Insurance Course Hindi : बीमे के क्षेत्र मे अपना बेहतर करियर कैसे बनाएं?

0
Insurance Course hindi
Insurance Course hindi

वर्तमान समय को देखते हुए बीमा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत रहने लगे है, यही कारण है कि मेडिकल इंश्योरेंस के ग्राफ मे भी काफी तेजी आई है। ऑनलाइन इंश्योरेंस भी लोगों के बीच तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है।

आज हम आपको इस लेख मे बीमा क्षेत्र में तेजी से उभरते हुए करियर के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले है,ताकि कोई भी विद्यार्थी इस क्षेत्र के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करके अपना करियर शुरू कर सके,

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि बीमा क्या है Insurance Kya hai और आप बीमा क्षेत्र मे करियर कैसे बनाए Bime me career kaise banaye या इंश्योरेंस में करियर कैसे बनाए Insurance me Career kaise Banaye। इंश्योरेंस कोर्स कैसे करे Insurance Course Kaise Kare अगर आप इस क्षेत्र मे बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत जरूर पढे।

इंश्योरेंस का भविष्य Insurance Feature

दुनिया मे जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है , तब से लोग सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक हुए है। जिसके कारण मेडिकल इंश्योरेंस तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा बिज़नेस इंटरेक्शन इंश्योरेंस, और वर्कर इंश्योरेंस में भी तेजी देखने को मिली है। यही कारण है कि बीमा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है।

बीमा के क्षेत्र में अलग अलग प्रकार के नए नए क्षेत्र उभर रहे है। बीमा क्षेत्र में ताजा उदाहरणों को देखते हुए भी साफ जाहिर है, कि आने वाले समय मे भी इस क्षेत्र में कभी कमी देखने को नहीं मिलेगी।

बीमा क्षेत्र में बढ़ती हुई तेजी को देखते हुए बीमा की नई नई कंपनियां मार्केट में अपने कदम रख चुकी है, जो लोगों को आकर्षित करने के लिए समय समय पर नई नई पॉलिसी लेकर आती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इंश्योरेंस पॉलिसी में हिस्सा ले सके।

इनमें ज्यादातर पॉलिसी लोगों के लिए भरोसेमंद और फायदेमंद होती है। आप चाहे तो इनका लाभ ले सकते है। डिजिटल दुनिया में अपनी सुविधा देने के लिए कुछ इंश्योरेंस कंपनी आपदा प्रबंधन , साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी अपने कदम रख रही है।

दुनिया मे जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है , तब से लोग सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक हुए है। जिसके कारण मेडिकल इंश्योरेंस तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा बिज़नेस इंटेरप्शन इंश्योरेंस, और वर्कर इंश्योरेंस मे भी तेजी देखने को मिली है। यही कारण है कि बीमा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है।

इंश्योरेंस कानून Insurance Low

वर्ष 1999 मे इंश्योरेंस Insurance मे रेगुलेटरी एंड डवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि कि IRDA कानून आने के बाद इस क्षेत्र मे निजी और विदेशी कंम्पनियों के निवेश का रास्ता भी साफ हो चुका है।

जिसके कारण देश और विदेश की बड़ी बड़ी कंम्पनियों इस क्षेत्र मे लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए तेजी से निवेश कर रही है।

यही कारण है कि बीमा प्रोडक्ट और सेवाये तो बेहतर हुई है, बल्कि देश के लाखों करोड़ों युवाओं के लिए करियर के अच्छे विकल्प भी खुले है अगर आपको बैंकिंग के क्षेत्र मे रुचि है तो यह करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

देश कि कुछ सरकारी बीमा कंपनिया

हमारे देश मे कुछ ऐसे सरकारी बीमा कॉम्पनीय है जो इस क्षेत्र मे अपना एक अलग मुकाम बनाए हुए है। 

जैसे कि  लाइफ इंसयोरन्स कॉरपोरेशन LIC जनरल इंश्योरेंस , यूनाइटेड इंडिया इंश्योवरेंस कंपनी लिमिटेड, दि ओरियंटल इंश्योतरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योारेंस कंपनी लिमिटेड, एग्रीकल्चूर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड इत्यादि।

इसके अलावा भी देश मे बहुत सी निजी कॉम्पनीय कार्यरत है जो रेगुलेटरी एंड डवलपमेंट अथॉरिटी एक्ट के अंतर्गत कार्य करती है।

जीवन बीमा का मार्केट मे 74.7 फीसदी शेयर है जबकि गेर जीवन बीमा जिसके दायरे मे वाहन स्वास्थ्य फसल बीमा आते है इसका हिस्सा 25.3 फीसदी है।

कोर्स एवं योग्यता Course & Qualification

अगर आप इस क्षेत्र मे करियर बनाना चाहते है या आपको बैंकिंग मे रुचि है तो यह  क्षेत्र आपके करियर मे चार चाँद लगा सकता है।

सबसे पहले आपको अपनी बारहवीं की परीक्षा कॉमर्स विषय के साथ पास करना अनिवार्य है , साइंस और आर्ट विषय से भी बारहवीं करने वाले विधार्थी भी इस क्षेत्र मे करियर बना सकते है।

बस ये है कि कॉमर्स विषय से बारहवीं करने वालों के लिए बैंकिंग और बीमा संबंधी चीजों को समझने मे काफी आसानी होती है,। उसके बाद कॉमर्स विषय मे ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है।

ग्रेजुएशन करने के बाद आपके लिए इंश्योरेंस से जुड़े पेशेवर कोर्स करने के विकल्प खुल जाते है। जहा पर आप इंश्योरेंस से जुड़े डिप्लोमा कोर्स  आसानी से कर सकते है, यही नहीं आप इंइंश्योरेंस मे भी एमबीए कर सकते है।

इसे भी पढे : – डिजिटल बैंकिंग मे करियर कैसे बनाए ?

बीमा क्षेत्र मे पेशावरों की मांग 

बीमा का क्षेत्र कोई छोटा क्षेत्र नहीं है जिसमे आप सिर्फ एक या दो पद पर ही कार्य कर सकते है। यह एक बहुत बड़ा क्षेत्र मे जिसमे अलग अलग कार्य को करने के लिए अलग अलग पद निर्धारित किये गए है जिसमे आप अपनी पसंद के अनुसार पद का चुनाव कर सकते है।

कस्टमर सर्विस रेपरेजेंटेटीव इंश्योरेंस एजेंट
फाइनैन्स एड्वाइजर इंश्योरेंस सर्वेयर
मार्केटिंग स्पेशलिस्ट ह्यूमन रिसोर्स
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डेटा एंट्री
डवलपमेंट ऑफिसर  

 

इंश्योरेंस एजेंट Insurance Agent

इस पद पर कार्य करने वाले पेशावरों को बीमा पॉलिसी खरीदने वाले लोगों से सीधे संपर्क करना पड़ता है ये ज़मीनी स्तर पर कार्य करते है। 

जिनका कार्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी कंम्पनी की  इंश्योरेंस पॉलिसी से जोड़ना है। ये लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार बीमा पॉलिसी खरीदने मे उनकी मदद करते है।

इसे भी पढे :- विज्ञापन में करियर कैसे बनाये ?  

इंश्योरेंस मैनेजमेंट क्षेत्र की कुछ खास बाते 

इस क्षेत्र मे कार्य करने वाले पेशेवर अपने क्लाइंट को रिस्क मैनेजमेंट सेवाये उपलब्ध कराते है | ये पेशेवर कॉर्पोरेट और क्लाइंट को उनकी बीमा जरूरते और उनके फायदे और नुकसान समझाने मे मदद करते है।

इस प्रकार एक इंश्योरेंस ब्रोकर्स और एजेंट अपने किसी क्लाइंट्स को अपने बिज़नेस या व्यक्तिगत ज़रूरतों के हिसाब से सही बीमा पॉलिसी का चुनाव करने मे मदद करती है।

इसे भी जरूर पढे :- डिजिटल मार्केटिंग मे करिअर कैसे बनाए

अगर आप इंश्योरेंस मैनेजमेंट के क्षेत्र मे अपना करियर शुरू करना चाहते है, तो आपको किसी प्रतिष्ठित संस्थान से इंश्योरेंस मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स करना चाहिए। 

कोर्स मे छात्रों को  इंश्योरेंस प्रोडक्ट एंड सर्विसेज,  इंश्योरेंस पॉलिसी डिज़ाइन, रिस्क मैनेजमेंट,  इंश्योरेंस  लॉ  एंड रेगुलेशन के बारे मे विस्तार से पढ़ने और समझने का मौका मिलता है।

इस  कोर्स के माध्यम से आपको  न सिर्फ बीमा इंडस्ट्री मे करियर के बेहतर विकल्प मिलेंगे बल्कि  आपको एक  सुनहरा करियर भी मिलेगा।

पीजी स्तर के कोर्स करने के बाद फ़ाइनेंशियल सर्विसेज , इंश्योरेंस एजेंसी, और कंम्पनी ब्रोकरेज , बैंकिंग और कंसल्टेंसी मे करियर के बेहतर विकल्प मौजूद  है।

इसे भी पढे : – विधार्थी के जीवन की कुछ बड़ी ग़लतियाँ जो किसी भी विधार्थी को नहीं करनी चाहिए

दाख़िला कैसे ले 

अगर आप बीमा इंडस्ट्रीमे किसी अच्छी कंम्पनी मे जॉब के अवसर ढूँढना चाहते है। तो आपको इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी यानि कि IRDA द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

जिसमे आपको शुरुआत मे इंश्योरेंस  एजेंट या सेल्स एग्जीक्यूटिव पद पर कार्य करना पड़ता है। कुछ वर्षों तक इन पदों पर कार्य करने के बाद आप इंश्योरेंस मैनेजर बनने के बारे मे सोच सकते है।

इसे भी पढे :- रिटेल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाये

एलआईसी यानि कि लाइफ इंश्योरेंस कंम्पनी भी अपने देशभर मे फैले दफ्तरों मे असिस्टनस एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर के पदों पर नियुक्ति करने के लिए प्रत्येक वर्ष एलआईसी एएओ एग्जाम आयोजित करता है। इस एग्जाम के माध्यम से अलग अलग पदों पर नियुक्ति की जाती है।   

इंश्योरेंस एजेंट स्किल्स

अगर आप इंश्योरेंस एजेंट बनने की सोच रहे हैं, तो आपके अंदर कुछ स्किल का होना बेहद जरूरी हैं जो आपको आगे बढ़ने में मदद करती हैं। वरना आप इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर असफल हो सकते हैं।

  1. कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए। ताकि आप किसी से भी बिना डरे हिचक के बात कर सके। इस क्षेत्र में बोलने का काम ज्यादा रहता हैं। रोजाना नए नए लोगों से बातचीत करनी होती हैं।
  2. आपके अंदर सेलिंग स्किल होना आवश्यक है ताकि आप कस्टमर को कन्वेंस कर सके।
  3. काम के प्रति पूरी तरह से ईमानदार होना जरूरी हैं। वरना कंपनी आपको जल्द ही जॉब से निकाल सकती हैं।

सैलेरी

इंश्योरेंस के क्षेत्र में युवओं के लिए करियर की भरपूर संभावनाएं हैं। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद फ्रेशर के तौर पर शुरुआत करते हो तो शुरुआत में आपको कम से कम बीस से तीन हजार रुपये आसानी से मिल जाते हैं।

इसे भी पढे : एमबीए क्या हैं ? एमबीए में करियर कैसे बनाएं?

इस क्षेत्र का पाँच से सात वर्ष का अनुभव होने पर आप अपनी मेहनत से महीने के 1 लाख रुपये महीने तक कमा सकते हो। अगर आप कंपनी की रिक्वायरमेंट से ज्यादा काम करते हो तो आपको कंपनी की और से अलग से कमीशन मिलता हैं।

बीमा इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  2. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
  3. एक्चुरियल सोसाइटी ऑफ इंडिया, मुंबई 
  4. नर्सी मुंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
  5. आरएनआईएस कॉलेज ऑफ इंश्योरेंस, नई दिल्ली
  6. इंस्टीट्यूट ऑफ इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट, हैदराबाद
  7. एमिटी स्कूल ऑफ इंश्योरेंस एंड एक्चुरियल साइंस, नोएडा

आपने लेख मे क्या सीखा

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े एक मशहूर करियर के बारे मे बताया है, ताकि आप इस क्षेत्र के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के बाद अपना करियर बनाने के बारे मे सोच सकते है। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि Insurance Kya hai , Bime me career kaise banaye , Insurance me Career kaise Banaye, Insurance Course Kaise Kare।

अगर आपको  हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय मे कॉमेंट मे जरूर बताए क्योंकि आपका फीडबेक हमारे लिए बेहद जरूरी है।

अगर आपका इस करियर को लेकर किसी प्रकार का सवाल है, तो आप हमसे कमेन्ट मे जरूर पूछ सकते है और इस जानकारी को दूसरे विधारथियों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी इस बैंकिंग से जुड़े इस करियर विकल्प के बारे मे  पता चल सके। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here