किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मंदी से उभारने के लिए अर्थशास्त्रियों का अहम योगदान होता है, जो अपनी रणनीति यों से देश के विकास मे अहम भूमिका निभाते है। यही कारण है की आजकल अर्थशास्त्रियों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
ऐसे मे अगर आपको अर्थ शास्त्र संबंधी विषयों मे रुचि है तो यह क्षेत्र आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
आज हम आपको इस लेख मे इसी क्षेत्र के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले है, ताकि आपको इस क्षेत्र मे कदम रखने वाले युवाओं को सही और सटीक जानकारी मिल सके। अगर आप भी सोच रहे हैं कि 12th ke baad kya kare तो हम आपको इसी के बारें में जानकारी दें रहे हैं।
इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि इकोनोमिस्ट कैसे बने Economist Kaise Bane, Economics me Career kaise Banaye, Career in Economics Hindi इत्यादि
इकोनोमिस्ट कैसे बने Economist Kaise Bane
अर्थ-शास्त्र का क्षेत्र कोई छोटा क्षेत्र नहीं है इसलिए इसकी तुलना विज्ञान जैसे विषयों से करना सही नहीं है। इस क्षेत्र की अहमियत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इस क्षेत्र मे विशेषज्ञों को हर साल दुनिया का नंबर वन पुरस्कार नोबेल प्राइज़ दिया जाता है।
अर्थ शास्त्र के अंतर्गत वस्तुओ और सेवाओं के उत्पादन वितरण विनिमय और उपभोग का अध्ययन किया जाता है।
इसके अलावा इस विषय मे यह भी अध्ययन किया जाता है कि विश्व के देशों की अर्थव्यवस्था कैसे चलती है। लोगों की खर्च अक्षमता और बाजार का क्या संबंध है जीडीपी मुद्रास्फ़ीति और बेरोज़गारी जैसे मामलों मे विस्तार से अध्ययन करना पड़ता है।
योग्यता Qualification
इकोनॉमिक्स कक्षा बारहवीं तक आर्ट स्ट्रीम मे एक विषय के तौर पर पढ़ाया जाता है, लेकिन अर्थ शास्त्री बनने के लिए छात्र बीए ऑनर्स मे इकोनॉमिक्स विषय से पढ़ाई करके शुरुआत कर सकते है।
इकोनॉमिक्स से जुड़े अलग अलग कोर्सेज की मांग इतनी ज्यादा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में ग्रैजुएट स्तर के कोर्स में दाख़िला लेने के लिए छात्रों को अपनी बार हावी की परीक्षा मे कम से कम 80 से 90 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
इसे भी जरूर पढे :- भूगोल मे करियर कैसे बनाए ?
अगर आप अर्थ शास्त्र के क्षेत्र मे अपने कदम बढ़ाना चाहते है तो आपको अपनी बारहवीं की परीक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है। उसके बाद आप आप अर्थ शास्त्र से संबंधित ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे कोर्स कर सकते है।
इस प्रकार अगर आप सोच रहे हैं कि Economist Kaise Bane तो आप 12th के बाद इन कोर्स को कर सकते हैं। और Economics के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दें सकते हैं।
कोर्स Economist Top Courses
- ग्रेजुएशन स्तर पर बीए
- बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स
- बीएससी इकोनॉमिक्स
- बीए इन बिजनेस इकोनॉमिक्स
- बीए इन एप्लाइड इकोनॉमिक्स
- पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर कोर्स
- एमए इन फनेंसियाल इकोनॉमिक्स
- इकोनॉमिक्स इन एमए
- एम इन इकनोमेट्रिक्स
- एमए इन बिजनेस इकोनॉमिक्स
- एमए इन अप्लाइड इकोनॉमिक्स
- एमएस सी इन इकोनॉमिक्स
- एमबीए इन बिजनेस इकोनॉमिक्स
पोस्ट ग्रेजुएशन संबंधी कोई भी कोर्स करने के बाद विधार्थी इकोनॉमिक्स मे एमफिल या पीएचडी कर सकते है। इसके अलावा विधार्थी अपनी इच्छा के अनुसार माइक्रो इकोनॉमिक्स , मेक्रो इकोनॉमिक्स फैननसियाल इकोनॉमिक्स , जैसी उप शाखाओं मे विशेषज्ञता हासिल कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- आर्टस मे करियर कैसे बनाए ?
क्षेत्र की चुनौतियां
- इस क्षेत्र मे सफल होने के लिए छात्रों मे मौजूद डाटा का विश्लेषण कर पाने की क्षमता का बेहतर होना जरूरी है।
- छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्थिक मुद्दों से संबंधित ज्ञान होना चाहिए ।
- छात्रों मे प्रॉबलम सोलविंग स्किल जरूरी होनी चाहिए।
- इकोनॉमिक्स के क्षेत्र मे ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद ही आपके लिए रोज़गार के विकल्प खुल जाते है, लेकिन इन अवसरों का लाभ वही विधार्थी ले सकते है जिनके पास अच्छा ज्ञान और समझ हो।
- इस क्षेत्र में ज्यादातर कार्य आर्थिक विश्लेषण का होता है इसलिए छात्रों मे स्टैटिस्टिक्स, कैल्कुलस और गणित के बारे मे अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए छात्रों को अनिवार्य विषय के रूप मे गणित को करना चाहिए।
- अर्थ शास्त्र की पढ़ाई को गंभीरता से लें । बीए (ऑनर्स) अर्थ शास्त्र के पाठ्यक्रम को काफी कठिन माना जाता है।
इसे भी जरूर पढे : डिजिटल बैंकिंग क्या है, इसमे करियर कैसे बनाए।
रोजगार के अवसर
आज के समय मे ईकानमिस्ट की मांग प्रत्येक उद्धोगपतितों को रहती है। ऐसे मे ईकानमिस्ट बनने वालों के लिए औधोगिक ई कॉमर्स , बैंकिंग एकचूरियल साइंस ,मे एकोनॉमिक्स एक्सपर्ट्स की काफी मांग रहती है।
देश के सबसे बड़े बैंक आरबीआई , नीति आयोग नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी नेशनल सेंपल सर्वे इसे अलावा विभिन्न सरकार क्षेत्रों मे बड़ी संख्या मे ईकानमिस्ट के लिए रोज़गार के अवसर मौजूद रहते है।
फिक्की एसोचैम जिसे व्यापारिक संगठन आर्थिक विश्लेषक के रूप मे पेशा वरों के लिए नौकरी के अवसर रहते है अर्थ शास्त्र मे ग्रैजुएट युवाओं को बैकों और वित्तीय संस्थानों मे पॉलिसी मेकर के लिए अवसर रहते है।
अर्थ शास्त्र के स्पेशलिस्ट को विदेशी संस्थानों जैसे कि इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड , वर्ल्ड बैंक , एशियन डवलपमेंट बैंक के अलावा बड़ी कंम्पनियों मे भी जॉब के शानदार अवसर मौजूद रहते है। जहा पर आप ईकानमिस्ट, एनालिस्ट, कंसल्टेंट इत्यादि पदों पर रहकर कार्य कर सकते है।
अर्थ शास्त्र मे मास्टर्स डिग्री करने के बाद आप पीएचडी की डिग्री लेकर कॉलिज और यूनिवर्सिटी , मे लेक्चरार बन सकते है।
यूनिवर्सिटी स्तर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा टेस्ट पास करने के बाद असिसटेंट प्रोफ़ेसर बन सकते है। अर्थ शास्त्र मे बीएड करने के बाद स्कूल मे टीचर भी बन सकते है।
इसे भी जरूर पढे : इतिहास मे करियर कैसे बनाए।
किसी छात्र ने अर्थ शास्त्र की पढ़ाई के अलावा लॉ भी किया है, तो वह लॉ फर्म मे भी नौकरी प्राप्त कर सकता है।
इसके अलावा आज के समय मे बिज़नेस पत्रकारिता भी तेजी से उभर रहे है। जिसमे देश विदेश की बिज़नेस, अर्थव्यवस्था, जीडीपी जैसे मुद्दों पर जानकारी डी जाती है।
इकोनोमिस्ट में जॉब रोल
बिजनेस इकोनॉमिस्ट | डेटा एनालिस्ट |
फाइनांशियल इकोनॉमिस्ट | इकॉनामिक रिसर्चर |
इंडस्ट्रियल इकोनॉमिस्ट | फाइनेंसियल प्लानर |
एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट | प्रोफेशनल इकोनॉमिस्ट |
इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट | फाइनेंसियल एनालिस्ट |
लेवर इकोनॉमिस्ट | इक्विटी एनेलिस्ट |
कॉस्ट अकाउंटेंट |
इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा
इकोनॉमिक्स छात्रों के लिए देश में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की तरह इंडियन इकोनॉमिक सर्विस भी है। जिसमे छात्रों के चयन करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपी-एससी) की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
इसे भी जरूर पढे : पर्यावरण प्रबंधन मे करियर कैसे बने।
इस परीक्षा मे केवल वही छात्र शामिल हो सकते है। जिन्होंने अर्थशास्त्र/स्टैटिस्टिक्स विषय में कम से कम मास्टर्स की हो। इस परीक्षा मे भाग लेने के लिए छात्रों की आयु 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
लिखित परीक्षा में छात्रों से जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज व अर्थशास्त्र संबंधी सवाल पूछे जाते है। परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को इंटरव्यू की प्रकिरीय से गुजरना पड़ता है।
यह सर्विस केंद्र सरकार की ग्रुप ‘ए’ सर्विस है। सफल होने वाले छात्रों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ, दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाता है। बाद मे इनकी पहली नियुक्ति सहायक निदेशक के पद पर होती है। समय के साथ अनुभव बढ़ने पर इनके पद बढ़ते हुए प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर के पद तक पहुंच सकते हैं।
इसे भी जरूर पढे:- रिटेल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाये।
सेलरी Salery
अगर आप अर्थ शास्त्र के क्षेत्र मे अपना करियर बने की सोच रहे हो तो इस क्षेत्र मे आपको एक सुरक्षित करियर के अलावा अच्छी सेलरी भी मिल जाती है। सरकारी नौकरी करने वाले अर्थ शास्त्री को शुरुआत मे बीस से पच्चीस हजार रुपये प्रति माह तक मिल जाते है, लेकिन जैसे जैसे अपका अनुभव बढ़ता जाता है। आपकी सेलरी भी बढ़ती जाती है।
ईकानमिस्ट प्रोफेसर के रूप मे आपको 40 से 50 हजार रुपये प्रति माह तक मिल जाते है। प्रोफेसर के रूप मे अच्छा अनुभव होने के बाद आपकी सेलरी लाखों रुपये प्रति माह तक पहुँच सकती है।
इसे भी जरूर पढे:- टीवी के बड़े बड़े चेनलों में न्यूज एंकर कैसे बनें ?
अर्थशास्त्र की पढ़ाई किसे नहीं करनी चाहिए
- अर्थ शास्त्र की पढ़ाई करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- अगर किसी छात्र को मैथ्स विषय में रुचि नहीं उन्हे आंकड़ों से डर लगता हैं। तो ऐसे छात्रों को बारहवी के बाद अर्थ शास्त्र विषय से पढ़ाई नहीं करनी चाहिए।
- अगर किसी छात्र की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्थिक मुद्दों में दिलचस्पी नहीं हैं तो ऐसे छात्रों को बारहवी के बाद अर्थ शास्त्र विषय से पढ़ाई नहीं करनी चाहिए।
- अर्थ शास्त्र से पढ़ाई करने के लिए छात्रों को आंकड़ों को रुचि होना जरूरी हैं।
- छात्रों को आंकड़ों से जुड़ी हुई प्रॉबलम सॉल्विंगस्किल होना जरूरी हैं।
प्रमुख संस्थान Economics Top Colleges in India
- दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- यूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे, मुंबई
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- प्रेसिडेंसी कॉलेज, कोलकाता
- मेरठ यूनिवर्सिटी , मेरठ
- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविधायलय लखनऊ
- विनोबा भावे विश्वविधालय
- पुणे विश्वविधालय
- सेंट जेवीयर कॉलेज कोलकाता
- पंजाब यूनिवर्सिटी , चण्डीगड़
- हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी , शिमला
- यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर , श्रीनगर
लेख मे आपने क्या सीखा
12th ke baad kya kare इस लेख को पढ़ने के बाद आपको समझ में आया होगा कि अगर आपकी रुचि Economics में हैं तो आप Economist बनकर अपना करियर बना सकते हैं।
दोस्तों इस लेख मे हमने आपको अर्थ शास्त्र से जुड़े करियर विकल्प के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी है कि किस प्रकार इकोनॉमिक्स विषय मे रुचि रखने छात्र इस क्षेत्र मे करियर बना सकते है। इस लेख मे हमने आपको आपको बताया है कि Economist Kaise Bane, Economics me Career kaise Banaye, Career in Economics Hindi ? इत्यादि।
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है और इस जानकारी को दूसरे छात्रों के साथ भी शेयर करे ताकि अर्थशास्त्र मे रुचि रखने वाले विधार्थी आसानी से इस क्षेत्र मे कदम बढ़ा सके। इस लेख को लेकर अगर अपका किसी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट के मध्यम से बता सकते है धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।
Dhanyawad