Mobile Learning Ke Fayde : मोबाईल लर्निंग से पढ़ाई करने के फायदे , विधार्थी जरूर पढे

0
Mobile Learning Ke Fayde
Mobile Learning Ke Fayde

वीडियो , इंटेक्टिव विडियो और मोबाईल ऐप्स जैसे कई आकर्षक फॉर्मेट मे उपलब्ध M Learning/ Mobile Learning न केवल विधारथियों के लिए फ़्रेंडली है बल्कि आने वाले नई पीढ़ी के लिए स्किल डेवलपमेंट का एक बेहतरीन माध्यम भी बन चुकी है।

यही कारण है कि आजकल सबसे ज्यादा तरक्की मोबाईल टेक्नोलॉजी कर रही है मोबाईल लर्निंग का सबसे बड़ा यह है कि इससे जुडने के लिए किसी विशेष स्थान और तमाम प्रकार की डिवाइसेस की जरूरत नहीं होती है। इसलिए आज के समय मे लोग बड़ी संख्या मे मोबाईल का इस्तेमाल लर्निंग के लिए भी कर रहे है।

मोबाईल लर्निंग Mobile Learning

मोबाईल टेक्नोलॉजी का अंदाज आप इस बात से लगा सकते है कि आज के समय मे मोबाईल के बिना अधूरा अधूरा स लगता है। यही कारण है कि मोबाईल कॉम्पनिया इंसानों को एडिक्ट बनाने मे सफल रही है। शॉपिंग से लेकर सामान्य बैंकिंग तक मनोरंजन से लेकर पढ़ाई तक यहा तक कि अगर आप रास्ता भी भूल जाने और किचन मे खाने बनाने इत्यादि कामों को करने के लिए अनलाइन टूल की मदद से करने के लिए आप मोबाईल का ही इस्तेमाल करते है।

लेकिन लर्निंग के मामले के यह बात बिल्कुल अलग है कि आप एक ही जगह है। बैठकर घंटों किताबों के बीच समय गुजारे यह गुजरे जमाने की पुरानी बात हो चुकी है अब आप किसी भी चीज के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल यूट्यूब का इस्तेमाल फ्री मे कर सकते है। इसके अलावा आप अपने सवालों के जवाब सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से भी पूछ सकते है।

तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी से लेस स्मार्टफोन आने से ई लर्निंग की प्रकिरया काफी सरल हो गई है गूगल द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार आधे से ज्यादा यूजर्स किसी भी चीज के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाईल का इस्तेमाल करते है।

सीएनबीसी द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार मोबाईल इस्तेमाल करने वाले 95 % लोग बेडरूम मे भी अपना मोबाईल नहीं छोड़ते सोशल साइट्स से बढ़ता के कारण भी मोबाईल लर्निंग को काफी बढ़ावा मिल रहा है दुनिया मे लगभग 30 फीसदी लोग ऐसे है जिनके पास स्मार्टफोन के अलावा टेब या लैपटॉप जैसे एक से अधिक मोबाईल गेजेट्स है।

मोबाईल लर्निंग के कुछ बड़े फायदे

मोबाईल लर्निंग E Learning की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी पढ़ाई कर सकते है बदलते समय के अनुसार नई नई टेक्नोलॉजी आने के बाद एम लर्निंग के कुछ और टूल भी है विडिओ , पॉडकास्ट , और औडियो सुविधा मुहैया कराते है।

फलेक्सीबिलिटी

अपने मोबाइल पर ऑनलाइन लर्निंग के लिए लोकप्रिय मल्टीमीडिया एसेट्स को आप कभी भी और कहीं भी आसानी से एक्सेस कर सकते है।

सह कार्यता

इसे एम लर्निंग डिवाइसेस का सबसे बड़ा फायदा कह सकते है एक और जहा ई लर्निंग के दौरान आपका वन वे कॉममयूनिकेशन पर निर्भर होना पड़ता है वही एम लर्निंग मे आप दोस्तों और परिजनों से आसानी से जुड़ कर लर्निंग प्रकिरया को आसान बना सकते है।

मल्टी डिवाइस सपोर्ट

एजुकेशन Education मे मोबाईल डिवाइसेस का बड़ा फायदा यह है कि आप एक साथ कई डिवाइसेस से जुड़ कर लर्निंग को आसान बना सकते है एक ही कोर्स को आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी डिवाइसेस जैसे कि मोबाईल पीसी , लैपटॉप टैब मे आसानी से एक्सेस कर सकते है।

कार्यक्षमता मे बढ़ोत्तरी

आँकड़े बताते है कि मोबाईल फॉर्मेट मे उपलब्ध कोर्सज सबसे ज्यादा एक्सेस किए जाते है क्योंकि ज्यादातर यूजर्स के पास मोबाईल ही मिलते है इसलिए ट्रैनिंग के दौरान ज्यादातर यूजर्स अपडेट रहते है और ड्रॉप आउट अपेक्षकर्त कम होते है।

याद रखने में आसानी

मोबाईल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कोर्सज यूजर्स के लिए फ़्रेंडली होते है। जिन्हे देखने पर उन्हे आसानी से समझ मे आ जाते है। जिसके कारण यूजर्स कम समय मे अपने कोर्स को भी पूरा कर लेते है।

समय की पाबंदी नहीं

ई लर्निंग E Learning के लिए जहा समय की पर्याप्त उपलब्धता के साथ साथ कई डिवाइस को तैयार रखना होता है वही जरूरत पड़ने पर एम लर्निंग का कुछ मिनटों मे इस्तेमाल किया जा सकता है। यही वजह है कि ई लर्निंग के मुकाबले एम लर्निंग तेज और आसान है एक लरनर इंसटेंट एक्सेस के द्वारा एक तकनीक का हर समय किसी स्तिथि मे इस्तेमाल का सकता है। जटिलताओ को कम कर ऐप और कंटेन्ट को बेहतर बनाने के लिए रेपिड मोबाईल एप्लीकेशन डेवलपमेंट टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

लेख मे आपने क्या सीखा

इस लेख मे हमने आपको मोबाईल लर्निंग E Learning से पढ़ाई करने के फ़ायदों के बारे मे जानकारी दी है अगर आप एक विधार्थी है और मोबाईल से अनलाइन पढ़ाई करते है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है इस लेख मे हमने आपको मोबाइल ई लर्निंग के फ़ायदों के Mobile Learning Ke Fayde बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई है, तो हमे कमेन्ट मे जरूर बताए। अगर आपका इस जानकारी को लेकर किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमेन्ट मे पूछ सकते है और इस जानकारी को अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हे इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे मे पता चल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here