Exhibition Designer Kaise Bane Hindi : अगर आपकी रुचि डिजाइनिंग में है तो एग्जिबिशन डिजाइनर बनकर लाखों रुपये महीना कमाएं।

0
Exhibition Designer kaise bane hindi ultimateguider
Exhibition Designer kaise bane hindi ultimateguider

देश के छोटे बड़े शहरों मे बड़े स्तर पर हर महीने अलग अलग प्रकार के एग्जिबिशन ऑर्गनाइज किये जाते हैं। फेस्टिवल सीजन मे इन एग्जिबिशन की डिमांड काफी बढ़ जाती हैं।

जिसके कारण बड़े बड़े होटलों मे भी ब्रांड एग्जिबिशन एक्सपर्ट्स को हायर करके एग्जिबिशन ऑर्गनाइज करवाती है। इसलिए इस क्षेत्र में युवाओं के लिए भरपूर करियर ऑप्शन मौजूद हैं।

ऐसे में अगर आपकी डिजाइनिंग में रुचि है, तो आप एग्जीबिशन के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि एग्जिबिशन डिजाइनर कैसे बनें Exhibition Designer kaise bane hindi एग्जिबिशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें । Exhibition Design Course Kaise Kare Hindi

बदलते हुए समय के साथ प्रोडक्ट मार्केटिंग करने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं।

बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए एग्जिबिशन्स की मदद भी ले रही है। जहा पर फैशन, टूरिज्म, हेरिटेज, टेक्नोलॉजी, हेल्थ इत्यादि ब्रांड के प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं। एग्जीबिशन में लाखों लोगों का ध्यान प्रोडक्ट की तरफ खींचा जा सकता हैं।

यही नहीं कंपनिया एग्जिबिशन्स मे करोड़ों रुपये के प्रोडक्ट बेचकर कारोबार भी करती है।

बात चाहे बिजनेस की हो या प्रोफेशनल लाइफ की कॉमपीटीशन हर जगह होता हैं। यही कारण है कि हर कोई एक दूसरे से आगे जाने के लिए कुछ नया करता हैं।

देश-विदेश में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जाता हैं। जहां पर नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां अपने प्रोडक्ट को लांच करने के लिए अलग अलग तरीके अपना रही है। यही कारण है कि युवाओं के लिए इस क्षेत्र में करियर के नए नए अवसर भी खुल रहे हैं, जहां पर आप करियर बना सकते हैं। जिसकी जानकारी आपको लेख में दी जा रही हैं।

एक्जिबिशन मैनेजमेंट के कार्य

  • प्रोडक्ट लांच करने के लिए उसे प्रदर्शित करने और विपणन की रणनीति बनाना एग्जिबिशन मैनेजमेंट कहलाता है।
  • अलग अलग कंपनी के प्रोडक्ट के हिसाब से प्रोडक्ट के स्टॉल डिजाइन किये जाते हैं। इसके अलावा एग्जीबिशन के पहले प्लानिंग करना, बजट बनाना, टीमों के साथ कोआर्डिनेशन , कंपनियों के प्रचार प्रसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनी के समय का चयन इत्यादि भी एग्जिबिशन मैनेजमेंट के अंतर्गत आता हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदारी एग्जिबिशन मैनेजर की होती हैं।
  • मार्केट प्लेस, मेलों, एक्सपो इत्यादि मे वाले एग्जिबिशन को डिजाइन करने की जिम्मेदारी एग्जिबिशन डिजाइनर करते हैं।
  • एग्जीबिशन डिजाइनर प्रोडक्ट के स्टॉल को डिजाइन करने के लिए कंप्यूटर की मदद से ड्राइंग और स्केल मॉडल का इस्तेमाल करके डिजाइन तैयार करता है।
  • इसे भी पढे : प्रोडक्ट डिज़ाइनर कैसे बने |

एग्जीबिशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें

  • एग्जीबिशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए सबसे पहले अपनी बारहवीं की परीक्षा आर्ट स्ट्रीम मे करनी होगी। जिससे आपके पास आर्ट विषय होना अनिवार्य है। ताकि आपको पहले से ही डिजाइनिंग के बेसिक्स पता हो। उसके बाद आपको चार वर्ष का डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइनिंग करना होगा।
  • इसके अलावा आप इंटीरियर डिजाइनिंग या इवेंट मैनेजमेंट जैसे कोर्स करके भी करियर बना सकते हो। इन कोर्स मे भी एग्जिबिशन डिजाइनिंग के बारे मे पढ़ाया जाता हैं। ऐसे मे आप एक कोर्स आपके लिए दो क्षेत्र मे करियर खुल सकते हैं।
  • एग्जिबिशन डिजाइनिंग मे आप तभी सफल हो सकते है जब आपको डिजाइनिंग के बारे मे अच्छी समझ और जानकारी हो। इसलिए इन कोर्स मे आपको कलर थैरेपी, डिजाइन टेक्नोलॉजी, ड्रॉइंग टेक्निक, डिजाइन प्रैक्टिस इत्यादि विषयों को पढ़ाया जाता है।

दूसरी स्किल

एग्जीबिशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए आपको कोर्स करने के बाद भी कुछ स्किल की जरूरत होती है। जो आपको इस क्षेत्र में बहुत आगे तक लेकर जा सकती है।

  • एग्जीबिशन डिजाइनर बनने के लिए आपका माइंड क्रिएटिव होना चाहिए। ताकि एक डिजाइन तैयार करने के बाद आपके मस्तिष्क में दूसरा डिजाइन पहले से तैयार हो।
    दूसरे डिजाइन तैयार करने के लिए आपको ज्यादा सोचना न पड़े।
  • डिजाइनिंग स्किल डेवलप करने के लिए आपको अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट्स के बारें में जानकर उनसे सीखना होगा। आप चाहो तो उनकी लिखी हुई किताबों से सिख सकते हो। यूट्यूब पर सिख सकते हो।
  • कोर्स पूरा करने के बाद यह न सोचे न में अब इसके बारे में सब कुछ जानता हूँ। समय के साथ साथ डिजाइनिंग के तरीके भी बदलते रहते है। इसलिए खुद को अपडेट रखे। हर कदम पर कुछ न कुछ सीखते रहे। तभी आप इस क्षेत्र में आगे तक जा सकते हो।
  • डिजाइनिंग कोर्स करने के अलावा आपको एक पीसी के एक या दो डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर के बारे में भी सीखना होगा।
  • आपकी कॉममुनिकेशन स्किल और पर्सनलिटी बेहतर होनी चाहिए क्योंकि एग्जिबिशन मे आपको बड़ी बड़ी ब्रांड के साथ डील करनी पड़ती हैं।

रोजगार के अवसर

एग्जीबिशन में करियर बनाने के लिए आपके पास अलग अलग प्रकार के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मौजूद रहते हैं।

इसे भी पढे :- ज्वेलरी डिजाइनिंग मे करिअर कैसे बनाए ?

टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनीम्यूजियम
ऐतिहासिक स्थलसाइंस सेंटर
ट्रेड शो एंड कन्वेंशन, पार्कथिएटर
आर्किटेक्चर डिजाइन फर्मइंटरप्रेटर सेंटर
अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियांइवेंट कंपनियां

रोजगार के क्षेत्र

    • सरकारी
    • निजी सेक्टर
    • ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री,
    • म्यूजियम,
    • कल्चरल इंस्टीट्यूट,
    • हेरिटेज संगठन,
    • एनजीओ,
    • कॉर्पोरेट
    • विजुअल मर्चेंडाइजिंग

    सेलरी

    एग्जिबिशन डिजाइनर के तौर पर करियर शुरू करने के आपको शुरुआत मे 20 से 30 हजार रुपये तक आसनी से मिल जाते है।

    उसके बाद जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है काम की समझ बढ़ती है तो आप कितना कमा सकते हो इसकी कोई लिमिट नहीं है।

    एक एक स्टॉल को डिजाइन करने का आप एक एक करोड़ तक कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए काम मे पेशन और लग्न के साथ मेहनत करनी होगी।

    इसे भी जरूर पढे : डिजाइन मे है, रुचि तो डिजाइनिंग मे करियर बनाए

    एग्जीबिशन डिजाइनिंग कराने वाले प्रमुख संस्थान

    • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन इंडिया, नई दिल्ली
    • एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नई दिल्ली
    • हैदराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, हैदराबाद
    • ए.पी.जी. इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नई दिल्ली
    • जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई
    • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पालड़ी, अहमदाबाद
    • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे
    • इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग, अहमदाबाद
    • बीडी सोमानी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट फैशन एंड टेक्नोलॉजी, मुंबई
    • अपर्णा आर्ट गैलरी अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स एंड लिटरेचर, नई दिल्ली
    • महिला डिग्री कॉलेज, लखनऊ
    • आई.टी. कॉलेज, लखनऊ
    • इलाहाबाद विश्वविद्यालय,
    • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
    • लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली
    • राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here