FB se Paise Kaise Kamaye | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

0
facebook se paise kaise kamaye hindi by ultimateguider

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले हर यूजर्स के स्मार्टफोन में आपको फेसबूक जरूर मिल जाएगा। इसलिए फेसबूक मार्केटिंग करने और कमाई करने का एक बड़ा माध्यम बन चुका हैं। ऐसे में अगर आप भी फेसबूक से कमाई करने के बारें में सोच रहे हैं तो यह लेख महत्वपूर्ण हैं।

इस लेख में हम आपको फेसबूक से कमाई करने के अलग अलग तरीकों के बारें में बताने वाले हैं। इनमे से आप किसी भी तरीकों को चुनकर फेसबूक से कमाई कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए facebook se paise kaise kamaye hindi, facebook se kamai kaise kare hindi

Facebook क्या हैं

फेसबुक एक अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2005 में मार्क जुकरबर्ग ने की थी। पहले इसका नाम The Facebook था लेकिन बाद में इसका परमानेंट नाम Facebook कर दिया गया।

फेसबूक के जरिए आप खुद का अकाउंट बनाकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों से जुड़ सकते हैं। देश विदेश में नए फ्रेंड बना सकते हैं।

एक रिपोर्ट ने अनुसार वर्तमान समय में फेसबुक यूजर्स की संख्या लगभग 2.93 billion हैं। ऐसे में आप अंदाज लगा सकते हैं। अगर Facebook को अलग कर दिया जाए तो Facebook का खुद का अलग देश बन सकता हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए Facebook se Paise Kaise Kamaye

वर्तमान समय में फ़ेसबुक से पैसे कमाने के एक नहीं अनेकों तरीकों हैं। जिनसे आप घर बैठे हजारों से लेकर लाखों रुपये महीने तक कमा सकते हैं। पहले फेसबुक से पैसा कमाना काफी अटपटा लगता हैं, लेकिन आज यह सच हो रहा हैं। यंहा हम आपको फ़ेसबुक से पैसे कमाने के टॉप तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

फेसबुक पेज से पैसे कमाए FB Page se Paise Kaise Kamaye

फेसबूक से कमाई करने के सबसे बड़ा माध्यम फेसबूक पेज होता हैं। जहां पर आपको रोजाना किसी भी नीच से संबंधित पोस्ट या वीडियो अपलोड करके अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स को बढ़ाना हैं।

अगर आपकी पोस्ट को लोग पसंद करते हैं। आपके पेज पर लाखों फॉलोवर्स हैं। तो ऐसी स्तिथि में आप किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट करके या किसी दूसरे यूजर का पेज प्रमोट करके कमाई कर सकते हैं।

फ़ेसबुक पेज से कमाई करने के लिए आपके कम से कम दस हजार या उससे अधिक एक्टिव फॉलोवर्स होने चाहिए। उसके बाद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। दुनिया में करोड़ों लोग इस तरीके से कमाई कर रहे हैं।

फ़ेसबुक पेज को ग्रो कैसे करें। facebook page ko grow kaise kare

  1. फेसबुक पेज बनाने से पहले आपको अपना नीच ( कैटेगरी ) चुनना होगा। फिर कैटेगरी के हिसाब से आपको कोई अच्छा नाम सर्च करना होगा। नाम ऐसा हो जो पहले किसी ने इस्तेमाल न किया हो। फेसबुक पेज का नीच वही चुनें जिस कैटेगरी में आपको अच्छी नॉलेज हो। आप उस नीच में लगातार कंटेन्ट लिख सको।
  2. अपनी पसंदीदा कैटेगरी में फ़ेसबुक पेज बनाने के बाद लोगों को पेज पर जोड़ने के लिए आपको लगातार कंटेन्ट पोस्ट करना होगा। आपको दिन में कम से कम तीन से चार पोस्ट अपलोड करनी होगी। कंटेन्ट के तौर पर आप ग्राफिक्स , वीडियो, टेक्स्ट , वीडियो , इन्फोग्राफिक्स इत्यादि पब्लिश कर सकते हैं।
  3. कंटेन्ट की क्वालिटी का ध्यान रखें। कंटेन्ट किसी का कॉपी किया हुआ न हो। अगर आपकी कोई वेबसाइट हैं तो आप आर्टिकल को भी पब्लिश कर सकते हो।
  4. जब यूजर्स आपके पेज के कंटेंट को पसंद करने लगते हैं। तो वे आपके पेज से जुड़ जाते हैं। इस प्रकार आपके पेज पर यूजर्स की संख्या बढ़ती जाती हैं। ऐसे में आपको अपने यूजर्स के साथ एक मजबूत रिलेशनशिप डेवलप करनी होगी। अगर यूजर्स का आपसे कोई सवाल हैं तो उस सवाल का जवाब जरूर दें।
  5. जब फ़ेसबुक पेज पर फॉलोवर्स बढ़ने लगें। तो आपको पेज पर लाइव आकर यूजर्स के साथ जुड़कर उनके सवालों के जवाब देने होंगे ताकि उन्हे अच्छा लगें।
  6. आप यूजर्स जितना ज्यादा यूजर्स के सवालों के जवाब दोगे यूजर्स आप पर उतना ही ज्यादा भरोसा करेंगे। आपकी बातों पर विश्वास करेंगे। जिसका आपको फायदा भी मिलेगा। भविष्य में अगर आप कोई प्रोडक्ट लांच करते हो। तो आपके कुछ यूजर्स ऐसे जरूर होंगे। जो आपका प्रोडक्ट खरीद लें।

इसे भी जरूर पढे : कम खर्च मे शुरू होने वाले 100 से अधिक बिजनेस आइडियाज इसे भी जरूर पढे : बेरोजगारो के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

आप Products को बेचकर कैसे पैसे कमाए

अगर फ़ेसबुक पर आपके हजारों या लाखों यूजर्स हो जाते हैं। लोग आपके पोस्ट कंटेन्ट को पसंद करते हैं। तो आप अपने पेज के जरिए प्रोडक्ट बेचकर भी कमाई कर सकते हैं।
प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको प्रोडक्ट का लिंक डिस्क्रिप्शन में देना होगा। ताकि अगर किसी यूजर्स को आपका प्रोडक्ट पसंद आता हैं। तो वो लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट तक पहुच सकें।

अगर आपके फ़ेसबुक पेज पर ज्यादा फॉलोवर्स नहीं हैं, परंतु आप फ़ेसबुक के जरिए प्रोडक्ट सेल करना चाहते है, तो आप फ़ेसबुक के जरिए प्रोडक्ट सेल करने के लिए फ़ेसबुक पर अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखा सकते हो।

फ़ेसबुक पर विज्ञापन चलाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट से संबंधित टारगेटिड ऑडियन्स को टारगेट कर सकते हैं। लेकिन फ़ेसबुक पर विज्ञापन चलाने के लिए आपको पेमेंट देना होगा। आप जितने ज्यादा लोगों को अपने प्रोडक्ट की ऐड दिखाना चाहते हो आपको उतना ही पेमेंट करना होगा।

इसे भी जरूर पढ़ें। यूट्यूब से पैसे कमाने की सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे

वीडियो अपलोड करके कमाई करें।

जब से इंडिया में टिक टॉक बैन हुआ है तब से सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने अपने ऐप पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने का विकल्प भी दे दिया हैं। फिर चाहे इंस्टाग्राम हो , यूट्यूब हो , या फिर फ़ेसबुक
अब यूजर फ़ेसबुक पर भी शॉर्ट रील्स या वीडियो अपलोड करके भी कमाई कर सकता हैं। फ़ेसबुक पर भी आप यूट्यूब की तरह वीडियो को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हो।

अगर आपके किसी विषय के बारें में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप उसकी वीडियो बनाकर फ़ेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं।

फ़ेसबुक पर वीडियो के जरिए कमाई करने के लिए यूजर के कम से कम दस हजार फॉलोवर्स होने चाहिए। इसके अलावा लास्ट 60 दिन में 600,000 मिनट व्यू होना चाहिए।

लास्ट 60 दिन में 600,000 मिनट व्यू होना चाहिए। इसमें ऐड के द्वारा चलाए गए वीडियो के व्यू शामिल नहीं किए जाते हैं।

ये टारगेट पूरा होने के बाद आप फ़ेसबुक पेज को मोनेटाइज करके कमाई कर सकते हो। वर्तमान समय में ज्यादातर यूट्यूबर वीडियो बनाकर यूट्यूब और फ़ेसबुक दोनों जगह अपलोड करके कमाई कर रहे हैं।

Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए

बहुत सी कंपनियां ऐसे अकाउंट को खरीदने की तलाश में रहती हैं। जिन पर लाखों फॉलोवर्स हो यूजर्स उस पेज के कंटेन्ट को पसंद करते हो।

वे ऐसे अकाउंट को इसलिए खरीदती हैं। ताकि उन्हे फ़ेसबुक पर यूजर्स बढ़ाने के लिए ज्यादा मेहनत और समय न खर्च करना पड़ें। ऐसे में आग आपके पास कोई ऐसा अकाउंट हैं । जिस पर लाखों फॉलोवर्स हो तो आप अपने अकाउंट को सेल करके कमाई कर सकते हो।

Facebook Group से पैसे कमाए

फेसबूक ग्रुप भी लोगों को जोड़ने का एक अच्छा माध्यम हैं। फ़ेसबुक ग्रुप पर लोगों को जोड़ने के लिए आपको लगातार उच्च क्वालिटी का कंटेन्ट पब्लिश करना होगा। जितने ज्यादा लोगों को आपका कंटेन्ट पसंद आता हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें। गाँव मे काम शुरू किये जाने वाले टॉप बिजनेस आइडियाज

आपके फ़ेसबुक ग्रुप पर उतने ही ज्यादा लोग जुड़ना पसंद करेंगे। फ़ेसबुक ग्रुप की खास बात यह हैं कि इसमे दूसरे यूजर्स भी पोस्ट कर सकते हैं। फ़ेसबुक ग्रुप से कमाई करने के लिए आपके ग्रुप में कम से कम 10 हजार एक्टिव यूजर्स होने चाहिए। जो पोस्ट होते ही उस पर अपनी प्रतिकिरीय देना शुरू कर दें।

फ़ेसबुक ग्रुप पर हजारों लाखों यूजर्स जुडने के बाद आप नीचे दिए कुछ तरीकों से कमाई कर सकते हैं।

  1. पैड सर्वे करके
  2. Sponsored post करके
  3. अपने products या services को सेल करके
  4. दूसरों के प्रोडक्ट प्रमोट करके Affiliate marketing के जरिए

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए

अगर आप किसी प्रोडक्ट की मेनफेकचरिंग करते हैं या आप होलसेल में प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो आप Facebook Marketeplace का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते है। Facebook Marketeplace के जरिए प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट से जुड़ी हुई सभी प्रकार की डिटेल और फ़ोटो अपलोड करके लिस्ट करने

होंगे। अपने प्रोडक्ट को टॉप पर दिखने के लिए आप आप विज्ञापन भी दिखा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको पे करना होगा। अगर किसी भी कस्टमर को आपको प्रोडक्ट पसंद आता हैं। तो आपसे डायरेक्ट संपर्क करेगा। ऐसे में आपको उससे अपने अनुसार डील करनी होगी। इस प्रकार पर आप अपने प्रोडक्ट सेल करके कमाई कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें। फ्री टाइम मे मोबाइल से पैसे कैसे कमायें।

फेसबुक ऐड चलाकर पैसे कमाए

अगर आप फ़ेसबुक पर कोई पोस्ट करते हो तो आपकि पोस्ट केवल उन्ही यूजर्स को दिखाई देगी जो यूजर्स आपकि फ्रेंड लिस्ट में हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं की आप फ़ेसबुक पर अपने प्रोडक्ट से जुड़े हुए कस्टमर को टारगेट करें। तो आप फ़ेसबुक पर अपने विज्ञापन चलाकर उन्ही कस्टमर को टारगेट कर सकते हैं। जो आपके प्रोडक्ट में रुचि रखता हैं।

फ़ेसबुक के जरिए विज्ञापन चलाकर अपने प्रोडक्ट सेल करना हर किसी को नहीं आता हैं।
ऐसे में आप उन लोगों के साथ डील करके उनके प्रोडक्ट सेल करवा सकते हो । फ़ेसबुक ऐड के जरिए जितने भी प्रोडक्ट सेल होंगे। आप प्रोडक्ट कर हिसाब से अपना कमीशन तय कर सकते हो। इस प्रकार आप फ़ेसबुक ऐड के जरिए कमाई कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढे : घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

ऑनलाइन कमाई करने के तरीकों में एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई करने का तरीका भी टॉप में आता हैं। वर्तमान समय में एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अपने प्रोडक्ट सेल करवाने वाली अनेकों कंपनियां हैं। आप उन कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके कमाई कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट बनाना फ्री होता हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने फ़ेसबुक पेज , फ़ेसबुक ग्रुप पर पब्लिश करना होगा। अगर कोई भी यूजर्स उस लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदता हैं तो इससे आपको कुछ कमीशन मिलता हैं। एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए

अगर आपके पास किसी प्रकार की स्किल हैं। ऐसे में आप अपनी स्किल से जुड़ा हुआ पेज और फ़ेसबुक ग्रुप बनाकर उस पर रोजाना कंटेन्ट पब्लिश करें। स्किल के तौर पर आप ग्राफिक्स डिजाइनिंग , आर्ट क्राफ्ट इंटेरियर डिजाइनिंग , मेहंदी डिजाइन, वेबसाइट डिजाइन , इत्यादि

ऐसे में अगर किसी दूसरे यूजर्स को आपके डिजाइन पसंद आते हैं। उन्हें भी आपसे डिजाइन बनवाने हैं। तो ऐसे में आप उनसे संपर्क करके उनके लिए डिजाइन बना सकते हो जिसके बदले में आप चार्ज ले सकते हो। इस काम की प्रक्रिया को फ्रीलांसिंग कहा जाता हैं। फ्रीलांसिंग काम कैसे करें इसके बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पढ़ें।

अपनी सर्विस बेच कर पैसे कमाए

अगर आप लोगों को किसी भी प्रकार के काम की सर्विस प्रदान करते हो। ऐसे में आप फ़ेसबुक के जरिए भी ऑनलाइन सर्विस प्रदान करके कमाई कर सकते हैं।

अगर आप किसी चीज के मैकेनिक हैं तो आप अपने काम से जुड़ा हुआ अकाउंट बनाकर उस पर रोजना अपने काम से संबंधित वीडियो अपलोड कर करें। वीडियो अपलोड करते समय अपना नाम और मोबाइल नंबर देना न भूलें ताकि अगर किसी को आपकी सर्विस लेनी हो वो आपसे कांटेक्ट कर सकें।

इसे भी जरूर पढ़ें। बिजनेस को सोशल मीडिया से फ्री में कैसे प्रमोट करें?

URL Shortener से पैसे कमाए

फ़ेसबुक से कमाई करने का एक तरीका यूआरएल शार्टनर मेकर भी हैं। जिसके जरिए यूजर कमाई कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे अनेक वेबसाइट हैं जो यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के जरिए कमाई करने का अवसर प्रदान करती हैं।

इस तरीके से कमाई करने के लिए बस आपको यूआरएल शार्टनर वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करना हैं। फिर वहाँ से यूआरएल को शॉर्ट करके फेसबुक ग्रुप फ़ेसबुक पेज या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करना हैं।

जो भी यूजर उस लिंक पर क्लिक करेगा। प्रति क्लिक के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। इस प्रकार आप यूआरएल शार्टनर के जरिए कमाई कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें। सोशल मीडिया से ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके कमाई कैसे करें।

Facebook से पैसे कमाने के लिए रिक्वायरमेंट

फ़ेसबुक का इस्तेमाल तो ज्यादातर मोबाइल यूजर करते हैं। लेकिन अगर आप फ़ेसबुक का इस्तेमाल कमाई के लिए करना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों की रिक्वायरमेंट होती हैं। अगर आपके पास ये नहीं हैं तो आप तो आप फ़ेसबुक से कमाई नहीं कर सकते ।

  1. फेसबुक से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए।
  2. हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन।
  3. फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल अकाउंट बनाने के बाद बिजनेस पेज या बिजनेस ग्रुप बनायें।
  4. आपको ग्राफिक डिजाइनिंग स्किल सीखनी होगी। ताकि आप अपने पेज के लिए अच्छी अच्छी पोस्ट डिजाइन कर सको।
  5. आपका माइंड क्रिएटिव होना चाहिए। अगर आप क्रिएटिव प्रसन नहीं हैं तो आपके लिए फ़ेसबुक से कमाई करना काफी मुश्किल होगा।
  6. आपके अंदर पेशेंस होना चाहिए। इस काम के शुरू करने के बाद आपको कम से कम 1 से 2 साल बिना किसी पैसों के लालच के मेहनत करनी होगी। अगर आप एक दम से कमाई करना चाहते हैं तो फिर ये प्लेटफ़ॉर्म आपके लिए नहीं हैं
  7. आपको अपने फ़ेसबुक पेज या ग्रुप पर रोजाना अलग अलग समय पर कम से कम 4 से 5 पोस्ट करनी होगी। जिससे आपके पेज की रीच तेजी से बढ़ेगी।
  8. पोस्ट करने से पहले अपने पेज की कैटेगरी से संबंधित टारगेटिड हैगटेग पहले ही सर्च करके रखें। ताकि आप पोस्ट करते समय उनका इस्तेमाल कर सको।
  9. अगर आपकी वेबसाइट भी हैं तो आप अपने ब्लॉग के रोजाना फ़ेसबुक पर जरूर पोस्ट करें।

इसे भी जरूर पढ़ें। महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया , जिन्हे महिलायें अपने घर से शुरू कर सकती हैं।

लेख में आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर से कमाई करने के बारें में विस्तार से बताया हैं अगर आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने की सोच रहे हैं। या ऐसा कोई रास्ता खोज रहे हैं। तो आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

इस लेख में हमने आपको बताया हैं कि फ़ेसबुक से पैसे कैसे कमाएं। फेसबुक से पैसे कैसे कमाए fb se paise kaise kamaye , फ़ेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाएं। fb page se paise kaise kamaye, fb par paise kaise kamaye

अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हैं तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेंट के जरिए हमसे पूछ सकते हैं। इस जानकारी को आपने उन सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here