आप रोजाना टीवी पर न्यूज पेपर में यह जानकारी जरूर देखते होंगे कि आज किस क्षेत्र का मौसम कैसा रहेगा। किस क्षेत्र में बारिश होगी किस क्षेत्र मे तेज धूप रहेगी। किस क्षेत्र में मौसम सुहावना रहेगा या किस किस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की तेज आंधी या तूफान की संभावना है इत्यादि।
क्या आपने सोचा है कि आने वाले दिनों के मौसम के बारे में हमें ये जानकारी कैसे मिलती है। या किसके द्वारा मौसम के बारे में पता लगाया जाता है।
हम आपको बता रहे है, आने वाले दिनों मे मौसम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी मौसम विभाग यानि कि मेटियोंरोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञों के द्वारा मिलती है ।
अगर कोई किसी भी छात्र को मौसम से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने मे या फिर भूगोल मे रुचि है, तो यह करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढे इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि मौसम विभाग मे करियर कैसे बनाए mousam vibahg me career kaise banaye मौसम वैज्ञानिक बनें mausam scientist kaise bane, मेटरोलॉजी मे करियर कैसे बनाए metrology me career kaise banaye
मौसम विभाग के कार्य
मौसम विज्ञान किसी भी विज्ञान की वह शाखा है। जिसमे वायुमंडल और महानगरों के कारण आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पहले ही जानकारी इकट्ठा करना होता है।
जलवायु परिवर्तन या फिर मौसम परिवर्तन के बारे मे अगर आपको पहले से ही सटीक जानकारी या भी अंदेशा हो जाता है, तो इनसे होने वाले नुकसान से बचने के समाधान तलाश सकते है ताकि किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके।
जैसे कि तेज आंधी , तूफान , बर्फबारी अत्यधिक गर्मी , अत्यधिक ठंड सुनामी आने वाले दिनों में मौसम के बारे मे जानकारी जुटाने के लिए मौसम विभाग विशेषज्ञ सेटेलाइट से खींची गई तस्वीरों और हवाओं के रुख के आधार पर मौसम के बारे मे अंदाजा लगाकर खबरों के माध्यम से लोगों तक पहुचाते है।
हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है जिसके कारण यहा कि आधे से ज्यादा अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर रहती है ऐसे मे मौसम मे बारे मे सही और सटीक अंदाजा लगाना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि कई बार देखा गया है, कि प्राकृतिक आपदाओं ने फसलों को नष्ट कर दिया है।
ऐसे में जरूरी है कि मौसम के बारे मे सही जानकारी लगाकर किसानों तक पहुंचाई जाए। ताकि खराब मौसम की वजह से होने वाले नुकसान से पहले ही बचा जाए।
यही कारण है कि देश मे मौसम विभाग से जुड़े हुए विशेषज्ञों की काफी मांग है ऐसे मे अगर आपको मौसम से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करना या फिर मौसम के बारे मे अच्छा ज्ञान है। तो यह करियर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
मौसम विभाग की शाखाएं
- क्लाइमेटोलॉजी
- साइनोटिक मेट्रोलॉजी
- डायनामिक मेटियोरोलॉजी
- फिजिकल मेटियोरोलॉजी
- एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी
- अप्लाइड मेटियोरोलॉजी
- एविशन मेटियोरोलॉजी
- हाइड्रो मेटियोरोलॉजी
योग्यता Qualification
अगर आप मौसम विभाग में करियर बनाना चाहते है या फिर मौसमी साइंटिस्ट बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपनी बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है उसके बाद आप बीएससी मैथ्स और फिजिक्स से करने के बाद भी आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हो।
या आप चाहे तो बारहवी के बाद मीटीरियोलॉजी या एटमॉस्फेरिक साइंस में स्नातक कर सकते है। अगर देखा जाए तो इस क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री लेने के बाद ही विशेषज्ञ संबंधी कोर्स करने के मौका मिलता है।
अगर किसी भी छात्र ने अपनी ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री मैथ्स फिजिक्स के साथ बीटेक, एमटेक, ओशनोग्राफी या फिर समुद्री विज्ञान इत्यादि के साथ की हो उन्हें मौसम विभाग विशेषज्ञ बनाने के भरपूर मौके मिलते है।
वेतन Salary
मौसम विभाग का क्षेत्र एक बड़ा क्षेत्र मे जिसमे ज्यादातर नौकरिया आपको ग्रेजुएशन या फिर मास्टर्स करने के बाद ही मिलती है। इसलिए इस विभाग मे युवाओ को सेलरी भी अच्छी मिलती है।
अगर आप इस क्षेत्र मे सैन्टिस्ट के तौर पर शुरुआत करते हो तो आपको शुरुआत मे ही 50 से 60 हजार रुपये तक का वेतन मिलता है जो समय के साथ बढ़ता रहता है।
इसे भी जरूर पढे :- भूगोल मे करियर कैसे बनाए ?
लेकिन अगर आप निचले पदों पर भी अपने करियर की शुरुआत करते हो तो, आपको 30 से 35 हजार रुपये शुरुआत में ही मिल जाते है।
यही अगर आपको आपको कुछ वर्षों का अनुभव है और आपके पास मास्टर्स या डॉक्टरेट की डिग्री है, तो आप विदेशों में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है जहाँ पर आपको लाखों रुपए महीने शुरुआत में ही मिल जाते है।
कोर्स Courses
- डिप्लोमा इन मेट्रोलॉजी
- बीएससी इन मेट्रोलॉजी
- बी टेक इन मेट्रोलॉजी
- एमएस सी इन मेट्रोलॉजी
- एम टेक इन मेट्रोलॉजी
- पीएचडी इन मेट्रोलॉजी
दाखिला कैसे ले
अगर आप इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन करना चाहते है, तो आपको जेईई मेंस और एडवांस की परीक्षा पास करनी होगी इसके अलावा इस परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों के बारहवीं की परीक्षा में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
मौसम विभाग से जुड़े विषयों के साथ एमएससी / एम टेक करने के लिए छात्रों को पिछले रिजल्ट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है।
देश के बहुत से संस्थानों ने दाखिला लेने के लिए छात्रों को गेट एग्जाम की प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है।
मेट्रोलॉजी के क्षेत्र में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने के लिए एमएससी या एमटेक इन मेट्रोलॉजी मे कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए इसके अलावा आपको यूजीसी और एनईटी की परीक्षा भी पास करना अनिवार्य है।
इसे भी जरूर पढे :- आर्टस मे करियर कैसे बनाए ?
मौसम विभाग के लिए दूसरी स्किल
- किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए केवल किताबी ज्ञान की जरूरत नहीं होती है आज के बदलते युग में आपको किताबी ज्ञान के अलावा भी कुछ स्किल सीखने की जरूरत होती है जिनके जरूरत हमें किसी भी क्षेत्र में हो सकती है।
- मौसम साइंटिस्ट बनने के लिए आपको एनवायरमेंट साइंस के बारे मे अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- छात्रों की मैथ्स और फिजिक्स पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए
- छात्रों में प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल जरूर होनी चाहिए
- किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए छात्रों मे विश्लेषणात्मक और तार्किक बुद्धिमता से जुड़े सवालों को हल करने मे अच्छी पकड़ होना बेहद जरूरी है
- छात्रों को डेटा इकट्ठा करने के बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए
- आप यह बात बखूबी जानते है कि आज का समय कंप्युटर का है। इसलिए मौसम से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए कंप्युटर का ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे मे आपकी कंप्युटर का अच्छी पकड़ होना अनिवार्य है।
- आपके अंदर टीम के साथ मिलकर किसी भी काम को पूरा करने की स्किल होनी चाहिए
इसे भी जरूर पढे : पर्यावरण प्रबंधन मे करियर कैसे बने।
करियर के क्षेत्र
इस क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने के लिए छात्रों का कम से कम मास्टर्स या डाक्टरेट होना बेहद जरूरी है। उसके बाद आप किसी प्राइवेट कंपनी या सरकारी विभाग या फिर किसी संगठन के साथ जुड़कर अपने करियर को नई उड़ान दे सकते है।
- समुद्र जन में सहायक प्रोफेसर
- एग्रो मेटोऑरोलॉजी इन सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट
- एटमॉस्फेरिक साइंटिस्ट न्यूमेरिकल वेदर प्रिडिक्शन
- एनवायरमेंट प्लानर
- कम्युनिकेशन इंजीनियर
- मेटो ओरोलॉजी सीनियर कंसल्टेंट
- कृषि मौसम वैज्ञानिक
- वैमानिकी मौसम साइंटिस्ट
इसे भी जरूर पढे :- खुफिया विभाग मे करियर कैसे बनाए
नौकरी के अवसर Job Opportunities
कुछ वर्षों पहले तक मौसम का अंदाजा लगाने की जरूरत केवल कृषि संबंधी कार्यों के लिए ही की जाती थे। लेकिन देश दुनियां मे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या और टेक्नोलॉजी के बढ़ते के कारण इस्तेमाल के कारण ज्यादातर क्षेत्र मे बड़ी घटना से बचने के लिए मौसम विभाग से जुड़े हुए विशेषज्ञों की जरूरत होती है
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड | मीडिया हाउस |
नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी | मौसम विभाग |
इंडियन स्पेस रिसर्च सेंटर | इसरो हाउसेस |
स्पेस एप्लीकेशन केंद्र | सुरक्षा एजेंसी |
डीआरडीओ | एयरफोर्स विभाग |
नासा |
भारतीय मौसम विभाग
आज के समय मे खराब मौसम की वजह से होने वाले बड़े नुकसान की वजह से बचने के लिए प्रत्येक देश मे अपना खुद का मौसम विभाग कार्य करता है इन्हे मे से एक विभाग भारत का भी है।
जिसे आई एम डी के नाम से नाम से जाना जाता है जो पूर्ण रूप से भारत सरकार के अंडर आता है इस युवाओ के लिय इस क्षेत्र मे भी रोजगार के भरपूर अवसर है।
अगर आप मौसम देश मे मौसम विभाग मे सरकारी नौकरी प्राप्त करना ,चाहते है, तो आप टेकनीशियन समूह ए और बी ) वरिष्ट तकनीकी सहायक , मौसम सैन्टिस्ट , सहायक सैन्टिस्ट सीनियर रिसर्च इत्यादि के पदों पर आवेदन करके जॉब प्राप्त कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको एक कड़े प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है जिसमे जॉब की लिमिटिड शीट होती है और आवेदन करने वाले छात्र 5 से 10 गुना तक होते है
इसे भी पढे :- मरीन इंजीनियर कैसे बने|
देश के कुछ प्रमुख संस्थान
- आईआईटी, खड़गपुर
- सीएओएस, इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
- आंध्र विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश
- कोचीन विश्वविद्यालय, केरल
- शिवाजी विश्वविद्यालय, विद्यानगर, कोल्हापुर
- आईआईटी, दिल्ली
- भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे महाराष्ट्र
- कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय केरल
- वायुमण्डल एवं समुद्री विज्ञान केन्द्र भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु कर्नाटक
- पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला, पंजाब
लेख मे आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने आपको मौसम विभाग में करियर बनाने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है कि अगर कोई भी छात्र मौसम विभाग में करियर बनाने का इच्छुक है तो आप आसानी से जानकारी प्राप्त करके अपना करियर बना सकता है
इस लेख मे हमने आपको बताया है कि मौसम विभाग मे करियर कैसे बनाए mousam vibahg me career kaise banaye मौसम वैज्ञानिक बनें mausam scientist kaise bane,मेटरोलॉजी मे करियर कैसे बनाए metrology me career kaise banaye
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके। धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।