Voice Artist Kaise Bane | आवाज के जादूगर बनकर वॉइस ऑवर आर्टिस्ट कैसे बनें ?

4
Voice Over Artist Kaise Bane
Voice Over Artist Kaise Bane

अगर आपकी आवाज में कुछ जादू है,  यानि कि आपकी आवाज  दुसरो को अपनी और अट्रैक्टिव करती है. तो आप Voice आवाज की दुनिया में अपना बेहतरीन करियर बना सकते है। 

आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है कि किस प्रकार से कोई भी युवा अपनी आवाज के दम पर भी अपने करियर को एक नया मुकाम दे सकता है।

हम बात करने वाले है वॉइस ऑवर आर्टिस्ट या फिर वॉइस डबिंग करियर के बारे में क्योकि इस करियर का ज्यादातर प्रारूप फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. इसलिए आप इस क्षेत्र में  दूसरे करियर की तुलना में अच्छा पैसा भी कमा सकते है। 

अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना एक नया मुकाम बनाना चाहते है. तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है।

इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है, कि

  • वॉइस ओवर आर्टिस्ट कैसे बनें Voice Artist Kaise Bane ?
  • वॉइस डबिंग आर्टिस्ट कैसे बनें voice over artist kaise bane या
  • फिर वॉइस डबिंग कोर्स कैसे करे Voice Dubbing Course Kaise Kare इत्यादि। 

आपने ऐसे बहुत से लोग देखे होंगे, जो अपने हुनर के दम पर अपना रोजगार चलाते हैं। कोई बसों में आवाज देकर सामान बेचता है, तो कोई बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए प्रेजेंटेशन देता है. कोई गीत गाता है, तो कोई धुन बनाता और बजाता है।

अगर ध्यान दिया जाए तो कहीं न कहीं आवाज भी रोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आपकी आवाज में कोई जादू है, तो आपकी आवाज भी आपके लिए एक अच्छा रोजगार बन सकती है ? 

वॉइस वॉइस ऑवर आर्टिस्ट कैसे बनें Voice Artist Kaise Bane 

वॉइस ऑवर प्रोडक्शन की एक टेक्नोलॉजी है. जिसका इस्तेमाल रेडियो, टेलीविजन प्रोडक्शन, और फिल्म इंडस्ट्री में किया जाता है। एडवर्टाइजमेंट, ऑडियो बुक्स, एनिमेशन मूवीज प्रमोशन कॉल्स  रेडियो एडवर्टाइजमेंट, और हवाई जहाज में सूचना इत्यादि में दी जाने वाली वॉइस, वॉइस ऑवर Voice Over कहलाती है। 

वॉइस ऑवर में एक ही समय पर हो रही करवाई का वर्णन करना पड़ता है। आज के समय में वॉइस ऑवर तकनीक बनती जा रही है। इसका प्रयोग फिल्म इंडस्ट्री  में भी किया जाता है। वॉइस ओवर में पहले वॉइस रिकॉर्ड की जाती है।

उसके बाद उस वॉइस को वीडियो में जोड़ दिया जाता है। आमतौर पर वॉइस ऑवर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल वीडियो डॉक्यूमेंट्री , न्यूज़ रिपोर्ट्स , वीडियो गेम, एनिमेशन मूवीज, और ओनहोल्ड मेसेज में किया जाता है।

यहां पर कुछ लोगो को लगता है कि यदि किसी की आवाज अच्छी है, तो वो सिर्फ रेडियो पर काम कर सकता है. लेकिन आज के बदलते समय में यह सोच सिर्फ सीमित बन कर रह गई है। 

आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री में डबिंग फिल्मो का बाजार बढ़ता जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो दशकों में भारत के अंदर हॉलीवुड फिल्मो की मांग बढ़ रही है. जिनकी फ़िल्मी अंग्रेजी भाषा में होती है. उन्हें इंडिया में रिलीज करने के लिए पहले उनकी भाषा की हिंदी डबिंग की जाती है उसके लिए वॉइस ऑवर आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है। 

ऐसी बहुत सी हॉलीवुड फिल्मे है जिन्हे हिंदी भाषा में डब करके रिलीज किया गया उसके बाद उन फिल्मो ने रिकॉर्ड  तोड़े। 

अगर कोई भी विधार्थी विज्ञापन इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहता हैं। तो इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वॉइस ऑवर के लिए आवाज कैसे हो 

  1. हम जिस परिवेश में समय / जीवन बिताते  हैं, जिस समाज में रहते हैं. वहां का प्रभाव हमारे रहन-सहन, स्टाइल और आवाज / बोली पर पड़ता है, यही वजह है कि हम सिर्फ किसी की बात सुनकर बता सकते है कि कौन शहर है और कौन गांव का,
  2. हमारी आवाज में ज्यादातर  प्रभाव हमारी मातृभाषा का रहता है.  जिसे हम एमटीआई ‘मदर टंग इंफ्लुएंस’  भी कह सकते हैं, यदि हमारा उच्चारण शुद्ध सटीक, धाराप्रवाह और भावात्मकता से भरा नहीं होगा तो दूसरे लोगों पर हमारी बात का प्रभाव भी अच्छा नहीं पड़ेगा।
  3. हम रेडियो, सिनेमा, टेलीविजन पर विज्ञापन सुनते हैं। दूसरी भाषाओं की फिल्में अपनी मातृभाषा में देखते है। आखिर ये कौन लोग होते हैं, जो इनमें अपनी आवाज देते हैं और पर्दे के पीछे रह कर भी लोगों के दिलो-दिमाग पर छाए रहते हैं। इन सभी में आवाज देने वाले कलाकार को वॉयस ओवर आर्टिस्ट Voice Over Artist कहा जाता है , यानी एक ऐसा कलाकार जो सिर्फ़ अपनी आवाज से ही खेल दिखाता है।
  4. Voice Over Artist एक कुशल अभिनेता की तरह अपनी आवाज से सबका दिल जीत लेता है. वॉयस ओवर आर्टिस्ट की आवाज जितनी लोकप्रिय और खास होगी, उसकी मांग और कीमत भी उतनी ही ज्यादा होगी।

अगर कोई भी विधार्थी स्टेज एंकर बनाना बनाना चाहता हैं। तो इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वॉयस ओवर आर्टिस्ट की विशेषताएं

  • वॉयस ओवर आर्टिस्ट को एक बेहतरीन अभिनेता की तरह दिखना भी चाहिए। आज का समय सोशल मीडिया का है। ऐसे में एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट बनाकर उन पर रोजाना  पोस्ट करनी  चाहिए। जो आपको दूसरे वॉइस ऑवर आर्टिस्ट से अलग बनाएगी।
  • वॉयस ओवर आर्टिस्ट में  स्क्रिप्ट के अनुसार अपनी आवाज में बदलाव करने के गुण आने चाहिए।
  • जिस प्रकार पुस्तक एक ही होती है,  लेकिन उसके पढ़ाने का तरीका अलग अलग होता  है. किसी टीचर की  बाते स्टूडेंट की समझ में आती है,  तो किसी की नहीं उसी प्रकार एक ही स्क्रिप्ट को पड़ने के अलग अलग अंदाज हो सकते है , लेकिन कोई आवाज का तरीका लोगो को पसंद आता है,तो कोई नहीं।
  • एक ही कलाकार अलग अलग  स्क्रिप्ट को अलग-अलग अंदाज में पढ़ता है. कभी उसकी आवाज रोमांचक, कभी रूहानी, कभी बालसुलभ, कभी रोमांसकारी तो कभी भयानक तो कभी डरावनी भी लगती है. यानि कि वॉयस ओवर आर्टिस्ट अपने डायलॉग्स को इस प्रकार अभिव्यक्त करता है, कि सुनने वाले व्यक्ति का उससे सीधा जुड़ाव हो जाता है।

वॉयस ओवर Voice Over के प्रकार

वैसे तो आमतौर पर वॉयस ओवर Voice Over के दो प्रकार माने गए हैं- एक है पैरा डब और दूसरा है लिप सिंक, परन्तु समय की मांग के अनुसार इसमें कई तरीके और जुड़ गए है  मिमिकरी और बच्चों के कार्यक्रम इत्यादि। 

पैरा डब 

सामान्य तौर पर जब हम ऑडियो के लिए वॉयस ओवर करते हैं. तो वहां केवल मॉडय़ूलेशन ही महत्त्वपूर्ण होता है।

यह जरूर है कि वायस ओवर आर्टिस्ट (Voice Over Artist) के लिए उच्चारण या शब्दों का ज्ञान भी बहुत जरूरी होता है. पैरा डब में वॉयस ओवर आर्टिस्ट को ऑडियो या वीडियो के बिना वॉयस ओवर करना होता है कि उसकी वह आवाज कहां पर और कैसे फिट होगी.

इसके लिए एक डबिंग डायरेक्टर भी होता है जो यह तय करता है, कि आपकी आवाज को कहां पर और कैसे प्रयोग में लाना है।

जिस प्रकार फि़ल्मों में बहुत से सीन किसी बड़े अभिनेता पर ही शूट करवाये जाते है, ठीक उसी प्रकार कुछ विशेष प्रकार के डायलॉग्स  किसी ख़ास वॉयस ओवर आर्टिस्ट से ही डब करवाए जाते हैं, जिसे कास्टिंग भी कहा जाता है।

पैरा डब में कलाकार को सीधे-सीधे अपनी आवाज़ देनी पड़ती  है. उससे फर्क नहीं पड़ता कि आपका  चरित्र और होंठो के हाव-भाव कैसा है।

एक प्रकार से  वॉयस ओवर का यह एक महीन तरीका है, जिसमें आप वॉयस ओवर करके  बाकी का काफी काम अपने डबिंग डायरेक्टर पर छोड़ देते हैं।

किसी भी वॉयस ओवर आर्टिस्ट के लिए भाषा के साथ साथ सामान्य ज्ञान और विभिन्न भाषाओं के उच्चारण पर भी अच्छी पकड़  होना ज़रूरी  है। 

अगर कोई भी विधार्थी एग्जिबिशन डिजाइनर बनाना बनाना चाहता हैं। तो इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लिप सिंक

वॉयस ओवर Voice Over करने का यह दूसरा तरीका है लिप सिंक. आज के समय में यदि आप टेलीविजन देखेंगे तो आप पाएंगे, कि यहां पर वॉयस ओवर कलाकारों का ही बोलबाला रहता है।

विज्ञापन के अलावा ऐसे बहुत से क्षेत्र है। जहां पर ज्यादातर काम वॉइस ओवर आर्टिस्ट का ही होता है, जैसे कि नेशनल जियोग्राफिक चैनल, डिस्कवरी, हिस्ट्री चैनल, कार्टून नेटवर्क चैनल इत्यादि।

आज दूसरे राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओ की फिल्मों का ट्रेंड भी  तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिन्हे आप आपनी पसंद के अनुसार किसी भी भाषा मे देख सकते है. क्षेत्रीय भाषाओ की फिल्मों को अपनी क्षेत्रीय भाषा में डब करने के लिए वॉयस ओवर आर्टिस्ट की जरूरत होती है।

डबिंग आर्टिस्ट के लिए केवल हिन्दी या अंग्रेज़ी में ही काम करना जरूरी नहीं है. आप अपनी क्षेत्रीय भाषाओं की डबिंग फिल्मों में भी वॉइस ऑवर आर्टिस्ट के तौर पर करियर बना सकते है।

इस तरह फिल्मों की डबिंग में आर्टिस्ट यदि लिप सिंक करता है, तो वह चरित्र के अनुसार अपने डायलॉग्स कहेगा। उसमें भाव पैदा करेगा और कुल मिलाकर डबिंग डायरेक्टर के अनुसार उस चरित्र को अपनी आवाज़ से जीवंत बना देगा।

डबिंग कलाकार के लिए यह भी आवश्यक है कि वह अपने स्त्रोत चरित्र को समझे। उसके हाव-भाव, उसके अभिनय उसके मूड और उसके संवाद के अनुसार डबिंग करें।

ऑनलाइन मीडिया में करियर कैसे बनाएं। इसके बारें में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त करें।

मिमिकरी

आज के समय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से अभिनेता ऐसे है, जिनकी आवाज की दुनिया कायल है।

उदाहरण के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज़ लोगो के दिलो में एक मील का पत्थर बन चुकी है, परन्तु अमिताभ बच्चन के लिए यह सम्भव नहीं है , कि वह हर चीज के विज्ञापन में नजर आये या उनमे अपनी आवाज दे. ऐसे में उन वॉइस कलाकारों के लिए अच्छा मौका होता है।

जो दूसरे लोगों की आवाज अच्छे से निकालना जानते हो।

यहां भी वे कलाकार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, जो इस प्रकार ही आवाज़ें निकाल सकें, जो विशिष्ट व्यक्तियों की लगें या परिचित लगें. वॉयस ओवर में उन प्रतिभाओं का भी स्वागत है. दूसरे प्रसिद्ध लोगों की आवाज निकालना जानते है, दूसरे लोगों की आवाज अपनी कला के द्वारा निकालना ही मिमिक्री कहा जाता है।  

इसमें वॉइस ऑवर Voice Over करने वाला कलाकार किसी दूसरे व्यक्ति की आवाज़ या उसके हाव भाव की नकल कर हूबहू उसी अंदाज़ में प्रस्तुत करना जानता हो, ताकि लोग यह भी समझ लें , कि आखिर हम किसकी नकल कर रहे हैं।

अगर कोई मिमिक्री आर्टिस्ट किसी फेमस सेलिब्रिटी की आवाज निकलना जानता है तो कोई भी बड़ी कंपनी इन वॉइस आर्टिस्ट के जरिये अपना काम पूरा सकती है. ऐसे मे अगर आपमे मिमिक्री की कला है तो ये आपके रोजगार का जरिया बन सकता है। (voice over artist kaise bane)

वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनने की योग्यता 

  • वैसे तो वॉइस ऑवर आर्टिस्ट Voice Over Artist बनने के लिए किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप इस क्षेत्र ने अपना अच्छा करियर बनाना चाहते है , तो आपको कम से कम बारहवीं या ग्रेजुएट होना आवश्यक है। क्योकि यह एक क्रिएटिव क्षेत्र है आपकी अंदर जितनी समझ होगी उतना ही आपके लिए बेहतर है।
  • इसके अलावा अच्छी आवाज, बोलने का तरीके जैसे गुण होने चाहिए, क्योकि इस क्षेत्र में सारा खेल आवाज का है. अगर आपकी आवाज ही सही नहीं है , तो फिर इस क्षेत्र में करियर बनाना आपके लिए आसान नहीं होगा।
  • उसके बाद आप अपनी क्षमता के आधार पर वॉइस ओवर आर्टिस्ट Voice Over Artist या डबिंग आर्टिस्ट से संबंधित शार्ट टर्म या लॉन्ग टर्म कोर्स कर सकते है.
  • एक अच्छे वॉइस ऑवर आर्टिस्ट के अंदर मॉडुलेशन , शब्दों का उच्चारण और दो से तीन भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

साउंड डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें।

वॉइस ऑवर आर्टिस्ट के लिए नौकरी के अवसर

  1. निजी स्टूडियो में।
  2. विज्ञापन एजेंसियों में।
  3. रेडियो और टेलीविजन चैनल में।
  4. फिल्मों में।
  5. डॉक्यूमेंटरीज में।
  6. नेशनल जियोग्राफिक चैनल, 
  7. डिस्कवरी और हिस्ट्री चैनल, 
  8. कार्टून नेटवर्क चैनल 

आकाशवाणी मुख्यत: ड्रामा अनुभाग, दिल्ली स्टेशन, विविध भारती, समाचार अनुभाग, राष्ट्रीय चैनल, कमेंट्री, युववाणी 

वॉइस ऑवर आर्टिस्ट के सैलरी 

इनकम के हिसाब से यह क्षेत्र काफी बड़ा है. आप इस क्षेत्र में एक  स्वतंत्र करियर बना सकते है. इसमें कार्य का समय और इनकम आप पर ही निर्भर करती है. इस क्षेत्र में आप प्रतिदिन 500 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक भी कमा सकते है और अनुभव के साथ आपकी आय बढ़ती जाती है. 

यदि आप किसी चैनल या रेडियो के साथ मासिक रूप से काम करते हैं, तो आपकी आय लगभग 15 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक हो सकती है और आपका अनुभव बढ़ने पर आपकी सेलरी एक लाख रूपये महीने तक भी जा सकते है।

वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनने के लिए देश के कुछ प्रमुख संस्थान

  • द वॉयस स्कूल, मुंबई
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई
  • आईसोम्स बेग फिल्मस, नोएडा
  • एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
  • अकादमी ऑफ रेडियो मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  • मुंबई फिल्म अकादमी, मुंबई
  • इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयस कल्चर एंड डिजिटल डबिंग स्टूडियो, मुंबई

लेख मे आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने एक उभरते हुए करियर विकल्प वॉइस ओवर आर्टिस्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है कि voice artist kaise bane, voice over artist kaise bane Voice Dubbing Me Career Kaise Banaye , Voice Dubbing Course Kaise Kare इत्यादि।

अगर आपको यह जानकरी पसंद आयी है,, तो आप अपनी राय हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है. अगर आपका इस करियर को लेकर किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेटं करके पूछ सकते है और इस जानकरी को दुसरो के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण करियर विकल्प के बारे में पता चल सके.

धन्यवाद

4 COMMENTS

  1. में कुछ अभिनेतायों की आवाज़ निकाल लेता हूँ जेसे अमिताभ जी अमरसपुरी जी ननेपटेकर जी शरुखखान जी सनिदेवल जी और राजकुमार और भी है में कोसिश करता हूँ की मोदी जी की लालू जी की। लेकिन में पूरी तरह से सिख नही पाया हूँ और कही सीख ने के लिए उतने पेसे भी नही है क्या कारु क्या मेरी मदत हो सकती है

    • आप अपना यूट्यूब स्टार्ट कर सकते हो , जितना आप जानते हो उसकी वीडीओ बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते जाओ धीरे धीरे आपकी स्किल ग्रो होगी तब आप एक समय के बाद परफेक्ट बन जाओगे। फ्री में सीखने के लिए यही एक सबसे बेहतर विकल्प हैं।

  2. बहुत अच्छा लिखा है लेकिन केवल पढ़ने से या युटुब देखने से आप वॉइसओवर नहीं सीख सकते इसे प्रैक्टिकल सिखाना बहुत जरूरी है और एक टीचर या वॉइस कोच ही आपको अच्छे से सीखा सकता है

    मैं भी बहुत समय बर्बाद किया लेकिन जब नीरज एम मेहरा सर से ट्रेनिंग लिया तो उन्होंने बहुत अच्छे से स्टूडियो में सिखाया और काम दिलाने में मदद भी करी है आप उनसे संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here