Interior Designer Kaise Bane | डिजाइनिंग के बारे में है, अच्छी समझ तो बने इंटीरियर डिजाइनर

0
Interior Designer Kaise Bane

इंटीरियर डिजाइनिंग से घर की खूबसूरती को चार चांद लग जाते है ,क्योंकि इसमें आपके घर को देखते हुए डिजाइनिंग की जाती है , हमारे देश में अभी ज्यादातर लोगों को यह भी लगता है कि इंटीरियर डिजाइनरों की सेवा लेना ज्यादा जरूरी नहीं है। इसलिए बहुत से लोग इंटीरियर डिजाइनिंग के खर्च को फ़िजूल समझते है |

हालांकि यह बात भी सत्य है कि इंटीरियर डिजाइनर की सेवा लेना भी जरूरी नहीं है। व्यक्ति स्वयं भी अपनी पसंद के घर की डिजाइनिंग करके घर की सजावट कर सकता हैं, लेकिन इंटीरियर डिज़ाइनर के द्वारा की गई डिज़ाइनिंग कुछ अलग ही होती है , क्योंकि उन्हें इस काम की अच्छी समझ और अनुभव होता हैं , जो किसी भी घर की डिजाइनिंग को चार चाँद लगा देते है।

आज हम आपको इस लेख इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़े कोर्स के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अगर आपको डिजाइनिंग मे रुचि है तो यह करियर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं।

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि कि इंटीरियर डिजाइनिंग क्या है Interior Designing Kya Hai, इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बने Interior Designer Kaise Bane या इंटीरियर डिज़ाइनर में करियर कैसे बनाये Interior Designing Me Career Kaise Banaye अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है और इस क्षेत्र में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

इंटीरियर डिज़ाइनिंग वर्तमान समय में सबसे सुनहरे करियर के रूप में तेजी से उभर रहा है। भारत में वर्ष 2021 तक इंटेनियर डिज़ाइनिंग इंडस्ट्री आठ फीसदी और बढ़ने वाली है।

इससे एक बात तो जाहिर है कि इस क्षेत्र में जॉब के अवसर और बढ़ने वाले हैं। अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह आपके भविष्य के लिए बेहतर विकल्प हो सकता हैं।

लेख का पूरा विवरण

इंटीरियर डिजाइनर कैसे बनें। Interior Designer Kaise Bane

इंटीरियर डिजाइनिंग का सबसे अहम कार्य जगह एवं आवश्यकता के हिसाब से चीजों को सुंदर एवं सही तरीके से रखने के साथ साथ कलर कॉम्बिनेशन , टेक्स्चर , एवं पैटर्न पर खासतौर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

पुराने समय में इंटीरियर डिजाइनिंग को एक छोटा का क्षेत्र माना जाता था, लेकिन आज के समय में यह एक बड़े प्रोफेशनल के रूप में तेजी से उभर रहा है।

इंटीरियर डिज़ाइनर ग्राहकों की पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध स्थान को अधिक से अधिक उपयोगी एवं आकर्षक बनाते है।

इंटीरियर डिज़ाइनर Interior Designer मुख्यत घर या किसी भी इमारत, भवन के अंदर वाले हिस्से की प्रत्येक चीज को सजाते हैं और जो भी आदमी घरो या इमारतों के अंदर वाले हिस्से को सजाने का कार्य करते हैं उन्हें इंटीरियर डिज़ाइनर कहा जाता है।

इंटीरियर डिजाइनिंग का क्षेत्र उन विद्यार्थियों के लिए अच्छा विकल्प को सकता है, जो डिजाइनिंग में रूचि रखते हो और उन्हें चीजों को सजाना अच्छा लगता हैं, तो ऐसे में इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बना सकते है।

घर, ऑफिस, होटल, क्लीनिक, हॉस्पिटल, हॉस्टल,स्कूल इत्यादि में किसी कोई भी हो आप इनके अंदरूनी भाग को इंटीरियर डिज़ाइनर के द्वारा नया लुक दे सकते है |

बड़े बड़े दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे शहरों में छोटे घरों में पूरे परिवार के हिसाब से सामान व्यवस्थित करने और कम जगह को भी खूबसूरत डिजाइन देने का कार्य इंटीरियर डिज़ाइनर के द्वारा ही किया जाता है।

इंटीरियर डिज़ाइनर जगह के हिसाब से रंग, लाइट , फर्नीचर, डेकोरेटिव, आइटम इत्यादि का चुनाव करते है। बहुत से जगहों पर इंटीरियर डिज़ाइनर निर्माण समय में ही आर्किटेक्ट के साथ मिलकर कार्य करते है। प्रोडक्ट डिजाइनिंग की है अच्छी समझ तो बने प्रोडक्ट डिजाइनर

योग्यता Qualification

इंटीरियर डिज़ाइनर Interior Designer बनने के लिए सबसे आपको बारहवीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है । उसके बाद आप इंटीरियर डिजाइनिंग में डिग्री डिप्लोमा या फिर सर्टिफ़िकेट कोर्स कर सकते है। आप ग्रेजुएशन करने के बाद भी इस क्षेत्र में कदम बढ़ा सकते है।

इंटीरियर डीजेइंग संबंधी कोर्स को पूरा करने के बाद आप रूम डिजाइनिंग, किचन डिजाइनिंग, ऑफिस डिजाइनिंग, हॉल डिजाइनिंग, या फिर हाउस डिजाइनिंग में विशेषज्ञता हासिल कर सकते है।

इसे भी पढे :- ज्वेलरी डिजाइनिंग मे करिअर कैसे बनाए ?

इंटीरियर डिजाइनिंग संबंधी कुछ प्रमुख कोर्स 

  1. बैचलर ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइनिंग 
  2. डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन 
  3. पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन ,
  4. एडवांस डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइन 
  5. बी-एससी इन इंटीरियर डिजाइन 
  6. बीएससी इन इंटीरियर डिज़ाइन
  7. पोस्ट ग्रेजुशन ऑफ डिजाइन प्रोग्राम
  8. पीएचडी प्रोग्राम इन डिजाइन
  9. एमआर्क प्रोग्राम इन इंटीरियर डिजाइन
  10. पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन क्राफ्ट डिजाइन
  11. पीजी डिप्लोमा फर्नीचर एंड इंटीरियर डिज़ाइन
  12. पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइन
  13. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन इंटीरियर स्पेस एंड इक्यूप्मेंट डिज़ाइन

इंटीरियर डिजाइनिंग में प्रवेश प्रक्रिया 

इंटीरियर डिज़ाइनिंग संबंधी ग्रेजुएशन कोर्स में दाख़िला लेने के लिए देश के कई बड़े संस्थान एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा का आयोजन करते है. इस परीक्षा की सहायता अभ्यर्थी को डिज़ाइन योग्यता, क्रिएटिविटी समझ  तर्क इत्यादि के आधार पर दाख़िला मिलता है। 

इसके अलावा अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा भी पास करनी पड़ती है, जिसमे उन्हें पोर्टफोलियो का प्रदर्शन भी दिखाना पड़ता है।

इंटीरियर डिजाइनर बनने  के गुण 

Interior Designer बनना एक क्रिएटिविटी वाला प्रोफेशनल है इस क्षेत्र में वही लोग बहुत आगे तक जा सकते है जिनके अंदर क्रिएटिविटी होती है।

इसलिए बेहतर होगा कि कोर्स पूरा करने के बाद या कोर्स करते समय किसी इंटीरियर डिज़ाइनर या इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म के साथ इंटर्नशिप या ट्रेनिंग के लिए जा सकते है, जो आपके करियर के लिए बेहतर है।

डिग्री डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप इंटीरियर डिजाइनिंग संबंधी कंप्यूटर ऑटोकैड प्रोग्राम सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। इसके साथ ही आपको बेहतर कम्युनिकेशन, प्रभावशाली व्यक्तित्व आपको बेहतर इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए अहम भूमिका निभाते है। 

इसे भी पढे :- सेरेमिक इंजीनियर कैसे बने।

इंटीरियर डिजाइनिंग के करियर विकल्प 

इंटीरियर डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में आप अपना सफर शुरू करने के लिए  आर्किटेचर फर्म , कंस्ट्रंक्शन फर्म, रियल स्टेट कम्पनी, टाउन एवं सिटी प्लानिंग ब्यूरो , डिज़ाइन स्टूडियो , होटल रिजॉर्ट, डिज़ाइनिंग इंस्टिट्यूट से जुड़कर शुरू कर सकते है. अर्बन लेंडर , बेनिटो डिज़ाइन , होमेलैन, लिवस्पेस इत्यादि कंपनियां देश में बड़े स्तर  पर इंटीरियर डिज़ाइनिंग की बड़ी भूमिका निभाते है।

इसे भी पढे :- डाइटीशियन कैसे बने।

 इंटीरियर डिज़ाइन संबंधी कुछ स्किल

 कलर थ्योरी एंड टेक्निक्सकम्युनिकेशन स्किल्स
आर्ट्स एंड ग्राफ़िक्सआर्ट्स एंड क्राफ्ट 
कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइनमॉडल मे किंग
ग्राफ़िक डिज़ाइन फर्नीचर डिज़ाइन
इंटीरियर डिज़ाइन थ्योरीमटेरियल परचेस
डिजाइन प्रैक्टिसएन्विरोंमेंतल स्टडीज
कॉस्ट एस्टीमेशनडिजाइन टेक्नोलॉजी
मैटेरियल्स एंड फिनिशेस  

इंटीरियर डिज़ाइनर के लिए जॉब प्रोफ़ाइल 

  1. Landscape Architect 
  2. Floral Designer 
  3. Industrial Designer   
  4. Interior Design Farm 
  5. Architecture and Design Farm 
  6. Infrastructure and Property Developers Farms 
  7. Furniture Manufacturing and Designing Farms 
  8. Interior Designing & Decoration 
  9. Assistant Designer 
  10. Craft and Fine Artists

इसे भी पढे :- खाना बनाने का शौक है तो बने शेफ

 इंटीरियर डिजाइनिंग  सम्बन्धी देश के कुछ प्रमुख संस्थान 

  •  National Institute of Design Ahmedabad 
  • CPT  University, Ahmedabad 
  • JJ Institute of Arts, Mumbai 
  • College of Architecture and Centre for Design, Nashik 
  • Indian Institute of Technology, Mumbai 
  • ARK  Academy of Design, Jaipur 
  • Institute of Indian Interior Designers, New Delhi 
  • Wong Institute of Fashion Technology, Bangalore
  • Indian School of Design and Innovation, Mumbai 
  • MIT Institute of Design, Pune 

इसे भी जरूर पढे : डिजाइन मे है, रुचि तो डिजाइनिंग मे करियर बनाए

इंटीरियर डिज़ाइनिंग से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब

इंटीरियर डिज़ाइन कोर्स कितने साल का होता है /Interior Design Course Kitne Saal Ka Hota H/ Interior Design Kitne Saal Ka Hota Hai

इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिग्री डिप्लोमा तक के कोर्स उपलब्ध हैं जिनकी सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने , डिप्लोमा कोर्स 1 वर्ष जबकि डिग्री कोर्स की अवधि 3 वर्ष की हैं। आपको कितने वर्ष का कोर्स करना हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता हैं।

इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बने / Interior Designer Kaise Bane

अगर आप इंटीरियर डिज़ाइनर बनाना चाहते हैं तो आप 12th के बाद बाद इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स करके अपना करियर बना सकते हो।

इंटीरियर डिजाइनर क्या काम करता है/ Interior Designer Kya Kaam Karta Hai

इंटीरियर डिजाइनर काम मकान, इमारत, भवन, ऑफिस इत्यादि जगहों पर डेकोरेशन करके खूबसूरत लुक देने का काम होता हैं। इंटीरियर डिज़ाइनर की डिमांड पहले केवल बड़े शहरों तक ही सीमित थी लेकिन अब बदलते समय के अनुसार छोटे कस्बों और गाँव में भी इंटीरियर डिज़ाइनर का डिमांड बनी रहती हैं।

इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए क्या करना पड़ता है/ Interior Designer Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार 12th के बाद सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिग्री डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। और इंटीरियर डिजाइनर बनकर अपनी सेवाएं दें सकते हैं।

लेख मे आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख में हमने आपको इंटीरियर डिजाइनिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है, कि किस प्रकार से आप इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना एक सुनहरा करियर बना सकते है. अगर आपको डिजाइनिंग में रूचि है तो यह करियर आपके लिए बेहतर विकल्प है. 

इस लेख में हमने आपको बताया है कि इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बने Interior Designer Kaise Bane hindi या इंटीरियर डिज़ाइनर में करियर कैसे बनाये Interior Designing Me Career Kaise Banaye  या फिर इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे  Interior Designing Course Kaise Kare इत्यादि।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है और इस जानकारी को दुसरो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इस बारे में पता चल सके. अगर आपका इस करियर को लेकर किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट करके  पूछ सकते है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here