Medical Lab Technician Kaise Bane : DMLT Course क्या हैं ? मेडिकल लैब टेक्नीशियन कैसे बने ?

2
Medical Lab Technician Kaise Bane
Medical Lab Technician Kaise Bane

आपने Lab Technician के बारे जरूर सुना होगा। जिसका काम लेब से जुड़े सभी कार्यों को करना होता है।

आज हम आपको इस लेख में लैब टेक्नीशियन से जुड़े सभी कार्यों के बारे में बताने वाले है कि लैब टेक्नीशियन कोर्स कैसे करें Lab Technician Course Kaise Kare और आप लैब टेक्नीशियन के क्षेत्र में किस प्रकार अपना करियर बना सकते है।

या फिर मेडिकल लैब टेक्नीशियन कैसे बने Medical Lab Technician Kaise Bane, DMLT Course Details in Hindi, DMLT Course Kaise Kare

इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे कि लैब टेक्नीशियन के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये Lab Technician Me career Kaise Banaye अगर आप भी इस क्षेत्र के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े

वैसे तो Medical Lab Technician डॉक्टरों के निर्देशों पर कार्य करते है। लेबोरेटरी में जांच के लिए बनाए जाने वाले घोल का कार्य भी लैब टेक्नीशियन के द्वारा किया जाता है।

इसके अलावा इन्हे मेडिकल साइंस के साथ साथ लेबोरेटरी के सुरक्षा नियमों और वहां की सभी जरूरतों के बारे में संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए। लैब टेक्नीशियन का काम नमूनों के आधार पर जांच करने का होता है। परन्तु वे नमूनों की रिपोर्ट का विश्लेषण करने के लिए प्रशिक्षित नहीं होते है।

लैब टेक्नीशियन के कार्य

नमूनों के आधार पर जांच का विश्लेषण करने का काम पैथोलॉजिस्ट या फिर लैब टेक्नोलॉजिस्ट के द्वारा ही किया जाता है।

Lab Technician जांच करने के बाद कुछ सैम्पल को अगर आगे की जांच करने या फिर जरूरत के अनुसार उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर भी रख सकता है। इसलिए हम कह सकते है कि लैब टेक्नीशियन एम एलटी का काम बड़ी जिम्मेदारी भरा होता है।

उसे सभी सैम्पलों का रखरखाव भी बड़ी सावधानीपूर्वक करना होता है, ताकि सैंपलों की आपस में अदला बदली न हो जाये। जिससे दूसरों की रिपोर्ट किसी और के पास चली जाये इस काम में धैर्य और निपुणता बहुत ही आवश्यक है।

हमेशा मेडिकल लैब टेक्नीशियन (Medical Lab Technician ) डॉक्टरों के निर्देशों पर ही कार्य करते है। उनके जिम्मे लेब से जुड़े अनेक कार्य होते है,

जैसे कि लेब से जुड़े उपकरणों की देखरेख करना , नमूनों की जांच और विश्लेषण में काम आने वाला घोल भी लैब टेक्नीशियन के द्वारा ही तैयार किया जाता है।

लैब टेक्नीशियन को मेडिकल साइंस के साथ साथ लेबॉरेटरी से जुड़े सुरक्षा नियमों के बारे में भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
लैब टेक्नीशियन का मुख्य काम नमूनों के आधार पर जांच करने का होता है।

परन्तु वे इन जाँच के परीक्षण और विश्लेषण के लिए प्रशिक्षित नहीं होते है | इन नमूनों के परिणामों का विश्लेषण पैथोलॉजिट या लेब टेक्नोकास्ट के द्वारा ही किया जाता है |
जांच के लिए रखे गए सैंपलों की सही तरीके से देखरेख करने का काम भी लैब टेक्नीशियन Lab Technician के द्वारा ही किया जाता है

इसे भी जरूर पढ़ें। : 12वीं के बाद हैं साइकॉलजी मे करियर बनाने के शानदार मौके

दरअसल Medical Lab Technician किसी बीमारी की रोकथाम करने के लिए फिजिशियन की मदद करते हैं. लैब टेक्नीशियन बीमारी की जांच करने से लेकर उसके इलाज तक में सहायता करते है।

मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट (MLT) बॉडी फ्लूड, टीसू, ब्लड टाइपिंग, माइक्रो ऑर्गेनिज्म स्क्रीनिंग, केमिकल एनालिसिस, ह्यूमन बॉडी का सेल काउंट टेस्ट करते हैं और उसका विश्लेषण करते हैं।

ये सैंपलिंग, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंटेशन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.आपको बता दें कि दो तरह के मेडिकल लेबोरेटरी वर्कर्स होते हैं- टेक्नीशियन और टेक्नोलॉजिस्ट्स

कोर्स और योग्यता Qualification and Course

ये बात तो ज़रूर याद रखे अगर आप मेडिकल से जुड़े किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम ( फिजिक्स , केमिस्ट्री , बायोलॉजी ) से अनिवार्य है तभी आप मेडिकल से जुड़े किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना पाओगे।

इसे भी जरूर पढे :- बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्या है |

बारहवीं करने के बाद आप मेडिकल लैब टेक्नीशियन से जुड़े निम्नलिखित डिग्री डिप्लोमा ,और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।

CMLT ( Certificate Course in Medical Lab Technician ): इस कोर्स को आप दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद कर सकते है यह 6 महीने का एक सर्टिफिकेट कोर्स है।

DMLT ( Diploma in Medical Lab Technician ): 2 Year इस कोर्स को करने के लिए आपको बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से करना जरूरी है यह एक से दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है।

B.Sc in Medical Lab Technician: इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है उसके बाद ही आप इस कोर्स में दाखिला ले सकते है यह तीन वर्ष का एक ग्रेजुएशन कोर्स है।

M. Sc in Medical Laboratory Technologist: इस कोर्स के दाखिला लेने के लिए आपको कम से कम दसवीं या बारहवीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

उसके बाद आपके पास दो वर्ष का एसोसिएट ट्रेनिंग प्रोग्राम सर्टिफिकेट होना चाहिए छात्र इस प्रकार की ट्रेनिंग लेबोरेटरी कार्य के साथ साथ कर सकते है उसके बाद ही आप इस कोर्स में दाखिला ले पाओगे।

इसे भी जरूर पढे :- मेडिसिन एमआर कैसे बने

मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स ( 10वीं के बाद )

  • सर्टिफिकेट इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन रेडियोलॉजी असिस्टेंट
  • सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन अनेस्थेसीआ टेक्नीशियन
  • सर्टिफिकेट इन CT स्कैन टेक्नीशियन
  • सर्टिफिकेट इन MRI टेक्नीशियन
  • सर्टिफिकेट इन एक्स-रे टेक्नीशियन
  • सर्टिफिकेट इन डेंटल मशीन टेक्नीशियन
  • ईसीजी असिस्टेंट
  • मेडिकल लेबोरेटरी असिस्टेंट
  • सर्टिफिकेट इन लेबोरेटरी टेक्नीक्स

मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स (12वीं के बाद )

  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन क्लिनिकल एनालिसिस
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी असिस्टेंट
  • डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन CVT टेक्नीशियन
  • डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन कार्डियोवैस्कुलर टेक्नीशियन
  • डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन एक्स-रे एंड ECG टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन EEG लेबोरेटरी टेक्नीशियन
  • डिप्लोमा इन क्लिनिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन

लैब टेक्नीशियन कोर्स में पढ़ाए जाने वाले कुछ विषय

मेडिकल लैब टेक्नीशियन में जॉब अवसर

अगर आप लैब टेक्नीशियन Lab Technician कोर्स करने की सोच रहे है तो इसमें रोजगार की कोई कमी नहीं है, क्योंकि आज के समय में नई-नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है।

इसलिए ज्यादातर लोग अपनी सेहत का अच्छा ध्यान रखते है। आज के समय में डॉक्टर भी छोटी छोटी बीमारियों का इलाज शुरू करने से पहले जांच कराने के लिए बोलते है, ताकि समय रहते हुए उस बीमारी का सही इलाज किया जा सके। इसे भी जरूर पढे :- मेडिसिन एमआर कैसे बने।

इसलिए पैथोलॉजी लेबोरेटरी जगह जगह खुल रही है | हॉस्पिटल में पैथोलॉजी विभाग अलग होता है ऐसे में आपके पास जॉब के अनेको अवसर मौजूद रहते है।

मेडिकल के क्षेत्र में जितना ज्ञान आप किताबों से प्राप्त करते हो उससे कहीं ज्यादा ज्ञान आपको परीक्षण का होना चाहिए। छात्रों को इस प्रकार के परीक्षण लेबोरेटरी के दौरान कार्य करने से ही मिल सकती है।

इसे भी जरूर पढे :- डेन्टिस्ट कैसे बने ?

अगर आपके पास इस काम का प्रमाण पत्र है और इसका अच्छा अनुभव या ज्ञान है तो आप मेडिकल लेबोरेटरी , हॉस्पिटल , पैथोलॉजिस्ट , के साथ काम कर सकते है ब्लड बैंकों में भी आपके लिए जॉब के अच्छे अवसर मौजूद रहते है।

लैब टेक्नीशियन क्षेत्र में काम करने के अवसर

  • माइक्रोबायोलॉजी
  • हेमाटोलॉजी
  • ब्लड बैंकिंग
  • इम्यूनोलॉजी
  • क्लिनिकल केमिस्ट्री
  • मॉलिक्यूलर बायोलॉजी
  • साइट टेक्नोलॉजी

वेतन Salary

इस क्षेत्र में करियर शुरू करने पर आपको शुरुआत में कम से कम दस से पंद्रह हजार रुपये प्रति माह तक मिल जाते है, जबकि पैथोलॉजिस्ट के पद पर करने वालो को शुरुआत में कम से कम 25 से 30 हजार रुपये प्रति माह तक मिल जाते है।

उसके बाद जिस प्रकार से आपका अनुभव और ज्ञान बढ़ता है। उसी प्रकार से आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है।

इसे भी जरूर पढे : मेडिकल से जुड़े करियर ऑप्शन जिनमे आप करियर बना सकते है ?

कुल मिलाकर अगर हम कहे तो

इस क्षेत्र में करियर बनाना कोई घाटे का सौदा नहीं है। अगर आपको मेडिकल क्षेत्र में इंटरेस्ट है, तो यह कोर्स आपके लिए अच्छा है, क्योंकि यह दूसरे कोर्स की तुलना में काफी सस्ता है और ज्यादा डिमांड वाला है।

जॉब पोस्ट ( Job Designation )

  • लैब टेक्नीशियन Lab Technician
  • लेबोरेटरी मैनेजर Laboratory Manager
  • कंसल्टेंट Laboratory Consultant
  • सुपरवाइजर Laboratory Supervisor
  • हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर Health and Safety Officer

इसे भी जरूर पढे : नर्सिंग मे करियर कैसे बनाए ।

लेब टेक्नीशियन संबंधी देश के कुछ प्रमुख संस्थान

  • Cradle institute of Paramedical Sciences, New Delhi
  • Paramedical College, Durgapur Paschim Bangal
  • Indian institute of Paramedical Sciences, Lucknow UP
  • Department of Pathology Aligarh Muslim University, Aligher UP
  • Hippocrates Institute of Paramedical Science and Research, NOIDA UP
  • Shivalik Institute of Paramedical Technology, Chandigarh

अपने लेख में क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको लैब टेक्नीशियन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है कि लेब टेक्नीशियन कैसे बने Lab Technician Kaise Bane या लैब टेक्नीशियन के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये Lab Technician Me career Kaise Banaye, लैब टेक्नीशियन कोर्स कैसे करें Lab Technician Course Kaise Kare, DMLT Course Details in Hindi, DMLT Course Kaise Kare

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते।
अगर आपको इस लेख को लेकर किसी प्रकार का सवाल है तो आप अपना सवाल कमेंट के जरिये हमसे पूछ सकते है और इस जानकारी को दूसरे के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण जानकारी का पता चल सके।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here