Air Hostess Kaise Bane | देश विदेशों मे घूमने का शौक है, तो बने एयर होस्टेस

0
air hostess kaise bane
air hostess kaise bane

बचपन में जब भी किसी के घर के ऊपर से एयर प्लेन गुजरता है, तो हर किसी के मन में यह ख्याल जरूर आता है कि एक बार बड़ा होकर इसमें जरूर बैठूंगा लेकिन बदलते समय के अनुसार भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हमारे ऐसे बहुत से सपने अधूरे रह जाते है जिन्हे हम पूरा नहीं कर पाते है।

लेकिन अगर हम बात करे कि आप एयर प्लेन में बैठने के साथ साथ अपना एक अच्छा करियर भी बना सकते है, तो आपको कैसा लगेगा, जी हां आपको अच्छा ही लगेगा आज हम आपको इस लेख में एयर प्लेन से जुड़ा एक करियर ऑप्शन के बारे में बताने वाले है जो भविष्य में आपको बेहतर फायदा दे सकता है।

वो करियर है एयर होस्टेस का इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि Air Hostess Kaise Bane , Air Hostess Course Kaise Kare

आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दे इस क्षेत्र का चयन ज्यादातर लड़किया ही करती है। इसका मतलब यह नहीं है कि लड़के इस क्षेत्र में करियर नहीं बना है। अगर आप इस क्षेत्र में रूचि रखते है तो लड़के भी इस क्षेत्र में कदम बढ़ा सकते है।

लेख का पूरा विवरण

एयर होस्टेस कैसे बनें Air Hostess Kaise Bane

अगर आप दुनिया घूमने का शोक रखते है और आपके मन में आसमान के घूमने का शोक है, तो यह करियर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अगर आपके मजबूत इरादे है और आपके मन में कुछ करने की ख़्वाहिश है। आप अपनी पर्सनालिटी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाना चाहती है, तो एयर होस्टेस करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

वैसे भी आजकल यह क्षेत्र दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है। ऐसे में एयर होस्टेस का सपना देखने वाली लड़कियाँ इस प्रोफेशनल अपना करियर बना सकती है।

फ्लाइट में एयर होस्टेस के काम भी जिम्मेदारी भरे होते है , जैसे कि पूरी फ्लाइट की घोषणा करना यात्रियों से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या का समाधान करना जैसे कि सामान सही जगह पर रखवाना , सीट बेल्ट के बारे मे बताना , यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराना या फिर आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की मदद करना इत्यादि।

एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी स्किल

  • अगर आप एक अच्छी एयर होस्टेस बनना चाहते है, तो आपको फिजिकली फिट होना बेहद जरूरी है क्योंकि इस इंडस्ट्री में ज्यादातर समय आपको हवा में रहना पड़ता है, ऐसे में अगर आपको हार्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या है, तो फिर यह करियर आपके लिए सही नहीं है।
  • इस क्षेत्र में आपका ज्यादातर समय अनजान लोगों के साथ में गुजरता है, तो ऐसे में आपका स्वभाव अच्छा होना चाहिए जो दूसरों को पसंद आये।
  • अगर आप चिड़चिड़े रहते हो तो आप ज्यादा दिन तक इस क्षेत्र में नहीं टिक पाओगे।
  • एक अच्छी एयर होस्टेस बनने के लिए आपको विभिन्न भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए।
  • इस क्षेत्र में आपको एक टीम वर्क की तरह कार्य करना पड़ता है इसलिए आपके अंदर टीम भावना , सिस्टेमेटिक अप्रोच म, प्रेजेंस ऑफ़ माइंड , पॉजिटिव ऐटिट्यूड ,और सेन्स ऑफ़ ह्यू-मर इत्यादि जैसे स्किल होनी चाहिए जो आपके कार्य को और भी आसान बना देती है और आपको काम करते हुए आनंद आने लगता है।

लड़कियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग का करियर भी एक बेहतर विकल्प हैं। जिसे शुरू करके करके वे अपने घर से ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

एयर होस्टेस के लिए योग्यता Air Hostess Banne Ke Liye Qualification

  1. एयर होस्टेस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम बारहवीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। उसमे बाद आप एयर होस्टेस संबंधी संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। लेकिन अलावा भी कुछ ऐसी योग्यताये है, जो एयर होस्टेस बनने के लिए अनिवार्य हैं।
  2. एयर होस्टेस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस क्षेत्र में ज़्यादातर लड़कियों को ही चुना जाता है इसलिए एयरहोस्टेस कम्पनी अविवाहित लड़कियों को जॉब देना ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन कुछ कम्पनियाँ विवाहित महिलाओ को भी जॉब देना पसंद करती हैं।
  3. इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए लड़कियों की लम्बाई 5 फ़ीट – 5 फ़ीट 2 इंच तक जरूरी होनी चाहिए।
  4. वैसे तो एयर होस्टेस कम्पनी द्वारा उम्मीदवार के वजन के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन वजन लंबाई के अनुपात में होना चाहिए।
  5. आपका शरीर निरोग और पूरी तरह से फिट होना चाहिए, क्योंकि आपको ज्यादातर समय फ्लाइट में ही गुजरना पड़ता है, ऐसे में अगर आपको साँस या कोई और बीमारी है तो फिर यह क्षेत्र आपके लिए सही नहीं है।
  6. अभ्यर्थी खाने की ट्रॉली उठाने में , आपातकालीन खिड़की खोलने में सक्षम होना चाहिए।
  7. अगर किसी अभ्यर्थी को जीवन में काभी मानसिक बीमारी न हुई हो वे एयर होस्टेस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  8. अभ्यर्थी की कॉन्टैक्ट लेन्स या चश्मे के साथ दूर व पास की नजर कम से कम 20/40 होनी चाहिए।
  9. अभ्यर्थी के सुनने की क्षमता की भी जांच की जाती है। ऑडियोमेट्री पर बिना किसी लॉस के सुनने की क्षमता 40 dB और 500 या 1000 या 2000 Hz लॉस पर सुनने की क्षमता सामान्य है।
  10. अभ्यर्थी को DOT फिंगरप्रिंटिंग , ड्रग स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य है।

इसे भी पढे :- विदेशी भाषा मे करिअर कैसे बनाए ?

एयर होस्टेस कोर्स Air Hostess Course

अगर कोई भी विधार्थी एयर होस्टेस के तौर पर अपना करियर बनाना चाहता हैं तो वे नीचे दिए कोर्स में से भी कोर्स करके अपना करियर बना सकता हैं।

  • Diploma in Aviation and Hospitality Management
  • Diploma in Hospitality and Travel Management
  • Diploma in Air Hostess Training
  • Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
  • PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
  • PGDM in Aviation and Hospitality Services
  • PGDM in Airport Ground Services

इन सभी कोर्स की अवधि एक वर्ष हैं।

  • Air Hostess Management
  • Air Hostess Training
  • Cabin Crew or Flight Attendant
  • Airlines Hospitality
  • Aviation Management and Hospitality

ये सर्टिफिकेट कोर्स हैं इनकी अवधि 3 महीने से लेकर 12 महीने तक हैं। जिन्हे आप अपनी सुविधानुसार कर सकते हो।

  • BBA in Aviation
  • BBA in Airport Management
  • B.Sc. in Air Hostess Training
  • Bachelor of Travel and Tourism Management
  • Bachelor of Hospitality and Travel Management
  • MBA in Aviation
  • BSc Aviation
  • MBA in Aviation Management

ये सभी डिग्री एविएशन कोर्स हैं इनकी अवधि 2 से 3 वर्ष हैं।

सैलरी Salary

इस क्षेत्र में आप अपनी अच्छी पहचान बनाने के अलावा अच्छी सैलरी भी कमा सकते है। शुरुआत में आपको 20 से 25 हजार रुपये प्रति माह तक आसानी से मिल जाती हैं। बात अगर इंटरनेशनल एयरलाइंस की हो।

तो इसमें एयर होस्टेस को डोमेस्टिक एयरलाइंस से अच्छी सैलरी मिल जाती है। अगर आप इस क्षेत्र में सीनियर लेवल पर पहुंच जाते है, तो फिर आपको कोई भी एयरलाइंस 50 हजार से एक लाख रुपये प्रति माह तक आसानी से दे सकती है।

इसे भी पढे : – प्रोडक्ट डिज़ाइनर कैसे बने

जॉब के लिए कुछ बड़ी एयर लाइंस

Air IndiaGo AirGulf Air
Indian Airlinesjet AirwaysUnited Air
Mahindra & MahindraSingapore AirlinesCathay Pacific
Sahara IndiaLufthansaBritish Airways
Alliance AirQantas AirlinesDelta Airlines

इसे भी पढे : – जियोलॉजी में करियर कैसे बनाये

एयर होस्टेस संबंधी कुछ प्रमुख संस्थान

  • Flying queen air Hostess Academy New Delhi
  • wings air hostess hospitality training Vadodara Gujarat
  • TMI Academy of travel tourism & aviation studies Mumbai
  • Air hostess academy Bangalore ,Karnataka
  • Universal aviation academy Chennai
  • Jet airways training academy Delhi and Mumbai
  • Gujarat franklin institute of airhostess training Vadodara
  • Indigo training center in Bangalore

एयर होस्टेस करियर से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब

एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता हैं। Air Hostess Course Kitne Year Ka Hota H

एयर होस्टेस कोर्स की अवधि 12 महीने से लेकर 3 साल तक का हो सकती हैं। ये आपके ऊपर निर्भर करता हैं कि आप किस कोर्स का चुनाव कर रहे हो।

एयर होस्टेस के लिए योग्यता Air Hostess Banne Ke Liye Qualification

जो भी लड़की एयर होस्टेस कोर्स करना चाहती हैं उन्हे अपनी 12th की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य हैं। लेकिन यदि आप पीजी एयर होस्टेस कोर्स करना चाहते हैं तो फिर आपकी न्यूनतम योग्यता स्नातक होगी। इसके अलावा आपको हिंदी, अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषाओ के बारें में अच्छी समझ होना चाहिए।

एयर होस्टेस का काम क्या होता हैं। Air Hostess Ka Kya Kaam Hota Hai

फ्लाइट में एयर होस्टेस का काम पैसेंजर्स का ख्याल रखना , उनकी शिकायतें सुनना , यात्रियों को किसी समान की जरूरत हो तो उन्हे मुहैया करना ये सब काम एयर होस्टेस ही करती हैं।

एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए। Air Hostess Ke Liye Height Kitni Honi Chahiye

एयर होस्टेस बनाने के लिए लड़कियों की लम्बाई 5 फ़ीट – 5 फ़ीट 2 इंच तक जरूरी होनी चाहिए।

एयर होस्टेस कैसे बनती हैं। Air Hostess Kaise Bante Hai

आप 12th के बाद एयर होस्टेस का कोर्स करके Air Hostess बन सकती हो। इस फील्ड में ज्यादातर लड़कियां ही काम करती हैं।

एयर होस्टेस जॉब कितने साल की होती हैं। Air Hostess Job Kitne Saal Ka Hota Hai

एयर होस्टेस का करियर 8 से 10 साल का होता है, ऐसा नहीं हैं कि उसके बाद वे बेरोजगार हो जाएगी। बाद में वे अपनी परफ़ोर्मेंस के आधार पर उन्हे सीनियर एयर होस्टेस और सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बना दिया जाता हैं।

एयर होस्टेस बनने के लिए ऐज लिमिट क्या हैं। Air Hostess Ke Liye Age Limit

एयर होस्टेस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए

क्या एयर होस्टेस बनने के लिए अग्रेजी जरूरी हैं। Air Hostess Banne Ke Liye English Jaruri Hai

हाँ , एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके अलावा आपकी communication skills भी अच्छी होनी चाहिए।

लेख मे आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख में हमने आपको एयर लाइंस से जुड़े एक सुंदर करियर एयर होस्टेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे है ताकि कोई भी युवा इस क्षेत्र संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त करके आसानी से इस क्षेत्र में कदम बढ़ा सके इस लेख में हमने आपको बताया है Air Hostess Kaise Bane या फिर Air Hostess Course Kaise Kare, Air Hostess kya hota hai

अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है, तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है अगर आपका कोई सवाल है। वो भी आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है और इस जानकारी को दूसरे विद्यार्थियों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इस क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here