Joot Bag ka Business Kaise Kare | जूट के बेग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके अब करें, अच्छी कमाई

0
Joot Bag Making Business Kaise Start Kare
Joot Bag Making Business Kaise Start Kare

घरों में जरूरत का सामान लाने के लिए या कहीं पर जाने के लिए हमेशा बेग की जरूरत होती है। पहले ये बेग प्लास्टिक के इस्तेमाल किए जाते थे, लेकिन जब से सरकार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इन प्लास्टिक बैग पर बैन लगाने की बात कर चुकी है।

तब से इन प्लास्टिक बेग का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। अब इन बेग कि वजह जुट से बने हुए बैग मार्केट में देखने को मिल रहे है। ऐसे में अगर आप किसी बिजनेस की तलाश मे है, तो ये बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहता है, तो इस लेख को पूरा पढ़ें इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि जूट के बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें। Joot Bag ka Business Kaise Kare , bag banane ka business, paper bag banane ka business इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किन किन साधनों की जरूरत होगी।

लेख का पूरा विवरण

जूट के बैग की बाजार में डिमांड

जैसे कि आप सभी जानते है की भारत की जनसंख्या दुनिया मे चीन के बाद सबसे ज्यादा है। अगर इंसान को जीवित रहना है या जीवन जीना हो तो उसे अपनी जरूरत का कुछ न कुछ समान तो जरूर खरीदना होगा।

बाजार से या कहीं से भी जरूरत का सामान लाने के लिए बैग का इस्तेमाल जरूर करते है। फिर चाहे वो बेग प्लास्टिक का हो , कपड़े का हो या फिर रेशम का हो

लेकिन पर्यावरण मे प्रदूषण की बढ़ती हुई मात्रा को देखते हुए सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया है।

फिर चाहे वो कपड़े का हो , या प्लास्टिक का इन बेग्स पर बेन लगने के बाद अब मार्केट मे जुट से बने हुए बेग्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है लेकिन मार्केट मे अभी जूट के बेग काफी कम है।

प्लास्टिक और कपड़े के बेग की तुलना मे जुट के बेग काफी सस्ते और असरदार होते है।

ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि वर्तमान समय में जूट के बने हुए बैग की कितनी मांग है आने वाले समय मे ये मांग कम नहीं होने वाली है।

जो समय के साथ लगातार बढ़ती ही जायेगी। इन बेग की डिमांड भारत ही नहीं विदेशों मे भी काफी है। इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने का आपके पास अच्छा मौका है।

बिजनेस मे निवेश

इस बिजनेस को आप छोटे स्तर से शुरू करके एक ब्रांड बना सकते है। अगर आपके पास बजट कम है लेकिन आप बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप 2 से 2.5 लाख रुपये में बिजनेस शुरू कर सकते है।

छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 5 सिलाई मशीन और दो हेवी ड्यूटी मशीन खरीदनी होगी। इसके अलावा आपको कच्चा माल ,लेबर और कुछ छोटे मोटे कार्यों पर भी खर्च करना होगा।

जूट के बैग बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक स्थान

अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर कर रहे है तो आप फिर आप इसे अपने घर से भी कर सकते है। छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको कम से कम आप 100 से 150 गज जगह की जरूरत होगी।

लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आपको ऐसे क्षेत्र का चुनाव करना होगा, जो एक इंडस्ट्री एरिया हो क्यों बड़े स्तर पर शुरू करने मे मशीने ज्यादा होती फिर उनका शोर भी काफी होगा

जिससे वहां पर रहने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। इसके लिए आपको कम से कम 500 से 1000 गज जमीन की आवश्यकता होगी।

इसे भी जरूर पढे : पेपर कप ग्लास , प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करे।

जूट बेग कितने प्रकार के होते है।

जूट के बैग अलग अलग प्रकार के होते है। ऐसे में आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी तरह के बैग बना सकते है। यहाँ पर हमने कुछ बेग की केटेगीरी बनाई है जिन्हें आप फ़ॉलो कर सकते है।

  • शॉपिंग बैग्स
  • फैंसी हैंडबैग
  • बॉटल बैग्स
  • लगेज बैग्स
  • वाइन बॉटल बैग्स
  • मार्केटिंग बैग्स

जूट के बैग बनाने के व्यवसाय के लिए कच्चे माल

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है। तभी आप किसी प्रोडक्ट का निर्माण कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे : 10 से 20 हजार मे शुरू करे बटन बनाने का बिजनेस, मार्केट मे बटन की डिमांड भरपूर।

  • प्लेन जूट फैब्रिक रोल्स
  • लेमिनेटेड जूट फैब्रिक रोल
  • फैब्रिक कलर
  • जूट के रेशे
  • जिप
  • स्टीकर
  • बक्कल

जूट के बैग बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी Jute Bag Banane Wali Machine

फैब्रिक कटिंग मशीन

जूट बैग बनाने के लिए सबसे पहले हमें जुट की कटिंग करने के लिए एक फैब्रिक कटिंग मशीन की आवश्यकता होती है।

जूट बैग सिलाई मशीन

उसके बाद हैवी ड्यूटी सिलाई मशीन की आवश्यकता होती है, जिससे आसानी से जूट के कपड़े की सिलाई की जा सके.
जूट की कटिंग होने के बाद उसकी सिलाई करने के लिए सिलाई मशीन की आवश्यकता होती है।

इसे भी जरूर पढे : खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके कैसे कमाई करे

प्रिंटिंग एवं कलरिंग के लिए मशीन

बेग सिलाई होने के बाद उसे अलग अलग डिजाइन में बनाने के लिए प्रिंटिंग और कलर मशीन की जरूरत होती है।

लॉक के लिए लोकास्टिक मशीन

बेग की सिलाई होने के बाद उसमे लोक लगाने के लिए लोकिसटिक मशीन की आवश्यकता होती है। ताकि सिलाई सिलाई कि पकड़ बनी रहे वो जल्दी से खुले नहीं ताकि बेग जल्दी से फटे नहीं

मशीनरी के अलावा दूसरे उपकरण

  • कॉटेज स्टीमर
  • कटिंग टेबल
  • डाई पेस्ट स्टिरर
  • रबड़ वाइपर
  • कैंची
  • मापने के लिए इंच टेप और अन्य उपकरण.

मशीनरी खरीदने के लिए कुछ ऑनलाइन साइट्स

  • Indiamart
  • Alibaba
  • Tradeindia
  • Exportersindia

इसे भी जरूर पढ़ें। दाल मिल का बिजनेस कैसे शुरू करके कमाई कैसे करें। सम्पूर्ण जानकारी

जूट के बैग बनाने का तरीका Jute Bag Kaise Banaye

  • जूट बेग तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल और मशीनरी खरीदने के बाद आपको बेग तैयार करने के लिए अलग अलग प्रकिरयाओ से होकर गुजरना पड़ता है। बेग तैयार करने के स्टेप्स नीचे दिए गए है। जिन्हे आप फॉलो कर सकते है।
  • जूट बैग तैयार करने के लिए सबसे पहले जूट के रेशों को अच्छी तरह से साफ कर ले। आप चाहे तो जूट के रोल को फाइबर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • आप जूट कपड़ा डायरेक्ट मार्केट से खरीद सकते है। लेकिन ये आपको थोड़ा महंगा पड़ता है। इसे तैयार करने के लिए आप खुद की जूट कपड़ा बनाने वाली फेक्टरी भी लगा सकते है लेकिन इसके लिए बड़ा बजट और बड़ी जगह चाहिए।
  • कपड़ा तैयार हो जाने या मार्केट से खरीदने के बाद अब आप इस कपड़े की कटिंग मशीन से अलग अलग डिजाइन मे बेग की कटिंग करे।
  • कपड़े की कटिंग होने के बाद अब आप इसे सिलाई कारीगरो से सिलवा ले।
  • सिलाई होने के बाद अब से लॉक्सटिक मशीन से सिलाई पर लोक लगवा ले ताकि सिलाई जल्दी से कपड़े से न छूटे।
  • अब आप प्रिंटिंग और कलरिंग मशीन से इस पर अलग अलग प्रकार के डिजाइन बनवा सकते है ताकि ये लोगों को अपनी और आकर्षित करें और अच्छे लगे।
  • उसके बाद आप इसके डिजाइन के हिसाब से इसमे पकड़ने के लिए बांस की डंडी का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस प्रकार आप जूट के बैग तैयार कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे : चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू करके करे अच्छी कमाई

जूट के बैग बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग

प्रोडक्ट तैयार होने के बाद ये नहीं है कि अब वो एकदम से मार्केट मे बिकने लगेगा इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग पर मेहनत करनी पड़ती है, तभी लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी मिलती है।

लोगों को प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी मिलेगी तभी वो उसे खरीदना चाहेंगे। प्रोडक्ट की मार्केटिंग आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है।

ऑफ़लाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने प्रोडक्ट को लेकर मार्केट के दुकानदारों से कोट्रेक्ट कर सकते है। उसके पम्पलेट छपवा मार्केट मे लगवा सकते है।

सड़कों सड़कों पर उसके बड़े बड़े होर्डिंग्स लगवा सकते है। या आप अपने प्रोडक्ट को बेग की थोक मार्केट मे भी सेल कर सकते है।

प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप हमारे लेख बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे को पूरा पढ़े इसमे हमने ऑनलाइन बिजनेस प्रमोट करने के कुछ फ्री तरीकों के बारे में भी बताया है जिसका फायदा आप ले सकते है।

थोक मे प्रोडक्ट सेल करने के लिए कुछ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म

प्रोडक्ट तैयार होने के बाद आप चाहे तो इन प्रोडक्ट को थोक मे सेल करने के लिए कुछ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते है। इन पर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट खोलना होगा। यंहा पर सेल करने के लिए आपको जीएसटी नंबर की भी जरूरत होती है।

  • Indiamart
  • Alibaba
  • Snapdeal
  • Tradeindia
  • Exportersindia
  • Flipkart

जूट बैग बनाने व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस और अनुमति

अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर पाने घर से शुरू करते है तो आपको शुरुआत मे किसी प्रकार के लाइसेंस या अनुमित लेने की आवश्यकता नहीं है।

लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करके एक ब्रांड के तौर पर पहचान बनाना चाहते है तो उसके लिए कुछ लाइसेंस लेनी की आवश्यकता होती है। 

इसे भी जरूर पढे : सरकार की मदद से शुरू करे बांस की बोतल बनाने का बिजनेस कमाए लाखों रुपये महीना

फर्म का रजिस्ट्रेशन

अगर आप जूट बेग की एक बड़ी फर्म शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। फार्म आपकी अकेले की है या आपका कोई पार्टनर है तो आपको मिलकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

ट्रेड लाइसेंस

देश के बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए भारतीय कानून के हिसाब से ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

जीएसटी रजिस्ट्रेशन

जीएसटी देश मे शुरू हो चुका है। ऐसे मे अगर आप किसी भी प्रकार का सेल्फ बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको एक जीएसटी नंबर लेना होगा। जिसके माध्यम से आपको अपने बिजनेस का टेक्स चुकाना होगा।

इसे भी जरूर पढे : कम बजट मे शुरू करे मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

आईईसी कोड

अगर आप अपने प्रोडक्ट को देश के अलग अलग हिस्सों मे सेल करना चाहते है तो आपको इसके लिए आईईसी कोड की आवश्यकता होगी। इसलिए ऑनलाइन आवेदन करके इस कोड को जरूर प्राप्त करे।

पैन कार्ड और बैंक खाता

फार्म शुरू करने के लिए आपको अपनी फार्म के नाम से एक पैन कार्ड और बिजनेस बेंक खाता लेना होगा। जिसके माध्यम से ही आपको बिजनेस संबंधी लेन देन करना होगा।

जूट के बैग बनाने के व्यवसाय में लाभ

अगर आप छोटे स्तर पर जूट के बेग बनाने के बिजनेस शुरू करते है तो भी आप शुरुआत मे 30 से 40 हजार रुपये महीने तक कमा सकते है।ये बात जरूर ध्यान रखे किसी भी बिजनेस को चलने मे 6 महीने एक वर्ष का समय जरूर लगता है।

क्योंकि आपको बिजनेस और मार्केट की समझ कम होती है। बिजनेस शुरू होने के बाद अगर आपके प्रोडक्ट की मार्केट मे डिमांड बढ़ने लगती है फिर आप अपने बिजनेस का स्तर कितना बढ़ा सकते है इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है।

इसे भी जरूर पढे : नहाने के साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके 30 से 40 फीसदी की कमाई करे।

लेख में आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको जूट के बेग बनाने से जुड़ा हुआ एक बिजनेस के बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं किस प्रकार कोई भी व्यक्ति अपने घर से भी इस बिजनेस की शुरुआत करके कमाई कर सकता हैं। इस लेख में हमने आपको बताया हैं कि जूट के बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें। Joot Bag ka Business Kaise Kare , bag banane ka business, paper bag banane ka business

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हैं तो आप अपनी राय हमें कमेंट करके बता सकते हैं। इस जानकारी को अपने उन सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें जो कम बजट वाले किसी बिजनेस की तलाश में हैं। धन्यवाद

बिजनेस से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब

जूट बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपयों की जरूरत होती हैं।

जूट बैग बनाने के बिजनेस छोटे स्तर पर भी शुरू करने के लिए कम से कम 2.5 से 3 लाख रुपयों की जरूरत होती हैं। जबकि बड़े स्तर पर यह बजट 10 से 12 लाख रुपये या इससे भी ज्यादा हो सकता हैं।

जूट बैग बनाना का बिजनेस कैसे शुरू करूं?

जूट बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जूट काटने , छपाई करने सुखाने और सिलाई इत्यादि कामों को सीखकर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

जूट बैग बनाने वाली मशीनें कहाँ से खरीदें।

जूट बेग बनाने वाली मशीननो के बारें में विस्तार से जानने के लिय आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे कि इंडियमार्ट , अलीबाबा , एक्स्पोर्टस इंडिया पर संपर्क कर सकते हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा जूट उत्पादन किस देश में किया जाता हैं।

सबसे ज्यादा जूट उत्पादन करने वाले देशों में भारत सबसे आगे हैं जो विश्व का लगभग 60 फीसदी जूट का उत्पादन करता हैं उसके बाद बांग्लादेश, चाइना , थाईलैंड इत्यादि

भारत में सबसे ज्यादा जूट का उत्पादन किस राज्य में होता हैं।

जूट उत्पादन के मामले में पश्चिम बंगाल भारत में सबसे आगे हैं उसके बाद , असम, बिहार, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश

जूट कितने प्रकार के होते हैं।

सफेद जूट (कोरचोरस कैप्सूलरिस), डार्क जूट या टोसा (कोरचोरस ओलिटोरियस)

जूट के बैग कितने प्रकार के होते हैं?

चिक टोटे बैग, स्लिंग बैग, क्लच, वीकेण्डर बैग, हैंडबैग, फॉर्मल क्लच

जूट की बुवाई के लिए कौन सा मौसम सबसे बेहतर माना जाता हैं।

सावन , सावन का मौसम जूट की बुवाई के लिए सबसे बेहतर माना जाता हैं। क्योंकि जूट की बुवाई के लिए कम से कम 150 से 200 सेंटीमीटर तक पानी की आवश्यकता होती हैं।

भारत में सबसे पहली जूट मिल की स्थापना कब हुई?

भारत में सबसे पहले जूट मील की स्थापना 1855 में बंगाल में हुगली नदी के तट पर मिश्र जॉर्ज ऑकलैंड के द्वारा की गई थी।

Note

अगर आप और कम निवेश में शुरू होने वाले और भी बिजनेस आइडियाज के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। या खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद बिजनेस आडियाज , स्टार्टअप गाइड , स्टार्टअप मार्केटिंग वाली केटेगीरी में दिए गए लेखों को भी एक बार जरूर पढ़ें। इससे आपको स्टार्टअप , मार्केटिंग , बिजनेस आइडियाज के बारें में और भी गहराई से जानने का मौका मिलेगा। जिसका आपका फायदा भी मिलेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here