विधार्थी या प्रोफेशनल्स छुट्टियों मे कोई भी स्किल कैसे सीखे ? Online Learning Kaise Kare

0
Online Learning Kaise Kare
Online Learning Kaise Kare

हम स्कूल समय मे अपनी स्कूली पढ़ाई करने के दौरान बहुत व्यस्त रहते है। जिसके कारण हमे पूरे साल कुछ नया सीखने का समय नहीं मिल पाता है। जिसके कारण सीखने वाले विधार्थी पूरे वर्ष गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार करते है। ऐसे मे अगर हम उन छुट्टियों का सही इस्तेमाल करना चाहे, तो कुछ नई स्किल सीख सकते है।

जिसका फायदा हमे कही न कही भविष्य मे जरूर मिलता है। अगर आपके अंदर कुछ नई  स्किल है, तो वो कभी भी बेकार नहीं जाती है। अगर आप विधार्थी है ,हर समय कुछ न कुछ नया सीखने की तलाश मे रहते है, तो यह लेख आपके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस लेख हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने वाले है। जिनके माध्यम से आप अपना समय कुछ नई स्किल सीखने मे व्यतीत कर सकते है |इस लेख मे हम जानेंगे कि ऑनलाइन लर्निंग कैसे करे ( Online Learning Kaise Kare ) | ऑनलाइन स्किल कैसे सीखे ( online skill kaise sikhe ) इत्यादि

नई स्किल सीखने का आसान तरीका 

आज की डिजिटल दुनिया मे कुछ भी स्किल सीखना बेहद आसान हो गया है। अगर कोई भी विद्यार्थी कुछ नया सीखने की चाह रखता है , तो वो आसानी से सीख सकता है। ई लर्निंग टेक्नोलॉजी ने इसे आसान बना दिया है।

किसी मशहूर लेखक ने अपनी पुस्तक The Unbundling Of higher Education मे लिखा है, कि अगर आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो आपको डिग्री की नहीं ज्ञान की आवश्यकता होती है।

असल मे वे युवाओ को दुनिया मे बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की और आकर्षित कर रहे है, ताकि युवा समय के साथ अपने आप को अपडेट कर सके।

डिजिटल टेक्नोलॉजी और इंटरनेट  आने के बाद कुछ भी नई स्किल सीखने के लिए क्लास रूम का महत्व कम होता जा रहा है।

लेकिन हाल ही मे देखा जाए, तो कोविड 19 आने के बाद लर्निंग के तरीके को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है, जो काम आज से लगभग 7 से 10 वर्ष बाद ट्रेंडिंग मे आने वाले थे वो अभी से देखने को मिल रहे है।

आज के समय मे आपके पास अपनी डिग्री के अलावा कुछ टेक्नोलॉजी स्किल भी होना बेहद जरूरी है। जो आपको आगे बढ़ने मे काफी मदद करती है।

डिजिटल टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से पहले कोई भी नई स्किल सीखना बहुत मुश्किल काम होता था। लेकिन आज कोई भी छात्र कहीं पर भी बैठकर इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की मदद किसी भी प्रकार की स्किल सीख सकता है। इसलिए अनलाइन ई लर्निंग छात्रों के लिए एक वरदान से कम नहीं है। आइए जानते है कोई भी छात्र किसी स्किल को किस प्रकार सीख सकता है।

अपनी पसंद का कोर्स चुनें 

अनलाइन ई लर्निंग ( online e- learning ) का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आप इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपनी पसंद का कोई भी विषय या कोर्स आसानी से चुनकर इसे सीख सकते है। ( कुछ फ्री ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म जिनका इस्तेमाल आप फ्री मे कर सकते है ) 

इन कोर्स को आप स्कूली छुट्टियों मे ही पूरा कर सकते है। ई लर्निंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से दुनिया के किसी भी संस्थान से कही पर भी बैटकर सीख सकते है अगर आप किसी संस्थान से कोई कोर्स करते है तो वहा पर आपको सर्टिफिकेट मिलता है।

कम खर्च में ज्यादा सीखना  

अगर आप कोई भी स्किल सीखने के लिए किसी संस्थान की मदद लेते हो,  तो वहा पर आपको ई लर्निंग की तुलना मे बहुत ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते है,  क्योंकि आपके इंस्टिट्यूट आने जाने के खर्च , किताबों का खर्च , इत्यादि जबकि ई लीनिंग मे आपके इस प्रकार के सभी खर्च बच जाते है।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध है इन पर आप फ्री मे कोई भी स्किल सीख सकते है। लेकिन ऐसे कोर्स करने के बाद आपको किसी प्रकार का सर्टिफिकेट या डिग्री नहीं मिलती है। ऐसे में अगर आप केवल कुछ नई स्किल सीखना चाहते है, तो आप फ्री मे सीख सकते है जो आपके भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे।

उदाहरण के तौर पर अगर ऑफलाइन क्लास मे किसी कोर्स की कीमत दस हजार रुपये है, तो ई लर्निंग के माध्यम से आपको वही कोर्स डेढ़ से दो हजार रुपये के बीच मिल जाता है।

ई लर्निंग कोर्स में सिलेबस को दोबारा देखने की सुविधा 

ऑफ़लाइन क्लास मे जहा पर सेकड़ों विधार्थी एक साथ पढ़ाई करते है तो ऐसे मे अगर किसी विधार्थी को किसी प्रकार की कोई कनफूजन होती है,  तो वहा पर उसी टॉपिक को बार बार दोबारा दोहराना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि जिन बच्चों की समझ मे 

पहले से चुका होता है। उनके सामने किसी टॉपिक को बार बार रिपीट करने से उन्हें बोरियत महसूस होने लगती है। जिसके कारण उन्हें आगे के टॉपिक में भी रुचि कम होने लगती है।

लेकिन अगर आप ई लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई कर रहे है, तो ऐसे मे अगर आपको किसी प्रकार की कोई कन्फ्यूजन है। तो आप अपनी मर्जी से जब तक चाहे तब तक उस टॉपिक को समझ सकते है यहा पर आपको कोई टोकने वाला भी नहीं होता।

करियर को ग्रो करने में मदद होती है 

ई लर्निंग ( E- Learning ) का सबसे ज्यादा फायदा  उन युवाओं या प्रोफेशनल्स को हुआ है। जिनके पास बहुत कम समय होता है। जो नौकरी या कोई काम करते हुए कोई नई स्किल नहीं सीख पाते है। ऐसे में आप अगर आपके पास बहुत कम समय भी रहता है।

तो आप उस समय का इस्तेमाल अपनी पसंद की कोई नई स्किल सीखने में कर सकते है , ताकि आपको अपना भविष्य ग्रोथ मिल सके आज के समय मे कोई भी कंपनी ऐसी युवाओं को जॉब देने मे रुचि रखती है। जो समय समय पर खुद को अपडेट करता रहे है और नई नई स्किल सीखता रहे ताकि वे खुद को और को कंपनी को ग्रो कर सके।

लेख मे आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको कुछ ऐसी जानकारी दी है जिसका फायदा वे विद्यार्थी ले सकते है जिनमे कुछ नई स्किल सीखने की इच्छा रहती है। अगर कोई भी विद्यार्थी कुछ नई स्किल सीखना चाहते है तो यह लेख उन्हें नई स्किल मे सीखने में मदद करता है।

इस लेख में हमने आपको बताया है कि ऑनलाइन लर्निंग कैसे करे ( Online Learning Kaise Kare ) ऑनलाइन स्किल कैसे सीखे ( online skill kaise sikhe ) ताकि विद्यार्थी अपनी छुट्टियों का सही इस्तेमाल कर सके।

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है और इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी का फायदा ले सके।अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते है हम आपकी समस्या को हल करने मे पूरी सहायता करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here