Neet Kya Hai : डॉक्टर बनाना चाहते है, तो नीट के बारे मे जान ले।

0
Neet Kya Hai
Neet Kya Hai

अगर आप एक विद्यार्थी है ,मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो आपने नीट के बारे में ज़रूर सुना होगा लेकिन  अगर आप यह नहीं जानते है कि आखिर  ये नीट क्या होता है और हम इसकी की सहायता से किस प्रकार करियर अपना करियर बना सकते है, ताकि आपको अपना करियर चुनने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

आज हम आपको इस लेख में नीट के बारे में संपूर्ण जानकरी देने वाले है कि नीट क्या है Neet Kya Hai, नीट एग्जाम क्या है Neet Exam Kya Hai और आप इसकी सहायता से किस प्रकार करियर बना सकते है।

नीट क्या  है Neet Exam Kya Hai

अगर आप एक अच्छे डॉक्टर बनने का सपना देख रहे है। आप देश के मेडिकल  कॉलेजों मे दाख़िला लेना चाहते है तो आपको देश में मेडिकल की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली  National Eligibility Entrance Test ( NEET ) की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। वर्ष 2016 से पहले इस परीक्षा को ‘एआईपीएमटी’ (ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट) के नाम से जाना जाता था।

इस एग्जाम को अगर हम हिंदी में कहे तो राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा कहते है उसके बाद आप अपनी रैंक के आधार पर मेडिकल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कोर्स में अपनी इच्छानुसार दाख़िला ले सकते है जैसे कि एमबीबीएस MBBS, बीयूएमस BUMS , बीएचएमस BHMS , बीफार्मा B. Pharma , बीएमएलटी BMLT , बायो टेक्नोलॉजी, बीडीएस, बीएएमस, बीओटी,आयुर्वेद,  बीपीटी इत्यादि।

नीट एग्जाम का प्रारूप 

नीट की परीक्षा ऑफ-लाइन आयोजित  की जाती है जिसमे दो सेक्शन होते है पहला फ़िज़िक्स और केमिस्ट्री , दूसरा  बॉयोलॉजी , लेकिन यंहा पर बॉयोलॉजी को भी दो सब सेक्शन में बाँटा गया है पहला जूलॉजी दूसरा बॉटनी

पहला सेक्शन  –  बॉयोलॉजी सेक्शन में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएँगे जिसमे 45 प्रश्न बॉटनी और 45 प्रश्न जूलॉजी से पूछे जाएँगे।  

दूसरा सेक्शन – फ़िज़िक्स और केमिस्ट्री के सेक्शन में क्रमश 45 – 45  प्रश्न पूछे जाते है।  

  • नीट परीक्षा को हल करने के लिए विधार्थियो को कुल तीन घंटे का समय दिया जाता है।  
  • देश में अलग अलग भाषाएँ होने की  वजह से नीट एग्जाम  भी अलग अलग भाषाओं में आयोजित किया जाता है, जैसे कि  अंग्रेजी, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू , बांग्ला , गुजरती, कन्नड़, असमी, उर्दू इत्यादि 
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का  विकल्प भी मौजूद है  जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके पॉजिटिव अंकों में से एक अंक काट लिया जाता है इसलिए बेहतर होगा केवल उन प्रशनो को ही हल करने की कोशिश करे जिनके उत्तर आप जानते हो।

इसे भी पढे :- ऑनलाइन मीडिया में करियर कैसे बनाये

नीट एग्जाम का सेलेबस 


फ़िज़िक्स पाठ्यक्रम

ग्यारहवीं 

फिजिकल वर्ल्ड एंड मेजरमेंट , कायनेमेटिक्स , लॉ ऑफ़ मोशन , वर्क , एनर्जी एंड पॉवर , मोशन ऑफ़ सिस्टम्स ऑफ़ पोलटिकल्स एंड रिजिड बॉडी , ग्रेविटेशन , प्रॉपर्टीज ऑफ़ बल्क मैटर , थर्मोडीनमिक्स 

इसे भी पढे :- माइक्रो बायोलॉजी मे करिअर कैसे बनाए

बारहवीं 

इलेक्ट्रोस्टैटिक्स , इलेक्ट्रिसिटी ,  करंट एंड मैग्नेटिजम , इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग कर्रेंटस इलेक्ट्रोमग्नेटिक वेव्स ऑप्टिक्स इत्यादि 


बॉयोलॉजी पाठ्यक्रम

ग्यारहवीं 

डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड , स्ट्रक्चर ऑर्गेनाइजेशन इन एनिमल्स  एंड प्लांट्स , सेल स्ट्रकचर एंड फंक्शन , प्लाट एंड ह्यूमन फियोलॉजी 

बारहवीं 

रिप्रोडक्शन जेनेटिक्स , बॉयोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर , बायो टेक्नोलॉजी  , इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट 

इसे भी पढे :- खाना बनाने का शौक है तो बने शेफ

केमिस्ट्री पाठ्यक्रम

ग्यारहवीं 

केमिस्ट्री के बेसिक कॉन्सेप्ट्सगैस व् द्रव थर्मोडायनामिक्स
क्लासिफिकेशन ऑफ़ एलिमेंट्सहाइड्रोजन
केमिकल बॉडिंग एंड मोलेक्यूलर स्ट्रक्चर  मेटर स्टेटइक्विलिब्रियम
एस ब्लॉक और पी ब्लॉक एलिमेंट्सरेडॉक्स रिएक्शन
एटम स्ट्रक्चर

बारहवीं 

सोल्यूशन इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री केमिकल काइनेटिक्स
जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेस ऑफ़ आइसोलेशन ऑफ़ एलिमेंट्स
कोऑर्डिनेशन कम्पाउंड् हेलोएरीन 
सरफेस केमिस्ट्री
सॉलिड स्टेट

नीट एग्जाम का स्कोरिंग 

नीट एग्जाम  कुल 720 अंकों का होता है  जिसमे आपसे 180 सवाल पूछे जाते है जिसमे फ़िज़िक्स और केमिस्ट्री से  कुल 45 – 45 सवाल पूछे जाते है और बॉयोलॉजी से कुल 90 सवाल पूछे जाते  है।

इन  सवालों को हल करने के लिए आपको केवल तीन घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा  में भाग लेने के लिए विधार्थी की  न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तभी आप इस परीक्षा में  भाग ले सकते है।

इसे भी पढे :- इन्वेस्ट बैंकिंग मे करियर कैसे बनाए

नीट एग्जाम की तैयारी  कैसे करे 

नीट  एग्जाम को पास करने के लिए बेहतर होगा कि आप सभी विषयों को बराबर अहमियत दे। हार्ड टॉपिक की सबसे पहले अच्छे से तैयारी कर ले उसके बाद आसान सवालों को हल करे सभी विषयों की बराबर तैयारी करने के लिए एक टाइम टेबल बना ले और उसको फॉलो करने की कोशिश करे और इससे बेहतर होगा कि रोजाना खुद को सभी विषयों पर आधारित टास्क दे और उन्हें पूरा करे।

देश विदेश के आर्थिक मुद्दों मे है ,रुचि तो अर्थशास्त्र मे करिअर बनाए

तैयारी करने के साथ साथ थोड़ा समय निकालकर कुछ खेल खेले और मस्ती करे ताकि आप स्वयं को तरोताजा महसूस कर सके। इससे आपके ऊपर पढ़ाई का प्रेशर नहीं बनेगा अगर आप प्रेशर लेकर पढाई करते है तो आप मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं रह पाओगे।

फ़िज़िक्स और केमिस्ट्री में न्यूमेरिकल सवालों  को हल करने का अच्छा अभ्यास करे  और उनसे जुड़े सभी फॉर्मूलों को याद कर ले ताकि आपको न्यूमेरिकल सवाल हल करने के ज्यादा परेशानी न हो आप चाहे तो, फॉर्मूलों का अलग से नोट्स बनाकर भी तैयारी कर सकते है, ताकि  आपकी स्कोरिंग अच्छी हो सके यही नहीं आप सेमी कंडक्टर , कम्युनिकेशन सिस्टम , नेचर ऑफ़ मेटर , इलेक्ट्रिसिटी , इत्यादि विषयों पर अच्छी पकड़ बनाये।

तैयारी करने के लिए आप एनसीआरटी की  ग्यारह वीं और बारहवीं  की पुस्तकों का इस्तेमाल कर सकते है। जिनसे सबसे ज्यादा परीक्षा में सवाल पूछे जाते है। शुरुआत आप अपने बेसिक टॉपिक मजबूत करे तभी आपको आगे के विषय अच्छे से समझ में आयेंगे।

इसे पढे :- मनी लेंडिंग मोबाइल ऐप्स लोन से कतई लोन न लें

अगर आपको  ये लग रहा है कि अब मेरी तैयारी पूरी हो चुकी है तो अब आप मार्किट से नीट के लगभग 5 से 10 वर्ष पुराने अनसॉल्वड एग्जाम पेपर खरीद ले और उन्हें हल करे इससे आपको प्रश्नो का स्तर और पैटर्न समझने में आसानी होगी ऐसी करके आप उन टॉपिक के बारे में जान सकते है जिनसे ज्यादातर सवाल पूछे जाते है।

आप इन पेपर को सॉल्व करके आप अपनी टाइमिंग और एक्यूरेसी और सुधर सकते है। इससे आपके प्रश्नो को सॉल्व करने की स्पीड भी बढ़ेगी और आपको अपने कमजोर टॉपिक्स की भी जानकारी हो जाएगी। इसलिए आप इन पेपरों को  नीट  के मैंन एग्जाम से पहले  ही हल करके अपना अच्छा अभ्यास कर ले ताकि आपको मैन एग्जाम के समय किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।

इसे भी पढे :- डिजिटल मीडिया मे करिअर कैसे बनाए ?

लेख मे आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख में हमने आपको मेडिकल के क्षेत्र में दाख़िला लेने वाले  के लिए  होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है कि कि किस प्रकार से आप नीट एग्जाम में हिस्सा ले सकते है। इस लेख में हमने आपको बताया है कि नीट क्या है Neet Kya Hai या नीट एग्जाम क्या है Neet Exam Kya Hai इसके अलावा हमने आपको इस लेख में यह भी बताया है कि नीट की तैयारी कैसे करे ताकि आपको परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

इसे भी जरूर पढे : मेडिकल से जुड़े करियर ऑप्शन जिनमे आप करियर बना सकते है ?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो आप अपनी राय हमे कमेंट बॉक्स में भी बता सकते है। अगर नीट एग्जाम को लेकर आपके मन मे किसी प्रकार का सवाल है, तो आप हमसे कमेंट करके या ईमेल के द्वारा पूछ सकते है और इस जानकरी को दुसरो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण एग्जाम के बारे में पता चल सके।

धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here