Jewellery Designer Kaise Bane : ज्वेलरी डिज़ाइनिंग मे करियर कैसे बनाए।

0
jewellery designer kaise bane
jewellery designer kaise bane

क्या आपको डिज़ाइनिंग का शौक रखते है और आपको अलग अलग प्रकार के डिज़ाइन बनाना पसंद है यदि आपका उत्तर हा मे है तो ज्वेलरी डिज़ाइनिंग का करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

आज हम आपको इस लेख मे डिज़ाइनिंग के इसी क्षेत्र के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले है कि किस  प्रकार से कोई भी विधार्थी इस क्षेत्र मे अपने कदम बढ़ा सकता है।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि ज्वेलरी डिज़ाइनिंग क्या है Jewellery designing kya hai ज्वेलरी डिज़ाइनिंग मे करियर कैसे बनाए Jewellery designing me career kaise banaye ज्वेलरी डिज़ाइन कैसे करे Jewellery design kaise kare इत्यादि

ज्वेलरी डिज़ाइनिंग Jewellery designing

आभूषणों की डिज़ाइनिंग करना और व्यापार करना मानव समाज का खास तौर पर भारतीय समाज का अभिन्न हिस्सा रहा है। यही कारण है कि आज मे समय मे ज्वेलरी डिज़ाइनिंग एक बेहतरीन करियर के रूप मे तेजी से उभरता जा रहा है।

फैशन की दुनिया मे ज्वेलरी का एक बड़ा स्थान है खुद को ज्यादा स्टाइलिश दिखाने  के लिए खासकर महिलाये आकर्षक डिज़ाइनिंग वाले गहने पहनती है यही कारण है कि इंडिया मे बनने वाले डिजाइनो को दुनिया मे काफी पसंद किया जाता है। जिसके कारण ज्वेलरी इंदुस्तरी का देश की अर्थव्यवस्था मे अहम योगदान है।

आभूषणों को अलग अलग डिज़ाइन देने की कला ज्वेलरी डिज़ाइन कहलाती है। सोने चाँदी सिल्वर डाइमण्ड, मोती , रत्न , प्लेटिनम इत्यादि  धातुओ को तराशकर गहने बनाए जाते है ऐसे मे जो भी पर्सन इन डिजाइनो को आकर्षक तरीके से तैयार करने की कला रखता है तो वो ज्वेलरी डिज़ाइनिंग के अंतर्गत आता है।

ज्वेलरी डिजाइनर का कार्य 

ज्वेलरी डिज़ाइन मे सबसे पहले डिज़ाइनर डिज़ाइन को कागज़ या फिर कंप्यूटर मे तैयार करते है। बाद मे उस डिज़ाइन को कास्टमर्स मेनुफएचरिंग टीम , फ़ैशन डिजाइनरों के साथ मिलकर डिज़ाइन  के सेंपल का  पर परामर्श करते है उसे बाद उस डिज़ाइन के हिसाब से ज्वेलरी डिज़ाइन की जाती है।  

फ़ैशन शो मे भी ज्वेलरी का बोलबाला रहता है दुनिया भर की ज्वेलरी डिज़ाइन करने वाली बड़ी बड़ी कॉम्पनीय इंटरनेशनल लेवल पर अपने डिज़ाइन को शो करती है जिसके कारण उन्हे अवार्ड भी मिलते है। जिसके कारण डिज़ाइनर और कंम्पनी दोनों की अलग पहचान बनती है।

इसे भी पढे : – प्रोडक्ट डिज़ाइनर कैसे बने

हमारे देश मे ज्वेलरी डिज़ाइनिंग से जुड़ी कुछ बड़ी कॉम्पनीय है तनिष्क , स्वरोवस्की , नक्षत्र , गिली , पीसी ज्वेलर्स इत्यादि,.

योग्यता ( Qualification )

वैसे तो इस क्षेत्र मे कदम बढ़ाने के लिए किसी डिग्री डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप प्रोफेशनल ज्वेलरी डिज़ाइनर बनना चाहते है, तो इस क्षेत्र मे कदम बढ़ाने के लिए देश मे कई  प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध है। जिनके माध्यम से आप इस क्षेत्र मे कदम बढ़ा सकते है।

सबसे पहले आप अपनी अपनी बारहवीं की शिक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से पास करे। उसके बाद आप इस क्षेत्र से जुड़े डिग्री डिप्लोमा या सर्टिफ़िकेट कोर्स कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- रिटेल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाये

ज्वेलरी डिज़ाइनिंग से जुड़े कोर्सज

  • बेचलर ऑफ डिज़ाइनिंग कोर्स बीडीएस 
  • ज्वेलरी डिजाइन एंड मेनुफएकचरिंग टेक्नीकस , तीन वर्षीय डिग्री 
  • पोस्ट ग्रॅजुएट डिप्लोमा इन ज्वेलरी मेनेजमेंट 
  • प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स इन ज्वेलरी ज्वेलरी डिजाइनिंग 
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन ज्वेलरी मेनयुफेकचरिंग 

दूसरी स्किल Other Skills

  • आपको पत्थरों के विभिन्न प्रकार , कलर थींम, डिज़ाइन ,थींम ,प्रजनटेशन, फरेमिंग, ज्वेलरी को डिज़ाइन करने की कला , और ज्वेलरी के कास्टिंग के बारे मे अच्छी समझ होनी चाहिए.
  • ज्वेलरी डिजानर्स बनने के  लिए आपमे  हाथ से या फिर कंप्यूटर की मदद से स्केच तैयार करने के कला होनी चाहिए।
  • ज्वेलरी डिजानर्स के अंदर किरएटीवीटि का गुण होना चाहिए, ताकि वे बदलते हुए ट्रेंड को देखते हुए अपने डिज़ाइन बदल सके।
  • इसके अलावा ज्वेलरी डिज़ाइनर बनने के लिए  आपको कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की भी अच्छी समझ होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर मे आपको अडोब फ़ोटोशॉप , ज्वेलरी सॉफ्टवेयर  जिसे कि ज्वेल कैड , ऑटो कैड , 3 डी स्टूडियो , कोरल ड्रा , वेट एंड मेटल क्म्पोजिशन इत्यादि  की अच्छी समझ होनी चाहिए।
  • इन सब गुण के अलावा आपके आपकी अँग्रेजी और कम्यूनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए।

जॉब के अवसर (Job Opportunities)

आज के समय मे देश के विभिन्न क्षेत्रों मे ज्वेलरी डिजाइनर्स के लिए करियर के अच्छे विकल्प मौजूद है। आप अपना कोर्स पूरा करने के बाद किसी भी  ज्वेलरी से जुड़ी कम्पनी से जुड़ कर अपना करियर शुरू कर सकते.

इसे भी पढे :- विदेशी भाषा मे करिअर कैसे बनाए ?

जिसे कि प्राइवेट सेक्टर  मे मेनुफएकचरिंग कंम्पनियों मे , ज्वेलरी डिजाइन हाउस मे एक्स्पोर्टस हाउस , फेशन हाउस , रिसर्च एंड ऑर्गेनाइजेशन , ऑक्शन हाउसेज , इत्यादि।

इसके अलावा आप फ्रीलांस के तौर पर जुड़कर भी घर बैठे कार्य कर सकते है।

जॉब पद Job Designation

ज्वेलरी डिजाइनर ज्वेलरी मरचेंड़ाइजर एगजीबीशन मैनेजर
प्रोडक्शन मेनेजर कास्टिंग मेनेजर लेक्चरार
राइटर एंड ड्राफ्टर म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी  मैनेजर फ़ैशन कंसल्टेंट 
ज्वेलरी हिस्टोरीयन ग्रेडिंग एड्वाइजर रत्न अपरेजर
ज्वेलरी डिजाइन सेल्फ बिजनेसज्वेलरी सेंटर 

इसे भी पढे :- सेरेमिक इंजीनियर कैसे बने

इस इंडस्ट्री मे डिज़ाइनिंग के अलावा आप प्रोडक्ट डेवलपमेंट  ऑफिसर , सेल्स एंड मार्केटिंग  प्रोफेशनल ,, कंसल्टेंट , कैड डिज़ाइनर , रिसर्च इत्यादि।

ज्वेलरी डिज़ाइनिंग संबंधी देश के कुछ प्रमुख संस्थान 

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ज्वेलरी मुंबई 
  • आर्च जेमोलोजी एंड ज्वेलरी इंस्टिट्यूट जयपुर 
  • ज्वेलरी डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट नोएडा 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट जेमोलोजी नई दिल्ली 
  • सेंट जेवीयर्स कॉलेज मुंबई 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन गांधीनगर 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिज़ाइन जयपुर 
  • पर्ल एकेडमी ऑफ फेशन दिल्ली 

सेलरी Salary

ज्वेलरी डिज़ाइन के क्षेत्र मे  शुरुआत मे आपको 20 से 30 हजार रुपये प्रति  माह तक मिल जाते है। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है | वैसे ही आपकी  इन-कम भी बढ़ती जाती है। 4 से 5 साल का अनुभव होने पर आप 50 से एक लाख रुपये प्रति माह तक कमा सकते है. 

इसे भी जरूर पढे :- प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने

लेख मे अपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको ज्वेलरी डिज़ाइनिंग से जुड़े कोर्स के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी है। अगर आपको डिज़ाइनिंग मे रुचि है तो ज्वेलरी डिज़ाइन का क्षेत्र आपके लिए बेहतर है। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि ज्वेलरी डिज़ाइनिंग क्या है Jewellery designing kya hai ज्वेलरी डिज़ाइनिंग मे करियर कैसे बनाए। Jewellery designing me career kaise banaye ज्वेलरी डिज़ाइन कैसे करे Jewellery design kaise kare इत्यादि 

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है। इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे सही और सटीक जानकारी मिल सके। अगर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो अप कमेन्ट करके भी पूछ सकते है। धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here