Robotics Engineer Kaise Bane : रोबोटिक्स इंजीनियर कैसे बने ?

0
Robotics Engineer Kaise Bane
Robotics Engineer Kaise Bane

बदलते समय के अनुसार  दुनिया में काम करने के तरीके भी बदलते जा रहे है। आज से कुछ वर्षो पहले किसी भी काम को करने में मनुष्य को कई कई घंटे , दिन या  महीने लग जाते थे लेकिन अब वही काम मशीनो के द्वारा कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है वो भी बड़ी ही आसानी से

दुनिया में रोजाना नई नई तकनीको पर काम चल रहा है। इनमे से एक और नई तकनीक तेजी से उभर उभर रही है। वह तकनीक है मोबाइल रोबोट ,जिसका काम मरीजों की देखभाल करना , इलाज के समय जरूरी चीजों की पूर्ति करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सहित इत्यादि बहुत से कामो में इस तकनीक का उपयोग किया जा सकता है।

आजकल  हेल्थ केयर , पुलिस मॉनिटरिंग , जैसे कामो में हाईटेक मोबाइल रोबोट्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया  जा रहा है। इस तकनीक की बढ़ती हुई उपयोगिता को देखते हुए बहुत सी कम्पनियो ने इस क्षेत्र में निवेश करने की घोषणा की हैं, इसलिए आने वाले समय इस क्षेत्र में एक अच्छे करियर की सम्भावनाये है।

आज हम आपको इस लेख में इसी करियर विकल्प के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, किस प्रकार से आप रोबोटिक्स के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।

इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि मोबाइल रोबोटिक्स क्या है ? Mobile robotics Kya Hai रोबोटिक्स कोर्स कैसे करे ? Robotics Course Kaise Kare रोबोटिक्स इंजीनियर कैसे बने ? Robotics Engineer Kaise Bane ? इत्यादि अगर आप भी इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि सही जानकरी आपको एक सही दिशा में ले जा सकती है।  

मोबाइल रोबोटिक्स क्या है ? Robotics Engineer Kaise Bane

यह एक प्रकार की ऑटोमेटिक मैकेनिकल डिवाइस है। जो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग या मशीनी प्रोग्रामिंग भाषा की सहायता से काम करती है।   जिसे आप आसानी से अपनी इच्छा अनुसार कंट्रोल में कर सकते है या इससे काम ले सकते है।

यह एक प्रकार का सिस्टम है जिसमें सेंसर, कंट्रोल सिस्टम, मैनिपुलेटर्स , पावर सप्लाई , और सॉफ्टवेयर्स जैसे चीजें वर्क करती है। अगर हम रोबोटिक्स इंजीनियरिंग Robotics Engineering की बात करें, तो यह ब्रांचो से मिलकर बनी है जिसमे कंप्यूटर साइंस , इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर , मैकेनिकल इंजीनियर 

इन तीनो ब्रांचो में रोबोट के डिजाइन , कंस्ट्रक्शन , पावर सप्लाई , इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग , और सॉफ्टवेयर पर काम होता है।

आज के समय छोटे और चलने फिरने वाले रोबोट की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी कारण इसे मोबाइल रोबोटिक्स का नाम दिया गया हैं, रोबोटिक टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करती है।

इसे भी जरूर पढ़ें: कंप्युटर और कोडिंग में रुचि हैं तो बने सॉफ्टवेयर इंजीनियर

रोबोटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल 

  • रोबोटिक तकनीक (Robotics Technology ) के माध्यम से आप ऐसे बहुत से काम आसानी से कर सकते है, जो इंसानों के लिए जोखिम भरे होते है, ऐसे कामों को करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि शल्य चिकित्सा, बारूदी सुरंग हटाने, मिलिट्री ऑपरेशन और बम निष्क्रिय करना इत्यादि।
  • आज के समय में रोबोट का इस्तेमाल अलग अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है। जैसे कि औद्योगिक क्षेत्र  में, पर्सनल कार्यों को पूरा करने के लिए और , मेडिकल कार्यों को पूरा करने के लिए रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
  • इन सभी श्रेणियों में सबसे बड़ी श्रेणी औद्योगिक रोबोट की होती है। इनका इस्तेमाल प्रोडक्ट मैनुफेक्स्चरिंग में किया जाता है। उद्योग धंधो में रोबोट तकनीक का इस्तेमाल काम में तेजी लाने के लिए किया जाता है।
  • औद्योगिक रोबोट के द्वारा वेल्डिंग , पेंटिंग , मशीनी कलपुर्जे लगाने इत्यादि जैसे काम आसानी से किये जा सकते है।
  • रोबोट्स प्रोडक्ट की असेम्ब्लिंग, कटिंग  तथा ऑटोमोबाइल के भिन्न भिन्न पार्ट्स को बड़ी ही कुशलता से करते है।
  • एटॉमिक थर्मल , तथा न्यूक्लियर पॉवर स्टेशनों पर खतरनाक एवं जोखिम भरे तत्वों के देख रेख एवं मेंटेनेंस का कार्य भी रोबोटिक तकनीक के  माध्यम से किया जाता है क्योकि ऐसी जगहों पर इंसानो को बहुत खतरा रहता है उनकी किसी भी छोटी सी गलती की वजह से जान भी जा सकती है।
  • Robotics Technology का इस्तेमाल अब न्यूक्लियर साइंस , सी एक्सप्लोरेशन , इलेक्टिकल सिगनल ली ट्रांसमिशन सर्विस , बायोमेडिकल इक्विमेंट डिजाइनिंग , इत्यादि में भी किया जाने लगा है।

रोबोट कितने के प्रकार के होते है 

  1. औद्योगिक रोबोट – औद्योगिक रोबोट का इस्तेमाल  बड़ी बड़ी  मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियों या कारखानों में किया जाता है।  
  2. घरेलू रोबोट – घरेलु रोबोट का इस्तेमाल घर सम्बन्धी कार्यों के लिए किया जाता है।
  3. मेडिकल रोबोट – इस तरह के रोबोट का इस्तेमाल  बड़े बड़े हेल्थ सेंटर्स या  अस्पतालों में सर्जरी और अन्य मेडिकल काम को करने के  लिए किया जाता है।
  4. सैन्य रोबोट – सैन्य रोबोट का इस्तेमाल सैन्य प्रशिक्षण  , मिलिट्री ऑपरेशन और देश की सुरक्षा के लिए किया जाता है।
  5. मनोरंजन रोबोट – इस प्रकार के रोबोट ख़ास मनोरंजन के लिए बनाये जाते है। इनमे कृतिम बुद्धिमता का काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
  6. अंतरिक्ष रोबोट-  ऐसे रोबोट जो अंतरिक्ष सम्बन्धी कार्यों को करने में कुशल होते है। ऐसे रोबोट का उपयोग ज्यादातर लॉन्चिंग या अंतरिक्ष में जाने के लिए किया जाता है।
  1. इसे भी जरूर पढे :- कंप्युटर साइंस इंजीनियर कैसे बने

रोबोट के नुकसान

  • हर चीज के अगर कुछ फायदे है तो उसके कुछ नुकसान भी होंगे, दुनिया में ऐसी कोई भी चीज या वस्तु नहीं है जिसका केवल फायदा ही फायदा हो इसी प्रकार अगर Robotics Technology के कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी है।
  • जिस प्रकार मनुष्य तभी काम कर सकता है जब वह कुछ खाता है खाने से उसे ऊर्जा मिलती है तब वह कुछ काम करता हैं। उसी प्रकार रोबोट भी है पहले उसे ऊर्जा लेने के लिए पॉवर सप्लाई की जरूरत है, तभी हम उसका कुछ फायदा ले पाएंगे, ऐसे में अगर आपके पास उसे ऊर्जा पॉवर देने के लिए इलेक्ट्रिसिटी नहीं है तो आप उससे काम नहीं ले सकते।
  • क्योकि आप रोबोट से  बिना इनकम के 24 घंटे काम करवा सकते है | जिसके कारण लोगो की नौकरिया खत्म होती जा रही है और देश में बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है।  
  • रोबोट के अंदर हम जिस प्रकार की प्रोग्रामिंग करेंगे वो अपना कार्य उसी प्रकार करेंगे यानि की उनका कंट्रोल इंसान के हाथ में होता है. 
  • कुछ रोबोट के पास अपना दिमाग भी होता है, इससे ये भविष्य में हमारी बात मानने से इंकार भी कर सकते हैं.
  •  एक रोबोट की कीमत भी लाखो करोड़ो रुपयों में होती है, ऐसे में  अगर आप भी इस तकनीक का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इसका लाभ लेने के लिए काफी रूपये खर्च करने होंगे तभी आप इसका लाभ उठा पाओगे।
  • रोबोट में कमी आने या इसका  मेंटेनेंस और रिपेयरिंग में बहुत खर्चा आता है।
  • रोबोट के पास सोचने की क्षमता और इमोशन की कमी होती है। जिसके कारण ये सही गलत काम की पहचान नहीं कर पाते है।

इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी रुचि कंप्युटर मे है तो बने कंप्युटर प्रोग्रामर

योग्यता Qualification

रोबोटिक्स Robotics के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को अपनी बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पूरी करनी है।

उसके बाद आप मेकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , बीई , या कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते है. बैचलर की डिग्री पूरी करने के बाद आप रोबोटिक्स में मास्टर्स डिग्री प्राप्त कर सकते  है।

इस क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए आपको इलेक्ट्रिकल , मेकेनिकल , और कंप्यूटर साइंस में जुड़ी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी रुचि कंप्युटर मे है तो बने कंप्युटर प्रोग्रामर

रोबोटिक कोर्स Robotics Course एक तरह से लॉन्गटर्म  रिसर्च ओरिएंटिड कोर्स है. आप इस क्षेत्र से जुड़े कुछ शार्ट टर्म्स कोर्सेज करके भी रोबोटिक्स के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है,

जैसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स , एडवांस रोबोटिक्स सिस्टम , इस प्रकार के कोर्स देश के विभिन्न  कॉलिजों में किये जा सकते है. यही नहीं आप स्पेसलाइजेशन के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के कोर्स  भी कर सकते है।

रोबोटिक्स तकनीक (Robotics Technology) में सबसे जरूरी है इलेक्ट्रॉनिक बारीकियों को समझना इस तकनीक को समझने में भारत सरकार की संस्था इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल कॉउंसलिंग ऑफ़ इंडिया आपकी मदद करती है।

Robotics Engineering Syllabus Hindi

Robotics Engineering 1st Year Syllabus

Semester 1Semester II
Engineering MathematicsEngineering Mathematics
Professional CommunicationEngineering Physics
Elements of Computer Science & EngineeringEngineering Mechanics
Elements of Electrical EngineeringEngineering Physics
Elements of Mechanical Engineering and Workshop PracticeConstitution, Human Rights & Laws
Engineering ChemistryEngineering Drawing

Robotics Engineering 2nd Year Syllabus

Semester 3
Engineering MathematicsEngineering Mathematics
Strength of MaterialsAnalog and Digital Electronics
Measurement, Data, Acquisition, and ProcessingMachine Dynamics and Laboratory
Introduction to Robotics and MechatronicsArtificial Intelligence for Robotics
Electrical Machines Drives and ActuatorsDigital Signal Processing
Environmental StudiesFluid Power Systems for Robots

Robotics Engineering 3rd Year Syllabus

Semester 5Semeser 6
Engineering Economics and Cost EstimationRobotic Programming and Simulation
Embedded Processors and ControllersRobotics Dynamics and Laboratory
Robot Kinematics and LaboratoryRobotic System Design
Design of Machine ElementsApplied Control Systems
Computer VisionDigital Image Processing
Control System

Robotics Engineering 4th Year Syllabus

Semester 7Semester 8
Professional Core Elective – 1Professional Core Elective – 3
Professional Core Elective – 2Paper Presentation
Paper PresentationProject Work
Project Work
Internship

रोबोटिक्स में जॉब विकल्प 

  • नासा 
  • प्राइवेट इंडस्ट्रीज 
  • ऑटोमोबाइल सेक्टर 

रोबोटिक्स में जॉब पद 

  • रोबोटिक साइंटिस्ट ( Robotics Scientist )
  • रोबोटिक इंजीनियर ( Robotics Engineer )
  • रोबोटिक टेक्नीशियन ( Robotics Technician )

रोबोटिक्स कोर्स करने के लिए देश के कुछ प्रमुख संस्थान 

देश में रोबोटिक्स की पढ़ाई करने के  लिए कुछ  प्रमुख संस्थान उपलब्ध है. जहां पर आप आईआईटी-जेईई  एग्जाम के माध्यम से  प्रवेश  आसानी से ले सकते  है।  

  • Indian Institute of Technology, Kanpur 
  • Indian Institute of Technology, Hyderabad
  • Indian Institute of Technology, Rudki 
  • Amity University,  Gurugram
  • Manipal Institute of Technology (MIT), : Manipal
  • Parul University, Vadodara
  • University College of Engineering, Osmania University, Hyderabad, 
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
  • NIE Mysore – National Institute of Engineering, Mysore
  • PSG College of Technology,  Coimbatore
  • Indian Institute of Information Technology, Allahabad (IIIT Allahabad)

इसे भी जरूर पढे : हर किसी की निजी जानकारी निकालने वाला पेगासस स्पाइवेयर क्या है।

यही नहीं आप चाहे तो स्पेशल  रोबोटिक की पढ़ाई करने के  लिए विदेश भी जा सकते है.

विदेशी के कुछ प्रमुख इंस्टीट्यूट इस प्रकार है

  • पर्ड्यू यूनिवर्सिटी, यूएसए –
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल, ब्रिटेन 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न, कनाडा –
  • सिडनी यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया, ऑस्ट्रेलिया –
  • यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया

इसे भी जरूर पढे :- डीप लर्निंग तकनीक क्या है

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख में हमने आपको भविष्य में तेजी से बढ़ने वाले एक मोबाइल रोबोटिक्स करियर की सम्पूर्ण जानकारी दी है, कि आप किस प्रकार से आप अपना करियर इस क्षेत्र में बना सकते है, इस लेख में हमने आपको बताया है कि Mobile robotics Kya Hai , Robotics Course Kaise Kare, Robotics Engineer Kaise Bane ? Robotics Engineering Course Kaise kare इत्यादि,

इसे भी जरूर पढे : आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मे करिअर कैसे बनाए ।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में भी बता सकते है. अगर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है और इस जानकारी को दुसरो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण जानकारी का पता चल सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here