Top Career Options for Future Hindi : भविष्य के टॉप करियर विकल्प जिनमें कोई भी विधार्थी अपना सुनहरा करियर बना सकता हैं।

0
Future Top 10 Career Options Hindi
Future Top 10 Career Options Hindi

कोविड के समय मे ज्यादातर आईटी इंडस्ट्री वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे रही है लेकिन इसके साथ है घर से काम करने वाले युवाओ की डिमांड भी काफी बढ़ रही है यानि की फ्रीलांस वर्क की 

भविष्य के टॉप 10 करियर विकल्प Top Career Options for Future Hindi

कंटेन्ट राइटर Content Writer

अगर आप इंटरनेट यूजर है या आपको बुक्स रीडिंग करने का शोक है तो आप जान ले की ये सभी जानकारी किसी कंटेन्ट राइटर के द्वारा ही लिखी जाती है।

कंटेन्ट राइटिंग का क्षेत्र भी बहुत बड़ा क्षेत्र है इसमे भी आपको चुनाव करना पड़ता है की आपको किस तरह का कंटेन्ट लिखना पसंद है जैसे कि , ब्लॉग , बुक्स , वेबसाइट आर्टिकल , राजनीतिक मुद्दे, बिजनेस ब्लॉग  इत्यादि ।

अगर आपको राइटिंग और रीडिंग करना पसंद है तो कंटेन्ट राइटिंग का क्षेत्र आपके लिए सुनहरा ऑप्शन हो सकता है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि कंटेन्ट राइटिंग क्या है। और कंटेन्ट राइटिंग में करियर कैसे बनाएं। तो इस लिंक पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग Digital Marketing

जब से 4 जी इंटरनेट का दौर चल रहा है तब से ऑनलाइन बिजनस लगातार बढ़ते जा रहे है यही कारण है। डिजिटल इंडस्ट्री लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन अभी इस इंडस्ट्री मे अच्छे अनुभवी प्रोफेशनल्स की काफी कमी है।  

ऐसे मे अगर आपको डिजिटल टेक्नोलॉजी से लगाव है आपको कंप्युटर पर घंटों घंटों काम करना पसंद है, तो डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपने किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट , सर्विसेज को ऑनलाइन तरीके से प्रमोट करना ही डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आता है इसके भी अलग अलग पार्ट होते है जैसे की ईमेल मार्केटिंग , मोबाइल मार्केटिंग , एसईओ मार्केटिंग , सोशल मीडिया मार्केटिंग गूगल ऐडस मार्केटिंग इत्यादि।

अगर आप जानना चाहते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं। और डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएं। तो इस लिंक पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वेब डेवलपमेंट Web Development 

अगर आपको अपना बिजनेस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से शुरू करना है, तो आपको सबसे पहले एक वेबसाइट की जरूरत होती है जो वेब डेवलपर के द्वारा तैयार की जाती है।

एक वेबसाइट बनाने के लिए Web Developer को अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए तभी तो एक वेबसाइट डिजाइन कर सकता है जैसे की एचटीएमएल , सीएसएस , जावा , पाइथन , पीचपी , इत्यादि।

अगर आपको कोडिंग मे रुचि है तो आप एक अच्छे Web Developer बन सकते है वेब डेवलपर बनें के लिए आप कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग  या फिर शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते है।  

ग्राफिक डिजाइनिंग Graphics Designing

आज के समय मे अच्छे Graphics Designer की भी काफी डिमांड है। आप सोशल मीडिया , इंटरनेट , न्यूज पेपर , मेगजीन , विज्ञापन इत्यादि अलग अलग जगहों पर जीतने भी डिजाइन देखते हो वो सभी ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा बनाए जाते है ऐसे मे आपको जिस भी प्रकार के डिजाइन बनाना पसंद है आप उसी क्षेत्र मे आगे बढ़ सकते है। ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करे 

ऑनलाइन टीचिंग Online Teaching

कोविड के समय ने लोगों के काम करने के तरीके को पूरे तरह से बदल कर रख दिया है, यही कारण है की सरकार भी ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दे रही है जिसके कारण भी हमारे देश मे ऑनलाइन पढ़ाने वाले टीचर्स की काफी डिमांड बनी हुई है। ऑनलाइन पढ़ाने वाले अच्छे टीचर्स अपने कौरसेज को अच्छे दामों मे बेच रहे है।  

आप टीचिंग के लिए या तो खुद का प्लेटफ़ॉर्म शुरू कर सकते है या दूसरे प्लेटफ़ॉर्म के साथ जुड़कर कमाई कर सकते है।  

अगर आप जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन टीचर कैसे बनें ? तो इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एचआर रिक्रूटर HR 

हुमन रिसोर्स डिपार्टमेंट मे एच आर की जॉब कभी भी खत्म नहीं होने वाली है ये एक स्वतंत्र जॉब होती है। जिसमे आपके पास अपना  कार्य करने की पूरी जिम्मेदारी होती है। कॉम्पनियों मे जॉब कर्मचारियों की खोज करके शॉर्टलिस्ट करना इंटरव्यू लेना इत्यादि।

सभी कार्य एचआर के द्वारा किए जाते है । साइकॉलॉजी बिजनस एडमिनिस्ट्रेटर ह्यूमन रिसोर्स की बेचलर डिग्री के माध्यम से आप इस क्षेत्र मे आगे बढ़ सकते है।  

ब्लॉकचैन डेवलपमेंट Blockchain Development 

Blockchain Technology भी नई नई लेकिन यह तेजी से उभर रही है यह टेक्नोलॉजी शुरुआत मे केवल बैंकिंग , फाइनेंस और इंसयोरेंस क्षेत्र तक ही सीमित थी लेकिन अब यह दूसरे क्षेत्रों मे भी तेजी से बढ़ती जा रही है।  

जैसे की हेल्थ केयर , एजुकेशन , रीटेल , ट्रांसपोर्ट , सप्लाई चैन एंड लॉजिसटिक 

इस क्षेत्र मे करियर शुरू करने के लिए आपके पास सॉफ्टवेयर स्किल , प्रोग्रामिंग स्किल , कंप्युटर स्किल , क्रिप्टोग्राफ़ीडाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथ्म मे महारत हासिल होनी चाहिए इस क्षेत्र मे आप डिग्री और डिप्लोमा दोनों प्रकार के कोर्स कर सकते है।  

इसे भी पढे : – विधार्थी के जीवन की कुछ बड़ी ग़लतियाँ जो किसी भी विधार्थी को नहीं करनी चाहिए

क्लाउड आरकेटेक्ट  Cloud Architect

Cloud Architect Specialist का कार्य किसी संगठन के क्लाउड कम्प्यूटिंग सिस्टम को बनाकर उसे व्यवस्तिथि करना होता है क्लाउड कम्प्यूटिंग एक्सपर्ट्स डेवलपर इंजीनियर और डेवलपर के साथ मिलकर अपने मिशन को पूरा करते है।  

क्लाउड आरकेटेक्ट बनने के लिए आपको एडब्लूएसएजर्स और जीसीपी जैसी टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए इसके अलावा उने जावा , सी प्लस , पाईथन जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओ की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए । इन्हे कूबरनेटीज और डाकर जैसे  टूल्स का इस्तेमाल करना आना भी चाहिए।

इस क्षेत्र मे करियर शुरू करने के लिए आप कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग के बेचलर या मास्टर्स डिग्री करने के बाद आप क्लाउड आरकेटेक्ट का सर्टिफिकेट , डिप्लोमा या फिर किसी यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन कोर्स कर सकते है।  

बिजनस डेवलपर  Business Developer

जितनी भी इंडस्ट्री दुनिया मे काम कर रही है सभी बिजनस के अंतर्गत आती है।  इसलिए बात अगर किसी बिजनस की हो तो बिजनस डेवलपर Business Developer को नहीं भुलाया जा सकता है। किसी भी बिजनस को डेवलप करने मे बिजनस डेवलपर का अहम योगदान होता है।

Business Developer का कार्य किसी भी कॉम्पनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज की बिक्री को बढ़ाने की प्लैनिंग तैयार करना होता है अगर आपको मार्केटिंग मे रुचि है, तो बिजनस डेवलपर का करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।  इस क्षेत्र मे करियर बनाने के लिए आप मार्केटिंग से संबंधित डिग्री कोर्सेज मे दाखिला ले सकते है जैसे की एमबीए मार्केटिंग , बीबीए , इस क्षेत्र मे आपको सेलरी भी अच्छी मिलती है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि इन्टरनेशनल बिजनेस में करियर कैसे बनाए तो इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर Mobile Application Developer

स्मार्टफोन और इंटरनेट ने लोगों के काम करने के तरीकों को काफी आसान बना दिया है प्रोडक्ट संबंधी कंपनिया लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुचाने के लिए अब एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रही है. जो एप्लीकेशन डेवलपर Application Developer के द्वारा बनाए जाते है आज के समय मे एप्लीकेशन डेवलपर की काफी डिमांड है।

इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी रुचि कंप्युटर मे है तो बने कंप्युटर प्रोग्रामर

एप्लीकेशन डेवलपर बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग भाषाओ के बारे मे अच्छे समझ होनी चाहिए तभी आप एप्लीकेशन डिजाइन कर सकते हो इस क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए आप कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग और एंड्रॉइड डेवलपमेंट डिप्लोमा कोर्स से आगे बढ़ सकते है । मोबाइल ऐप डेवलपर के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करे 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence)

वर्तमान समय में डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में डिजिटल टेक्नोलॉजी में काम को और भी तेजी से करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) तकनीक तेजी से उभर रही हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पीच रिकॉग्निशन, लर्निंग , प्रॉब्लम सॉल्विंग और मशीन प्लानिंग जैसे कामों के पूरा करने के काम में आती हैं।

जिन छात्रों की रुचि कंप्युटर साइंस और टेक्नोलॉजी में हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का करियर उनके भविष्य के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं। वर्तमान समय में दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के अच्छे प्रोफेशनल्स की काफी कमी हैं। आप इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

साइबर सिक्यॉरिटी (Cyber Security )

जिस प्रकार से सभी काम ऑनलाइन होते जा रहे हैं। उतनी ही तेजी से आए दिन कंप्युटर । मोबाइल को हेक करके जानकारी लीक होने के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस तरह जानकारी लीक होने से न केवल किसी व्यक्ति विशेष , कंपनी को नुकसान हो सकता हैं। बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ी हुई जानकारी भी लीक हो सकती हैं। जोकि देश के लिया बड़ा खतरा हैं।

इस प्रकार की हैकिंग से जुड़ी हुई समस्याओ से निपटने के लिए साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स की मदद ली जाती हैं। वर्तमान समय में जितनी तेजी से ऑनलाइन हैकिंग के मामले बढ़ रहे हैं।

उस हिसाब से अभी देश में साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स की काफी कमी हैं। जिन युवाओ की रुचि प्रोग्रामिंग लेंगवेज और कंप्युटर में हैं साइबर सिक्यॉरिटी का करियर उनके लिए बेहतर हैं। इस सेक्टर में युवाओ के पास भविष्य में जॉब की कमी होने वाली नहीं हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि साइबर लॉ एक्सपर्ट्स कैसे बनें तो इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एनर्जी सेक्टर Energy Sector

अभी तक हम बिजली पैदा करने के लिए केवल कोयले और पानी पर निर्भर रहते थे लेकिन इससे बिजली उत्पादन में काफी प्रदूषण फैलता हैं। जिसके कारण अब बिजली उत्पादन करने के लिए नए नए तरीकों की खोज हो रही हैं।

इन्हे में से एनर्जी उत्पन्न करने के कुछ तरीके हैं जैसे की प्राकृतिक गैस, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिसिटी इत्यादि।

इन तरीकों से एनर्जी उत्पादन करने में कम प्रदूषण फैलता हैं। यही कारण हैं कि वर्तमान समय में इन सेक्टरों में बड़ी बड़ी कंपनिया निवेश करके काम कर रही हैं।

इसलिए एनर्जी सेक्टर में युवाओं का भविष्य काफी सुनहरा होने वाला हैं। अगर आप अभी से इन सेक्टर में जाने की तैयारी करते हो। तो आप अपना बेहतर भविष्य बना सकते हो।

एस्ट्रोनॉमी सेक्टर Astronomy Sector

एस्ट्रोनॉमी को आसान भाषा में स्पेस साइंस के नाम से जाना जाता हैं। एस्ट्रोनॉमी ब्रह्मांड की रिसर्च से जुड़ा हुआ करियर हैं। जिसमें करियर बनाने वाले युवाओ को पृथ्‍वी के वायुमंडल के बाहर होने वाली आकाशीय गतिविधियों और उनके निर्माण से जुड़ी हुई चीजों के बारें में पढ़ाया जाता हैं। जिन छात्रों की रुचि स्पेस सैन्टिस्ट बनने की हैं वे छात्र एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

स्पेस एक्स , ब्लू ऑरिजन जैसी बड़ी कंपनियां स्पेस में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। जोकि आने वाले दिनों में यह भी जल्द देखने को मिलेगा। इसलिए इस सेक्टर में युवाओ के लिए करियर की अच्छी संभावनाएं हैं। जिसका फायदा आप भी से ले सकते हो।

लेख मे आपने क्या सीखा

अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेन्ट मे जरूर पूछे

इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि करियर चुनने मे आप उनकी भी मदद कर सके क्योंकि किसी को सही सलाह देना भी एक पुण्य का काम है धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here