Math Kaise Sikhe | मैथ में कमजोर हैं, तो घर बैठे फ्री मे मैथमैटिक्स कैसे सीखें।

0
Maths Kaise Sikhe
Maths Kaise Sikhe

बहुत से छात्रों मे मैथमैटिक्स Mathematics को लेकर एक भ्रम बना रहता है कि ये एक कठिन विषय है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैथमैटिक्स उन छात्रों के लिए कठिन है जो इससे दूर भागते है, जो इससे डटकर समान करते है।

उनके लिए एक विषय एक मनोरंजन का साधन बन जाता है उन्हे सवालों को हल करने मे बड़ा आनंद आता है। सवालों को हल करते हुए कई कई घंटे कब गुजर जाते है।

उन्हे पता ही नहीं चलता, लेकिन परीक्षा के समय मे उन छात्रों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है जो इससे दूर भागते है क्योंकि परीक्षा मे पास होने के लिए सभी विषयों मे पास होना अनिवार्य है।

आज हम आपको इस लेख ,मे मेथेमटिक्स से जुड़े कुछ ऐसी ही जानकारी शेयर करने वाले है, कि अगर कोई भी छात्र मेथेमटिक्स मे कमजोर है तो वो भी किस प्रकार से आनंद लेते हुए मैथमैटिक्स को आसान बना सकता है।

अगर आप एक छात्र है चाहे आप  मैथमैटिक्स मे कमजोर है या नहीं आप सभी इस लेख को एक बाद जरूर पढे। इसे लेख मे हम आपको बताने वाले कि गणित कैसे सीखें Math kaise sikhe, mathematics kaise sikhe, basic se math kaise sikhe, ganit kaise sikhe यह लेख आपके बहुत काम या सकता है।

Math Kaise Sikhe

बहुत से छात्रों को मैथमैटिक्स Mathematics के सवालों को करने मे बड़ा मजा आता है तो किन्ही छात्रों को दीवार मे जबरदस्ती सर मारना लगता है।

इसलिए ऐसे छात्रों की परीक्षा के समय हवा खराब हो जाती है उन्हे फैल होने का डर सताने लगता है, लेकिन मे अपने अनुभव से आपको बताना चाहता हू कि मैथमैटिक्स से आसान कोई भी विषय नहीं होता है।

इस विषय मे अगर आपके सवाल सही है तो टीचर एक भी नंबर नहीं काट सकता है अगर आप सवालों को एक बार सही तरीके से हल करना सीख जाते है तो इससे ज्यादा रोचक विषय आपके लिए कोई और नहीं हो सकता है।

अगर डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आप डिजिटल तरीकों से अपने सवालों को हल कर सकते है।

इस लेख मे हम आपको मैथमैटिक्स से जुड़े हुए सवालों को हल करने के लिए कुछ वेबसाइट्स और एप्लिकेसन्स के बारे मे विस्तार से बता रहे है जिनका फायदा लेकर आप अपने कमजोर मैथमैटिक्स को मजबूत बना सकते है। बस जरूरत है आपको लगातार प्रयास करने की की 

मैथ्स डॉट कॉम 

मैथमैटिक्स Mathematics को अनलाइन समझने व प्रश्नों को हल करने के लिए ये एक काफी पोपुलर वेबसाइट्स है इस वेबसाइट्स मे आपको मैथ्स से जुड़े लेख सवालों को हल करने के टूल्स इत्यादि दिए गए है।

जिनकी मदद से विधार्थी सवालों को हल के तरीकों को समझने व सवालों को हल करने मे इस्तेमाल होने वाले फॉर्मूलों को समझने मे काफी मदद मिलती है।

इस वेबसाइट्स के माध्यम से छात्र मैथमेटिक्स के बेसिक्स, अलजेब्रा , ज्योमेट्री , टोनोमेट्री इत्यादि के सवालों को हल करना आसानी से सीख सकते है| यही नहीं कोर्स पूरे करने के बाद छात्र अपने अभ्यास के लिए प्रैक्टिस कैलकुलेटर टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।  

इस वेबसाइट्स पर कुछ ऐसे गेम भी दिए गए है जो छात्रों को मैथमेटिक्स को समझने के स्किल्स को विकसित करने में मददगार है।

इस वेबसाइट से मैथमैटिक्स सीखने के लिए Maths यहा पर क्लिक करे।

पैट्रिक जेएमटी 

फ्री मे मैथमैटिक्स Mathematics सीखने के लिए पैट्रिक जेएमटी वेबसाइट्स भी छात्रों के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है इस अनलाइन प्लेटफ़ॉर्म को शुरू करने वाले पेट्रीक के पास मैथमैटिक्स का अच्छा अनुभव है।

वर्तमान मे वे अमेरिका के आइंस्टीन कम्युनिटी कॉलेज मे पार्ट टाइम क्लास लेते है | इस साइट्स ,मे माध्यम से आप मेथेमटिक्स से जुड़ी किसी भी प्रकार की प्रॉबलम को सॉल्व कर सकते है।

मैथमैटिक्स Mathematics के बेसिक्स को समझने या मैथमैटिक्स से जुड़े किसी भी टॉपिक को अच्छे से समझने के लिए यहा पर विडिओ फोरम मे ट्यूटोरियल्स भी दिए गए है जिनकी मदद से आप अपने मैथ्स को मजबूत बना सकते है।

इस साइट्स की सबसे खास बात यह है कि इस साइट्स पर पर अलग अलग क्लास के छात्रों के लिए अलग अलग विडिओ टॉपिक दिए गए है | जैसे कि अलजेब्रा , अर्थमेटिक , कैलकुलस , इवेक्सनस , लिनियार , प्रोबेबिलिटी स्टेटिस्टिक्स , ट्रिगनोमेट्री इत्यादि 

इस वेबसाइट से मैथमैटिक्स सीखने के लिए Patric JMT यहा पर क्लिक करे।

मैथ्सवे 

जो छात्र मैथमेटिक्स Mathematics में कमजोर है या जिन छात्रों को मैथ्स बोरिंग लगता है। यह वेबसाइट्स उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है। जो छात्रों के सवालों को हल करने में उनकी मदद करती है इस साइट्स की मदद से छात्र अपने सवालों को आसानी से हल कर सकते है |

मैथमेटिक्स के बेसिक्स को समझने के लिए इस साइट्स पर अलग अलग टॉपिक के अनुसार विडिओ और टूल्स दिए गए है जिनकी मदद से छात्र सवालों को हल करके अभ्यास कर सकते है।

इस साइट्स की मदद से छात्र मैथमेटिक्स के बेसिक्स , प्री अलजेब्रा , ट्रिगनोमेट्री , प्री कैलकुलस एंड स्टेटिस्टिक्स , लिनियर अलजेब्रा इत्यादि टॉपिक्स को कवर कर सकते है यहां पर छात्रों के लिए बेसिक्स से एडवांस से सवालों को हल करने के तरीकों के बारे में सिखाया जाता है।

इस वेबसाइट से मैथमैटिक्स सीखने के लिए Maths Way यहा पर क्लिक करे।

खान एकेडमी 

इस वेबसाइट्स पर मैथमैटिक्स के अलावा भी दूसरे विषयों के बारे मे पढ़ाया जाता है यह पूरी तरह से शिक्षा प्राप्त करनी एक कंप्लीट साइट्स है।

यह साइट विडिओ टियोटोरियल्स के लिए काफी प्रसिद्ध है जिसमे मैथमैटिक्स से जुड़े बेसिक्स तो एडवांस टॉपिक को कवर किया जाता है, ताकि छात्र आसानी से मैथमेटिक्स को सीख सके।

यंहा पर मैथमैटिक्स से जुड़े फंडामेंटल्स टोपिक्स , अर्ली मैथ्स , अर्थमेटिक्स , प्री अलजेबरा , बेसिक्स , ज्योमेट्री , ट्रिगनोमेट्री , के अलावा हाईस्कूल, और कॉलेज से संबंधित टोपिक्स भी कवर किए जाते है।

यह एक फ्री एजुकेशनल साइट्स है जिस पर आप लॉगिन होने के बाद सभी वीडियो ट्यूटोरियल का फायदा ले सकते है। इस साइट्स की मदद से आप न सिर्फ सवालों को हल करना सीखेंगे बल्कि आपको मैथ्स से लगाव भी हो जाएगा।

इस वेबसाइट से मैथमैटिक्स सीखने के लिए Khan Academy यहा पर क्लिक करे।

इसे भी पढे : – देश के कुछ प्रमुख ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म जहा से आप फ्री मे पढ़ाई कर सकते है

पॉल्स मैथ्स

मैथमैटिक्स Mathematics से जुड़ी दूसरी साइट्स की तरह ही ये एकअनलाइन  वेबसाइट्स है जिसकी मदद से छात्र से गणित के सवालों को हल करना सीख सकते है।

अगर आपको अलजेबरा , केलकुलस ,टिगनोमेट्री , ज्यामेट्री इत्यादि टोपिक्स से जुड़े हुए सवालों को हल करने के परेशानी होती है तो आप इस अनलाइन प्लेटफ़ॉर्म की मदद से हल कर सकते है और अपने कमजोर मैथ्स को मजबूत बना सकते है ।

इस वेबसाइट से मैथमैटिक्स सीखने के लिए Pauls Maths यहा पर क्लिक करे।

लेख में क्या सीखा । Math kaise sikhe

इस लेख मे हमने आपको मैथमैटिक्स से जुड़ी कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे मे बताया है जिनकी मदद से आप फ्री मे घर बैठे। अनलाइन मैथमैटिक्स सीख सकते है अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है और इस जानकारी को अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी इन वेबसाइट्स के बारें मे पता चल सके धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here