बारहवी की पढ़ाई Science PCB से करने वाले छात्रों का सपना बारहवी करने के बाद मेडिकल से जुड़े हुए क्षेत्र में करियर बनाने का होता हैं। लेकिन मार्केट में मेडिकल से जुड़े हुए अनेकों कोर्स आ रहे हैं। जिनमे से विधार्थी कोई एक कोर्स चुनकर अपना करियर बना सकते है।
अगर आप भी बारहवी की पढ़ाई Science PCB से कर रहें लेकिन आपको इस बात को लेकर कन्फ्यूजन हैं कि बारहवी के बाद कौन से कोर्स का चुनाव करें। तो इस लेख में हम आपकी इस समस्या को हल करने वाले हैं। इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख मे हम आपको बताने वाले हैं कि बारहवी साइंस पीसीबी से करने के बाद टॉप करियर विकल्प ( Career Options after 12th Science PCB Hindi )
लेख का पूरा विवरण
Career Options after 12th Science PCB Hindi
MBBS – Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
अगर किसी छात्र ने अपनी बारहवी की पढ़ाई साइंस पीसीबी से है तो ऐसे छात्रों का सबसे बड़ा सपना एमबीबीएस डॉक्टर बनने का होता हैं। लेकिन ये अपना उन्ही छात्रों का पूरा होता हैं जो पढ़ाई में टॉपर होने के बाद नीट का एन्ट्रेंस एग्जाम पास करते हैं।
नीट के एंट्रेंस एग्जाम पास करने के वाले ऊपर के कुछ ही छात्रों को एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलता हैं। इसलिए अगर कोई छात्र पढ़ाई में अच्छा है तभी इस कोर्स को करने की कोशिश करें। इस कोर्स को करने वाले छात्रों को मेहनत , लग्न , पेशेनस के साथ लगभग पाँच से सात वर्ष की पढ़ाई पूरी करनी होती है तभी वे इस एमबीबीएस मे अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं।
BAMS बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी।
बीएएमएस कोर्स में विद्यार्थियों को आयुर्वेद और उससे उन्हे वाले इलाज के बारें में पढ़ाई करने का मौका मिलता हैं। जो भी विधार्थी आयुर्वेदिक डॉक्टर बनाना चाहता हैं। वे छात्र बारहवीं करने के बाद नीट एन्ट्रेंस एग्जाम क्वालिफ़ाई करके इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स की अवधि पाँच वर्ष की होती हैं।
BHMS (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी )
इस कोर्स में छात्रों को होम्योपैथिक इलाज के बारें में पढ़ाया जाता हैं। जो भी छात्र होम्योपैथिक से जुड़े हुए विषयों में रुचि रखता हैं। ऐसे छात्र बारहवीं करने के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स की अवधि साढ़े पाँच वर्ष की होती हैं। कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को बारहवीं में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।
BUMS- बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन ऐंड सर्जरी
एमबीबीएस के बाद साइंस पीसीबी वाले छात्रों की सबसे ज्यादा डिमांड बीयूएमएस कोर्स की होती हैं। इस कोर्स में छात्रों को दुनिया के सबसे पुराने सिस्टम यूनानी मेडिसिन और यूनानी इलाज के बारे में शिक्षा दी जाती हैं। अगर किसी छात्र को यूनानी इलाज में रुचि हैं तो वे बारहवी करने के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स की अवधि साढ़े पाँच वर्ष की होती हैं।
BDS – Bachelor of Dental Surgery
इस कोर्स में छात्रों को दांत मुह से जुड़े हुई बीमारियों के बारें मे शिक्षा दी जाती हैं। कोर्स को करने के इच्छुक विद्यार्थी बारहवीं करने के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स की अवधि पांच वर्ष की होती हैं।
नर्सिंग Nursing
नर्सिंग कोर्स को ज़्यादतर लड़किया ही पसंद करती हैं। इस कोर्स को करने वाले छात्रों को हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ हेल्पर के तौर पर काम करना होता हैं इसके अलावा हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों की देखभाल करनी होती हैं। इस कोर्स को करने की इच्छुक लड़किया बारहवी करने के बाद नर्सिंग कोर्स कर सकती हैं। इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष की होती हैं।
रेडियोग्राफी
इस कोर्स में छात्रों को सीटी स्कैन, मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग, एंजियोग्राफी, पोसोट्रॉन इमिशन टोमोग्राफी, एक्स-रे, फ्लोरोस्कॉपी, अल्ट्रासाउंड इत्यादि टेस्टों के बारे में शिक्षा दी जाती हैं।
इस कोर्स को करने के छात्रों के पास सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल नर्सिंग होम, क्लीनिक, मिलिट्री सर्विस, शिक्षा संस्थानों और रिसर्च लेबोरेटरी में जॉब के अनेकों अवसर मौजूद हैं। इस कोर्स को करने के इच्छुक छात्र बारहवीं के बाद कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। रेडियोग्राफी कोर्स चार वर्ष का डिग्री कोर्स हैं।
लेख में आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने आपको साइंस स्ट्रीम पीसीबी से जुड़े हुए करियर विकल्प (Career Options after 12th Science PCB Hindi ) के बारें में जानकारी दी हैं। अगर आपने बारहवी की पढ़ाई Science PCB से की हैं तो आप इन करियर विकल्प में से कोई एक विकल्प चुनकर अपना करियर संवार सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हैं तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हैं हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हे भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके। धन्यवाद

Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारे में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा इससे कुछ सीखना चाहता हैं तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।