Online Business Kaise Kare: आज का समय डिजिटल टेक्नोलॉजी का है जिसके कारण धीरे धीरे काम करने के तरीकों मे काफी बदलाव आ रहे है। अब ऑनलाइन बिजनस की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। यही वजह हैं कि आज के समय में हर कोई सोच रहा हैं कि Online Business Kaise Kare
कोविड आने के बाद ये खेल एकदम पूरी तरह से बदल गया यही कारण है, कि अब केवल ऑनलाइन बिजनस ही तेजी से ग्रो कर रहे है। आने वाले समय मे आपको और भी ज्यादा ऑनलाइन बिजनस देखने को मिलेंगे।
वर्तमान समय को देखते हुए अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन बिजनस शुरू करने के बार मे ही सोच रखते है, लेकिन उन्हे इसके बारे मे सही जानकारी न होने के कारण वे शुरू करने से डरते है उन्हे डर रहता है, कि कही उनसे कुछ गलत न हो जाए, ताकि उन्हे और भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़े।
ऐसे मे अगर आप भी उन्हे लोगों मे से है, जो अपना ऑनलाइन बिजनस शुरू करना चाहते है, लेकिन उन्हे ऑनलाइन बिजनस शुरू करने के बार मैं ज्यादा जानकारी नही है। तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढे।
इस लेख मे हमे आपको बताने वाले है कि अनलाइन बिजनस कैसे शुरू करे Online Business Kaise Kare , online business kaise shuru karen,
ऑनलाइन बिजनस क्या है Online Business Kya Hai
ऑनलाइन का मतलब होता है इंटरनेट बिजनेस का मतलब होता है। बिजनेस यानी कि इंटरनेट के माध्यम से किया जाने वाला बिजनेस ऑनलाइन बिजनेस कहा जाता है। जिसमे ,लोगों को घर बैठे प्रोडक्ट या सर्विस प्रदान की जाती है।
ऑनलाइन बिजनेस को कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी बैठकर शुरू कर सकता है और पूरी दुनिया मे अपने प्रोडक्ट बेच सकता है। ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आप बहुत कम खर्चे मे शुरू कर सकते है।
जैसे कि आपने देखा होगा कि अगर आपको घर मे किसी प्रकार के प्रोडक्ट की जरूरत है, तो आप ई कॉमर्स की साइट्स फ्लिपकार्ट या ऐमज़ान से ऑर्डर कर सकते है। कुछ ही दिनों मे वह प्रोडक्ट आपके पते पर भेज दिया जायेगा।
इसी प्रकार अगर आपको खाना ऑर्डर करना है तो उसके लिए जोमैटो , स्विगी इत्यादि ऑनलाइन पोर्टल है। जॉब सर्च करने के लिए नौकरी डॉट कॉम , साइन । डॉट कॉम मोनस्तर है।
यानि कि आज के समय मे आपको अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म मिल जाएंगे जिनका आप फायदा ले सकते है।
आप इनकी तर्ज पर अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते है।
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लैपटॉप , इंटरनेट के अलावा बहुत कम रकम की जरूरत होती है। ऑनलाइन बिजनेस के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री दुनिया मे कही पर भी कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।
अगर आपके पास किसी प्रकार का फिजिकल प्रोडक्ट नहीं है। तो आप अपनी सर्विस के जरिए के बिजनेस शूर कर सकते है, जैसे कि ऑनलाइन टीचिंग, काउंसिल इत्यादि
ऑनलाइन बिजनस कैसे शुरू करें। Online Business Kaise Kare
अगर आप खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
बिजनस नाम चुनें
अगर आप ऑनलाइन दुनिया मे अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट और सर्विस के अनुसार एक नाम का चयन करना होगा। जो आपके बिजनेस की एक अलग पहचान देता है। जैसे कि ऐमज़ान , फ्लिपकार्ट , ओला , यूबर , मेकमाई ट्रिप इत्यादि।
नाम वही चुने जो कुछ यूनिक भी हो और आपके प्रोडक्ट या सर्विस का शूट भी करे।
जब आपका बिजनेस धीरे धीरे ग्रो करता है तो आप अपने बिजनेस के नाम के आधार पर कंपनी रजिस्टर भी करवा सकते है, ताकि वो दूसरा प्रश्न आपके नाम का इस्तेमाल न कर सके।
दुनिया मे आज जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनीया आप देखते होंगे। शुरुआत मे ये एक छोटे से नाम से शुरू हुई थी लेकिन दुनिया मे आज इनकी अलग ही पहचान है।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाएं।
अगर आप अपने बिजनेस को सही तरीके से करना चाहते है, ताकि बाद में आपको आयकर विभाग की तरफ से टैक्स को लेकर परेशानी न हो तो, आपको अपना जीएसटी नंबर जरूर लेना चाहिए।
अगर किसी भी व्यक्ति के बिजनेस का सालाना टर्न ओवर 40 लाख रुपये से ज्यादा है तो ऐसे मे उसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना चाहिए।
लेकिन सर्विस सेक्टर के लिए यह राशि केवल 20 लाख रुपये है –
उदाहरण के तौर पर अगर आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से किसी प्रकार की सर्विस जैसे अनलाइन टीचिंग , न्यूज जानकारी या फिर किसी की काउंसिल करते है। जिसके कारण आपका सालाना टर्न ओवर 20 लाख या उससे भी ज्यादा है, तो ऐसे मे आपको जीएसटी नंबर जरूर लेना चाहिए ये सेवाये सर्विस टेक्स मे आती है।
अगर आपके ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट बेच रहे है। और आपका सालाना टर्न ओवर 40 लाख या उससे भी ज्यादा है, तो ऐसे मे आपको जीएसटी नंबर जरूर लेना चाहिए ये टेक्स गुडस टेक्स के अंतर्गत आता है।
अगर आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री किसी दूसरे थर्ड पार्टी प्लेटफ़ॉर्म जैसे कि एमजोन , फ्लिपकार्ट स्वीगी जमेटो, इंडिया मार्ट इत्यादि के माध्यम से बेचना चाहते है, तो ऐसे मे आपको जीएसटी नंबर लेने की जरूरत होगी।
प्रोडक्ट को दूसरे राज्यों से खरीदने या बेचने के लिए भी जीएसटी नंबर लेने की जरूरत होती है। इन कामों को शुरू करने के लिए पहले ही जीएसटी नंबर लेना पड़ता है।
डोमेन नेम खरीदें।
जब आप अपने बिजनेस के लिए किसी नाम का चुनाव करते है, तो सबसे पहले आपको उस नाम से वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नाम भी खरीदना होता है। ( जैसे की ultimateguider.in aur techbesmart.com एक तरह से डोमेन नेम हैं। ) अगर आपके नाम से किसी और ने साइट बनाई हुई है तो फिर आप उस नाम से साइट नहीं बना सकते है।
इसलिए अगर अपने बिजनेस के लिए कोई ऐसा नाम चुना है। जिस नाम से पहले किसी और ने साइट बनाई हुई है, तो आपको अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस से रिलेटेड करता हुआ कोई ऐसा नाम चुनना होगा। जिस नाम से पहले किसी दूसरे से साइट न बनाई हो।
डोमेन नेम अवेलेबल है या नहीं उसे चेक खरीदने के लिए आप godaddy.com hostinger इत्यादि साइट से खरीद सकते हैं।
इसलिए अगर आप सोच रहे हैं की Online Business Kaise Kare तो आपको खुद का एक अच्छा स डोमेन नेम खरीदना होगा।
डोमेन नेम की कीमत
जब आप अपने बिजनेस के अनुसार डोमेन मिल जाता है, तो आपको उस नाम को खरीदने के लिए उसकी कीमत भी चुकानी होती है। डोमेन की कीमत 99 रुपये से शुरू होकर लाखों करोड़ों रुपये तक भी होती है।
आपके डोमेन या बिजनेस नेम जितना ज्यादा यूनिक होगा आपका डोमेन उतना ही महंगा होगा। इसलिए बिजनेस शुरू करने के लिए कोई अच्छा और सस्ता डोमेन ही खरीदे जिसे सर्च करने मे आपको थोड़ा समय लग सकता है। इससे आप कम पैसों मे अच्छा डोमेन खरीद सकते हो। बहुत सी होस्टिंग कंपनिया होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन भी देती है।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- गूगल माय बिजनेस से अपने बिजनेस की फ्री में मार्केटिंग कैसे करें।
- मार्केटिंग के इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हो।
- एक सफल कारोबारी बनने के लिए पाँच बिजनेस टिप्स
होस्टिंग खरीदना
होस्टिंग का मतलब डिजिटल क्लाउड स्पेस है। यानी कि आपको वेबसाइट बनाने के लिए कितनी जगह चाहिए यानी कि जिस प्रकार आप किसी भी शहर मे रहने के लिए किराए पर रहते है और उसका किराया चुकाते है। जितना अच्छा आपका रूम होता है उसी हिसाब से आपको किराया चुकाना होता है
डिजिटल दुनिया में वेबसाइट बनाने के लिए इसे होस्टिंग बोला जाता है। जिसमे आपकी वेबसाइट का डेटा होता है। फिर वही डेटा यूजर्स को दिखाई देता है।
वेबसाइट का स्पेस 1 जीबी से लेकर 50 जीबी या उससे भी अधिक हो सकता है। ज्यादातर वेबसाइट के लिए 10 जीबी से लेकर 20 जीबी डाटा बहुत होता है।
आपकी वेबसाइट कितने पेज की होगी और आपकी वेबसाइट मे कितनी वीडियो और इमेज होगी इससे ही आपकी वेबसाइट का स्पेस तय होता है। इसके अलावा वेबसाइट की सुरक्षा के लिए ज्यादातर होस्टिंग कंपनियां एसएसएल सर्टिफिकेट की सुविधा भी देती है।
होस्टिंग के प्रकार
शेयर्ड होस्टिंग : शेयर्ड होस्टिंग का मतलब होता है कि एक ही सर्वर पर बहुत सी वेबसाइट कनेक्ट होगी जिसमे लिमिटिड स्पेस होता है।
उदाहरण से समझते है : मान लीजिए अगर किसी घर मे बहुत सारे से कमरे है। आप उस पूरे घर को किराये पर नहीं लेना चाहते है, क्योंकि आपके पास पूरे घर का किराया देने का बजट नहीं है और न ही आपको पूरे घर के स्पेस की जरूरत है ऐसे मे आप उस घर मे से सिर्फ एक घर ले सकते है।
इसी प्रकार होस्टिंग अगर 50 जीबी की है, तो आप उसमे से अपने डेटा के अनुसार स्पेस ले सकते है।
डेडीकेटिड होस्टिंग: इस होस्टिंग हो वीपीएस यानि कि वर्चुअल प्राइवेट सर्वर के नाम से भी जाना जाता है। जिसमे एक ही यूजर को होस्टिंग का पूरा सर्वर मिलता है। इसमे स्पेस की कोई लिमिट नहीं होती है।
दुनिया की बड़ी बड़ी वेबसाइट इसी होस्टिंग का इस्तेमाल करती है। इस होस्टिंग मे वेबसाइट पर ट्रेफिक बढ़ने पर इसका सर्वर डाउन नहीं होता है।
होस्टिंग की कीमत
होस्टिंग के लिए अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म है जो यूजर्स को उनकी सुविधा के अनुसार फीचर्स और स्पेस देते है उसी के अनुसार वे चार्ज करते है। अगर आप बिजनस साइट बनाना चाहते है, तो आप 10 जीबी से लेकर 50 जीबी तक के स्पेस वाली होस्टिंग ले सकते है।
आपकी वेबसाइट किससे रेलेटिड होगी उससे भी साइट का स्पेस तय होता है। अगर आपकी वेबसाइट ई कॉमर्स या ई लर्निंग है, तो आपकी साइट का स्पेस भी उतना ही ज्यादा होगा इससे आपकी होस्टिंग का खर्च भी बढ़ेगा।
अगर आप होस्टिंग 3 से 5 साल से लिए लेते हो आपकी आधी कीमत कम हो जाती है।
होस्टिंग कंपनिया
अगर आप गूगल पर सर्च करोगे तो आपको होस्टिंग के लिए बहुत सी वेबसाइट मिले जायेगी। जिनसे आप साइट बनाने के लिए होस्टिंग खरीद सकते है। लेकिन इनमे से कौन सी कंपनी यूजर्स को अच्छी सुविधा प्रदान करती है।
किस कंपनी की होस्टिंग आपके लिए बेहतर होगी इसके लिए हमने आपके लिए कुछ होस्टिंग कंपनियों के नाम बता रहे है जिनसे आप होस्टिंग खरीद सकते है।
अगर आप भी ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो शुरुआत में आप Hostinger होस्टिंग इस्तेमाल करें ये दूसरी कंपनियों की तुलना में सस्ती और अच्छी होती हैं। हमने भी होस्टिंगर से ही शुरुआत की थी।
होस्टिंग कहाँ से लें
अगर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो शुरुआत में आप वेबसाइट क्रीऐट करने के लिए Hostinger कंपनी की होस्टिंग लें सकते हैं। अगर आप नीचे नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके होस्टिंग खरीदते हो तो आपको 50 से 60 % तक की छूट मिल जाएगी।
यही नहीं आपको होस्टिंग के साथ 700 से 1000 रुपये तक का डोमेन भी फ्री में मिलेगा। जोकि दूसरी वेबसाइट बिल्कुल भी नहीं देती हैं। इससे आपका और हमारा दोनों का फायदा इसलिए इस ऑफर्स का जरूर लाभ लें।
नोट : अगर आप डायरेक्ट Hostinger की साइट से खरीदते तो आपको किसी प्रकार के ऑफर्स का फायदा नहीं मिलेगा।
वेबसाइट बनाना
अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते है तो सबसे बेहतर तरीका है। खुद की वेबसाइट बनाने का जिसके माध्यम से आप खुद के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल कर सकते है। आपका प्रोडक्ट या सर्विस कैसी होगी उसके अनुसार ही आपकी वेबसाइट डिजाइन की जाती है। आपकी वेबसाइट का पूरा कंट्रोल आपके हाथ मे ही होता है।
इसमे आप अपना बिजनेस किसी थर्ड पार्टी प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से नहीं करते है। जिसके कारण आपका थर्ड पार्टी प्लेटफ़ॉर्म को दिए जाने वाला चार्ज की बचत होती है।
अगर कोई भी कस्टमर आपकी वेबसाइट के माध्यम किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है, तो वो आपकी साइट के माध्यम से ही पेमेंट्स करता है। ये पेमेंट्स आप सीधे अपने अकाउंट में प्राप्त करवा सकते है।
अगर आप खुद वेबसाइट बनाने या डिजाइन करने के बारें में नहीं जानते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी वाली कंपनियों से भी अपनी वेबसाइट डिजाइन करवा सकते हैं। मार्केट में वेबसाइट बन्नाने और डिजाइन करवाने की कीमत 5 हजार से शुरू होकर लाखों रुपये तक होती हैं।
इसलिए अगर आप सोच रहे हैं की Online Business Kaise Kare तो आपको अपने बिजनेस के लिए एक वेबसाइट बनवानी होगी। ऑनलाइन बिजनेस मे वेबसाइट का अहम रोल होता हैं।
अगर आप अपने बिजनेस की वेबसाइट बनवाना या डिजाइन करवाना चाहते हैं तो आप हमसे भी कंटेन्ट कर सकते हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- बिजनेस के फैल होने के कुछ बड़े कारण , जिनसे आपको बचना चाहिए।
- बिजनेस शुरू करने के वाली महिलाओ के लिए टॉप लोन योजनाएं
- मार्केटिंग के इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हो।
वेबसाइट डिजाइनिंग टिप्स
अगर आप अपने बिजनेस के लिए खुद वेबसाइट डिजाइन कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें
- वेबसाइट पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद अब आपको उसे अच्छे से डिजाइन करना होता है, ताकि जो कोई भी कस्टमर आपकी साइट को देखे उसे एकदम अटरटेक्टिव और विश्वसनीय लगे ।
- वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाकर उसे डिजाइन करना बेहद ही आसान है। यहा पर आपको पहले से बने हुए आपकी वेबसाइट के अनुसार टेम्पलेट मिल जाते है। आप उन्हे अपलोड करके कस्टमाइज कर सकते है।
- वो भी बिना कोडिंग के यूट्यूब पर ऐसे बहुत से वीडियो मौजूद है। जिन्हे देखकर भी आप अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते है।
- वेबसाइट को डिजाइन करते समय उसे यूजर फ़्रेंडली बनाए। ताकि अगर कोई भी यूजर आपकी साइट अपर विजिट करे तो सब कुछ आसानी से समझ मे आ सके।
- अगर आपके पास अच्छा बजट है, तो आप अपनी वेबसाइट बनवाने और उसे डिजाइन करवाने के लिए किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी या फिर वेब डेवलपर की भी मदद ले सकते है।
- अगर आप वेबसाइट बनना खुद चाहते है, तो आप ऑनलाइन कोर्स भी खरीद सकते है जिसमे आपको पूरी वेबसाइट बनने का स्टेप बाई स्टेप तरीका बताया गया है। जिसकी कीमत भी किसी थियेटर मे देखी जाने वाली फिल्म की कीमत से कम ही है।
कंटेन्ट ऐड करें।
वेबसाइट बनाने के बाद उसमें अपने बिजनेस के अनुसार कंटेन्ट ( टेक्स्ट , फ़ोटो, वीडियो ऐड ) ऐड करे। कि आप किस प्रकार के प्रोडक्ट या सर्विस सेल करना चाहते है या आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे मे भी डिटेल मे समझा सकते है ताकि कस्टमर उनके बारे मे सही तरीके से जान सके।
उदाहरण के तौर पर अगर आप अपनी साइट के माध्यम से पुस्तक बेचना चाहते है, तो आपको साइट पर पुस्तकों के बारे मे सही तरीके से समझना होगा और उन सभी पुस्तकों की फोटो ऐड करनी होगी जिन्हे आप बेचना चाहते है।
अगर आप कंटेन्ट लिखने के बारें में नहीं जानते हैं तो आज के समय में ऐसे बहुत से एआई प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप सेकेंडों में अपनी वेबसाइट के लिए कंटेन्ट लिखवा सकते हैं। बस आपको इन टूल को सही प्रॉम्प्ट देने होंगे। कटेंट के लिए आप इन एआई टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप कंटेन्ट राइटिंग के बारें में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं की वेबसाइट के लिए अच्छा से अच्छा कंटेन्ट कैसे लिखे। तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- ChatGPT
- cretorial.ai
- typeface.ai
- copy.ai
वेबसाइट बनने का प्लेटफ़ॉर्म
अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो भी आप बिना कोडिंग के वेबसाइट बना सकते है। वेबसाइट बनाने के लिए आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकते है। जिसमे आप अपनी जरूरत के अनुसार फीचर्स जोड़ कर सकते है आज के समय मे सबसे ज्यादा वेबसाइट इसी प्लेटफ़ॉर्म पर बन रही है।
अगर आपको बिल्कुल भी कोडिंग नहीं आती है, तो वर्डप्रेस आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
ऑनलाइन बिजनेस का ऐप बनवाये
अगर आप अपने बिजनेस की साइट बनवा चुके है, जिसके जरिए आप प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं। तो ऐसे में आपको खुद का ऐप भी जरूर बनवाना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर यूजर्स ऐप के माध्यम से ही किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करते है। इससे कस्टमर का आपके ब्रांड के प्रति विश्वास बढ़ता हैं।
अगर आपको बेसिक ऐप बनानी है तो आप खुद भी वेबसाइट की तरह बेसिक ऐप बना सकते हैं लेकिन अगर आप एडवांस लेवल की ऐप बनवाना चाहते हैं तो आपको किसी ऐप डेवलपर की मदद लेनी होगी।
साधारण ऐप बनाने के लिए आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- buildfire.com
- appypie.com
- apphive.io
- appmysite.com
- appsgeyser.com
- andromo.com आदि
ऐप बनवाने की कीमत
अगर आप अपने साइट की ऐप बनवाना चाहते है तो आपको इसके लिए मोटी रकम खर्च करनी होगी।
एंड्रॉइड और आईओएस ऐप बनवाने के लिए आपको कम से कम 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का खर्च करना होगा उसके आगे ऐप बनवाने के लिए कोई लिमिट नहीं है।
ऐप बनवाने का खर्च इसलिए ज्यादा होता है क्योंकि इसके लिए डेडिकेटेड सपोर्ट की आवश्यकता होती है। साथ ही ऐप के लिए मेन्टिनेंस टीम की आवश्यकता हर समय होती है यही नहीं अगर एंड्रॉयड या आईओएस का कोई वर्जन अपग्रेड होता है। तो ऐप बनाने वाली टीम को आपके ऐप को तुरंत अपग्रेड करना होता है।
खुद की वेबसाइट बनाने के नुकसान
- अगर आप चाहते है, कि आप बिना किसी थर्ड पार्टी प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करे, तो उसके लिए आपको खुद का प्लेटफ़ॉर्म (वेबसाइट ) बनाना होता है।
- ऐसे मे खुद का वेबसाइट बनाकर सर्विस या प्रोडक्ट सेल करने के लिए सबसे पहले आपके सामने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्लेटफ़ॉर्म की जानकारी पहुचाकर उनका विश्वास जितना है तभी लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदना पसंद करेंगे।
- आपको ऑनलाइन दुनिया मे अपने बिजनस की की पहचान बनाने के लिए कम से कम 1 से 2 साल तक लग सकते है, जिसके कारण आपको शुरुआत मे पेशेनस रखना बेहद जरूरी है, नहीं तो आप कभी भी अपने बिजनस को कभी भी ऑनलाइन नहीं कर सकते है।
- ऑनलाइन बिजनस शुरू करने पर आपको शुरुआत मे समय लग लगता है। इसलिए अगर आप अपने बिजनस को ऑनलाइन करना चाहते है तो पहले कोई ऐसा कार्य करते रहे। जिससे आपको महीने ने इनकम मिलती रहे, ताकि आप अपने खर्च चला सके उसके बाद साइड मे अपने बिजनस को ऑनलाइन करते रहे।
- क्योंकि इसे ग्रो होने मे समय लगता है ,ये बात सत्य है कि आपको तब तक कोई कमाई ही न हो जब आपका काम ऑनलाइन चलने लगे आपकी इनकम आपके महीने अरनिंग वाले काम से ज्यादा आने लगे तो आप फिर आप पूरी तरह से अपने ऑनलाइन बिजनस पर कार्य कर सकते है।
- जब आप नई वेबसाइट बनाकर किसी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करते है तो लोगों को नए प्लेटफ़ॉर्म के बारे मे ज्यादा जानकारी नही होती है। जिसके कारण वे आपके प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदने से डरते है क्योंकि इंटरनेट पर ऐसे लाखों प्लेटफ़ॉर्म है।
- जिनके माध्यम से लोगों को प्रोडक्ट या सर्विस सेल करने के नाम उनसे पैसा वसूला जाता है या लोगों को प्रोडक्ट के नाम पर नकली प्रोडक्ट डिलीवर किया जाता है। यही कारण है कि लोगों किसी विश्वसनीय साइट्स से ही प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते है, इसलिए शुरुआत मे आपको लोगों का विश्वास जितना होता है जिसमे समय लग सकता है।
- अगर आप कम समय मे ही अपने प्लेटफोरम की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाना चाहते है, तो आप पैड प्रमोशन का सहारा ले सकते है। पैड प्रमोशन के लिए आपको खर्चा खुद ही उठाना होता है। जिसमे आपका खर्च बहुत ज्यादा होता है।
थर्ड पार्टी प्लेटफ़ॉर्म से बिजनेस करें।
आज के समय मे ऐसी देश के अंदर ऐसे बड़े बड़े ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म मौजूद है जो अपने प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से दूसरे के प्रोडक्ट बेचकर अरबपति बने हुए है। ऐमज़ान , फ्लिपकार्ट अलीबाबा इत्यादि।
ऐसे मे अगर आपके पास किसी प्रकार का प्रोडक्ट है तो आप इन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपने प्रोडक्ट सेल करके अच्छा कमा सकते है। प्रोडक्ट आप किसी थोक प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी से खरीदकर इन प्लेटफ़ॉर्म पर एक एक करके बेच सकते है।
अलग अलग सेक्टर के लिए अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म मौजूद है
ई कॉमर्स के लिए एमज़ोन फ्लिपकार्ट
कपड़ों के लिए मित्रा , माई जियो
स्वीट्स या भोजन के लिए जमेटो , स्वीगी
मेडिसिन के लिए Practo , Docs App 1MG
अगर आप इन प्लेटफ़ॉर्म एक माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते है, तो आपको इन साइटस पर सेलर अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि एमजोन के जरिए अपने प्रोडक्ट कैसे सेल करें। तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसलिए अगर आप सोच रहे हैं की Online Business Kaise Kare तो आप एमजोन , फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफ़ॉर्म के साथ भी जुड़कर भी आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
सेलर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- बिजनसकर्ता का नाम
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जीएसटी नंबर बैंक अकाउंट और आई एफ एस सी कोड
थर्ड पार्टी पोर्टल से प्रोडक्ट बेचने के फायदे
- अगर आप किसी थर्ड पार्टी पोर्टल से अपने प्रोडक्ट सेल करना चाहते है, तो आपको कुछ ऐसे फायदे मिलते है। जोकि खुद की साइट बनाकर उससे प्रोडक्ट बेचने के नहीं होते है।
- आप जिस प्रोडक्ट के अनुसार जिस भी प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव करते है। उन प्लेटफ़ॉर्म का कस्टमर बेस बहुत बड़ा है लोगों को उन पर ज्यादा विश्वास होता है,, क्योंकि ये बहुत पुराने प्लेटफ़ॉर्म है और लोगों को अच्छी सुविधा प्रदान कर रहे है। ऐसे मे आपको अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए किसी प्रकार की अलग अलग मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं होती है।
- ये प्लेटफ़ॉर्म अपनी साइट पर मौजूद प्रोडक्ट की मार्केटिंग खुद करते है जिसके कारण आपका विज्ञापन का खर्च बच जाता है।
- इन प्लेटफ़ॉर्म पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको किसी ऑफिस या गोदाम लेने की जरूरत नहीं होती है आप घर से भी अपना काम शुरू कर सकते है।
- ये ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए कस्टमर को नए नए तरीके से ऑफर देते रहते है जिसके कारण आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ती है।
थर्ड पार्टी पोर्टल से प्रोडक्ट बेचने के कुछ नुकसान
- अगर आप थर्ड पार्टी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेचते हो तो, आपको प्रोडक्ट सेल हो जाने के बाद उसका पेमेंट तुरंत नहीं मिलता है। उसके लिए आपको 15 दिन से लेकर एक महीना तक लग सकता है।
- ये प्लेटफ़ॉर्म आपके प्रोडक्ट के साइट केटेगरी और वजन के हिसाब से चार्ज लेते है जो आपको चुकाना होता है।
- कई बार प्रोडक्ट डिलीवर करते समय प्रोडक्ट टूट जाता है जिसका भार भी प्रोडक्ट बेचने वाले सेलर पर ही होता है। इसलिए अगर आप सोचे हैं कि Online Business Kaise Kare तो आपको अनलाइन बिजनेस से होने वाले नुकसान के बारें में भी जानना होगा।
ऑनलाइन बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें।
आज के समय मे सोशल मीडिया Social Media भी बिजनस का अड्डा बन चुका है कुछ लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते है तो कुछ लोग इसके जरिए अपना बिजनस कर रहे है। आप चाहे तो सोशल मीडिया के जरिए अपने बिजनेस की मार्केटिंग भी कर सकते हैं।
सोशल मीडिया से
अगर आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिए अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं। जैसे की फ़ेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर, व्हाट्सअप , लिंकेडीन इत्यादि।
इन सभी प्लेटफ़ॉर्म पर अपने ब्रांड नेम से बिजनेस अकाउंट बनाकर रोजाना अपने बिजनेस से जुड़े हुए पोस्ट , फ़ोटो वीडियो शेयर करें। पोस्ट करते समय सही हेशटैग का भी इस्तेमाल करें। आप चाहे तो फ़ेसबुक , इंस्टाग्राम के जरिए पैड प्रमोशन करके अपने टारगेटिड कस्टमर तक पहुच सकते हैं।
मान लीजिए, अगर आप फ़ेसबुक के जरिए 7 दिनों तक अपने बिजनेस का प्रमोशन 100 रुपये रोजाना खर्च करते हैं तो इस हिसाब से 700 रुपये में फ़ेसबुक आपके बिजनेस को
800 से 2.50 हजार लोगों तक पहुंचाएगा।
अगर आप सोशल मीडिया ऐड के बारें में नहीं जानते हैं तो आप हमारी सोशल मीडिया मार्केटिंग की सर्विस भी लें सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं।
अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें। तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूट्यूब
आज के समय मे सबसे ज्यादा यूजर्स वीडियो देखना पसंद करते है। ऐसे में अगर आप अपने प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करे। और उसके डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट को खरीदने का लिंक अपडेट करें।
आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट की वीडियो बनाकर अपलोड करोगे। उतने ही ज्यादा लोगों तक आपके प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचेगी इससे आपका बिजनेस काफी ग्रो कर सकता है।
अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं की यूट्यूब पर वीडियो डालकर मार्केटिंग कैसे करें। तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SEO ( Search engine optimization ) करें।
जब आप अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाते हैं तो सिर्फ वेबसाइट बनाना ही काफी नहीं हैं। जब तक आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक न करें। तब तक यूजर आपकी वेबसाइट तक नहीं पहुच सकते हैं। क्योंकि इंटरनेट पर लाखों करोड़ों वेबसाइट हैं। ऐसे में किसी नई वेबसाइट को रैंक करवाना आसान नहीं होता।
वेबसाइट को गूगल में रैंक करवाने के लिए आपको एसईओ की प्रक्रिया करनी होती है। जिसे आपको सीखना होगा। अगर आप एसईओ के बारे में नहीं जानते हैं तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपकी मदद कर देंगे।
गूगल Ads (AdWords)
अगर आप जल्दी से जल्दी अपने ऑनलाइन बिजनेस को ग्रो करना चाहते हैं तो आपके लिए Google Ads एक अच्छा ऑप्शन हैं लेकिन इसमें आपको पैसे खर्च करने होते हैं। जब भी आप गूगल पर किसी कीवर्ड को सर्च करते हैं तो कीवर्ड के नीचे सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट के ऐड ही दिखाई देते हैं। आप भी अपने प्रोडक्ट की गूगल ऐड की मदद से इसी तरह की ऐड दिखा सकते हैं।
इसके लिए आपको कम से कम महीने में 7 हजार रुपये खर्च करने होंगे। उसके बाद अगर कोई भी यूजर आपके प्रोडक्ट से संबंधित कीवर्ड गूगल पर सर्च करेगा तो सबसे ऊपर आपकी वेबसाइट ही दिखाई देगी।
ई-मेल मार्केटिंग का इस्तेमाल करें
अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल करना भी बहुत ही जरूरी है। ई-मेल मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह टीवी, रेडियो और प्रिंट ऐड की तुलना में काफी सस्ता होता है। ई-मेल मार्केटिंग सहायता से आप अपने कस्टमर को उनकी परेशानी का समाधान तो दे ही सकते हैं, साथ ही उन्हें नए ऑफर्स के बारे में भी बता सकते हैं।
अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन शरू कर चुके हैं। तो अब बिजनेस को ग्रो करने के लिए आपको बिजनेस की मार्केटिंग करना जरूरी हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की बिजनेस की फ्री में ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करें। तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा– Online Business Kaise Kare
कोरोना वायरस के कारण लोगों की नौकरिया खत्म, हो रही है लोगों के काम धंधे बंद है जिसके कारण उन्हे घर का खर्च चलाने मे काफी परेशानी हो रही है लेकिन इन सब के बावजूद ऑनलाइन बिजनस तेजी से ग्रो कर रहे है जो ग्राहकों घर पर ही उनकी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट को डिलीवर कर रहे है।
इसलिए अगर आप कोई भी व्यक्ति अपने बिजनस को ऑनलाइन शुरू करना चाहता है तो यह लेख उनके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसे सही तरीके से पढे इसलिए लेख मे हमने ऑनलाइन बिजनस शुरू करने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है।
इस लेख मे हमने आपको बताया है कि अनलाइन बिजनस कैसे शुरू करें। Online Business Kaise Kare apne business ko online kaise kare, online business kaise kare in hindi, online business kaise shuru karen
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है और इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि वे भी ऑनलाइन बिजनस शुरू करे सके।
अगर ऑनलाइन बिजनस शुरू करने के बारे मे आप ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे एक्सपर्ट्स से भी सलाह ले सकते है।
धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।
Good content🤗,I got a lot of help by reading this article