MR Kaise Bane :अगर आपको दवाइयों के बारे मे अच्छा ज्ञान है और मार्केटिंग की जानकारी है तो बनें Medical Representative

0
MR Kaise Bane
MR Kaise Bane

अगर आप भी मेडिसिन बिज़नेस के क्षेत्र में मार्केटिंग मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते है, तो आपको मेडिकल के क्षेत्र में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

इस लेख में हम आपको फार्मा मार्केटिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है। इसलिए अगर आप भी इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

इस लेख में हम आपको बताएँगे कि फार्मा मार्केटिंग क्या है । Pharma Marketing Kya Hai , फार्मेसिस्ट कैसे बने Pharmacist Kaise Bane और आप फार्मा मार्केटिंग में किस प्रकार अपना करियर बना सकते हो या फिर एमआर कैसे बने MR Kaise Bane

ऐसे में अगर आप साइंस के विद्यार्थी है , और आपको सेल्स के बारे में अच्छी जानकारी है आप कस्टमर को हैंडल करना जानते है, तो यह करियर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

एमआर कैसे बने MR Kaise Bane

आज में समय मेडिकल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ती जा रही है। इसलिए मेडिकल से जुड़े चाहे कोई भी फ़ील्ड हो उनमे में भी तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है। इन्हे फील्ड में से एक फ़ील्ड फार्मा मार्केटिंग Pharma Marketing का भी है।

जिसमे आज में समय तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है, कि मेडिसिन का क्षेत्र बिलकुल डॉक्टरों से जुड़ा हुआ है | बिना मेडिसिन के डॉक्टर अपना कुछ कार्य कर ही नहीं सकते इसी कारण फार्मा इंडस्ट्री में नौकरियाँ भी तेजी से बढ़ रही है।

फार्मा मार्केटिंग के कार्य

  • फार्मा मार्केटिंग ( Pharma Marketing ) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते है, तो आपको ह्यूमन बॉडी और मेडिसिन के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और मेडिसिन में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक तत्वों के बारे में भी आपको ज्ञान होना चाहिए।
  • मेडिसिन की मार्केटिंग करते समय आपको सीधे ग्राहकों से सम्पर्क न करके अपनी मेडिसिन की जानकारी से डॉक्टरों को संतुष्ट करना पड़ता है। इसलिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए ताकि आप आसानी से अपनी बात दुसरो को समझाकर उन्हें संतुष्ट कर सको।
  • हमेशा ये बात ज़रूर ध्यान में रखे कि कोई भी ग्राहक सीधे आपसे दवाई नहीं खरीदेगा वो हमेशा डॉक्टरों की सलाह पर पर ही दवाई का सेवन करते है। इसलिए अपनी दवाइयों की मार्केटिंग करने के लिए केवल डॉक्टरों को ही टारगेट करे। सीधे ग्राहकों को अपनी दवाइयों के बारे में समझाकर अपना समय बर्बाद न करे।
  • आपको ये बात याद रखनी चाहिए कि डॉक्टरों की सभी पढ़ाई इंग्लिश भाषा में होती है इसलिए इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको कम से कम दो भाषाओ का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ताकि आप डॉक्टरों की सुविधानुसार उसे उसकी भाषा में ही अपनी बात समझा सको। ( MR Kaise Bane )

योग्यता Qalification

फार्मा मार्केटिंग Pharma Marketing ) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको आपको बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से करनी जरूरी है उसके बाद आप बी-एससी बॉयोलॉजी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करके भी इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है।

MR से संबंधित कोर्सज

D.Pharma ( Diploma in Pharmacy )
इस कोर्स को करने के लिए आपको बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है। यह दो वर्षीय (चार सेमेस्टर का) डिप्लोमा कोर्स है।

इसे भी जरूर पढे :- मेडिकल लैब टेक्नीशियन कैसे बने

BPT ( Bachelor of Physiotherapy )
इस कोर्स को करने के लिए आपको बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है। यह चार वर्षीय (आठ सेमेस्टर का) अंडर ग्रेजुएट कोर्स है।इसके साथ ही छह माह की जरूरी क्लीनिक इंटर्नशिप भी करनी होती है।

Bachelor of Pharmacy : ( B.Pharm )
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है। यह चार वर्षीय (आठ सेमेस्टर का) अंडर ग्रेजुएट कोर्स है।

Master of Pharmacy ( M.Pharm )
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपके पास बी फार्मा की डिग्री होनी चाहिए यह दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है।

मेडिसिन से संबंधित इन सभी कोर्स को करने के बाद फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको नीचे गए कोर्स में से कोई एक कोर्स भी करना होगा। इन कोर्स को आप किसी भी नेशनल इंस्टीट्यूट से कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- मोबाइल रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाये

  • पीजी डिप्लोमा इन फार्मासूटिकल वंए हेल्थ केयर मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
  • अडवांस डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
  • पीजी डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
  • एमफार्मा इन फार्मेकॉलजी
  • मास्टर इन पब्लिक हेल्थ, हॉस्पिटल मैनेजमेंट
  • क्लिनिकल रिसर्च, क्वॉलिटी एश्योरेंस
  • फार्मासूटिकल केमिस्ट्री,
  • एमबीए

इसे भी जरूर पढे :- बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्या है

इन सभी कोर्स की अवधि छह माह से एक वर्ष के बीच की है। ( MR Kaise Bane )

फार्मा मार्केटिंग में जॉब के अवसर

सेल्स ऐंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट,हॉस्पिटल फार्मेसी
मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोरक्लिनिकल फार्मेसी
मार्किट रिसर्च एनालिस्टटेक्निकल फार्मेसी
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिवक्लिनिकल रिसर्चर
एजुकेशन इंस्टिट्यूटमेडिकल राइटर
रेग्युलेटरी मैनेजरहेल्थ सेंटर्स
ऐनालिटिकल केमिस्टरिसर्च एजेंसीज
फार्मासिस्ट

फार्मा मार्केटिंग जॉब के लिए कुछ प्रमुख कंपनियां

  • रैनबैक्सी
  • ग्लेक्सो ,
  • सन फार्मा
  • फाइजर
  • सिप्ला
  • निकोलस
  • पीरामल इत्यादि

इसे भी पढे :- माइक्रो बायोलॉजी मे करिअर कैसे बनाए

MR कोर्स संबंधित प्रमुख संस्थान

  • कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक
  • गुरु जंबेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा
  • नैशनल इंस्टिटयूट ऑफ फॉर्मासूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, मोहाली, पंजाब
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मासूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, चंडीगढ़
  • यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
  • बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुंबई
  • इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी, मुंबई
  • पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बीएचयू, वाराणसी
  • इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदा, वड़ोदरा, गुजरात
  • एल.एम. कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अहमदाबाद, गुजरात
  • कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, विशाखापट्टनम्, आंध्र प्रदेश
  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बेंगलुरु, कर्नाटक
  • अल-अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बेंगलुरु, कर्नाटक
  • मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, मनिपाल, कर्नाटक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here