राइम रोकने के लिए साइबर एक्स्पर्ट्स की काफी कमी है। इसलिए इस क्षेत्र मे करियर बनाने वाले युवाओं के पास अच्छा मौका है।

Cyber Low के क्षेत्र मे दूसरे क्षेत्रों की तुलना मे कम कॉमपीटीशन है। कानून मे करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवा साइबर लॉ मे विशेषज्ञता हासिल कर सकते है। साइबर लॉ ऑनलाइन होने वाले खतरों से बचाते है या उन्हे कम करते है।

साइबर लॉ एक्सपर्ट्स कानून 

देश में जल्द ही साइबर सुरक्षा कानून और डेटा गोपनीयता कानून यानि कि पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल लाने की तैयारी की जा रही है। उसके बाद कम्पनियो को साइबर लॉ एक्सपर्ट्स की सेवा लेना अनिवार्य कर दिया जायगा।

साइबर सेक्योरिटी Cyber Security

कोविड आने के बाद ज्यादातर सर्विसिस अनलाइन होती जा रही है। चाहे वो बैंक सर्विस हो अनलाइन मीटिंग हो, अनलाइन पढ़ाई हो , अनलाइन कोई कार्य करना हो। इसी चीज का फायदा लेने के लिए साइबर क्रिमनल नए नए तरीकों से लोगों को ठग रहे है।इनसे बचने के लिए आप ऑनलाइन दुनिया से दूर नहीं हो सकते है, क्योंकि वर्तमान समय मे ज्यादातर सेवाएं डिजिटल हो चुकी है।

ऐसे मे इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए देश के सभी विभाग जैसी कि सरकारी विभाग, व्यावसायिक विभाग पुलिस और आर्मी विभाग मे साइबर लॉयर की सेवाएं ली जाती हैं। आजकल की इस जरूरत ने साइबर लॉ के क्षेत्र में अनेको अवसर पैदा किये हैं।

इसे भी जरूर पढे :- खुफिया विभाग मे करियर कैसे बनाए

साइबर एक्सपर्ट्स के कार्य 

  • साइबर लॉ एक्सपर्ट्स ( Cyber Law Experts ) का काम अपने ग्राहकों के खिलाफ हुए साइबर क्राइम से संबंधित कानूनी पहलुओं को देखकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ये अपने ग्राहकों की गोपनीय सूचना पर लगातार निगरानी रखते है, ताकि कोई भी साइबर क्रिमनल आपकी सूचनाओं को किसी भी प्रकार की कोई ठेस न पंहुचा सकें।
  • हम सभी ये बात ज़रूर जानते है कि आईटी का क्षेत्र लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। इसका प्रभाव भी हर जगह देखने को मिलता है। आज के समय में सभी कम्पनियाँ अपना रुख डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ कर रही है। इसलिए ये कंपनिया अपने डिजिटल डेटा की सुरक्षा के लिए साइबर लायर रखती है।
  • इन्फ्रोमेशन चुराने वाले लोग हर जगह रहते है । बस बदलती हुई टेक्नोलॉजी के अनुसार उनके तरीके भी बदल जाते है। ऑनलाइन दुनिया में क्राइम को रोकने के लिए साइबर लॉ एक्सपर्ट्स की मदद ली जाती हैं।
  • साइबर लॉ एक्सपर्ट्स का मुख्य काम अपने ग्राहकों के साथ हुई घटनाओं की वकालत करना और साइबर क्राइम से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करना है। ये साइबर सुरक्षा से जुड़े कानूनी मामलो में मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाते है आमतौर पर इनका काम कानून और टेक्नोलॉजी सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
  • देश में बढ़ते हुए साइबर क्राइम के कारण आईटी कम्पनियाँ , स्टेट सरकार , न्यायपालिका , पुलिस विभाग , बैंक ,होम मिनिस्ट्री , डिफेंस मिनिस्ट्री , इत्यादि में साइबर लॉ एक्सपर्ट्स की काफी जरूरत है। अब आपराधिक मामलो में भी आरोपी और पीड़ित तक की इंटरनेट गतिविधियाँ खंगाली जाने लगी है।

इसे भी पढे :- रिटेल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाये

योग्यता Qualification 

अगर कोई भी युवा Cyber Lawyer बनकर लोगों को अपनी सेवाएं देना चाहता है, तो सबसे पहले उसे अपनी बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से करनी होगी।

उसके बाद आप साइबर लॉ मे एसपर्ट्स बनने के लिए ग्रेजुएशन मे एलएलबी बेचलर प्रोग्राम ऑफ लॉ की डिग्री ले सकते हैं। एलएलबी करने के बाद छात्र साइबर लॉ के पोस्ट ग्रैजुएट स्तर के किसी भी कोर्स मे दाखिला ले सकते है।

इन कोर्स मे दाख़िला एन्ट्रेंस एग्जाम या फिर मेरिट के आधार पर ही मिलता है। अगर कोई भी छात्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ऐसे ही किसी कोर्स मे दाखिला लेना चाहते है, तो उसे कलेट CLAT या फिर आयलेट AILET जैसे एन्ट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है।

इसे भी जरूर पढे :- कंप्युटर नेटवर्किंग मे करियर कैसे बनाए

कोर्स Cyber Law Course Hindi

  • डिप्लोमा इन साइबर लॉ 
  • पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ 
  • बीएएलएलबी साइबर लॉ स्पेशलाइजेशन के साथ 
  • एलएलएम इन साइबर लॉ 
  • एल-एलएम इन साइबर लॉ एंड साइबर एंड साइबर सिक्युरिटी 
  • मास्टर ऑफ साइबर लॉ 
  • एडवांस सर्टिफ़िकेट इन साइबर लॉ प्रैक्टिस
  • एलएलएम इन साइबर लॉ
  • सर्टिफ़िकेट इन साइबर लॉ एंड कॉरपोरेट प्रैक्टिस
  • मास्टर ऑफ साइबर लॉ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • बी-टेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग + एलएलबी ऑनर्स साइबर लॉ स्पेशलाइजेशन के साथ 

इसे भी पढे :- केमिस्ट्री मे करिअर कैसे बनाए

साइबर लॉ एक्सपर्ट्स के रूप में मुख्य पद Cyber Law Job Role Hindi

  • डेटा गोपनीयता अधिकारी Data privacy officer
  • डेटा  सुरक्षा अधिकारी Data security officer
  • साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञ Cyber Forensic Specialist
  • डिजिटल फोरेंसिक विशेषज्ञ Digital Forensics Specialist
  • इनहॉउस कॉउंसिल Inhaus Council

इसे भी पढे :- ऑनलाइन मीडिया में करियर कैसे बनाये

Cyber Lawyer or Cyber Law Specialist

ऑनलाइन यानि कि इंटरनेट के माध्यम से होने वाले क्राइम को सुलझाने के लिए साइबर लॉयर की मदद ली जाती है। इन्हे किसी भी निजी संस्थान , आईटी कंम्पनी , सरकारी विभाग , कानूनी संस्था मे साइबर क्राइम हल करने के लिए आसानी से जॉब मिल जाती है।

Cyber Assistance

साइबर असिस्टैंस के पद पर कार्य करने वाले एसपर्ट्स का मुख्य कार्य साइबर सिक्युरिटी से जुड़ी कमियों की पहचान कर उन्हे हल करते है। ये मौजूदा हालात का आकलन कर सेक्युरिटी को बेहतर बनाने का कार्य करते है।

इसे भी जरूर पढे : वर्तमान समय मे टॉप 10 करियर विकल्प

Cyber Legal Advisor

इस पद पर कार्य करने वाले एसपर्ट्स साइबर क्राइम से जुड़े मामलों मे कानूनी सलाह देते है। ऐसे मे जरूरी है कि इस पद पर कार्य करने वाले पेशेवर को नेटवर्क सेक्युरिटी , के साथ साथ कंप्यूटर नेटवर्किंग की अच्छी समझ होनी चाहिए।

Cyber Security Specialist

इस पद पर कार्य करने वाले पेशेवर किसी भी विभाग से जुड़कर उनके कंप्यूटर इनफॉर्मेशन सिस्टम को सुरक्षित मजबूत बनाते  है।इसके अलावा वे ये भी  तय करते है कि कंम्पनी के  किन लोगों के पास  किस तरह की जानकारी होनी चाहिएl ये संस्थानों के कंप्यूटर सिस्टम की सेक्युरिटी को लेकर तरह तरह की योजनाएँ बनाकर बेहतर कंप्यूटर इनफॉर्मेशन सेक्युरिटी लागू करते है।

Cyber Law Lecturer

अगर आप साइबर लॉ के क्षेत्र मे टीचिंग मे अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको साइबर लॉ का असिसटेंट प्रोफेसर या लेक्चरार बनने के लिए साइबर लॉ  की अच्छी समझ होनी चाहिए।आपके पास  पढ़ाने के तजुर्बा भी होना चाहिए।

साइबर लॉ के क्षेत्र बहुत बड़ा है और आने वाले दिनों के यह क्षेत्र और भी तेजी से बढ़ने वाला है, लेकिन इस क्षेत्र का चुनाव आज भी बहुत कम युवा करते है। जिस भी युवा को इस क्षेत्र मे अपने करियर बनाने की सोच रखते है उनके लिए कभी भी जॉब की कमी नहीं होने वाली 

इसे भी जरूर पढे :- कंप्युटर साइंस इंजीनियर कैसे बने

साइबर लॉयर बनने को लिए स्किल

अगर कोई भी छात्र बारहवी करने के बाद साइबर लॉयर बनना चाहता हैं, तो उसे इस क्षेत्र में एक्सपर्ट्स बनने के लिए कुछ स्किल को डेवलप करना होगा तभी वे इस क्षेत्र मे में सफल हो सकते हैं।

डिजिटल मीडिया एंड सोशल मीडिया स्किल्सआईटी स्किल्स
कंप्यूटर फोरेंसिकइंटरनेट स्किल्स
सॉफ्टवेयर स्किल्सवेब टेक्नोलॉजी
ऑब्जरवेशन स्किल्सनेटवर्किंग की समझ
एनलिटिकिल स्किल्डक्रिटिकल थिंकिंग
फलेक्सबिलिटीटेक्निकल स्किल्स

जॉब अवसर Job Opportunities

साइबर लॉ से जुड़े कोर्स करने वाले युवाओं के पास आईटी कंम्पनियों के अलावा सरकार और लीगल फर्म के साथ काम करने के अच्छे अवसर मिलते है।  इसलिए अलावा शीर्ष नियोक्ताओ मे सूचना और परोधोगिकी मंत्रालय ट्राईलीगल कोचर एंड को डेलायट जैसे संस्थानों मे भी नौकरी के अवसर मिलते है।

  • मल्टीनेशनल कंपनीज
  • कॉरपोरेट बिजनेस
  • गवर्नमेंट सेक्टर
  • लॉ इंफोर्समेंट एजेंसी
  • साइबर सिक्योरिटी कंपनीज
  • लॉ फर्म्स
  • आईटी कंपनीज
  • सिक्योरिटी ऑडिटिंग

ये सभी कंम्पनियों साइबर लॉ पेशेवरों को उनकी शिक्षा और ज्ञान के आधार पर नियुक्त करती है।

इसे भी जरूर पढ़ें। इंटरनेशनल बिजनेस मे करियर कैसे बनाए ?

वेतन  Salary 

जैसे कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि इस क्षेत्र मे  अच्छे एक्स्पर्ट्स की काफी कमी है इसलिए युवाओं को दूसरे प्रोफेशनल की तुलना मे अच्छा पैसा भी मिलता है।इस क्षेत्र मे आपको वेतन आपकी जॉब प्रो-फ़ाइल और शिक्षा , और आपकी जानकारी के आधार पर ही मिलता है, लेकिन अगर हम बात अर्निंग की करे तो शुरुआत मे इस क्षेत्र के पेशेवर को 3 से 4 लाख प्रति वर्ष आसानी से मिल जाते है।

समय मे साथ आपका ज्ञान बढ़ने पर ये अर्निंग 10 से 12 लाख प्रति वर्ष या उससे से भी अधिक हो सकती है। अगर आप शुरुआत मे ही बतौर साइबर एक्स्पर्ट्स के पद पर कार्य करते हो तो आपको 5 से 6 लाख रुपये तक मिल जाते है।

इसे भी पढे :- बीमा क्षेत्र मे करियर कैसे बनाए

साइबर लॉ से जुड़े देश के कुछ प्रमुख संस्थान Top Cyber law Colleges in India

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बैंगलोर
  • साइबर लॉ कॉलेज चेन्नई
  • नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल
  • राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ
  • हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर
  • इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
  • ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद
  • नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
  • आईआईटी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

एक बार इन लेखों भी जरूर पढ़ें। 

लेख मे आपने क्या सीखा

लेख मे हमने आपको साइबर सेक्योरिटी से जुड़े एक उभरते हुए करियर के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी है। अगर आपको कंप्यूटर से जुड़ी चीजों के बारे मे रुचि है तो यह करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि Cyber Lawyer Kaise Bane Hindi Cyber Experts Kaise Bane Cyber Security Me Career Kaise Banaye  इत्यादि ।

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेन्ट के जरिए हमसे पूछ सकते है और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके , धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here