Freelancing se Paise kaise kamaye | घर बैठे फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं।

8
Freelancing Business Kaise Start Kare ultimateguider
Freelancing Business Kaise Start Kare ultimateguider

इंटरनेट और कंप्यूटर ने हर काम को आसान बना दिया है। जहां पर आज से पाँच , दस वर्ष पहले पढ़ें लिखे लोगों को भी काम करने के लिए अपने घरों से दूर दूर जाना होता था। जिसके कारण उन्हें अनेक प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना होता था।

कई बार तो युवाओं को मेहनत करने के बाद भी उनकी जरूरत के अनुसार सैलरी नहीं मिल पाती थी। लेकिन इंटरनेट और कंप्यूटर से काम करने के इस स्वरूप को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।

अगर आपके अंदर कुछ भी स्किल है। आप किसी क्षेत्र में एक्सपर्ट्स है। तो आप घर बैठे फ्रीलांसर के तौर पर काम करके कई गुना पैसा कमा सकते है।

अगर आप तकनीक के बारे में नहीं जानते है कि फ्रीलांसर क्या है। फ्रीलांसर क्या हैँ। Freelancing Kya Hai किन किन कामों में फ्रीलांस से पैसा कमाया जा सकता है। फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं। freelancing se paise kaise kamaye तो इस लेख को पूरा पढ़ें। आपके इन सभी सवालों के जवाब इस लेख मे मिलने वाले है।

फ्रीलांस क्या है । Freelancing Kya Hai

फ्रीलांसिंग पैसा कमाने का एक ऐसा माध्यम जिसमे कोई आपका बॉस नहीं होता है। बल्कि आप खुद के बॉस होते है। आप अपने हिसाब से कार्य करते है। जिसमे कोई दूसरा व्यक्ति आपको रोकने टोकने वाला नहीं होता है।

आप किस समय काम करेंगे इसका निर्णय आप खुद करते है। इस प्रकार के ज्यादातर कार्य ऑनलाइन होते है। लेकिन ध्यान रहें कि आपको काम अपने क्लाइंट के हिसाब से ही करना होगा। अगर उसे आपका काम पसंद नहीं आता हैं तो फिर आपको नुकसान हो सकता हैं।

फ्रीलांसिंग को हम एक उदाहरण से समझते है

अगर आप वेबसाइट डिजाइनिंग में एक्सपर्ट्स है। कोई व्यक्ति ऐसा है जिसे अपनी कंपनी की वेबसाइट डिजाइन करवानी है। ऐसे में आप उस व्यक्ति की वेबसाइट डिजाइन कर सकते है।

जिसके बदले में आपको पैसे मिलते है। उसकी वेबसाइट डिजाइन करवाने की जरूरत पूरी हो गई आपको मेहनत का पैसा मिल गया है। इंटरनेट की दुनिया मे ऐसे ही फ्रीलांसर कहा गया है ।

फ्रीलांसिंग से पैसा कैसे कमाएं । Freelancing se Paise Kaise Kamaye

फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना भी आसान नहीं है दूसरे कामों की तरह यहां पर भी काफी कॉम्पिटिशन होता है। लेकिन अगर आपके अंदर फ्रीलनसिंग से जुड़े हुए कार्यों को करने की स्किल है। तो आप घर बैठे कमाई कर सकते है।

फ्रीलांसिंग से कमाई करने के लिए भी आपको कुछ प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होता है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है ।

फ्रीलांसिंग कार्य करने के लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छी से फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

फ्रीलांसिंग कार्य के लिए आपको Fiverr , Upwork, Guru, Toptal , Freelancer, 99Design, Peopleperhour जैसी प्रमुख वेबसाइट पर अकाउंट बनाने होंगे।

अकाउंट बनाते समय आपको अपना सही नाम जो आपके दस्तावेज मे है। अपनी क्वालिफ़िकेशन की पूरी जानकारी , काम का अनुभव , आप किस तरह का काम करते है। आप जिन कामों को करने के बारे मे अच्छी जानकारी रखते है। उसके बारे मे ही जानकारी फिल करे।

अगर आप किसी काम के बारे में नहीं जानते है तो बेहतर होगा कि आप पहले काम के बारे में सीखे तभी आप किसी काम को कर पाओगे।

यदि आप फ्रीलांसर के तौर पर अपने क्लाइंट का काम सही ढंग से करते हो तो क्लाइंट आपकी प्रोफ़ाइल पर रेटिंग प्रदान करते है। आपकी प्रोफ़ाइल पर जितनी अच्छी रेटिंग होगी दूसरे क्लाइंट भी आपको काम करवाने के लिए अप्रोच करेंगे। जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी।

किसी क्लाइंट का काम पूरा होने के बाद वो आपको पेमेंट करेगा। यहां पर ज्यादातर पेमेंट डॉलर में ही होती है। जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा सकते है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Freelancing se Paise Kaise Kamaye से तो आपको Freelancing से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना हॉग।

1. पोर्टफोलियो तैयार करें

फ्रीलनसिंग बिजनेस मे आपकी योग्यता की कोई अहमियत नहीं है कि आपने कितनी पढ़ाई की हुई है। आप यहां पर जैसा काम करोगे क्लाइंट आपको उसी के हिसाब से पेमेंट करेगा।

अगर आप किसी काम को सही ढंग से नहीं करते हो तो आपको पेमेंट मिलना भी मुश्किल हो सकता है। आप काम के बारे में कितना जानते है इसका अंदाजा क्लाइंट को आपके पुराने वर्क पोर्टफोलियो को देखकर चलता है।

इसलिए फ्रीलांसर साइट से काम लेने से पहले आपको अपना एक अच्छा सा पोर्टफोलियो तैयार करना होगा। ताकि जो भी प्रसन आपसे अपना काम करवाना चाहता है। उसे पता चल सके कि आप काम के बारे में कितना जानते है।

अगर आप प्रोफेशनल फ्रीलांसर बनाना चाहते है तो आप खुद की एक पोर्टफोलियो वेबसाइट तैयार करें जिस पर आप अपने सभी प्रोजेक्ट को अपलोड करे ।

पोर्टफोलियो मे आप अपने प्रोजेक्ट के अलावा क्लाइंट टेस्टीमोनियल , रिव्यू को भी ऐड करे। ताकि किसी भी क्लाइंट को अपने काम को समझने के लिए ज्यादा मेहनत न करनी पड़े वो बस आपकी साइट को देखकर को समझ जाए कि आप किस प्रकार के कार्य करते हो।

2. अपने काम का मूल्य निर्धारित करें

आप किसी भी काम को शुरू करें। अंत में हम हर काम से कमाई की अपेक्षा ही करते है। जॉब में आपको काम का कितना पैसा मिलेगा ये कंपनी तय करती है।

जबकि फ्रीलांसर में ऐसा नहीं है, यहा पर आप अपनी कमाई खुद तय करते है। आप किस प्रोजेक्ट को करने का कितना चार्ज करते है। इसकी जानकारी भी आप मेंशन कर सकते है।

यहा पर आपको अपना मूल्य खुद निर्धारित करना होगा जितना मूल्य आप निर्धारित करते हैं। उससे कम में कभी काम न करें।

इससे आपकी प्रोफ़ाइल पर बुरा प्रभाव जाएगा। अपना तय करने के लिए आप अपने काम के अनुभव , जानकारी को आँके आपको काम के बारे मे जितनी ज्यादा जानकारी होगी । उस हिसाब से आप अपनी वैल्यू तय कर सकते है।

3. इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाए।

जब आप फ्रीलांसर काम को शुरू करते है तो शुरुआत में कोई भी व्यक्ति आपको नहीं जनता है। इसलिए एकदम से कोई भी व्यक्ति आपको करने के लिए प्रोजेक्ट नहीं देगा। उनके आपके बारे मे जानकारी नहीं होती है। उन्हे डर रहता है कि कही आप उनका काम बिगड़ तो नहीं दोगे।

एक प्रोफेशनल फ्रीलांसर बनने के लिए सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने अकाउंट बनाए जहां पर रोजाना अपने कार्य से संबंधित पोस्ट अपलोड करते रहे। ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने कार्य को पहुचा सको।

अगर किसी भी व्यक्ति को उस काम से जुड़ा हुआ कोई काम करवाना होगा तो आप से कॉन्टेक्ट जरूर करेगा। इस प्रकार धीरे धीरे आपको काम मिलना शुरू हो जाएगा ।

शुरुआत में आप काम करने के लिए कम पैसे भी रख सकते है। जब आप फ्रीलांसर के तौर पर अच्छा अनुभव हो जाता है तब आप अपने काम का एक अच्छा सा पोर्टफोलियो तैयार करें।

इसे भी जरूर पढ़ें। सोशल मीडिया से ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके कमाई कैसे करें।

4. अपनी स्किल को लगातार अपडेट करते रहे।

फ्रीलांसर बिजनेस शुरू करने के बाद आपको लगातार स्किल को अपडेट करता रहना होगा।। मार्केट में समय में साथ चीजें बदलती रहती है। अगर आप खुद को अपडेट नहीं करते हो , तो कुछ समय के बाद आपको काम मिलने बंद हो जाएंगे और आप मार्केट से बाहर हो जाओगे

जितना ज्यादा आप खुद को एक्सप्लोर करोगे उतनी ही ज्यादा आप मार्केट में खुद की वैल्यू तय कर पाओगे। आज के समय में किसी भी नई स्किल को अपग्रेड करना बेहद ही आसान है। आप जिस भी इंडस्ट्री से जुड़े हुए है। उनसे संबंधित ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते है।

जिसकी मदद से आप अपने कार्य को करते हुए फ्री टाइम में कुछ न कुछ सीख सकते है।

फ्रीलांसिंग के तौर पर किये जाने वाले कार्य

कंटेन्ट राइटिंगग्राफिक डिजाइनिंग
वेबसाइट डिजाइनिंगवेब डेवलपमेंट
ऐप डेवलपमेंटडाटा एंट्री
म्यूजिक राइटिंग और प्रोडक्शनरिज्यूम मेकर
मैगज़ीन आर्टिकल राइटिंगमार्केटिंग कंसलटिंग
पर्सनल फ़िटनेस ट्रेनिंगवॉइस ऑवर
स्टॉक फोटोग्राफीबिज़नस मैनेजमेंट
वर्चुअल असिस्टेंट वर्कविडियो एडिटिंग
इनटिरियर डिज़ाइन कंसल्टिंगलोगों डिजाइनिंग
सोशल मीडिया मैनेजमेंटफोटो एडिटिंग
पॉडकास्ट प्रोडक्शनऑनलाइन रिसर्चिंग
एडवरटाइजिंग कॉपीराइटऑनलाइन टीचिंग
वर्चुअल असिस्टेंट वर्कट्रैवल कंसल्टिंग
रियल एस्टेट सेल्स कंसलटेंटएसईओ सर्विस

टॉप फ्रीलांसिंग वेबसाइट Freelancing  Websites Hindi

फ्रीलांसिंग काम सर्च करने के लिए आपको नीचे दी गई वेबसाइट की मदद ले सकते है। इन वेबसाइट से काम सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको सभी वेबसाइट पर अपने अकाउंट क्रिएट करने होंगे। तभी आप काम सर्च पाओगे।

FreelancerUpwork
FiverrGuru
ElanceWorkNHire
OdeskProBlogger
TrueLancerSimply Hired
iFreelancePeoplePerHour
99Designs 

लेख में आपने क्या सीखाfreelancing se paise kaise kamaye

इस लेख में हमने आपको फ्रीलांसिंग बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। किस प्रकार आप फ्रीलांसिंग बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांस क्या है । Freelancing Kya Hai , फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं। freelancing se paise kaise kamaye अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस जानकारी को उन सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें। जो किसी भी स्किल में एक्सपर्ट्स तो हैं लेकिन उन्हे काम करने का मौका नहीं मिल रहा। धन्यवाद

8 COMMENTS

    • phle aapko koi skill sikhni hogi , jaise ki graphics design , video editing , animation , content writing etc fir aapko in skill se related freelanching site pr jaakar work search krna hoga. rahi bat job ki agr aap fresher hai to starting men intern k liye kisi compeney men try karo.

  1. Mujhe freelancer k bare me learn karna h q ki mujhe isme kaam karna h r Mai interested hu plz mujhe iske baare me yadi koe guide karega to Mai behhater se Sikh paaunga.

    • kevl tool ke bare me jaan lene se kuch nahi hota , aapko us tool ki help se kuch n kuch creative design banane honge, aap apna ek instagram page aur linkedin profile bhi banao wahan pr rojana apne design share karo. linkedin par agr kisi ko aapka design pasand aata hai to wo aapko approch sakta hain.
      baaki aap fiverr aur peopleperhour par apna account bnaa kr wahan se kaam lo. chahe starting men free me hi karna pade.

  2. keval tool chalana siikhne se aap graphics designer nahi ban sakte hai.aapko dekhna hoga ki aap apni creativity se kis kis parkar se design bana lete ho.
    fir un design ke sample banakr apna portfolio ready kare. fir aap freeancer website se client dhoondh skte ho. starting me jyada charge n kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here