ANM Course Details Hindi : एएनएम कोर्स क्या हैं। 12th करने के बाद एएनएम कोर्स कैसे करें?

1
ANM Course Details Hindi by ultimateguider
ANM Course Details Hindi

वर्तमान समय में मेडिकल से जुड़े हुए कोर्स में एएनएम मेडिकल कोर्स की काफी डिमांड हैं। इसका कोर्स की पॉपुलरटी का सबसे बड़ा कारण हैं। की इस कोर्स को करने के बाद युवाओ के पास करियर के अनेकों अवसर रहते हैं।

यही कारण हैं बहुत से विधार्थी बारहवी करने के बाद ही इस कोर्स को करने प्लान तो बना लेते हैं। लेकिन उन्हें इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती हैं।

अगर आप भी उन्ही छात्रों में से हैं जो एएनएम कोर्स को करने को सोच रहे हैं। तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताने एएनएम कोर्स के बारें में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि एएनएम कोर्स क्या हैं। ANM  Course Kya Hai, एएनएम कोर्स कैसे करें।,  ANM Course Kaise Karen ,  ANM Course Details Hindi, 

एएनएम का पूरा नाम ANM Full Form in Hindi

एएनएम का पूरा नाम AUXILIARY NURSE MIDWIFERY होता हैं। जिसका आसान भाषा में मतलब सहायक नर्स , दाई सेवा होता हैं। यानि के हॉस्पिटल के बड़े डॉक्टरों के साथ काम करने वाली सहायक नर्स को ही ANM कहा जाता हैं।

यह कोर्स केवल लड़कियों के लिए होता हैं। जो लड़किया नर्सिंग करना चाहती हैं, लेकिन बजट न होने के कारण नर्सिग के कोर्स को नहीं कर पाती हैं। ऐसी लड़किया कम बजट में एएनएम कोर्स करके अपना करियर बना सकती हैं।

एएनएम कोर्स क्या है ? ANM Course Kya Hai

एएनएम एक डिप्लोमा कोर्स हैं। जिसे केवल लड़किया ही कर सकती हैं। एएनएम कोर्स नर्सिंग से जुड़ा हुआ एक डिप्लोमा कोर्स हैं।

इस कोर्स को करने वाली लड़कियों को चिकित्सा और मरीजों की सेवा से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती हैं। किस प्रकार से उन्हे हॉस्पिटल में ऐड्मिट मरीजों की देखभाल करनी हैं।

इलाज के दौरान कैसे उन्हे डॉक्टरों की मदद करनी हैं। यानि की हॉस्पिटल के बड़े प्रोफेशनल के साथ सहायक के रूप में काम करना होता हैं। इसे भी जरूर पढे :- मेडिकल लैब टेक्नीशियन कैसे बने

योग्यता एवं कोर्स

एएनएम नर्सिंग कोर्स करने की इच्छुक लड़किया किसी भी स्ट्रीम से बारहवी करने के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकती हैं। इस कोर्स की आवधि दो वर्ष की होती हैं।

एएनएम कोर्स करने वाली लड़कियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच तक ही होनी चाहिए।

इसे भी जरूर पढ़ें: 12वीं के बाद हैं साइकॉलजी मे करियर बनाने के शानदार मौके

इस कोर्स में विधारथियों को बायोलॉजिकल साइंस,समाजशास्त्र, व्यवहार विज्ञान, मनोविज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, बायोलॉजी, ह्यूमन एनाटॉमी नर्सिंग से संबंधित विषयों को पढ़ाया जाता हैं।

ANM के कार्य

  • हॉस्पिटल के बड़े प्रोफेशनल्स डॉक्टर की इलाज के दौरान सहायता करना
  • डॉक्टर के निर्देशानुसार मरीजों को दवाई देना,
  • डॉक्टर की मदद करना।
  • मरीजों के रिकॉर्ड को मेन्टेन करना
  • मरीजों की देखभाल करना।
  • हॉस्पिटल के इंस्ट्रूमेंट को ठीक तरीके से रखना।
  • माँ और बच्चे के सेहत के साथ फैमिली प्लानिंग जैसे योजना की जानकारी देना।
  • प्रथम उपचार (first aid ), नुट्रिशन , सामान्य बीमारी पर उपचार करना,

ANM Course Syllabus

Year 1 SyllabusYear 2 Syllabus
Health PromotionMidwifery
Community Health NursingHealth Center Management
Primary Health Care Nursing
Child Health Nursing

Career In ANM Course

एएनएम नर्सिंग कोर्स करने के बाद लड़कियों के पास अलग अलग क्षेत्रों में जॉब के अवसर मौजदू रहते हैं। लड़किया अपनी सुविधा के अनुसर क्षेत्र का चुनाव करके करियर बना सकती हैं। इसे भी जरूर पढे : ईसीजी टेकनीशियन कैसे बने।

ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रमेडिकल कॉलेज
नर्सिंग होमक्लिनिक
गैर सरकारी संगठनहॉस्पिटल
एजुकेशनल इंस्टीट्यूटएनजीओ
वृद्धावस्था घर

इसे भी जरूर पढे : मेडिकल से जुड़े करियर ऑप्शन जिनमे आप करियर बना सकते है ?

जॉब के पद

  • Basic community health worker
  • ICU nurse,
  • Home nurse,
  • Military Nurse,
  • Midwife,
  • Certified Nursing Assistant,
  • Health care worker

इसे भी जरूर पढे :- डेन्टिस्ट कैसे बने ?

Best Company for ANM Job

  • इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी
  • इंडियन नर्सिंग कौंसिल
  • स्टेट नर्सिंग कौंसिल
  • मेट्रो हॉस्पिटल
  • कैलाश हॉस्पिटल
  • एम्स हॉस्पिटल
  • फोर्टिस हॉस्पिटल
  • मैक्स हॉस्पिटल
  • मेडिकल कॉलेज

इसे भी जरूर पढे : आयुर्वेद डॉक्टर कैसे बनें।

Best College for ANM Course

  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ, कोलकाता
  • सिम्बोसिस इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग लखनऊ
  • बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ अलाइड हेल्थ साइंस
  • एरा नर्सिंग कॉलेज, लखनऊ
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, दिल्ली

ANM कोर्स से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब

एएनएम का कोर्स की अवधि कितनी होती है?

ANM के डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स हैं जिसकी अवधि दो से तीन वर्ष की होती हैं।

भारत में एएनएम कोर्स करने के लिए कितना खर्च आएगा

इंडिया के किसी कॉलेज से एएनएम कोर्स करने में कितना खर्च आएगा यह इस बात पर निर्भर करता हैं की आप किस कॉलेज से कर रहे हो। जीतने बड़े कॉलेज से आप कोर्स करोगे। आपको उतनी ही अधिक फीस जमा करनी होगी।

भारत में एएनएम कोर्स करने के लिए टॉप 3 कॉलेज कौन से हैं?

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़

लेख में आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको मेडिकल से जुड़े हुए एएनएम नर्सिंग कोर्स के बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं। भी छात्र इस कोर्स में रुचि रखता हैं। वे इस जानकारी को प्राप्त करके कोर्स को कर सकते हैं।

इस लेख में हमने आपको बताया हैं कि एएनएम कोर्स क्या हैं। ANM  Course Kya Hai, एएनएम कोर्स कैसे करें।,  ANM Course Kaise Karen ,  ANM Course Details Hindi, 

उम्मीद करते हैं की आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर वाकई में आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हैं तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

इस जानकारी को लेकर अगर किसी छात्र का कोई सवाल हैं तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। इस जानकारी को अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हे भी इसके बारें में पता चल सके। धन्यवाद

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here