News Anchor Kaise Bane Hindi : टीवी के बड़े बड़े चेनलों में न्यूज एंकर कैसे बनें ?

0
News Anchor Kaise Bane Hindi by ultimateguider
News Anchor Kaise Bane Hindi

आज की चमक धमक भरी दुनिया में खुद को टीवी पर पर कौन दिखना नहीं चाहता हैं। हम बात कर रहे हैं। न्यूज एंकर बनने की,

अगर आप न्यूज़ चैनल देखते होंगे तो कई बार आप भी न्यूज एंकर को देखकर सोचते होंगे कि क्या में भी ऐसा न्यूज एंकर एंकर बन सकता हूँ। जो रोजाना अच्छे कपड़े पहनकर एयर कंडीशनर स्टूडियो में बैठकर लोगों को नई नई खबरें पढ़कर सुनाऊ।

ऐसे में अगर आप भी न्यूज एंकर बनने की सोच रहे हैं। तो इस लेख को अंत पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि न्यूज एंकर कैसे बनें News Anchor Kaise Bane Hindi, जर्नलिस्ट कैसे बने, Journalist Kaise Bane Hindi टीवी एंकर कैसे बनें TV Anchor Kaise Bane Hindi, How to Become a News Reporter Hindi, न्यूज रिपोर्टर कैसे बनें News Reporter Kaise Bane in Hindi, जर्नलिस्ट क्या होता हैं Journalist Kya Hota Hai इत्यादि

जब से सोशल मीडिया का दौर शुरू हुआ हैं। तब से हर कोई अपने आप में रिपोर्टर बना हुआ हैं। आपने सोशल मीडिया पर ऐसी अनेकों घटनाए देखी होगी।

अगर किसी भी व्यक्ति के सामने किसी प्रकार की कोई घटना घटती हुई दिखाई देती हैं, तो वे उसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है। बस यही काम न्यूज रिपोर्टर का होता हैं । बस आपको यही काम थोड़ा प्रोफेशनल तरीके से करना होता हैं।

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने News Anchor Kaise Bane Hindi

न्यूज एंकर का काम देश विदेश, शहरों इत्यादि जगहों पर होने वाले अलग अलग प्रकार की घटनाओं को अपने शब्दों में बयां करके न्यूज चैनलों के माध्यम से प्रसारित करना होता हैं। ताकि न्यूज ज्यादा से ज्यादा से लोगों तक पहुँच सकें।

न्यूज चैनलों में अलग अलग प्रकार की खबरों को दिखाने के लिए अलग अलग रिपोर्टर होते हैं। जैसे की राजनीतिक न्यूज़, खेल न्यूज़, बिजनेस न्यूज , हेल्थ न्यूज़ , इत्यादि।

आपको देखना होगा कि आपको किस प्रकार की खबरों के बारे में ज्यादा दिलचस्पी हैं। ज्यादा जानकारी हैं फिर आप उसी के क्षेत्र के न्यूज एंकर बन सकते हैं।

अगर आपको कैमरे के सामने बोलना पसंद हैं। आपको अलग अलग मुद्दों पर लोगों को समझाना पसंद हैं। आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी हैं, तो तो न्यूज एंकर बनाने का करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। आप अपना पत्रकारिता में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

योग्यता Qualification For TV Anchor Course

प्रोफेशनल पत्रकार बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बारहवीं की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास करनी होगी। बारहवी करने के बाद आप पत्रकारिता से जुड़े हुए डिग्री डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

कोर्स पूरा करने के बाद आपको शुरुआत में किसी मीडिया प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करनी होगी। उसके बाद आप आपका करियर पत्रकारिता में शुरू होगा।

इंटर्नशिप के दौरान आपको ज्यादा से ज्यादा सीखने पर ध्यान देना होगा। अगर इंटर्नशिप मे आपका कार्य प्रोडक्शन हाउस को पसंद आता हैं तो फिर आपको वही पर जॉब भी मिल सकती हैं। इस प्रकार कोई भी न्यूज एंकर बन सकता हैं। ( News Anchor Kaise Bane Hindi )

न्यूज एंकर से जुड़े हुए कोर्स

बारहवी के बाद आपको जर्नलिज़्म से जुड़े हुए कोर्स में से कोई एक कोर्स करना होगा। जर्नलिज़्म में करियर बनाने के लिए कौन स कोर्स आपके लिए बेहतर हैं। इसकी जानकारी नीचे दी गई हैं।

बैचलर ऑफ़ आर्ट/जर्नलिज्म (BA in journalism)

अगर आप जर्नलिज़्म में डिग्री कोर्स करना चाहते है तो आप बारहवी करने के बाद BA in journalism Course में दाखिला लें सकते हैं।

इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको बारहवी में कम से कम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य हैं। BA in journalism कोर्स की अवधि तीन वर्ष की होती हैं। कोर्स में पत्रकारिता और मीडिया से जुड़े हुए सभी विषय कवर किये जाते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें। : स्टेज एंकर कैसे बने

बैचलर ऑफ़ साइंस/एनीमेशन और मल्टीमीडिया – B.Sc. Multimedia (Animation & Graphics)

ये एक टेक्निकल कोर्स हैं अगर आपको केमरे के सामने बोलने से डर लगता हैं । लोगों से बात करने मे शर्म महसूस होती हैं। तो आप इस कोर्स को चुन सकते हैं।

पत्रकारिता में इस कोर्स का चुनाव तभी करें अगर आपकी कंप्युटर , डिज़ाइनिंग ,एनीमेशन , और मल्टीमेडिया में रुचि हो। इस कोर्स को करने के बाद आप मीडिया या न्यूज चेनल में न्यूज एडिट करने , न्यूज के ग्राफिक्स डिजाइन करने के लिए प्रॉडशन हाउस में जा सकते हैं।

इसे भी जरूर पढे : मौसम विभाग मे करियर कैसे बनाए।

मीडिया हाउस में इस प्रकार के कोर्स करने वाले अच्छे प्रोफेशनल की काफी डिमांड रहती हैं। इस कोर्स को आप बारहवी के बाद भी कर सकते हैं। कोर्स की अवधि भी तीन वर्ष की होती हैं। इस कोर्स आपकी मेहनत से आपको सफल बनती हैं।

बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (Bachelor of Journalism & Mass Communication- BJMC)

पत्रकारिता के क्षेत्र में बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स को सबसे अच्छा माना जाता हैं।

इस कोर्स में मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े हुए विषय बेसिक से लेकर एडवांस तक सभी कवर किये जाते हैं। इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष की होती हैं। इन कोर्स के अलावा भी कुछ ऐसे कोर्स हैं। जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं।

इसे भी पढे :- विदेशी भाषा मे करिअर कैसे बनाए ?

पत्रकारिता से जुड़े हुए दूसरे कोर्सेज Journalism Course Hindi

  • एमए इन जर्नलिज़्म MA in Journalism,
  • M.Sc. Multimedia (Animation & Graphics)
  • Masters of Journalism & Mass Communication- (MJMC)
  • मास्टर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म)
  • मास्टर ऑफ़ आर्ट (मॉस कम्युनिकेशन)
  • एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • पी जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन टेलीविजन
  • एमएससी इन मास कम्युनिकेशन कोर्स
  • बीएससी इन मास कम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
  • सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा इन टीवी एंकरिंग

न्यूज़ एंकर कोर्स करने के बाद करियर के अवसर

जर्नलिज़्म से जुड़े हुए कोर्स करने के बाद युवाओ के लिए अलग अलग प्रकार के करियर ऑप्शन खुल जाते हैं। आज के समय जर्नलिज़्म इंडस्ट्री भी फैलती जा रही हैं। जहा पर युवा आसानी से करियर बना सकते हैं। टीवी शो , रियालटी शो होस्ट कर सकते हैं।

सावधान इंडिया , क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल में होस्ट बन सकते हैं। इसके अलावा भी युवाओं के पास न्यूज़ चैनल, प्रिंट मीडिया, एडिटिंग, पब्लिक रिलेशन, एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में जॉब के अनेकों अवसर मौजूद रहते हैं।

इसके अलावा आप न्यूज एंकरिंग करना, न्यूज ग्राफिक डिजाइन करना और न्यूज एडिटिंग करना , वॉइस ओवर आर्टिस्ट , इत्यादि पत्रकारिता से जुड़े हुए काम में से कोई एक काम चुनकर उसमें आगे बढ़ सकते हैं ।

न्यूज एंकर बनने के लिए स्किल

अगर आप जर्नलिज़्म में खुद को टीवी न्यूज एंकर के तौर पर दिखाना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ स्किल होना बेहद जरूरी हैं तभी आप सफल हो सकते हैं।

अगर आपके अंदर ये स्किल नहीं हैं लेकिन आप फिर भी टीवी न्यूज एंकर बनना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर इन स्किल को जल्द से जल्द डेवलप करना होगा।

  • बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स
  • मजबूत इच्छाशक्ति और धैर्य
  • कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस रहना
  • एक्सप्रेसिव वॉइस
  • देश-विदेश के अहम मुद्दों की समझ
  • प्रेशर में काम करने की समझ
  • हिंदी और अंग्रेजी की अच्छी समझ
  • प्रेजेंटेशन स्किल
  • स्क्रिप्ट राइटिंग

टीवी न्यूज एंकर की सैलरी

टीवी न्यूज एंकर की सैलरी हजारों रुपये महीने से शुरू होकर लाखों रुपये महीने तक जाती हैं। करियर की शुरुआत में आपको 20 से 30 हजार रुपये महीने आसानी से मिल जाते हैं।

इसे भी जरूर पढे : वर्तमान समय मे टॉप 10 करियर विकल्प जिन्हे चुनकर आप अपना करियर बना सकते हैं।

उसके बाद आपके अनुभव , जानकारी और आपकी मेहनत के अनुसार सेलरी बढ़ती जाती हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले प्रोफेशनल को काभी भी जॉब और पैसे कमी नहीं होने वाली हैं।

देश के कुछ बड़े मीडिया प्रोडक्शन हाउस

  • Aaj Tak
  • ABP New
  • Zee News
  • NDTV India,
  • India Tv,
  • BBC
  • News 24,
  • The Lallantop

Institute For Mass Communication and TV Anchoring course

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी एमिटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • क्राफ्ट फ़िल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • NRAI स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन
  • दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट

लेख में आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको पत्रकारिता से जुड़े हुए करियर ऑप्शन के बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं। किस प्रकार से आप पत्रकारिता में अपना करियर बना सकते हैं। इस लेख में हमने आपको बताया हैं कि न्यूज एंकर कैसे बनें News Anchor Kaise Bane Hindi, जर्नलिस्ट कैसे बने, Journalist Kaise Bane Hindi टीवी एंकर कैसे बनें TV Anchor Kaise Bane Hindi, How to Become a News Reporter Hindi, न्यूज रिपोर्टर कैसे बनें News Reporter Kaise Bane in Hindi, जर्नलिस्ट क्या होता हैं Journalist Kya Hota Hai

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं इस जानकारी को लेकर अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस जानकारी को दूसरे के साथ भी शेयर करें ताकि दूसरे छात्र भी इस जानकारी का लाभ ले सकें। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here