पानी का प्लांट लगाकर कमाएं महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपये महीना | RO Pani ka Business Kaise Kare

2
RO Pani ka Business Kaise Start Kare
RO Pani ka Business Kaise Start Kare

सजीव चीजों के जिंदा रहने के लिए पानी का अहम योगदान होता है। इंसान हो या फिर कोई जानवर सभी को अगर उसे जिंदा रहना है तो उसे खान पान से जरूरी है मनुष्य के शरीर मे भी 70 फीसदी के लगभग पानी की मात्रा होती है। इसलिए पानी पिए बिना इंसान का जिंदा रहना नामुमकिन है।

लेकिन पर्यावरण मे प्रदूषण की बढ़ती हुई मात्रा के कारण जमीन से निकलना वाला नॉर्मल पानी भी दूषित हो चुका है। जिसके कारण लोगों को साफ और स्वस्थ पानी नहीं मिल पा रहा है।

जिसकी वजह से आज के समय मे नई नई बीमारिया पैदा हो रही है। यही कारण है लोग इन बीमारियों से बचने के लिए साफ और प्युरिफाईड पानी पसंद करते है लेकिन ये पानी सभी घरों मे मौजूद नहीं होता है। जिसके कारण उन्हे खरीदना होता है।

मार्केट मे ऐसी बहुत सी बहुत सी कंपनिया है जो साफ और शुद्ध प्युरिफाईड वाटर को सेल करते है। ऐसे मे अगर आप भी किसी बिजनेस की तलाश मे है तो आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि

  1. पानी का बिजनेस कैसे शुरू करे। Water Plant Business Hindi
  2. मिनिरल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करे। mineral water business kaise start kare
  3. आरओ पानी का बिजनेस कैसे शुरू करे। RO pani ka business kaise kare

आरओ पानी का बिजनेस कैसे शुरू करे। RO Pani ka Business Kaise Kare

इंसान को जीवन जीने के लिए पैसा और पानी सबसे जरूरी है अगर इन दोनों मे किसी के भी पास एक चीज नहीं है तो उसे जिंदा रहने की कल्पना करना भी बेकार है।

लेकिन आज के समय मे नई नई टेक्नोलॉजी आने के कारण जितना फायदा हुआ है उससे कही ज्यादा हमारे पर्यावरण को नुकसान भी हुआ है।

पर्यावरण मे प्रदूषण के बढ़ने के कारण पीने का पानी भी दूषित होता जा रहा है जिसके कारण लोगों को अलग अलग प्रकार की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

यही कारण है कि शहरी क्षेत्रों मे बोतल और प्युरिफाईड पानी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। देश के अंदर प्युरिफाईड पानी की डिमांड बीस फीसदी की दर से बढ़ती जा रही है।

देश मे प्युरिफाईड पानी की बढ़ती हुए डिमांड को देखते हुए बड़ी बड़ी ब्रांडेड कंपनिया अच्छे दामों पर बोतल मे पानी को बंद करके बेचे रही है। ऐसे मे आप भी इस बिजनेस मे अच्छे अवसर तलाश कर सकते है।

बिजनेस के लिए जरूरी स्थान

इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको कम से कम 250 से 500 वर्ग गज जगह की जरूरत होती है। क्योंकि ये एक बड़ी बजट का बिजनेस है इसमे आपको पूरा प्लांट लगाना होता है।

प्लांट लगाने के लिए बड़ी बड़ी मशीने जगह भी ज्यादा घेरती है फिर उन्हे लगाने के लिए जगह की जरूरत भी ज्यादा होती है। अगर आपके पास 1000 से 1500 गज के करीब जगह है तो फिर ये आपके प्लांट लगाने के लिए अच्छा है।

पानी बेचने के लिए लोकेशन का चुनाव

अगर आप वाटर प्लांट लगाने की सोच रहे है तो उसके लिए आपकी लोकेशन भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र मे प्लांट लगाने की सोच रहे है तो आपका ये निर्णय सही नहीं होगा।

अगर आप ग्रामीण लोकेशन के बजे शहरी लोकेशन का चुनाव करते है तो ये आपके लिए बेहतर होगा इसका कारण है कि बोतल बंद पानी की डिमांड शहरी क्षेत्र मे ज्यादा है।

इसे भी जरूर पढे : मात्र 2 लाख रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगा 50000 से ज्यादा का मुनाफा

बिजनेस मे निवेश

अगर आप वाटर प्लांट लगाने के लिए तैयार है तो आपको ये भी जानना होगा कि इसे लगाने के लिए शुरुआत मे आपको कितने रुपये का निवेश करना होगा।

इस बिजनेस को छोटे से छोटे स्तर पर भी शुरू करने के लिए आपको तीन से चार लाख रुपये की जरूरत होती है। इस बिजनेस मे सबसे ज्यादा खर्च प्लांट मे लगने वाली मशीनों पर होता है।

जब आपका बिजनेस बढ़ने लगता है तो इस बिजनेस मे और अधिक निवेश करके भी अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर ले सकते है जो एक ब्रांड भी बन सकता है।

अगर आपके बिजनेस शुरू करने के लिए बजट कम है तो आप सरकर की मुद्रा लोन योजना के तहत लोन भी ले सकते है।

इसे भी जरूर पढे : हर घर में इस्तेमाल होने वाले इस प्रोडक्ट के बिजनेस से होती है लाखों की कमाई, कैसे शुरू करें?

बिजनेस के लिए लेना होगा लाइसेंस

  1. वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको कुछ लाइसेंस प्रक्रिया से भी होकर गुजरना होगा। लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने फर्म को रजिस्टर करवा ना होगा। इसके अलावा आपको खाद्य विभाग से भी सर्टिफिकेट लेना होगा जिसके लिए आपको अपने पानी की क्वालिटी की रिपोर्ट भी बनवानी होगी।
  2. प्लांट की मशीनों को चलाने के लिए आपको कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन भी लेना होगा।
  3. इसके अलावा आपको उद्धोग सर्टिफिकेट और ‘पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट’ भी लेना होगा। इस सभी प्रक्रियाओ को पूरा करने के बाद आप अपना वाटर प्लांट शुरू कर सकते है ।
  4. आपको अपनी फर्म का पैन नंबर और जीएसटी नंबर भी लेना होगा।
  5. बिजनेस संबंधी लेन देन करने के लिए आपको बिजनेस बैंक खाते की जरूरत होगी।

इसे भी जरूर पढे : पेपर कप बिजनेस में लगाएं 1 लाख, हर महीने होगी 60 हजार की कमाई

प्लांट लगाने के लिए मशीनरी

प्लांट लगाने के लिए आपको कुछ मशीनरी और संसाधनों की जरूरत होती है उसके बाद ही आप वाटर प्लांट शुरू कर सकते है। इन सब मे सबसे अहम रोल होता है।

पानी को शुद्ध करने की मशीन का जिसकी मार्केट मे कीमत 50 हजार से लेकर 5 लाख या उससे भी ज्यादा तक हो सकती है आप जिस स्तर पर प्लांट लगा रहे है उसके हिसाब से आप खरीद सकते है।

  1. आरओ फिल्टर मशीन
  2. जमीन से पानी निकालने के लिए वाटर पंप
  3. कुलिंग मशीन
  4. पानी भरने के लिए 20 लीटर वाले जार
  5. पानी की बोतले और पाउच
  6. पानी सप्लाई करने के लिए 4 व्हीकल

इसे भी जरूर पढे : साबुन बनाने का कारोबार खोल देगा आपकी किस्‍मत का ताला, जानिए इस बिजनेस की पूरी एबीसीडी

इस व्यवसाय के लिए कितना लगेगा स्टाफ?

अगर आप प्लांट लगा रहे है तो आप उसमे अकेले तक काम नहीं कर सकते है। शुरुआत मे आपके प्रोडक्ट कि डिमांड कम होती है तो ऐसे मे आप कम से कम तीन से चार व्यक्तियों को अपने साथ जोड़कर काम शुरू कर सकते है।

इस बिजनेस मे आपको अलग अलग जगहों पर जाना पड़ता है जिसके कारण आप अकेले हेंडल नहीं कर सकते है मार्केट मे पानी की सप्लाई करने केल इए आपको दो से तीन व्यक्तियों की जरूरत होती है।

अगर आप काम बढ़ा रहे है तो फिर आपको सप्लाई व्हीकल ड्राइवर , हेल्पर , प्रोडक्शन मेनेजर और प्रोडक्शन हेल्पर इत्यादि की जरूरत होती है।

इसे भी जरूर पढे : घर बैठे 8 हजार रु. में शुरू करें चॉकलेट कारोबार, होगी लाखों की कमाई

इस बिजनेस में मुनाफा कितना होगा ?

वर्तमान समय मे शहरी क्षेत्रों मे शुद्ध पेकिंग वाले पानी की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। इसलिए आप अपनी मनचाही कमाई कर सकते है। इस बिजनेस की कमाई हम एक उदाहरण से समझते है।

अगर आप एक दिन मे कम से कम 20 लीटर वाले जार की 100 बोतले सेल करते हो । एक बोतल की कीमत 20 रुपये हो तो 20 X 100 = 2000

यानि की दो हजार रुपये प्रति दिन केवल बड़ी बोतले से आप कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप एक लीटर वाली पानी की बोतले और पानी के पाउच पेकिंग करके भी सेल करवाते हो तो आपकी कमाई 2 हजार से 5 हजार तक चली जायेगी।

इसे भी जरूर पढे : खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके कैसे कमाई करे

यानि कि आप इस बिजनेस को शुरू करके शुरुआत मे कम से कम 80 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक कमा सकते है। आज के समय मे मार्केट मे बहुत सी ऐसी कंपनिया है।

जो बिल्कुल छोटे से स्तर से शुरू हुई थी लेकिन आज उनके पानी एक ब्रांड बनकर बिक रहे है। सर्दियों के मौसम की तुलना मे पानी की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। इसलिए सर्दियों मे आपकी कमाई भी कम हो जाती है।

डीलरशिप लेकर करें बिजनेस

देश मे पैकिंग वाले प्युरिफाईड पानी की बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनिया है। जो लोगों को कमाई करने के अवसर प्रदान करती है अगर आपके प्लांट लगाने का बजट नहीं है तो आप इन कंपनियों से साथ जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

आपको केवल inके प्रोडक्ट को मार्केट मे सेल करना होता है जिस पर आपको एक कमीशन मिलता है।

देश मे बिसलरी, एक्‍वाफीना, किनले जैसे पानी के बड़े बड़े ब्रांड है जिनके पानी लोगों के बजट मे रहते है जिसे रास्ते मे चलने वाले ज्यादातर लोग पीना पसंद करते है। आप इन कंपनियों से डीलरशिप लेकर बिजनेस शुरू कर सकते है। जिसके लिए आपको कम से कम 3 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

वाटर एटीएम लगाकर कमाई करे

जैसे पुराने समय मे लोग जब सफल पर निकलते थे तो उन्हे रास्ते मे पानी पीने के लिए जगह जगह पियाऊ मिलते थे जिन पर घड़ों मे पीने का पानी रखा होता था जिसे कोई भी व्यक्ति फ्री मे पी सकता था लेकिन अब समय बदल गया है।

अब उनकी जगह पैसों के एटीएम की तर्ज पर पानी के एटीएम लग रहे है। जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति पानी पी सकता है लेकिन इन एटीएम पर पानी पीने के लिए पहले आपको इसमे रुपये डालने होते है उसके बाद ही आप इससे पीने के लिए पानी निकाल सकते हो।

इसे भी जरूर पढे : कम लागत में शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

वाटर एटीएम लगाने के लिए मार्केट बहुत सी कंपनिया है जो वाटर एटीएम लगाने के लिए फ्रेंचाईजी प्रदान कर रही है। ऐसे मे आप इन कंपनियों से फ्रेंचाईजी लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। फ्रेंचाईजी लेने के बाद आपको कंपनी की तरफ से मेंटेनेंस सर्विस की सुविधा भी दी जाती है।

इस बिजनेस मॉडल को शुरू करने के लिए आपको कम से कम दो से तीन लाख रुपये का निवेश करना होगा। उसके बाद ही आप इस बिजनेस से कमाई शुरू कर सकते हो।

मार्केटिंग कैसे करें

पानी का प्लांट लगाने के बाद अब उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए सबसे पहले लोगों तक उसकी जानकारी पहुचानी होगी तभी लोग इसे खरीदना पसंद करेंगे।

आज के समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट की जानकारी पहुचाने का इंटरनेट और सोशल मीडिया सबसे अच्छा माध्यम है। जिनके माध्यम से आप फ्री मे भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है।

अगर जानना चाहते है कि इंटरनेट के माध्यम से अपने बिजनेस की मार्केटिंग फ्री मे कैसे करे। तो इस लेख को पूरा पढे। इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन अखबारों और मीडिया मे भी चलवा सकते है लेकिन ये ध्यान रखे कि ऐसे प्लेटफॉर्म पर आपको अधिक बजट की जरूरत होती है।

इन सबके अलावा आप अपने नजदीकी क्षेत्रों मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुचाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट के अच्छे से डिजाइन किए हुए , उन पर पानी से संबंधित लोगों को आवेयर करने के लिए संदेश भी लिखवा सकते है।

जो लोगों को अपनी और आकर्षित करे ऐसे कुछ पम्पलेट आप बटवा सकते है। और रोड के बड़ी सड़कों पर जहा पर ज्यादा भीड़ रहती है वहा पर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगवा सकते है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट की जानकारी पहुचे।

ये बात ध्यान रखे कि जितने ज्यादा लोगों तक आपके प्रोडक्ट की जानकारी पहुच रही है इसका मतलब है आपकी मार्केटिंग अच्छी है। अगर लोग आपके प्रोडक्ट को पसंद कर रहे है उनके साथ हमेशा प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी अच्छी बनाए रखे।

अगर वो कही और से आपके पास आए है तो अगर उन्हे क्वालिटी अच्छी नहीं मिलती तो वो जा भी सकते है। इसलिए हमेशा अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ कभी भी समझौता न करे।

इसे भी जरूर पढे : मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें।

लेख मे आपने क्या सीखा – RO Pani ka Business Kaise Kare

इस लेख मे हमने आपको वाटर का बिजनेस शुरू करने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है कि किस प्रकार से आप पानी का बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते है। अगर आप किसी बिजनेस कीतलाश मे है तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

इस लेख मे हमने आपको बताया है कि   पानी का बिजनेस कैसे शुरू करे। Water Plant Business Hindi ,  मिनिरल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करे। mineral water business kaise start kare , आरओ पानी का बिजनेस कैसे शुरू करे। RO pani ka business kaise kare

पानी का बिजनेस आप कितने तरीकों से शुरू कर सकते है। इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया है कि पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन किन संसाधनों की जरूरत होगी।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए इस बिजनेस को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेन्ट के जरिए हमसे पूछ सकते है। इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे। ताकि उन्हे इस पानी इस बिजनेस मॉडल के बारे मे पता चल सके। धन्यवाद

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here