Student Scholarship for Abroad Studies : इन स्कॉरशिप की मदद से विधार्थी विदेश में मुफ्त पढ़ाई कर सकते हैं ।

0
Student Scholarship for Abroad Studies ultimate guider
Student Scholarship for Abroad Studies ultimate guider

प्रत्येक वर्ष देश के लाखों विधार्थी बारहवी के बाद की पढ़ाई पूरी करने के लिए देश की बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटियों मे जाते है। विदेशों मे पढ़ाई करना हर किसी विधार्थी के लिए आसान नहीं है। विदेशों मे केवल वही विधार्थी पढ़ाई कर सकते है।

जिन विधारथियों के माता पिता के बड़े बड़े कारोबार होते है। देश मे ऐसी सरकारी और निजी संस्थाएं है जो पढ़ाई मे होनहार विधारथियों को विदेश की बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटियों मे स्कॉलरशिप के जरिए पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करती है।

दुनिया मे ऐसी बहुत सी यूनिवर्सिटी है। जो विधारथियों कि प्रवेश परीक्षा के आधार पर उन्हे छात्रवृत्ति के जरिए पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करती है। जिससे कोई प्रवेश परीक्षा पास करने वाला विधार्थी डिग्री से लेकर मास्टर्स डिग्री और पीएचडी डिग्री तक कर सकता है।

छात्र किन स्कॉलरशिप (  Scholarship ) के जरिए विदेशों मे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है। इन स्कॉलरशिप के बारे मे बहुत कम विधारथियों को जानकारी होती है। जिसके कारण वे इन स्कॉलरशिप का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। इस लेख मे हम आपको उन सभी स्कॉलरशिप के बारे मे जानकारी देने वाले है। जिनके जरिए कोई भी विधार्थी विदेश मे जाकर अपनी पढ़ाई कर सकता हैं। अगर आप विधार्थी है तो लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि विदेश मे पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप Student Scholarship for Abroad Studies 

फुलब्राइट नेहरू फेलोशिप (Fulbright-Nehru Fellowship)

फुलब्राइट नेहरू फेलोशिप अमेरिका में पोस्ट-ग्रेजुएशन करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को ये स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। छात्रों को ये स्कॉलरशिप यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन यानी USIEF के द्वारा प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप के जरिए विधार्थी अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन से लेकर मास्टर्स, पीएचडी तक कर सकते है।

इस स्कॉलरशिप (  Scholarship ) का का लाभ केवल उन्ही विद्यार्थियों को मिलेगा। जिन छात्रों ने अपने निर्धारित क्षेत्र में चार वर्ष की बैचलर डिग्री पूरी की हुई हो। इसके अलावा उसी क्षेत्र में तीन वर्ष का जॉब अनुभव हो।

इस स्कॉलरशिप को क्वालिफ़ाई करने वाले छात्रों को पढ़ाई खर्च के अलावा ट्यूशन फीस, हवाई यात्रा का खर्चा, किताबें और रोजमर्रा का खर्च भी वहन किया जाता है।

इस स्कॉलरशिप की अवधि दो हफ्तों से लेकर दो वर्ष तक होती है। जो भी विद्यार्थी स्वास्थ्य, स्वास्थ्य, विज्ञान, जेंडर शिक्षा, कानूनी शिक्षा ,पर्यावरण और कला और संस्कृति में मास्टर्स या पीएचडी करना चाहता है वे छात्र फुलब्राइट नेहरू फेलोशिप स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते है।

टाटा स्कॉलरशिप (Tata Scholarship)

अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज करने वाले भारतीय छात्रों को यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।इस स्कॉलरशिप का पूरा खर्च टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट के द्वारा वहन किया जाता है। इस स्कॉलरशिप की टोटल राशि 25 मिलियन डॉलर है। जिसके लिए प्रति वर्ष एंट्रेंस एग्जाम होता है।

जो एग्जाम पास करने वाले टॉप 20 को ही इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है। इस स्कॉलरशिप के जरिए विद्यार्थी किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के अलावा , मेडिकल , इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट इत्यादि कोर्स कर सकते हैं।

इस स्कॉलरशिप (  Scholarship ) में छात्रों की पूरी ग्रेजुएशन फीस के अलावा रहने का खर्च , दवाइयों का खर्च, यात्रा का खर्च, खाने का खर्च इत्यादि वहन किये जाते है। इसे भी जरूर पढे :- मोबाइल रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाये

इस स्कॉलरशिप के के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट admission.cornell.edu/apply/international-students/tata पर विजिट कर सकते हैं।

Student Scholarship for Abroad Studies ultimate guider
Student Scholarship for Abroad Studies ultimate guider

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप और फैलोशिप (Commonwealth Scholarships and Fellowships)

देश में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद यूके ( ब्रिटेन ) में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप के जरिए देश के छात्र ब्रिटेन में मास्टर्स और पीएचडी डिग्री प्राप्त कर सकते है।

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्र को इंडियन नागरिक होने के अलावा देश की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी मे ग्रेजुएशन की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में पूरी की हो । ग्रेजुएशन में भी सोशल साइंस के विषयों में 60% ,विज्ञान, इंजीनियरिंग के विषयों में कम से कम 65% अंक होना अनिवार्य हैं। इसे भी जरूर पढे :- बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्या है |

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप में छात्रों की कॉलेज फीस के अलावा ट्यूशन फीस, ट्रेवल खर्च , रहने का खर्च इत्यादि वहन किये जाते है।

वाइस चांसलर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप (Vice Chancellor International Scholarship)

ब्रिटेन की न्यू कैसल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले भारतीय छात्रों को यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप मे केवल देश के 255 छात्रों को ही चुना जाता है। जिसमे छात्रों को प्रति वर्ष केवल 3000 पाउंड ही प्रदान किया जाता है। अगर छात्रों को यह राशि कम पड़ती है। तो उन्हे ऊपर का खर्च खुद ही वहन करना होगा। इसे भी पढे :- सोशल मीडिया की है अच्छी समझ तो बने सोशल मीडिया मैनेजर

शेवेनिंग स्कॉलरशिप (Chevening Scholarship)

शेवेनिंग स्कॉलरशिप इंडियन छात्रों को ब्रिटेन मे पढ़ाई करने के लिए प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप का लाभ इंडिया के केवल उन्ही छात्रों को मिलेगा जिनके पास ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री मौजूर हो। इसके अलावा उन्हे अपने विषय के क्षेत्र मे दो वर्ष कि जॉब का अनुभव हो।

इस स्कॉलरशिप को क्वालिफ़ाई करने वाले छात्र ब्रिटेन मे रहकर एक वर्ष का मास्टर्स कोर्स कर सकते है। जिसका सारा खर्च स्कॉलरशिप मे कवर किया जाता है। इसे भी पढे :- विदेशी भाषा मे करिअर कैसे बनाए ?

इन्लाक्स स्कॉलरशिप (Inlaks Scholarship)

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद विदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन रखने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को इन्लाक्स स्कॉलरशिप भारतीय ट्रस्ट इन्लाक्स-शिवदासानी फाउंडेशन की और से प्रदान की जाती है।

इस स्‍कॉलरशिप का लाभ देश के केवल उन्ही छात्रों को मिलेगा जिन्होंने देश की किसी बड़ी यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएश की पढ़ाई पूरी की हो। इसके अलावा छात्रों की आयु तीस वर्ष से कम है। वही छात्र स्कॉलरशिप के अप्लाई कर सकते है। इसे भी पढे :- साइबर लॉ एक्सपर्ट्स कैसे बने |

इस स्कॉलरशिप के जरिए विधार्थी अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन की बड़ी यूनिवर्सिटी मे पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री ले सकते है। स्कॉलरशिप मे छात्र की पढ़ाई से जुड़ा हुआ सभी खर्च वहन किया जाता है।

एरैमस मंडस स्कॉलरशिप (Eramus Mandas Scholarship)

एरैमस मंडस स्कॉलरशिप इंडिया विद्यार्थियों को यूरोप की यूनियन द्वारा प्रदान की जाती है। ये स्कॉलरशिप उन छात्रों को प्रदान की जाती है। जिन्होंने एरैमस मंडस जॉइंट प्रोग्राम के मास्टर्स और डॉक्टरेट लेवल पर अपनी जगह बनाई हो।

स्कॉलरशिप क्वालिफ़ाई करने वाले छात्रों की पढ़ाई से जुड़ा हुआ सभी खर्च वहन किया जाता है। एरैमस मंडस स्कॉलरशिप का लाभ यूरोप से बाहर रहने वाले छात्र ले सकते हैं। इसे भी पढे :- माइक्रो बायोलॉजी मे करिअर कैसे बनाए |

यूबीसी इंटरनेशनल लीडर फॉर टुमारो अवॉर्ड्स (UBC International Leader for Tomorrow Awards)

ये स्कॉलरशिप ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी द्वारा दूसरे देश के विधारथियों को कनाडा में अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप मे पढ़ाई के अलावा खेलों और परफॉर्मिंग आर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी लाभ मिलता है।

स्कॉलरशिप का लाभ देने से पहले यूनिवर्सिटी छात्र की आर्थिक स्तिथि की जांच करती है। उसके बाद छात्रों का चयन किया जाता हैं। स्कॉलरशिप मे पढ़ाई से जुड़े हुए सभी प्रकार के खर्च वहन किये जाते है। इसे भी जरूर पढे :- कंप्युटर साइंस इंजीनियर कैसे बने |

डॉ मनमोहन सिंह स्कॉलरशिप कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Dr. Manmohan Singh Scholarship Cambridge University)

ये स्कॉलरशिप भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर शुरू की गई थी। जिसका मूल उदेश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्रों को ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी मे ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने का अवसर प्रदान करना है। इसे भी जरूर पढे : वर्तमान समय मे टॉप 10 करियर विकल्प

इस स्‍कॉलरशिप के लिए क्वालिफ़ाई करने वाले छात्रों की पढ़ाई से जुड़ा हुआ सभी खर्च वहन किया जाता है। स्कॉलरशिप के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए www.britishcouncil.in वेबसाइट पर विजिट करें।

हुआवेई मैत्री छात्रवृत्ति, चीन

देश के आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थी जो चीन जाकर अपनी ग्रेजुएशन कि पढ़ाई करना चाहता है। वे विधार्थी हुआवेई मैत्री छात्रवृत्ति का लाभ लेकर चीन मे पढ़ाई कर सकते है।

इस स्‍कॉलरशिप का उदेश चीन और भारत के छात्रों के बीच बेहतर संबंध बनाना है। इस स्‍कॉलरशिप मे छात्र की पढ़ाई से जुड़ा हुआ सभी खर्च वहन किया जाता है। इसे भी जरूर पढे : मेडिकल से जुड़े करियर ऑप्शन जिनमे आप करियर बना सकते है ?

इस पहल का उद्देश्य भारत और चीन के युवाओं के बीच बेहतर समझ और दोस्ती को बढ़ावा देना है। छात्रवृत्ति के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.huaweischolarships.org पर विजिट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here