आज के डिजिटल समय ज्यादा सभी इंडस्ट्री डिजिटल हो चुकी है। जिसके कारण वीडियो प्रोडक्शन का स्कोप काफी बढ़ चुका है।
अगर मार्केट मे वीडियो कंटेन्ट की डिमांड है तो उसे शूट करने के बाद सबसे अहम कार्य एक वीडियो एडिटर का होता है।
यही कारण है कि वीडियो एडिटिंग के कार्य करने के लिए मार्केट मे वीडियो एडिटर की डिमांड हमेशा बनी रहती है जो आने वाले समय मे भी कभी कम नहीं होने वाली है। इस
इस लेख में हम आपको इसी करियर विकल्प के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है कि
- वीडियो एडिटर कैसे बने video editor kaise bane ,
- वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे video editing kaise seekhe ,
- वीडियो एडिटिंग कोर्स कैसे करे video editing course kaise kare, video editor kaise kare
इत्यादि ताकि कोई भी युवा जानकारी प्राप्त करके आसानी से इस क्षेत्र में अपना करियर बना सके।
वीडियो एडिटर कैसे बने Video Editor Kaise Bane
वीडियो एडिटर ( Video Editor ) बनने से पहले आपको ये ज़रूर जानना होगा कि वीडियो एडिटिंग क्या होती है। मोबाइल, या कैमरा से वीडियो शूट होने के बाद उसे सही तरीके से मैनेज करके डिज़ाइन करना ही वीडियो एडिटिंग कहलाता है।
वीडियो को अच्छी तरीके से डिजाइन करके मेनेज करने के लिए वीडियो से फ़ालतू की फुटेज रिमुव करना, दो या दो से अधिक वीडियो को एक साथ जोड़ना, वीडियो में म्यूजिक ऐड करना , वीडियो के बीच बीच में एनीमेशन ऐड करना , वीडियो में अपनी पसंद के वीएफएक्स इफ़ेक्ट डालना , वीडियो का बैकग्राउडं बदलना इत्यादि।
अगर आप टीवी या मोबाइल मे वीडियो देखते है तो उन सभी को किसी वीडियो एडिटर के द्वारा ही डिजाइन की जाती है।
योग्यता Qualification
एक अच्छा वीडियो एडिटर बनने के लिए आपको कम से कम बारहवी या ग्रेजुएट होना आवश्यक है। तभी आप एडिटिंग से जुड़ी हुई चीजों को आसानी से समझ सकोगे।
एडिटर बनने के लिए केवल स्कूली शिक्षा ही मायने नहीं रखती है बल्कि आप क्रिएटिविटी का भी अहम रोल होता है।
बारहवीं या ग्रेजुएट करने के बाद आप वीडियो एडिटर बनने के लिए अपनी क्षमता और बजट के हिसाब से शॉर्ट टर्म कोर्स से लेकर लॉन्ग टर्म कोर्स कर सकते है। इन कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर तीन , चार वर्ष तक हो सकती है।
वीडियो एडिटिंग संबंधी कुछ कोर्स ( Video Editing Course Hindi )
वीडियो एडिटिंग से जुड़ी हुए कुछ कोर्स की सूची दी गई ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि Video Editor Kaise Bane तो आप किसी भी कोर्स का चुनाव करके वीडियो एडिटर बने सकते है।
- Certificate in Video Editing,
- Diploma in Video Editing and TV production,
- Multimedia and Animation,
- Mass Communication,
- Diploma in Post Production,
- Diploma in Audio and Video Production,
- Certificate Course in Non Linear Editing
वीडियो एडिटिंग कोर्स की फीस ( Video Editing Course fees)
वीडियो एडिटिंग का कोर्स करने के लिए देश के अलग अलग शहरों मे संस्थान उपलब्ध है। लेकिन आप तभी एक अच्छी Video Editor बन सकते है।
जब आप किसी अच्छी संस्थान से ट्रेनिंग लेते है, जहां पर अच्छे शिक्षकों की सुविधा उपलब्ध हो। लेकिन अच्छे संस्थानों मे फीस भी महंगी होती है। Video Editing Course करने के लिए आपको कम से कम 40 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक खर्च करने होते है।
इसे भी जरूर पढे :- वॉइस ओवर आर्टिस्ट कैसे बने।
दूसरी स्किल Other Skill
- आप एक अच्छे वीडियो एडिटर तभी बन सकते है। जब आपका माइंड कल्पनाशील हो। ताकि आप आप अपनी क्रिएटिविटी के आधार पर वीडियो को आकर्षक बना सके।
- आपको काम टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है। ऐसे मे आप जिस भी सॉफ्टवेयर या कंप्युटर पर कार्य कर रहे है, तो ऐसे मे आपको उनसे जुड़े हुए नए नए अपडेट के बारे मे जानकारी रखनी होगी। ताकि आप उनका इस्तेमाल कर सको।
- बदलते समय के साथ वीडियो के ट्रेंड भी बदलते रहते है। ऐसे में आपको इस बात पर भी ध्यान रखना होगा कि वर्तमान में किस प्रकार कि वीडियो का ट्रेंड चल रहा है, फिर आपको उस हिसाब से भी वीडियो को एडिट करना होगा।
इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि Video Editor Kaise Bane तो आपको ये स्किल भी डेवलप करनी होगी।
वीडियो एडिटर के लिए जॉब के अवसर ( Career in Video Editing Opportunity)
वीडियो एडिटिंग का प्रोफेशन बेहद सुन-हरा है। मीडिया और एंटरटेनमेंट से जुड़े इस प्रोफेशन में पैसा भी अच्छा है । रोज़गार के अवसर भी काफी उपलब्ध है।
- न्यूज़ इंडस्ट्री
- एंटरटेनमेंट टीवी चैनल
- म्यूजिक वर्ल्ड
- फ़ीचर और एडवरटाइजिंग एजेंसी
- फिल्म इंडस्ट्री
- यूट्यूब इंडस्ट्री
- वेब डिजाइनिंग कंपनी
- वीडियो प्रोडक्शन हाउस
- डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
वीडियो एडिटिंग जॉब ( Career in Video Editing )
- टीवी स्टूडियो वीडियो एडिटर
- फिल्म वीडियो एडिटर
- सीनियर वीडियो एडिटर
- ब्रॉडकास्ट एंड साउंड इंजीनियर टेक्नीशियन
- मल्टीमीडिया आर्टिस्ट एंड एनिमेटर
वीडियो एडिटिंग फ्री सीखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट
अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग संस्थान से सीखने के लिए पैसों का बजट नहीं है। तो आप ऑनलाइन वीडियो देखकर भी अच्छी वीडियो एडिटिंग सीख सकते है।
वो भी बिल्कुल फ्री में लेकिन इसके लिए आपके पास खुद का कंप्यूटर और इसमें वीडियो एडिटिंग में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर होने चाहिए।
इंटरनेट वीडियो एडिटिंग कोर्स से भरा पड़ा है लेकिन फ्री मे वीडियो एडिटिंग सिखाने वाली कुछ ही साइट या प्लेटफॉर्म सही जिन पर वीडियो एडिटिंग का सही कंटेन्ट मौजदू है।
इंटरनेट और यूट्यूब पर कुछ ऐसे भी पोर्टल पर है, जो आपको बहुत ही कम पैसों में वीडियो एडिटिंग का अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराते है।
ऐसे मे आप उनका फायदा ले सकते है। पैड कंटेंट , फ्री कंटेंट से कई गुना बेहतर है। लेकिन पैड कंटेन्ट आप तभी खरीदे पहले एक बार फ्री कंटेंट को देख कर अच्छी तरीके से टूल को जान ले। और एडिटिंग के बारे मे समझ ले।
इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि Video Editor Kaise Bane तो आपको इन वेबसाइट से फ्री में भी Video Editting सीख सकते हैं।
इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी फोटो खीचने मे रुचि है तो बने प्रोफेशनल फोटोग्राफर
Adobe Website
एडोब कंपनी ने वीडियो एडिटिंग के बड़े बड़े सॉफ्टवेयर बनाए हुए है। जिनके माध्यम से आप वीडियो एडिटिंग करते है।
एडोब कंपनी ने एडिटिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए एडिटिंग के वीडियो अपनी ऑफिसियल साइट पर अपलोड किए हुए है जिन्हे देखकर कर आप प्रीमियर प्रो जैसे सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना सीख सकते है।
प्रीमियम प्रो वीडियो एडिटर बिग-नर्स और एडवांस दोनों के लिए है/
वेबसाइट https://helpx.adobe.com/learning.html
CREATE HOW
इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म अपर वीडियो एडिटिंग से संबंधित वीडियो टुटोरियल्स उपलब्ध है। जहां पर वीडियो प्रोडक्शन से संबंधित टिप्स एंड ट्रिक्स समझाये गए है। जिन्हें देखकर आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते है।
अगर आपको किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम होती है तो उसके लिए आपको साइट पर ही एक कम्युनिटी फॉर्म दिया गया है जिसकी मदद लेकर आप अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है।
www.creativecow.net
LYNDA
कोई भी क्रिएटिव स्किल सीखने के लिए लिंडा एक अच्छा वीडियो प्लेटफॉर्म है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर आपको सभी कंटेंट फ्री नहीं मिलते है।
इस वेबसाइट पर वीडियो एडिटिंग टुटोरिअल्स से संबंधित लगभग 60 से अधिक वीडियो है। जिनके माध्यम से आपको वीडियो एडिटिंग संबंधी अलग अलग चीजें सीखने को मिलेगी।
इस वेबसाइट पर बिगनर्स और प्रोफेशनल के लिए प्रो वीडियो एडिटिंग टिप्स की सीरीज भी दी गई है।
इसे भी पढे :- सोशल मीडिया की है अच्छी समझ तो बने सोशल मीडिया मैनेजर
वेबसाइट – www.lynda.com
इसके अलावा यूट्यूब पर भी ऐसे बहुत से चेंनल है, जो बिग्गनर्स से लेकर एडवांस तक वीडियो एडिटिंग सिखाते है। यूट्यूब पर सीखने के लिए आपको कुछ भी चार्ज नहीं देना पड़ता है।
यूट्यूब चैनल जिनसे आप फ्री मे वीडियो एडिटिंग सीख सकते है
यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग के कुछ ऐसे भी चैनल है जिनके माध्यम से आप फ्री में वीडियो एडिटिंग के बेसिक्स सीख सकते है।
यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग मे लिए ये चेनल सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है ऐसे में आप भी इन चैनल से फ्री में वीडियो एडिटिंग सीख सकते है।
इसे भी पढे :- विज्ञापन में करियर कैसे बनाये ?
- GFXMENTOR (HINDI )
- CINECOM.NET ( ENGLISH)
- BILLI4YOU (HINDI )
- ANKIT BHATIYA ( ENGLISH)
- FILMRIOT ( ENGLISH)
- THINKMEDIA ( ENGLISH)
- BECHKI AND CHRIS ( ENGLISH)
- KRISCOART ( ENGLISH)
- JUSTIN ODISHO
- RAJEEV MEHTA (HINDI )
इन सभी यूट्यूब चेनल पर आपको फ्री मे वीडियो एडिटिंग से जुड़े हुए अलग अलग प्रकार के टूटोरियल वीडियो मिल जायेगे।
ऐसे में आप इन चैनल की मदद से वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए आप शुरुआत से ही एक एक वीडियो को देखे , आप जिस भी चैनल से वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते है आप उनके चेनल को ओपन करने के बाद उनकी प्लेलिस्ट में जाएं और वहां पर जाकर प्रीमियर प्रो या आफ्टर इफेक्ट के एक वीडियो देखे फिर उन्हें अपने सिस्टम में प्रैक्टिकल करे।
इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी लिखन मे रुचि तो आप प्रोफेशनल लेखक बन सकते है।
इन चैनल को देखकर आप वीडियो एडिटिंग के बारे मे बहुत कुछ सीख जाओगे उसके बाद आप पैड कोर्स भी खरीद सकते है। जो आपको काफी फायदा देगा। पैड कोर्स का फायदा यह रहता है कि वह पर आपको एक एक चीजे अच्छी तरह से सिखाई जाती है। जोकि फ्री के कंटेन्ट मे नही मिलती है।
कुछ वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ( Video Editing Software )
- ADOBE PREMIERE PRO
- ADOBE AFTER EFFECTS
- FINAL CUT PRO
- CAMTASIA
इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी रुचि कंप्युटर मे है तो बने कंप्युटर प्रोग्रामर
वीडियो एडिटिंग संबंधित कुछ प्रमुख संस्थान (Video Editing Institute )
- सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता
- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
- एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
- सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नई दिल्ली
- डिपार्टमेंट ऑफ फिल्म एंड टीवी स्टडीज, भारतीय विद्या भवन
- तेजपुर यूनिवर्सिटी असम
- जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन नई दिल्ली
- एरीना इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
- एडिटवर्क्स स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन , नोएडा
- आईएनआरई स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
लेख में आपने क्या सीखा
दोस्तों इस लेख में हमने आपको डिजिटल इंडस्ट्री के वीडियो एडिटिंग के उभरते हुए एक करियर विकल्प के बारे में विस्तार से समझाया है। कि किस प्रकार से आप फ्री में भी और पैड तरीके से भी वीडियो एडिटिंग सीख सकते है।
इस लेख में हमने आपको बताया है कि वीडियो एडिटर कैसे बने video editor kaise bane , , वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे video editing kaise seekhe , वीडियो एडिटिंग कोर्स कैसे करे video editing course kaise kare, video editor kaise kare
अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है और इस जानकारी को दुसरो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण करियर विकल्प के बारे में पता चल सके धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।