Marine Engineer Kaise Bane | समुद्र की लहरों के बीच करियर बनाने के लिए बने मरीन इंजीनियर

1
Marine Engineer Kaise Bane
Marine Engineer Kaise Bane

अगर आपको समुद्र से ,लगाव है, आपको समुद्र मे घूमना अच्छा लगता है, तो मरीन इंजीनियरिंग का क्षेत्र आपके लिए लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आज हम आपको इस लेख मे समुद्र से जुड़े इसी करियर विकल्प के बारे मे जानकारी देने वाले है ताकि कोई भी छात्र आसानी से इस क्षेत्र मे करियर बना सके।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि मरीन इंजीनियर कैसे बने Marine Engineer Kaise Bane , Marine Engineer Kaise Bane, मरीन इंजीनियरिंग क्या होता हैं। Marine Engineering Kya Hota Hai marine engineering in hindi

दुनिया मे पृथ्वी के तीन चौथाई हिस्से पर जल मौजूद हैं। ऐसे मे मरीन इंजीनियरिंग एक चुनोतीपूर्ण और रोचक क्षेत्र है। आज के समय मे यात्रियों के परिवहन के लिए समुद्री रास्ते का बहुत कम प्रयोग होता है। दुनियाभर मे बड़ी व्यावसायिक गतिविधियाँ करने के लिए आज भी 80 प्रतिशत व्यवसाय समुद्र से ही किया जाता है। इस समुद्री व्यापार को सफल बनाने के लिए मरीन इंजीनियरस की अहम भूमिका होती है।

दूसरे देशों से आयात निर्यात करने के लिए समुद्री जहाज़ों और समुद्री नौकाओ का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में जहाजों की देखभाल और संचालन तथा नेविगेशन में मरीन इंजीनियरस का अहम योगदान है।

मरीन इंजीनियर कैसे बने Marine Engineer Kaise Bane

Marine Engineering नॉटिकल आरकेटेक्चर और विज्ञान से जुड़ी इंजीनियरिंग की एक शाखा है। मरीन इंजीनियरिंग के तहत समुद्रों और तटीय इलाकों मे शोध भी किया जाता है।

मरीन इंजीनियरिंग के कोर्सज मे मुख्यत जहाज़ों के निर्माण और देखभाल की जानकारी प्रदान की जाती है।

जहाज़ों के टेक्निकल मैनेजमेंट की सारी जिम्मेदारी मरीन इंजीनियरस पर होती है।

जहाज के लिए डीजल इंजन स्टीम टरबाइन, गैस टरबाइन जैसे मशीनरी का चुनाव और मैकेनिक इलेक्टरीड फ्लूइड आर कंट्रोल सिस्टम का डिजाइन भी मरीन इंजीनियर ही तैयार करते है। वे जहाज पर मौजूद मरीन टेक्नीशियन्स और अन्य कारीगरों की टीम का नेतृत्व भी करते है।

योग्यता Qualification 

मरीन इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे करियर बनाने वाले छात्रों को सबसे पहले अपनी बार हावी की शिक्षा साइंस स्ट्रीम यानि कि फ़िज़िक्स केमिस्ट्री मेथामेटिक्स  मे 60 फीसदी अंकों से पास करनी होगी।

उसके बाद मरीन इंजीनियरिंग संबंधी कोर्स मे दाख़िला लेने के लिए छात्रों को एन्ट्रेंस एग्जाम क्वालिफ़ाई करना अनिवार्य है तभी आप किसी कोर्स मे दाख़िला ले पाओगे।

इसे भी जरूर पढ़ें। टीवी के बड़े बड़े चेनलों में न्यूज एंकर कैसे बनें ?

मरीन इंजीनियरिंग संबंधी कोर्स Marine Engineering Course

  • बीटेक इन मरीन इंजीनियरिंग.
  • बीटेक इन नेवल आर्किटेक्ट एंड ओशन इंजीनियरिंग .
  • डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग 
  • एमटेक इन मरीन इंजीनियरिंग.
  • एमटेक इन नेवल आर्किटेक्ट एंड ओशन इंजीनियरिंग .
  • बीई इन मरीन इंजीनियरिंग.
  • एमई  मरीन इंजीनियरिंग.

दूसरी स्किल 

  • अगर आप एक सफल मरीन इंजीनियर बनाना चाहते  है,  तो आपके अंदर कुछ निजी स्किल जरूर होनी चाहिए।
  • आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।  
  • मरीन इंजीनियर बनने के लिए आपकी फिटनेस अच्छी होनी चाहिए 
  • मरीन इंजीनियर बनने के लिए छात्रों के अंदर टेक्निकल बातों को समझने की स्किल होनी चाहिए।
  • छात्रों को कंप्यूटर और गणित की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • मरीन इंजीनियर बनने के लिए छात्रों मे तालमेल बैठाकर दूसरे इंजीनियरस से कार्य करवाने की स्किल जरूर होनी चाहिए जो आपके पद को बढ़ाने के मददगार होता है।
  • यह क्षेत्र चुनौतियों से भरपूर है इसलिए छात्रों मे व्यवहारिक सोच जैसे गुण भी ज़रूर होने चाहिए। इसके अलावा उनमे मुश्किल परिस्थितियों मे खुद को शांत रखकर कार्य करने के क्षमता होनी चाहिए।
  • इस क्षेत्र का सबसे अहम गुण यह है कि इस क्षेत्र का सारा कार्य समुद्र से जुड़ा हुआ है इसलिए आपको समुद्री यात्रा और उनसे जुड़े कार्यों को करने मे रुचि होना अनिवार्य है।

इसे भी जरूर पढे :- प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने

मरीन इंजीनियरिंग में छात्रों का चुनाव कैसे होता है ? 

मरीन इंजीनियरिंग मे ज्यादातर सेलेबस मेकैनिकल इंजीनियरिंग से मिलता जुलता रहता है इसमे चुने जाने वाले छात्रों को समुद्री जहाज़ों के इंजन और उनके उपकरणों के बारे मे बनाने से लेकर उपयोग करने तक सभी बातों के बारे मे जानकारी दी जाती है शुरुआत मे छात्रों का चयन इंजीनियरिंग केडेट के पद पर किया जाता है।

लेकिन अनुभव और अपनी क्षमता के आधार पर चीफ इंजीनियरस के पद तक पहुँच जाते है। एक चीफ इंजीनियरस के पद तक पहुचने  के लिए छात्रों को लगातार अपने ज्ञान को बढ़ाने और परीक्षाओ को पास करने की जरूरत होती है।

क्योंकि यह क्षेत्र चुनौतियों से भरा हुआ है इसलिए इसे क्षेत्र में छात्रों करियर बनाने के लिए फिटनेस का भी अहम रोल होता है। शारीरिक फिटनेस को ध्यान मे रखते हुए छात्रों की न्यूनतम फिटनेस 150 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी चाहिए। कद के अनुसार वजन भी होना अनिवार्य है। अंत में छात्रों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट फॉर सी सर्विस पास करना भी अनिवार्य है तभी एक एक मरीन इंजीनियर बन पाओगे।

इसे भी जरूर पढे : इंटरनेशनल बिजनेस मे करियर कैसे बनाए ?

रोजगार के अवसर Career Option in Marine Engineering

मरीन इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे छात्रों के लिए रोज़गार की भरपूर संभावनाए है इसका सबसे बड़ा कारण है। यह भी है कि इस क्षेत्र के चुनाव  बहुत कम छात्र करते है इसलिए जो भी छात्र इस क्षेत्र मे रुचि रखते है उनके जॉब मिलने के चांस ज्यादातर रहते है अगर उनको अच्छा ज्ञान है तो 

इस क्षेत्र मे छात्र केवल मरीन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्ट तक ही सीमित नहीं है। मरीन इंजीनियरस को डिज़ाइनिंग रिसर्च और कंसल्टेंसी से जुड़े क्षेत्रों मे कार्य करने के लिए भी रखा जाता है | यंहा पर वे साइट मैनेजर, शिप बिल्डर, मेटल वर्कर और कार्बन फाइबर टेक्नीशियन तक बन सकते है.

यही नहीं मरीन इंजीनियरस के लिए टीचिंग और प्रशिक्षण में भी रोजगार के भरपूर अवसर मौजूद है।

लेकिन मार्किट मे मरीन इंजीनियरस की काफी कमी होने के कारण मरीन इंजीनियरस की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस क्षेत्र का अच्छा अनुभव होने पर  पेशेवरों को मैनेजमेंट स्तर के पदों पर  जिम्मेदारी के अवसर भी मिलते है।

इसे भी पढे :- सेरेमिक इंजीनियर कैसे बने

सैलरी Salary 

जिस प्रकार इस क्षेत्र मे रोज़गार की भरपूर संभावनाये उसी प्रकार इस क्षेत्र मे करियर बनें के बाद इंजीनियरों को सेलरी भी अच्छी मिलती है। मरीन इंजीनियरस को शुरुआत मे 30 से 35 हजार रुपये प्रति ,माह तक मिल जाते है, लेकिन अनुभव और ज्ञान  बढ़ने के बाद  इंजीनियरस की सेल री समय के साथ बढ़ती रहती है।

मरीन इंजीनियरिंग संबंधी देश के कुछ प्रमुख कॉलेज  Marine Engineering Top Colleges in India Hindi

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • इंडियन मरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, केरल
  • हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ नॉटिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग, अलीगढ़
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पोर्ट मैनेजमेंट, कोलकाता
  • आर.एल. इंस्टीट्यूट ऑफ नॉटिकल साइंसेस, मदुरै
  • इंटरनेशनल मरीन कम्युनिकेशन सेंटर कोच्चि यूनिवर्सिटी 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी गोवा 
  • महाराष्ट्र एकेडमी ऑफ नेवल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग पुणे 
  • इंडियन मेरी टाइम यूनिवर्सिटी तारातला कोलकाता 

लेख मे आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको समुद्र से जुड़े एक उभरते हुए करियर विकल्प के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी है ताकि कोई भी छात्र इस करियर विकल्प के बारे मे जानकारी प्राप्त करके आसानी से करियर बना सके इसे लेख मे हमने आपको बताया है कि Marine Engineer Kaise Bane, marine engineering kya hota hai, marine engineering in hindi इत्यादि ।

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है और इस जानकारी को दूसरे विद्यार्थियों के साथ भी शेयर करे ताकि दूसरे विद्यार्थियों को इस नए करियर अवसर के बारे मे सही और सटीक जानकारी मिल सके।

इसके करियर विकल्प के अलावा अगर आप किसी भी प्रकार के दूसरे करियर विकल्प के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताएं हम आपको पूरी सहायता करेंगे। धन्यवाद 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here