Sound Engineer Kaise Bane : म्यूजिक का शौक है, तो 12th के बाद बने साउंड इंजीनियर

0
Sound, Audio Engineer Kaise Bane
Sound, Audio Engineer Kaise Bane

बदले समय के अनुसार चीजे भी बदलती जा रही है जैसे जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है उसे के अनुसार संसाधन की खोज हो रही है। फिर उसी हिसाब से युवाओ की पढ़ाई भी बदलती जा रही है।

जहां पर पहले युवाओ के पास करियर बनाने के कुछ ही क्षेत्र हुआ करते थे। आज एक छोटे से छोटे कार्य को करने के लिए भी एक्सपर्ट्स होते है। जिनकी मांग मार्केट मे हमेशा बनी रहती है।

कुछ वर्षों मे एंटरटैनमेंट इंडस्ट्री तेजी से ग्रो हुई है। जिसके कारण इस इंडस्ट्री मे जॉब के नए नए भी खुल रहे है।

आज हम आपको इस लेख मे एंटरटैनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े इसी प्रकार के एक करियर ऑप्शन के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि साउंड इंजीनियर कैसे बने sound engineer kaise bane , Audio engineer kaise bane

साउंड इंजीनियर कैसे बने sound Engineer Kaise Bane

एंटरटैनमेंट इंडस्ट्री मे साउंड का अहम योगदान होता है। बिना साउंड के यह इंडस्ट्री कुछ भी नहीं है। यही कारण है कि आजकल इन इंडस्ट्री मे साउंड इफ़ेक्ट्स का काफी ध्यान रखा जाता है।

बॉलीवूड फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर मे साउंड ऐंड म्यूजिक की वजह से ऑस्कर जितने वाले रसूल पुकुटी की वजह से यह क्षेत्र युवाओ का एक पसंदीदा क्षेत्र बन गया है।

साउंड इंजीनियरिंग क्या है Sound Engineering Kya Hai

साउंड इंजीनियरिंग मे सभी कार्य ऑडियो से जुड़ा हुआ होता है। जिसमे साउंड रिकॉर्डिंग से लेकर साउंड पर अलग अलग प्रकार के इफ़ेक्ट्स से जुड़े कार्य किए जाते है। इसमे किसी नॉर्मल आवाज को भी इफेक्ट के जरिए आकर्षित किया जाता जाता है।

साउंड रिकॉर्ड होने के बाद उसकी वेवलेन्थ , फ्रीकवेनसी, वॉइस से नॉइस हटाना, एक्स्ट्रा वॉइस को डिलीट करना सीन के अनुसार उसमे बेकग्राउंड म्यूजिक ऐड करना इत्यादि जैसे काम किये होते है। साउंड इंजीनियर इन सभी कार्य को साउंड से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से करते है

साउंड रिकॉर्ड में इस्तेमाल होने वाले उपकरण 

माइकपॉप फ़िल्टर
रिकॉर्डरहेडफोन
बूम मिक्सिंग इक्विपमेंट  माइक्रोफोन
डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन  कंप्युटर सिस्टम
केबल टूल्स

योग्यता

साउंड इंजीनियर Sound Engineer के तौर पर अपना करियर शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय के साथ पास करनी होगी। इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी फोटो खीचने मे रुचि है तो बने प्रोफेशनल फोटोग्राफर

उसके बाद छात्र साउंड इंजीनियर बनने के लिए डिग्री डिप्लोमा और मास्टर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते है। इन कोर्स की अवधि 6 माह से लेकर चार से पाँच वर्ष तक की होती है। आपके पास साउंड इंजीनियरिंग का जितना अनुभव , ज्ञान और डिग्री होगी। आपकी मार्केट में उतनी ही वैल्यू होगी। 

साउंड इंजीनियर संबंधी कुछ कोर्स

  • सर्टिफिकेट इन साउंड एंड रिकॉर्डिंग इंजीनियरिंग
  • सर्टिफिकेट इन साउंड इंजीनियरिंग
  • सर्टिफिकेट इन ऑडियो एंड रिकॉर्डिंग इंजीनियरिंग
  • सर्टिफिकेट इन ऑडियो एंड प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन ऑडियो टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन ऑडियो इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन साउंड इंजीनियरिंग
  • बैचलर इन साउंड इंजीनियरिंग
  • मास्टर इन साउंड इंजीनियरिंग
Sound, Audio Engineer Kaise Bane
Sound, Audio Engineer Kaise Bane

साउंड इंजीनियर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्किल

  • साउंड इंजीनियरिंग Sound Engineering के करियर बनाने के लिए आपके अंदर क्रिएटिव स्किल होनी चाहिए मतलब आपके अंदर हर समय कुछ नई चीज करने की रुचि होनी चाहिए
  • इस क्षेत्र मे आप तभी सफल हो सकते है अगर आपको एंटरटैनमेंट से जुड़े संसाधनों से लगाव है।
  • इस क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए किरएतिविटी और टेक्निकल स्किल होने बेहद जरूरी है
  • यहा पर सारा कार्य टीम वर्क होता है ऐसे मे आपके अंदर टीम के साथ जुड़कर कार्य करने की कला होनी चाहिए
  • इस इंडस्ट्री आपको कई कई घंटों तक साउंड सिस्टम के साथ कार्य करने की कला होनी चाहिए
  • साउंड रिकॉर्डिंग और साउंड एडिटिंग के बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए।

इसे भी जरूर पढे : पैकेजिंग इंडस्ट्री मे करियर कैसे बनाए।

जॉब के पद

साउंड इंजीनियरऑडियो इंजीनियर
साउंड रिकॉर्डिस्ट स्टूडियो टेक्निशियन
स्टूडियो डिजाइनरमल्टीमीडिया डेवलपर
स्टूडियो मैनेजरअसिस्टेंट इंजीनियर
साउंड एडिटर ऐंड मिक्सररी-रिकॉर्डिंग मिक्सर
डायलॉग एडिटरऑडियो इंजीनियर
लोकेशन साउंड इंजिनियरम्यूजिक एडिटर
साउंड इफेक्ट एडिटर

जॉब के अवसर

साउंड इंजीनियर Sound Engineering बनने के बाद युवाओ के पास अलग अलग इंडस्ट्री मे करियर बनाने के अवसर रहते है ऐसे मे आप अपनी इच्छानुसार सेक्टर का चुनाव कर सकते है।

मल्टीमीडिया स्टूडियो एडवर्टाइजिंग एजेंसी
टीवी चैनल्सएनिमेशन इंडस्ट्री
फिल्म इंडस्ट्रीवॉइस प्रोडक्शन कंपनी
टीवी सिनेमापोस्ट प्रोडक्शन हाउस
रेडियो एफएमम्यूजिक कंपनी

सेलरी

इस इंडस्ट्री मे आपकी सेलरी आपके अनुभव और स्किल पर निर्भर रहती है। साउंड इंजीनियर की डिग्री पूरी करने के बाद एक फ्रेशर के तौर आपको 20 से 25 हजार रुपये सेलरी आसानी से मिल जाती है। 

उसके बाद जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता  है। आपकी कमाई भी बढ़ती रहती है। यदि आप इसमे खुद का बिजनेस शुरू करते हो तो आपकी कमाई की कोई लिमिट नहीं है। 

इसे भी पढे :- विज्ञापन में करियर कैसे बनाये ?

साउंड इंजीनियर कोर्स के संस्थान

  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
  • एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नई दिल्ली 
  • फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
  • रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कलकत्ता
  • आईआईटी खड़गपुर
  • गवर्नमेंट फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट बंगलोर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुम्बई
  • डिजिटल फ़िल्म इंस्टीट्यूट मुम्बई
  • एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता

एक बार इन लेखों भी जरूर पढ़ें। 

लेख मे आपने क्या सीखा

इस लेख मे हमने एंटरटैनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े एक उभरते हुए करियर ऑप्शन साउंड इंजीनियरिंग के बारे मे बताया है। अगर आपको मनोरंजन से जुड़े माध्यम मे रुचि है तो यह करियर आपके लिए बेहद अच्छा है। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि साउंड इंजीनियर कैसे बने sound engineer kaise bane , Audio engineer kaise bane

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए और इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी इन कोर्स के बारे मे पता चल सके अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमेन्ट के जरिए भी पूछ सकते है
धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here