Digital Media Me career Kaise Banaye : डिजिटल मीडिया मे करियर कैसे बनाए?

0
Digital Media Me career Kaise Banaye
Digital Media Me career Kaise Banaye

आज के डिजिटल समय में खबरों के लिए अब केवल टीवी न्यूज़ चैनल या फिर अख़बार ही नहीं यूट्यूब पर न्यूज़ के बड़े बड़े चैनल ट्रेंड कर रहे है जो आज के ब्रांड बन चुके है। इसके अलावा कुछ बड़े वेब पोर्टल भी है।

अगर इसे सीधे तौर पर कहा जाये तो, आज तो आज डिजिटल मीडिया Digital Media और कम्युनिटी जर्नलिज्म का समय है। लोग देश विदेशों के खबरों के अलावा अपने आसपास घटी घटना की जानकारियां भी प्राप्त करना चाहते है।

वैसे तो Digital Media की शुरुआत लगभग पिछले दस वर्ष पहले ही हो गई थी | लेकिन डिजिटिलाइजेशन के दौरान सरकार द्वारा इस क्षेत्र को बढ़ावा देने से यह क्षेत्र और से तेजी से बढ़ा है। जिसके कारण यंहा पर रोज़गार की काफी सम्भावनाये बढ़ती जा रही है।

इस लेख मे हम आपको अनलाइन मीडिया से जुड़े इसी करिअर के बारे मे बताने वाले है ताकि कोई युवा अपनी पसंद के अनुसार इस क्षेत्र मे कदम बढ़ा सके। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि डिजिटल मीडिया क्या है, Digital Media Kya Hai डिजिटल मीडिया में करियर कैसे बनाए Digital Media Me career Kaise Banaye, पत्रकार कैसे बने journalist kaise bane

डिजिटल मीडिया क्या है ? Digital Media Kya Hai

अगर आप भी न्यूज़ में रूचि रखते है। आपको देश विदेश में घट रही खबरों के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप भी इस क्षेत्र में अपना अच्छा करियर बना सकते है। इंटरनेट के युग में पत्रकारिता का भविष्य भी वेबसाइट पर आ गया है। अब लोग खबरों को ऑनलाइन पढ़ना ज्यादा पसंद करते है। इसे हम डिजिटल मीडिया भी कह सकते है।

प्रिंट मीडिया और टीवी के बीच उभरता हुआ यह ऐसा मीडिया है , जहा पर आप एक कुर्सी पर बैठकर कोई भी अख़बार आसानी से देख और पढ़ भी सकते है।

भारत में डिजिटल मीडिया Digital Media पिछले कुछ वर्षो से लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है | पुराने समय में पत्रकारिता के दो भागों में बंटी हुई थी एक प्रिंट और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक लेकिन इंटरनेट के आते ही इसने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है जिसे हम डिजिटल मीडिया या न्यू मीडिया के नाम से भी जानते है।

इस मीडिया की सहायता से आप चाहे किसी भी जगह पर हो। अगर आपके पास स्मार्ट-फोन और इंटरनेट है तो आप कुछ सेकण्ड्स में ही पूरी दुनिया की खबरों के बारे में जान सकते है।

क्योंकि आज में समय में लोगो के पास अख़बार पढ़ने का इतना समय नहीं होता कि वे खबरों को पढ़ने के लिए अलग से समय निकल सके। लेकिन डिजिटल मीडिया Digital Media की सहायता से आप किसी भी जगह पर बैठकर या रास्ते में चलते हुए भी देश विदेश की खबरों को जान सकते है।

इसे भी जरूर पढे : वेब डेवलपर और वेब डिजाइनिंग मे करियर बनाकर लाखों लाखों रुपये महीना

पत्रकारिता की योग्यता

पत्रकारिता Journalist में कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं की परीक्षा पास करनी होगी उसके बाद आप पत्रकारिता से जुड़ा कोई भी डिग्री डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। देश में पत्रकारिता की पढ़ाई करने के लिए बहुत संस्थान है ,लेकिन इन संस्थानों में अभी स्पेशल Digital Media का कोई कोर्स नहीं है।

आमतौर पर पत्रकारिता से सभी शिक्षण संस्थान में न्यूज़ मीडिया , डिजिटल मीडिया , वेब पोर्टल , यूट्यूब , साइबर मीडिया , इत्यादि विषयों को भी शामिल गया है।

इसे भी जरूर पढ़ें। टीवी के बड़े बड़े चेनलों में न्यूज एंकर कैसे बनें ?

पत्रकारिता संबंधी कुछ कोर्सेज

  • Bachelor Degree in Mass Communication
  • PG Diploma in Broadcast Journalism
  • PG Diploma in Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Mass Media
  • MA in Journalism
  • BMC Advertising and Event Management
  • Journalism and Public Relations

ऑनलाइन पत्रकारिता के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्किल

  • अगर आप वेब पोर्टल और Digital Media में अपना एक सफल करियर बनाना चाहते है | तो आपको पत्रकारिता के साथ साथ कुछ तकनीकी ज्ञान भी होना आवश्यक है |
  • एक अच्छे पत्रकार को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा की अच्छी समझ होती है ताकि वो दूसरे देशों की खबरों को आसानी से समझ सके।
  • क्योंकि डिजिटल मीडिया Digital Media की पूरी नीव इंटरनेट पर टिकी हुई है। इसलिए आपको इंटरनेट की अच्छी समझ होनी चाहिए।
  • इंटरनेट पर किसी भी न्यूज़ या जानकारी को कैसे सर्च किया जाता है इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए।
  • किसी भी खबर के बारे में ये कैसे पता लगाया जाता है कि ये खबर फेक है या नहीं इसके बारे में भी आपको संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
  • ऑनलाइन पत्रकारिता करने के लिए आपको सोशल मीडिया, ब्लॉग्गिंग, वीडियो एडिटिंग , फोटोशॉप एचटीएमएल या सीएसएस का गया ज्ञान भी होना आवश्यक है।
  • पत्रकारिता में सारा काम आपकी वॉइस का होता है। इसलिए आपकी वॉइस और कम्युनिकेशन स्किल दोनों बेहतर होनी चाहिए , ताकि आप अपनी बात वॉइस के माध्यम से दुसरो तक आसानी से पहुँचा सके।
  • अगर आप खबरों को वेबसाइट पर अप-लोड करते है तो आपके अंदर कंटेंट राइटिंग स्किल और टाइपिंग स्किल जरूर होनी चाहिए।
  • अपने खबरों को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कैसे पहुंचाया जाये , इसके लिए आपको डिजिटल ,मार्केटिंग का ज्ञान भी होना चाहिए।

पत्रकार के कार्य

  • पत्रकारिता के क्षेत्र में अगर आप एक Journalist के तौर पर कार्य करते हो तो आपको फ़ील्ड और ऑफ़िस दोनों जगहों पर रहकर कार्य करना पड़ेगा। फ़ील्ड वर्क में आपको रिपोर्टिंग या फिर रिसर्च डवलपमेंट , या मार्केटिंग का कार्य करना पड़ता है।
  • फ़ील्ड में काम करने के लिए आपको सोसाइटी की अच्छी समझ होनी चाहिए। उन्हें लोगो से मिलना जुलना अच्छा लगता हो और वे शरीर से भी फुर्तीली हो।
  • एक न्यूज़ रिपोर्टर का मुख्य काम न्यूज़ रिपोर्टिंग करना, प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जाना, इंटरव्यू लेना या फिर किसी घटना स्थल पर जाकर जानकारी जुटाना ये सभी कार्य करने पड़ते है। अगर फ़ोटोग्राफ़ी में दिलचस्पी रखते है तो आप कैमरा-मैन के तौर पर भी काम कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- कंप्युटर साइंस इंजीनियर कैसे बने

नौकरी के अवसर

अगर आज के समय की बात की जाये तो Digital Media का स्कोप बहुत फ़ैल चुका है , आने वाले समय में यह और भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

क्योंकि आज का समय डिजिटल की तरफ बढ़ता जा रहा है ऐसे मे लोग अब खबरों को स्मार्ट-फोन में ज्यादा पढ़ना पसंद करते है, जिसकी वजह से अब अखबारों की मांग में काफी कमी आई है।

इसलिए न्यूज़ चैनल से लेकर अख़बार तक सब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ चुके है। मीडिया हाउसिस को कंटेंट अपने ज़मीनी पत्रकारों से मिल जाता है।जिसे आपको ऑनलाइन पत्रकारिता की भाषा में बदलकर अपने वेब पोर्टल का अप-लोड करना पड़ता है। ऐसे कामों के लिए आपको कॉपी एडिटर , सीनियर एडिटर , चीप कॉपी एडिटर , और संपादक के पद पर नौकरी आसानी से मिल सकती है।

इसे भी जरूर पढे :- एमबीए क्या हैं ? एमबीए में करियर कैसे बनाएं?

इसके अलावा कुछ न्यूज़ चेंनल ऐसे भी है जो स्वतंत्र है जिनके पास न तो खुद का कोई टीवी न्यूज़ चैनल है , और न ही कोई अख़बार है ऐसे में इन डिजिटल मीडिया Digital Media प्लेटफॉर्म को ज़मीनी स्थल की न्यूज़ कवरेज करने के लिए रिपोर्टर कॉपी एडिटर , के साथ साथ और भी अन्य स्टाफ की जरूरत होती है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग , वेब डवलपमेंट , वीडियो एडिटर इत्यादि पद भी बड़ी संख्या में जॉब के अवसर उपलब्ध है।

ऐसे में हम कह सकते है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नौकरी की कोई कमी नहीं है, बशर्ते कि आप पत्रकारिता से जुड़े किसी भी काम में एक्सपर्ट्स हो।

पत्रकारिता संबंधी देश के कुछ कॉलेज

  • Delhi University , Delhi
  • Chandigarh University, Chandigarh
  • Bundelkhand University, Jhansi
  • Asian Academy of Film and Television, Noida
  • Guru Nanak Dev University Amritsar
  • Jamia Millia Islamia, New Delhi
  • Indian Institute of Mass Communication, New Delhi
  • Allahabad University Allahabad
  • Makhanlal Chaturvedi University Bhopal
  • Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur

सेलरी Salary

अगर आप अपना करियर डिजिटल मीडिया  के क्षेत्र में शुरू करते हो तो आपको शुरुआत में 15 से 18 हजार रूपये प्रति माह की सेलरी आसानी से मिल जाती है ,लेकिन जिस प्रकार से समय के साथ आपका अनुभव , क्षमता और ज्ञान बढ़ता जाता है।

उसी प्रकार से आपकी सेलरी भी बढ़ती है। अगर आप इस क्षेत्र में तीन से पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त कर लेते है तो आपकी सेलरी 40 से 50 हजार रूपये प्रति माह तक पहुंच सकती है। आज के समय में टीवी पत्रकारों की सेलरी एक लाख रूपये महीना या उससे भी ज्यादा है।

इसे भी पढे :- सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने

लेख मे आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको पत्रकारिता से जुड़े एक उभरते हुए करियर के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी है ताकि पत्रकारिता के क्षेत्र मे कदम बढ़ाने वाला कोई भी युवा इस क्षेत्र मे आसानी से करियर बना सके इस लेख मे हमने आपको बताया है कि डिजिटल मीडिया मे करियर कैसे बनाए Digital Media Me career Kaise Banaye पत्रकार कैसे बने journalist kaise bane इत्यादि।

अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी है तो अप कमेन्ट के माध्यम से हमे बता सकते है और इस करियर को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो हमसे कमेन्ट के मध्यम से पूछ सकते है। हम आपकी समस्या का पूरा समाधान करेंगे और इस जानकारी को दूसरों के साथ भी शेयर करे ताकि दूसरे छात्रों को भी इस करियर के बारे मे सही जानकारी मिल सके।जरूरी नहीं कि आप किसी कि मदद केवल पैसों से ही करे किसी के द्वारा दी गई सही सलाह कि वजह से अगर कोई सफल हो जाता है तो वो पूरी जिंदगी आपका अहसान नहीं भूलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here