Chapal ka Business Kaise Kare | चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू करके करे अच्छी कमाई

2
Chapal ka Business Kaise Kare

चप्पल का इस्तेमाल हर घर मे किया जाता है जिस प्रकार इंसान अपने शरीर को ढकने के लिए कपड़े पहनता है उसी प्रकार अपने पैरों की सुरक्षा के लिए चप्पल पहनता है।

ये हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। यही कारण है कि चप्पल की मांग हमेशा बनी रहती है।

मार्केट मे चप्पल बनाने वाली अनेकों कंपनिया है। लेकिन उनकी महंगी चप्पलों को खरीदना हर किसे के लिए खरीदना आसान नहीं होता है।

मिडिल और मध्यम वर्ग के लिए हमेशा सस्ती और अच्छी क्वालिटी की चप्पलों को खरीदना पसंद करते है।

ऐसे मे अगर आप किसी अच्छे बिजनेस की तलाश मे है तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले इसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को कई बार पढे। ताकि आप इसके बारे मे अच्छे से समझ सको।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि

चप्पल का बिजनेस कैसे शुरू करे। chappal ka business kaise kare , जूते चप्पल का बिजनेस juta chappal ka business, chappal banane ka business चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे। chappal banane ka business kaise kare

चप्पल की मांग

चप्पल एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल हर घर मे प्रत्येक सदस्य के द्वारा किया जाता है। जब बच्चा चलना शुरू करता है तब से उसे चप्पल और स्लीपर की जरूरत होती है।

ऐसे मे अंदाजा लगा सकते है। कि देश दुनिया मे इस प्रोडक्ट की कितनी डिमांड है। इस प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करने के बाद आपको नुकसान नहीं होने वाला है बस आपका प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी मे होना चाहिए।

बिजनेस के लिए स्थान

चप्पल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक प्रॉपर स्पेस की आवश्यकता होती है । जहा पर आपको कच्चा माल और मशीनों को रखने के लिए जगह की जरूरत होती है।

इसके लिए आपको शुरुआत मे कम से कम 300 से 500 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है।

बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश

चप्पल बनाने के बिजनेस को आप एक छोटे बिजनेस से शुरू करके एक ब्रांड बना सकते है। अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप कम बजट से भी शुरू कर सकते है।

जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे तो आप इसे धीरे धीरे बढ़ा सकते है। छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम एक से दो लाख रुपये की आवश्यकता होती है।

इसमे आपको मशीने भी चोटी ही खरीदनी होगी। जबकि बिजनेस को बड़े स्तर पर लेकर जाने के लिए आप अपने बजट के हिसाब से निवेश करके इसकी कंपनी भी शुरू कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे: 10 से 20 हजार मे शुरू करे बटन बनाने का बिजनेस, मार्केट मे बटन की डिमांड भरपूर।

चप्पल बनाने के लिए कच्चा माल

हर प्रोडक्ट की तैयार करने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है। ठीक उसी प्रकार चप्पल को तैयार करने के लिए भी कच्चे माल की आवश्यकता होती है।

  • हवाई रबर शीट्स
  • स्ट्रैप्स शीट्स
  • पैकेजिंग प्रोडक्ट

चप्पल बनाने वाली कुछ मशीने

हवाई चप्पल सोल कटिंग मशीन

इस मशीन का काम रबर शीट को को नंबर के अनुसार काटने के लिए किया जाता है। इस मशीन की मदद से आप किसी भी प्रकार की हवाई चप्पलों को तैयार कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे: नहाने के साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके 30 से 40 फीसदी की कमाई करे।

इस मशीन मे चलाने के लिए तीन फैज की बिजली की आवश्यकता होती है। मार्केट मे इस माशीन की कीमत एक से दो लाख रुपये तक होती है।

हवाई चप्पल ग्राइंडिंग मशीन

रबर को काटने के बाद उस सोल की फिनिशिंग करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे आपकी चप्पल की खूबसूरती बढ़ती है। इस मशीन को चलाने के लिए दो से तीन फैज बिजली की आवश्यकता होती है। मार्केट मे इस मशीन की कीमत 6 से 7 हजार रुपये तक होती है।

हवाई चप्पल स्क्रीन प्रिंटिंग

चप्पल की रबर पर डिजाइन बनाने के लिए आप इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते है। बड़ी बड़ी कंपनीया चप्पल पर अपने ब्रांड का डिजाइन बनाकर उसे प्रमोट करती है।

इस डिजाइन को देखकर पहनने वाली भी उसकी और आकर्षित होते है। ये मशीन आपको दो से तीन हजार रुपये मे आसानी से मिल जाती है।

इसे भी जरूर पढे : टी शर्ट प्रिन्ट करके कमाए महीने के 40 से 50 हजार रुपये महीना

हवाई चप्पल ड्रिल मशीन

रबर के सोल को काटने और डिजाइन करने के बाद अब उसमे स्ट्रेप लगाने के लिए ड्रिल मशीन से तीन हॉल किए जाते है।

चप्पल के शोल मे हॉल कहा पर होंगे इसके निशान चप्पल के साइज काटने के बाद ही लग जाते है ड्रिल मशीन से उसे केवल बड़े किये जाते है। मार्केट मे इस इस मशीन की कीमत 15 से 20 हजार रुपये तक होती है।

चप्पल के नंबर की डाई

रबर के सोल को उसके साइज के हिसाब से काटने के लिए डाई का इस्तेमाल किया जाता है। आप जिस भी साइज की चप्पल बनाना चाहते है।

आपको उतने ही नंबर की डाई का इस्तेमाल करना पड़ता है। इन डाई की कीमत मार्केट मे 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होती है। डाई के भी तीन प्रकार होते है। सिंगल डाई, चिल्ड्रन डाई , डबल डाई

मशीन कहा से खरीदे

  • Indiamart 
  • Tradeindia
  • Exportsindia
  • Alibaba

इसे भी जरूर पढे : नोटबुक बनाने के बिजनेस कैसे शुरू करके करे, लाखों रुपये महीनों की कमाई

चप्पल कैसे बनाए

  1. कच्चे माल से रबर की चप्पल तैयार करने के लिए सबसे पहले डाई मशीन से रबर के साइज को मेंटेंन कर ले आप जिस भी साइज की चप्पल बनाना चाहते है उस हिसाब से आपको
  2. रबर पर निशान लगाने होंगे। ये बात ध्यान रखे की रबर की एक शीट पर एक ही नंबर की डाई का इस्तेमाल करे।
  3. रबर के सोल पर निशान लगाने के बाद उसे कटिंग मशीन की मदद से काट ले।
  4. चप्पल की कटिंग होने के बाद प्रिंटिंग मशीन से उस पर अपनी कंपनी के नाम से जुड़ा डिजाइन तैयार करके प्रिन्ट कर ले।
  5. रबर सोल पर डिजाइन प्रिन्ट करने के बाद कुछ देर इसे सीखने के लिए छोड़ दे।
  6. अब इसमे ड्रिल मशीन की मदद से हॉल को बड़ा करके इसमे फीते डाले।
  7. इस प्रकार आप स्लीपर तैयार कर सकते है।

इसे भी जरूर पढ़ें। दाल मिल का बिजनेस कैसे शुरू करके कमाई कैसे करें। सम्पूर्ण जानकारी

चप्पल के लिए पैकेजिंग ( packaging for slippers )

चप्पल तैयार होने के बाद उसे मार्केट मे सेल करने के लिए पैकेजिंग की जरूरत होती है।
जिनकी पैकेजिंग करने के लिए कार्टुनस का इस्तेमाल किया जाता है। आपको प्रोडक्ट के साइज के हिसाब से कार्टुनस की आवश्यकता होती है।

अगर आपने अपने ब्रांड का कोई नाम दिया हुआ है तो आपको उस नाम के स्टीकर बनवाकर चप्पल और कार्टुनस पर लगाने चाहिए। आपके प्रोडक्ट की पैकेजिंग जितनी आकर्षित होगी कस्टमर पर उसका प्रभाव उतना ही ज्यादा होगा जिसे वो खरीदना भी पसंद

करेंगे।

चप्पल बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस

  1. इस बिजनेस को शुरू करने के के लिए आपको कुछ सर्टिकेशन की भी आवश्यकता होती है।
  2. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपने बिजनेस को उद्धोग आधार और एमएसएमई के तहत पंजीकर्त कराना होगा।
  3. आपको अपने ब्रांड का आईएसआई के तहत भी पंजीकरण कराना होगा।
  4. इसके अलावा आपको ट्रेड लाइसेंस, फर्म का करंट बैंक अकाउंट, पैन कार्ड , कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन इत्यादि की भी जरूरत होती है

इसे भी जरूर पढे : कम बजट मे शुरू करे मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

स्लीपर बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे

  1. इस बिजनेस की मार्केटिंग आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है।
  2. ऑफ़लाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने नजदीक के सभी क्षेत्रों की जूते चप्पलों की दुकान पर जाकर अपने प्रोडक्ट की जानकारी उनसे कमीशन के आधार पर सेल कर करवा
  3. सकते है ये उन्हे एक मार्जिन पर देकर अपना लाभ कमा सकते है।
  4. आप अपने प्रोडक्ट की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट की अच्छे से डिजाइन वाली बड़ी से होर्डिंग पम्पलेट अलग अलग शहरों मे लगवा सकते है। लोग आपके आपके प्रोडक्ट के बारे मे जितनी ज्यादा जानेंगे उतनी ही आपके प्रोडक्ट की मांग मार्केट मे होगी।
  5. अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए आप हमारे लेख बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे को पूरा पढे जिसमे हमने कुछ ऐसी भी तरीके बताए है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को फ्री मे ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है।

चप्पल बनाने के व्यापार से लाभ (slipper making business profit)

  1. इंसान कोई भी बिजनेस तभी शुरू करता है जब उसे लगता है कि वो उसमे अच्छा मुनाफा कमा सकता है। अगर उसे मुनाफा नहीं होगा तो कोई किसी काम को क्यों करेगा
  2. अगर आप सस्ती लोकल क्षेत्रों मे इस्तेमाल होने वाली चप्पलों को बनाते हो तो उसे बनाने मे मात्र 30 से 40 रुपये का खर्च आता है। जिसकी कीमत मार्केट मे 100 से 120 रुपये तक होती है। अगर आप किसी थोक शॉप पर चप्पल के कुल खर्च से 20 , 30 रुपये भी एक्स्ट्रा लेते हो। तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
  3. अगर आप महीने मे कम से कम 10 हजार जोड़ी चप्पल भी बनाते हो तो आप महीने मे लगभग 40 से 50 हजार रुपये महीना आसानी से कमा सकते हो।

इसे भी जरूर पढे : खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके कैसे कमाई करे

लेख मे आपने क्या सीखा

इस लेख मे हमने आपको बताया है कि चप्पल या स्लीपर का बिजनेस कैसे शुरू करे। अगर आप किसी बिजनेस की तलाश मे है तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि

चप्पल का बिजनेस कैसे शुरू करे। chappal ka business kaise kare , जूते चप्पल का बिजनेस juta chappal ka business, chappal banane ka business चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे। chappal banane ka business kaise kare

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट के जरिए हमसे पूछ सकते है। इस जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूले ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके। 

Note

अगर आप और कम निवेश में शुरू होने वाले और भी बिजनेस आइडियाज के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। या खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद बिजनेस आडियाज , स्टार्टअप गाइड , स्टार्टअप मार्केटिंग वाली केटेगीरी में दिए गए लेखों को भी एक बार जरूर पढ़ें। इससे आपको स्टार्टअप , मार्केटिंग , बिजनेस आइडियाज के बारें में और भी गहराई से जानने का मौका मिलेगा। जिसका आपका फायदा भी मिलेगा। 

2 COMMENTS

  1. Hamen Kacche Mal ki jankari chahie sleeper ki 708 1 83 6967 is per call kar lena please bhai bata dena Ham Aapke bahut aabhari Honge Suresh bhai request you

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here