वर्तमान समय को देखते हुए, आज के युवा पारंपरिक करियर की जगह ऑफ बीट करियर को चुनना ज्यादा पसंद करते है, यानि कि इंसान जो कार्य पहले केवल शौक के लिए किया करते थे। अब वे उस क्षेत्र मे करियर बनाना पसंद कर रहे है। यही कारण है कि आज के समय मे युवाओं को गीत, संगीत, डांसिंग, कला जैसे क्षेत्र अपनी और आकर्षित कर रहे है।
ऐसे मे आर्ट्स से जुड़ी एक कला है। फाइन आर्ट्स जिसकी जानकारी आज हम आपको इस लेख मे देने वाले है। अगर आप भी फाइन आर्ट्स मे अपना करियर बनाना चाहते है या इस क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो लेख को अंत तक पढे।
इस लेख मे हम बताने वाले है कि फाइन आर्ट्स मे करियर कैसे बनाए fine arts me career kaise banaye , Career in Fine Arts Hindi आर्ट्स मे प्रोफेसर कैसे बने arts me professor kaise bane
फाइन आर्ट्स मे पढ़ाए जाने वाले विषय
फाइन आर्ट्स के पढ़ाई के दौरान छात्रों को आर्ट्स के बेसिक्स , मिडियम्स और टेक्नीकस आर्ट एंड क्राफ्ट । म्यूरल , एस्टेटिक मेथड और मेटेरियल के अलावा छात्रों को आर्ट्स मे इतिहास के बारे मे भी जानकारी दी जाती है।
इन कोर्स मे थ्योरी कम प्रेक्टिकल ज्यादा करवाया जाता है, ताकि छात्रों को जल्दी समझ मे आ सके और ड्राइंग पर उनकी पकड़ मजबूत हो सके।
वर्तमान समय मे लाइफ ड्राइंग , वीडियो आर्ट्स , क्ले मॉडलिंग ,एंड सकल्पचर , फोटोग्राफी एण्ड आर्टोग्राफी , ग्राफिक डिज़ाइनिंग , 3 डी एनिमेशन , टेक्सचरिंग , वीएफएक्स एजुकेशन टूर्स , वर्कशॉप , परफॉर्मीनग आर्ट गॅलेरी आर्ट्स , एगजीबीशन्स जैसे विषय भी कोर्स मे जोड़े गए है।
योग्यता Qualification
जिस भी छात्र को आर्ट्स विषय मे रुचि है, यानि कि उसे ड्राइंग बनाना पसंद है, तो फाइन आर्ट्स का क्षेत्र उसके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस क्षेत्र मे करियर बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपनी बारहवीं की परीक्षा आर्ट्स विषय के साथ पूरी करनी होगी। उसके बाद छात्र आर्ट्स से जुड़े डिग्री डिप्लोमा और मास्टर्स कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।
इसे भी पढे :- ज्वेलरी डिजाइनिंग मे करिअर कैसे बनाए ?
आर्ट्स संबंधी कुछ कोर्स
- डीएफए डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
- एप्लाइड आर्ट विद ग्राफिक डिज़ाइनिंग और विजुअल कॉम्युनिकेशन
- बेचलर इन फाइन आर्ट्स बीएफए पेंटिंग
- बीएफए अप्लाइड आर्ट्स
- बीएफए विजुआल कॉम्युनिकेशन
इन सभी डिग्री कोर्स की अवधि चार साल की है
मास्टर्स मे कोर्स मे
- एमएफए पेंटिंग
- एमएफए अप्लाइड आर्ट्स
- एमएफए विजुएल कॉम्युनिकेशन
- एमए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग
मास्टर्स कोर्स की अवधि दो वर्ष की होती है
यदि आपके मास्टर्स डिग्री मे आपके पचास प्रतिशत अंक है तो आपके लिए पीएचडी का विकल्प भी मौजूद है।
इसके अलावा छात्र शॉर्ट टर्म्स मे सर्टिफ़िकेट कोर्स भी कर सकते है। जिनकी अवधि तीन से छह माह की होती है जैसे कि ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग , ऐनिमेशन , फोटोग्राफी , विडिओ डिज़ाइनिंग , आर्ट एंड क्राफ्ट औटोकेड इत्यादि।
इसे भी पढे :- विदेशी भाषा मे करिअर कैसे बनाए ?
फाइन आर्ट्स मे जॉब पद
विजुअलाइजिंग प्रोफेशनल | इलस्ट्रेटर |
क्रिएटिव मार्केटिंग प्रोफेशनल | आर्ट प्रोफेशनल्स |
आर्ट म्यूजियम टेक्नीशन | आर्ट क्रिटिक |
2 डी / 3 डी आर्टिस्ट | विजुएल डिज़ाइनर |
क्रिएटिव डिजाइनर | डिजिटल डिजाइनर |
ग्राफिक डिजाइनर | आर्टिस्ट |
डिजाइन ट्रेनर | फ्लैश प्रोग्रामर |
क्राफ्ट आर्टिस्ट | एनिमेटर |
वेब डेवलपर | आर्ट्स प्रोफेसर |
आर्ट कंजरवेटर | क्रिएटिव डायरेक्टर |
आर्ट डायरेक्टर | कार्टुनिस्ट |
फाइन आर्ट्स म जॉब अवसर
एनिमेशन इंडस्ट्री ’विज्ञापन कंपनी | टेलीविजन इंडस्ट्री |
आर्ट स्टूडियो | पब्लिशिंग इंडस्ट्री |
फैशन हाउस | फिल्म व थियेटर प्रोडक्शन |
पत्र-पत्रिकाएं | टेक्सटाइल इंडस्ट्री |
ग्राफिक आर्ट | स्कल्पचर |
डिजिटल मीडिया हाउस | टीचिंग संस्थान |
इस क्षेत्र में कमाई बहुत है
इस क्षेत्र मे रोज़गार की कमी नहीं है, बशर्ते कि आपको इस क्षेत्र मे बारे मे अच्छा ज्ञान हो इसके अलावा इस क्षेत्र मे कमाई भी अच्छी है। फ्रेशर को शुरुआत 15 से 20 हजार रुपये प्रति माह तक आसानी से मिल जाते है, लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ भी युवाओं की कमाई भी बढ़ती रहती है।
इस इंडस्ट्री मे आपको समय के साथ अपने डिज़ाइन मे भी बदलाव करने पड़ते है, इसके लिए आपको लगातार खुद को अपडेट करना पड़ता है, नहीं तो इसका असर आपकी कमाई पर भी पड़ता है।
इन लेखों को भी जरूर पढ़ें।
- बारहवीं Science PCM से करने के बाद विधारथियों के लिए टॉप करियर विकल्प
- बारहवी आर्ट्स स्ट्रीम से करने के बाद चुने टॉप करियर विकल्प
- बारहवीं Science PCB से करने के बाद चुनें टॉप करियर विकल्प
- बारहवी करने के बाद चुने टॉप करियर विकल्प
- बारहवीं कॉमर्स स्ट्रीम से की हैं, तो इन करियर विकल्प को चुनकर अपना भविष्य बनाएं।
- लड़कियों के लिए टॉप करियर विकल्प , जिन्हे सुरक्षित माना जाता हैं।
- बारहवीं करने के बाद इंजीनियर कैसे बनें?
आपने लेख मे क्या सीखा
इस लेख मे हमने आपको आर्ट्स स्ट्रीम के उभरते हुए एक नए करियर के बारे मे बताया है। अगर आपको आर्ट्स विषय मे रुचि है, तो आप इस क्षेत्र मे एक अच्छा करियर बना सकते है। इसे भी जरूर पढे :- प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने |
इस लेख मे हमने आपको बताया है कि फाइन आर्ट्स मे करियर कैसे बनाए fine arts me career kaise banaye in hindi , Career in Fine Arts Hindi आर्ट्स मे प्रोफेसर कैसे बने arts me professor kaise bane
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके। धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।