Forighn Lenguage Me Career Kaise Banaye : विदेशी भाषा मे करियर कैसे बनाए ?

0
Foreign Language Me Career Kaise Banaye
Foreign Language Me Career Kaise Banaye

बदलते समय मे अनुसार चीजें बदलती रहती है जिसके कारण करियर के नए नए विकल्प भी खुलते रहते है, लेकिन ज्यादातर माता पिता आज भी अपने बच्चों को डॉक्टर या इंजीनियर बनाना पसंद करते है।

उन्हे लगता है कि दुनिया मे बस यही दो तरह के करियर विकल्प है लेकिन अब देखा जाए इन क्षेत्रों की जॉब मे कमी आई है या फिर आपको अच्छी सेल नहीं मिल पाती है।

ऐसे मे देशी और विदेशी भाषाओं की जानकारी युवाओं के लिए अलग अलग प्रकार के करियर विकल्प खोल रही है। जिसके कारण विदेशी भाषाओं के सीखने  वाले युवाओं  की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

अगर आप भी किसी नए करियर की तलाश कर रहे हो तो भाषाओं से जुड़ा यह करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

अगर आप भी भाषाओं से जुड़े इन करियर विकल्प के बारे मे संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख मे अंत तक पढे क्योंकि इस लेख मे हम आपको बताने वाले है विदेशी भाषाओं मे करियर कैसे बनाए Forighn Lenguage Me Career Kaise Banaye विदेशी भाषा कैसे सीखे foreign language kaise sikhe ट्रांसलेटर कैसे बने translator kaise bane इत्यादि।

विदेशी भाषा सीखने के फायदे 

  • अगर आप किसी भी देश की भाषा फ़्रेंच , जर्मन , स्पेनिश , चाइनीज , सीखते हो तो आप भाषा से ग्रामर और उसका अनुवाद  करना भी सीखते हो।
  • आप जिस  भी देश की भाषा सीखते हो  तो आप उस देश का इतिहास और संस्करती के बारे मे सीखते हो।
  • अपने देश की प्रमुख  भाषा के साथ साथ अगर कोई युवा कोई  भी विदेशी भाषा सीखता है तो वह दूसरे विधारथियों कि तुलना मे अपने विचारों को सही तरीके से समझा सकता है।

स्किल 

  • सबसे पहले हम बात करते है आप जिस भी क्षेत्र का चुनाव करते है उसमे आपकी रुचि होना अनिवार्य अन्यथा आप उस क्षेत्र मे ज्यादा दिन तक कार्य नहीं कर पाओगे। यही कारण है कि आप जो भी भाषा सीखना चाहते है उस भाषा मे आपकी रुचि होनी चाहिए।
  • आप जो भी भाषा सीखते है तो उस भाषा को दूसरों के सामने अभिव्यक्त करना का तरीका आपको आना चाहिए।
  • आपकी वरबल एबिलिटी यानि कि चीजों को जल्दी समझने की कला अच्छी होनी चाहिए।
  •  आपके अंदर  प्रेजेंस ऑफ माइंड यानि कि बौद्धिक तत्परता का गुण होना चाहिए।

कौन सी भाषा सीखे 

ऐसी बहुत सी देशी और विदेशी भाषायें है जिनमे से आप अपनी पसंद की कोई भी एक या दो भाषये चुन सकते है।

अग्रेजी , तमिल , बांग्ला , फ्रेंच , जेपनीज , चाइनीज , स्पेनिश , कोरियन , इटेलियन , पर्शियन , रशियन , अरेबिक , जर्मन , डच , इत्यादि 

इसे भी पढे : – विधार्थी के जीवन की कुछ बड़ी ग़लतियाँ जो किसी भी विधार्थी को नहीं करनी चाहिए

भाषाओं मे जॉब के अवसर 

अगर आप अपनी इच्छानुसार कोई भी भाषा सीख लेते हो तो आपके लिए देश और विदेश दोनों जगहों पर जॉब के अच्छे अवसर खुल जाते है। ऐसे मे आप अपने लिए जॉब क्षेत्र का चुनाव कर सकते है। ( Forighn Lenguage Me Career Kaise Banaye )

इंटेरपरेटर Interpreter

नई नई टेक्नोलॉजी के आने के बाद चीजें काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। टेलिकॉन्फ़्रेंसिंग या वीडियो कॉनफेनसिग जैसी टेक्नोलॉजी आने के बाद आप दुनिया मे  किसी भी जगह बैठकर उनकी मरतभाषा मे मीटिंग कर सकते है। ये कार्य आप सरकारी या  किसी कॉर्पोरेट जगत के साथ जुड़कर कर सकते है और इंटेरप्रेतर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते है।

ट्रांसलेटर Translator

बहुत सी कंम्पनियों को अपने बिज़नेस या क्लाइंट्स कममुनिकेशन करने के लिए ट्रांसलेटरो की जरूरत होती है। ऐसे मे आप पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम एक ट्रांसलेटर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते है।

इसे भी पढे :- विज्ञापन में करियर कैसे बनाये ?

बीपीओ BPO

देश दुनिया मे बीपीओ इंडस्ट्री  के तेजी से बढ़ने मे फ़ॉरेन लेंगवेज का बहुत बड़ा योगदान है। बीपीओ इंडस्ट्री तेजी से इसलिए बढ़ती जा रही है क्योंकि आज के समय मे सभी सर्विस ऑनलाइन होती जा रही हैं।

ऐसे मे कंम्पनियों लोगों को कनेक्ट करने के लिए बीपीओ इंडस्ट्री का सहारा लेते है। यही कारण है कि फ़ॉरेन लेंगवेज वालों के लिए बीपीओ इंडस्ट्री मे करियर के अच्छे विकल्प मौजूद है। इस इंडस्ट्री मे सबसे ज्यादा जॉब मौजूद है। आपको वेतन भी अच्छा मिलता है।

फ़ॉरेन सर्विसेज foreign services

फ़ॉरेन लेंगवेज  जैसे कि फ़्रेंच , जर्मन , रशियन इत्यादि भाषाओं मे मास्टर्स करने वाले विधार्थी यूपी-एससी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके आईएएस या आईएफएस बन सकते है।

टीचिंग Teaching

फ़ॉरेन लेंगवेज मे करियर बनाने वालों के लिए टीचिंग भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आप  किसी भी फ़ॉरेन लेंगवेज मे एक्सपर्ट्स है तो आप टीचिंग मे अपना करियर आजमा सकते है।

देश मे फ़ॉरेन लेंगवेज की ट्रेनिंग देने वाले बहुत से ट्रेनिंग संस्थान मौजूद है। जहा पर आप टीचर बनकर दूसरों को सीखा सकते है। आप अपनी टीचिंग प्रोफेशन को पार्ट टाइम और फूल टाइम दोनों तरीकों से कर सकते है। टीचिंग मे भी आपको अच्छा वेतन मिल जाता है। इसके अलावा आप फ़ॉरेन लेंगवेज की ऑनलाइन क्लास के माध्यम से भी ट्रेनिंग दे सकते है।  

इसे भी पढे :- इमेज कंसल्टैंट कैसे बने |

टूरिज़्म Tourism

टूरिज़्म इंडस्ट्री देश और दुनिया मे  तेजी से बढ़ती जा रही है। इसलिए सरकार भी इस इंडस्ट्री मे अपना सहयोग दे रही है। क्योंकि आज के समय मे लोग नई नई जगहों पर घूमना काफी पसंद करते है।

ऐसे मे दो या दो से अधिक भाषाओं को जानने वाले विधार्थीयो के लिए इस इंडस्ट्री मे काफी विकल्प मौजूद है। इस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी खास बात यह भी है कि आप इस प्रोफेशनल मे पैसे कमाने के साथ साथ दुनिया भर मे घूम लेते है।

इसके अलावा आप विश्व व्यापार संगठन , संयुक्त राष्ट  संघ यूएनओ , विश्व बैंक , वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन , जैसे  अंतरराष्ट्रीय संगठनों को अपनी सेवाये दे सकते है 

आज  के समय मे देश की बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कॉम्पनीया जैसे कि एचपी , सेमसंग, हुड़ई , गूगल, एप्पल , इत्यादि मे फॉरेंन लेंगवेज बोलने वालों के लिए करियर की अच्छी संभावनाएँ मौजूद है। ( Forighn Lenguage Me Career Kaise Banaye )

योग्यता Qualification

वैसे तो कोई भी भाषा सीखने के लिए कोई योग्यता मान्य नहीं रखती है आप कभी भी अपनी पसंद के अनुसार कोई भी भाषा सीख सकते है। परंतु अगर आप लेंगवेज के क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको अपनी स्कूल शिक्षा अच्छे से करनी होगी। सबसे पहले आपको अपनी बारहवीं की परीक्षा किसी भी  किसी भी स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है लेकिन इंग्लिश विषय आपके पास जरूर होना चाहिए।

उसके बाद आप किसी भी फ़ॉरेन लेंगवेज को सीखने के लिए डिप्लोमा या सर्टिफ़िकेट कोर्स मे दाख़िला  ले सकते है। ये कोर्स ज्यादातर 6 महीने , 9 महीने , 12 महीने , 18 महीने तक के होते है। जिसे आप अपनी अक्षमता के आधार पर चुन सकते है।

फ़ॉरेन लेंगवेज के बढ़ते हुए ट्रेंड को देखते हुए देश के कुछ बड़े विश्वविधायलय भी पार्ट टाइम या फूल टाइम कोर्स की सुविधा दे रहे है।

इसे भी पढे :- एयर होस्टेस कैसे बने |

सेलेरी Salary

फ़ॉरेन लेंगवेज आज के समय मे तेजी से उभरता हुआ एक करियर है अगर आप इस क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है, तो इस क्षेत्र मे आपके पास कभी भी काम की कमी नहीं होगी।

अगर आप किसी भी फ़ॉरेन लेंगवेज के एक्सपर्ट्स बन जाते हो या आप अच्छे से जानते हो तो शुरुआत मे आपको 20 से 25 हजार प्रति माह तक मिल जाते है अच्छा अनुभव होने पर आप अपनी सेलरी खुद तय कर सकते है।  

ट्रांसलेटर को शुरुआत मे 100 से लेकर 300 रुपये प्रति पेज तक मिल जाता है। फ़ॉरेन लेंगवेज के क्षेत्र मे अगर विदेशों मे अपना करियर शुरू करना चाहते है, तो वहा पर आपको अच्छा अनुभव होने पर 1 से 2 लाख रुपये प्रति ,माह तक मिल जाते है।

इसलिए यह गलत नहीं होगा कि इस क्षेत्र मे आपका भविष्य उज्ज्वल है। ( Forighn Lenguage Me Career Kaise Banaye )

इसे भी पढे :- बीमा क्षेत्र मे करियर कैसे बनाए |

देश के कुछ प्रमुख संस्थान 

  • जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी , नई दिल्ली 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी , नई दिल्ली 
  • जामिया  मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी , नई दिल्ली 
  • बनारस हिन्दू विश्वविधायलय , वाराणसी 
  • अलीगढ़  मुस्लिम विश्वविधालय 
  • एमिटी स्कूल ऑफ लेंगवेज , नोएडा 
  • स्कूल ऑफ लेंगवेजस , नई दिल्ली 
  • लेगमा स्कूल ऑफ लेंगवेजिस दिल्ली 
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी , दिल्ली  

लेख मे अपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको फ़ॉरेन लेंगवेज से जुड़ी एक तेजी से उभरते हुए करियर के बारे मे बताया है ताकि देश का कोई विधार्थी जिसे कई भाषाओं का ज्ञान है वो इस क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते है।

इस लेख मे हमने आपको बताया है कि विदेशी भाषा मे करियर कैसे बनाए Forighn Lenguage Me Career Kaise Banaye फ़ॉरेन लेंगवेज कैसे सीखे Foreign Lenguage Kaise sikhe विदेशी भाषा कैसे सीखे फ़ॉरेन लेंगवेज कोर्स कैसे करे Foreign Lenguage Course Kaise Kare इत्यादि

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है और इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि दूसरे विधारथियों को भी इस कोर्स के बारे मे सही और सटीक जानकारी मिल सके।

अगर आप किसी भी प्रकार के कोर्स के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है या आप ईमेल के जरिए भी बता सकते है।

धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here