Tourist Guide Kaise Bane: दुनिया में घूमने का शौक हैं तो टूरिस्ट गाइड बनें।

0
tourist guide kaise bane by ultimateguider

Tourist Guide Kaise Bane: अगर आपको ज्यादा घूमना पसंद हैं तो यह यह करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इस इंडस्ट्री में मोको की कोई कमी नहीं है। टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़ी नौकरियों की मांग देश से लेकर विदेशों तक हमेशा बनी रहती हैं। हमारे देश में भी यह इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है। आने दिनों में और तेजी से बढ़ेगी 

इसलिए आप अभी से इस करियर की शुरुआत कर सकते है।  अगर आप इस करियर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं की ट्रेवल एंड टूरिज्म में करियर कैसे बनाएं। या टूरिस्ट गाइड कैसे बनें। Tourist Guide Kaise Bane तो इस लेख को एक बार अंत तक जरूर पढ़ें।  

वैसे तो टूरिज्म घूमने फिरने से सम्बन्ध रखता है जिसमे आप किसी एक जगह से लेकर पूरी दुनिया तक की सैर कर सकते है लेकिन केवल घूमने से काम नहीं चलने वाला है।  इसमें आपको तब फायदा मिलता है। 

जब आप घूमने के अलावा इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाये। 

ट्रैवल एंड टूरिज़्म क्या है| Tourist Guide Kaise Bane

ट्रैवल टूरिज्म एक सेवा आधार आधारित क्षेत्र है।  जहां पर दूसरे क्षेत्रों की तुलना में कुशल युवाओं की अधिक जरूरत होती है।  बीते समय में तकनीक के बढ़ते उपयोग के बीच यहां मेडिकल स्पोर्ट्स टूरिज्म जैसे चलन लगातार बढ़ रहे हैं।  जिसके कारण सरकार के प्रोत्साहन से रोजगार की संभावनाओं में बढ़ोतरी हुई है। 

दुनिया में ऐसे बहुत से देश है।  जिनकी अर्थव्यवस्था केवल टूरिज्म पर टिकी हुई है।  इन देशों में Switzerland, Maldives, Macau, , SingaPore,  Hongkong इत्यादि देश है जो केवल पर्यटन से ही अच्छी कमाई  कर रहे हैं।

हमारे देश के कुछ राज्यों में भी पर्यटन का बोलबाला रहा है जैसे जम्मू कश्मीर उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश गोवा इनकी अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन पर टिकी हुई है |

सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं जैसे ई – वीजा सेवा, स्वदेश दर्शन,  उड़ान स्कीम ने पर्यटन को मजबूत करने का काम किया है।  अब सरकार भी लगातार नए स्थानों को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है।  इससे यह पता चलता है कि रोजगार और अर्थव्यवस्था की दृष्टि से यह क्षेत्र कितना मायने रखता है/

पर्यटन में बीते कुछ वर्षों में कई नए चलन जैसे स्पोर्ट्स टूरिज्म , मेडिकल टूरिज्म ,  ऑफिस टूरिज्म के जुड़ने से युवाओं का इस और रुझान बढ़ा है । इसमें धार्मिक और शैक्षिक पर्यटन स्थलों को भी जोड़ा गया है। 

दूसरे क्षेत्रों की तरह टूरिज्म इंडस्ट्री में  डिजिटल टेक्नोलॉजी का  इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। अब यहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , मोबाइल ऐप्स  ,  वेबसाइट आदि का खूब उपयोग किया जा रहा है। 

आज लोगों को देशी विदेशी पर्यटक स्थल पर घूमने के लिए रियायती ब्याज दरों पर क्रेडिट कार्ड सेवाएं भी दी जा रही है।  ताकि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग देश विदेश की सैर कर सकें।  

 ऐसे में डिजिटल टेक्नोलॉजी में कुशल युवाओं के लिए यहां पर कैरियर के अवसर अधिक होते जा रहे हैं |

जॉब पद Job Designation 

  •  Tour Operator 
  • Tourism Department
  • Airlines
  • Travel Agency
  • Hotel 
  • Travel Manager 
  • Air Hostess 
  • Pr Manager
  • Transport Officer 
  • Travel Consultant 
  • Tourist Guide 
  • Information Assistant

योग्यता Qualification

इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आपको अपनी बारहवीं की परीक्षा  कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास करनी चाहिए। उसके बाद विद्यार्थी सरकारी व निजी संस्थानों में डिप्लोमा व डिग्री स्तर के कोर्स कर सकते हैं।  

Diploma Base Courses 

  • Travel and Tourism Management 
  • Aviation and Hospitality and Travel Management
  • Tourist Guide 
  • Tourism and Ticketing Course
  • Diploma in Tourism and Destination 
  • डिप्लोमा इन टूरिज्म गाइड (Diploma in Tourism Guide)
  • सर्टिफिकेट इन ट्रेवल मैनेजमेंट (Certificate in Travel Management)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिस्ट गाइड (Certificate Course in Tourist Guide

ये सभी कोर्स ६ माह से  वर्ष की अवधि के बीच कराए जाते हैं

डिग्री एंड मास्टर्स कोर्स 

  • बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Tourism Administration)
  • B.A. इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (B.A. in Travel and Tourism Management)
  • बीएससी इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (BSc in Travel and Tourism Management)
  • बीबीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (BBA in Travel and Tourism Management)
  • बीकॉम इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (B.Com in Travel and Tourism Management)
  • बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज (Bachelor of Tourism Studies)
  • मास्टर ऑफ टूरिज्म स्टडीज (Master of Tourism Studies)
  • एमबीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (MBA in Travel and Tourism Management)
  • M.A. इन टूरिज्म मैनेजमेंट (M.A. in tourism management)
  • BA in travel and tourism management 
  • BA in Hospitality Management 
  • BBA ( Hospitality and  Travel Management )
  • BBA  ( Air Travel Management )

इसी तरह आप मास्टर स्तर पर इस कोर्स की विशेषज्ञता हासिल करने के लिए मास्टर ऑफ टूरिज्म  एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स भी कर सकते हैं। कोर्स भारत की सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त होता है |

इन कोर्स को करने के बाद  आपके पास हिंदी  और इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना तो अनिवार्य है। इनके अलावा अगर आपको विदेशी भाषा का ज्ञान भी है, तो आपके करियर में चार चांद लग सकते है

दूसरी स्किल Other Skill

  • कम्युनिकेशन स्किल का बेहतर होना 
  • कस्टमर सर्विस स्किल अच्छी होना 
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल पर अच्छी पकड़ होना 
  • ज्योग्राफी और इतिहास की अच्छी जानकारी होना 
  • एडवेंचर नेचर की अच्छी समझ 
  • जल्दी अच्छा और बेहतर डिसीजन लेने की कला 
  • देश और दुनिया के बारे में अच्छी जानकारी होना 
  • हिंदी अंग्रेजी सहित अन्य विदेशी भाषाओ पर पकड़ 
  • डॉक्युमेंट क्शन की अच्छी जानकारी होना 
  • मार्केटिंग एवं सेल्स में अच्छी निपुणता होना 
  • प्रभावशाली प्रेजेंटेशन में माहिर होना 

जॉब अवसर Job Opportunities

जैसे कि आप ये तो जान ही चुके हैं कि यह क्षेत्र कितना विकसित होता जा रहा है तो ऐसे में यहां पर नौकरी के अवसर भी बढ़ते जा रहे है इन टूरिज़्म संबंधी कोर्स को करने के बाद आप निम्न क्षेत्रो में नौकरी कर सकते है |

  • ट्रैवल एजेंसी  
  • टूर एंड ट्रैवल  कंपनियों 
  • क्रूज कंपनियों 
  • होटल 
  • इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों 
  • टूरिज़्म मिनिस्ट्री 
  • टूरिज्म विभागों 
  • एयरलाइंस 
  • टूरिज़्म टीचिंग संस्थान 
  • टाइम शेयर कम्पनीज

इस क्षेत्र में जब आपके पास अच्छा अनुभव हो जाता है तो आप खुद की ट्रेवल एजेंसी भी शुरू कर सकते है।  इसे शुरुआत करने में लागत तो कम आती है परन्तु सफल होने के लिए क्लाइंट से अच्छे संपर्क होना बेहद जरूरी है। 

ट्रेवल एंड टूरिज्म पूर्ण रूप से सेवा पर आधारित क्षेत्र है।  इसलिए इसमें कुशल ह्यूमन रिसोर्सेज का काफी महत्व है टूरिज्म कंपनियां देशी विदेशी मेहमानों को पर्यटन स्थल की सेर क्लाइंट की जरूरत के अनुसार करती है। 

 इस तरह के महंगे आयोजनों में न सिर्फ पैसा दाँव पर होता है बल्कि क्लाइंट की इज्जत का सवाल भी होता है। 

  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी 
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली 
  • डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा 
  • गार्डन सिटी कॉलेज बैंगलौर 
  • स्काई लाइन बिज़नेस स्कूल नई दिल्ली 
  • पुणे यूनिवर्सिटी पुणे 
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी कोलकाता 

टूरिज्म में सैलरी (Tourism Salary)

ट्रेवल एण्ड ट्यूरीज्म से जुड़ा हुआ कोर्स करने के बाद अगर आप जॉब करते हो तो शुरुआत में आपको 15 से 20 हजार रुपये महीने तक आसानी से मिल जाते हैं। इसके बाद जैसे जैसे काम के बारें में आपका अनुभव बढ़ता जाता हैं। उसी हिसाब से सेलरी भी बढ़ती जाती हैं। इस फील्ड में आप चाहो तो लाख रुपये महीने तक भी कमा सकते हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here