Writer Kaise Bane: पुराने समय मेंं लेखन कार्य को केवल के रुचि माना जाता था लेकिन आज के समय मेंं यह लोगों की कमाई का साधन बन चुका है। लेखन एक ऐसी कला है। जिसमेंं कोई भी पूर्ण रूप से महारत हासिल नहीं कर सकता है क्योंकि दुनिया मेंं जीतने भी बड़े राइटर्स हुए है वे किसी एक या दो क्षेत्र मेंं ही एक्सपर्ट्स थे न कि सभी क्षेत्रों मेंं
अमेरिकी लेखक अर्नेस्ट हेमिंग्वे के शब्दों के कहा जाए तो राइटिंग स्किल में कोई भी परफेक्शन तो हासिल नहीं कर सकता लेकिन लगातार प्रैक्टिस, लर्निंग और मेहनत से इसमेंं निखार जरूर ला सकता है।
इस लेख मेंं हम आपको राइटिंग से जुड़े इसी करिअर के बारे मेंं सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है अगर आपकी रुचि लेखन मेंं है तो यह करिअर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इस लेख मेंं हम आपको बताने वाले है कि कंटेंट राइटिंग क्या है ( content writer kya hai ) कंटेन्ट राइटर कैसे बने ( content writer kaise bane )
लेखन कार्य का महत्व
इंटरनेट युग आने के बाद दुनियां मेंं राइटर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसका सबसे बड़ा कारण है। इंटरनेट , इंटरनेट आने के बाद लोगों को किसी भी चीज के बारे मेंं जानकारी प्राप्त करना काफी आसान हो गया है।
अगर किसी भी यूजर्स को किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करनी हैं, तो वो मोबाइल में कुछ ही सेकंड्स में सर्च कर सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इंटरनेट पर इतना कंटेंट कहां से आता है। इसका जवाब है राइटर्स
राइटर्स ही इन कंटेंट को पब्लिश करते है और जिस भी यूजर्स को उस कंटेन्ट की जरूरत होती है वो उसे पढ़ सकता है। आप ये जो आर्टिकल पढ़ रहे है ये भी किसी कंटेन्ट राइटर्स के द्वारा ही लिखा गया है। आर्टिकल लिखकर इंटरनेट पर पब्लिश करने वाले को ब्लॉगर या कंटेंट क्रिएटर कहा जाता हैं।
कंटेंट राइटिंग क्या है Content Writing Kya hai
किसी भी टॉपिक , किताब , आर्टिकल इत्यादि को लिखने लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, वो सभी कंटेन्ट राइटिंग के अंतर्गत आता है। यहाँ पर शब्दों की कोई लिमिट नहीं होती है।
किसी भी टॉपिक पर लिखने के लिए कितने शब्दों का इस्तेमाल करना हैं। ये राइटर्स के ऊपर निर्भर करता है। यही नहीं एक लेखक का कार्य किसी भी घटना से प्रेरित होकर उसे शब्दों में बयां करना भी होता है। घटना किसी भी प्रकार की हो सकती हैं।
कंटेंट राइटर कैसे बने Content Writer Kaise Bane
1. राइटर बनने के लिए अच्छा रीडर बनें।
दुनिया के प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग अपनी किताब ऑन राइटिंग में कहते हैं कि अगर आप अच्छे रीडर नहीं बन सकते तो आप कभी भी राइटर्स नहीं बन सकते है।
इसलिए राइटर्स बनने के लिए हमेंंशा बुक पढ़ने के आदत डालो आप जिस भी विषय मेंं राइटिंग की महारत हासिल करना चाहते हो ,पहले उन विषयों से जुड़े महान हुए लोगों की किताबों को पढ़ने की आदत डेवलप करो।
आप जितनी ज्यादा किताबों को पढ़ोगे आपके पास उस विषय की उतनी ही जानकारी होगी फिर आप उसे दूसरे को सीखा पाओगे। अगर आप किसी विषय के बारे में खुद ही नहीं जानते तो दूसरों को उसके बारे में कैसे सीखा पाओगे।
आज के समय में आपके पास सीखने के नए नए तरीके उपलब्ध है। किताबों के अलावा आप वीडियो ऑडियो , इंटरव्यू ग्रुप डिस्कशन इत्यादि से भी सीख सकते है। आपके अंदर सीखने की जितनी ललक होगी आप उतना ज्यादा सीख सकते हो
2. पुराने राइटर्स के साथ संबंध बनाए
किसी भी क्षेत्र मेंं सफल होने के लिए मेंंटर का होना बेहद जरूरी है, जो आपको एक सही राह दिखाता है और आपको आगे बढ़ने मेंं मदद करता है।
इसलिए राइटर बनने के लिए आपको ऐसे लोगों के साथ भी संबंध बनाने होंगे, जो आपके लेखन के क्षेत्र में रुचि रखते हैं। वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
आप ऐसे लोगों के साथ अपने आर्टिकल शेयर करके फ़ीड बैक ले सकते है, ताकि आप उसमेंं सुधार कर सको। जो किसी भी क्षेत्र मेंं आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है।
पब्लिश्ड और प्रोफेशनल राइटर्स से आप राइटिंग के बिजनेस पहलू से लेकर पब्लिशिंग इंडस्ट्री और सेल्फ-पब्लिशिंग के बारे में सीख सकते हैं।
3. राइटिंग स्किल सीखें।
अगर आप किसी प्रोफेशनल राइटर्स से लिखने के गुण सीखना चाहते है। आज के समय में ऐसे बहुत से प्रोफेशनल राइटर्स मौजूद है, जो दूसरे युवाओं को सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स कराते है। ऐसे में आप ऑनलाइन कोर्स की मदद से लिखने के गुण सीख सकते है।
4 जी इंटरनेट आने के बाद अनलाइन कोर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। अगर घर बैठे कंटेन्ट राइटिंग से जुड़ी स्किल सीखना चाहते है, तो देश विदेश की ऐसे बहुत सी यूनिवर्सिटी है।
जो छात्रों को ऑनलाइन कोर्स की सुविधा देती है जैसे कि कोर्सेरा, उडेमी और एडएक्स हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड और एमआईटी जैसी यूनिवर्सिटीज इत्यादि
4. बिना सोचे समझे लिखना शुरू करें।
जब आप किताब पढ़ने की आदत डाल लेते हो तो आपके मस्तिष्क मेंं भी उस विषय से जुड़े अलग अलग प्रकार के विचार दौड़ने लगते है।
ऐसे में आप उन विचारों को रोजाना कॉपी में लिखने की आदत डेवलप करें। अगर ये प्रक्रिया आप लगातार करते हो तो लिखना आपकी आदत बन जाएगी और आप आने वाले भविष्य के एक अच्छे राइटर्स बन सकते है।
ये भी हो सकता हैं। शुरुआत में आपको लिखे हुए विचार पसंद न आए लेकिन जब आप रोजाना लिखते हो, तो आपकी राइटिंग स्किल डेवलप होती जाएगी। जिसका फायदा आपको जरूर मिलता है।
5. रिसर्च करने की आदत डालें।
जब आप किसी भी काम की शुरुआत करते हो तो शुरुआत में आपको उसकी ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे ही लेखन भी एक तरह का कार्य है। जब आप राइटिंग की शुरुआत करते हो तो शुरुआत में आपको लेखन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है।
आप जब भी लिखना शुरू करते हो तो आपको नई नई चीजों के बारे में जानकारी मिलती हैं। इसलिए किसी भी टॉपिक या विषय पर अपने विचार लिखने से पहले उसकी अच्छे से रिसर्च करें।
आपको लग सकता है कि ये शब्द तो ,मैंने पहली बार ही सुना है यही से आप चीजों को रिसर्च करने की आदत डालनी है।
आज के समय में किताबों के अलावा किसी भी टॉपिक के बारे में रिसर्च करने के लिए गूगल, यूट्यूब सबसे अच्छा साधन है। जिसका आप पूरा फायदा ले सकते है।
लेखन की कला में आप जितना ज्यादा गहराई तक जाओगे ( यानि कि किसी भी टॉपिक के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त करना ) आपकी लेखन कला उतनी ही बेहतर होगी।
इंटरनेट पर चीजों के बारे में सही तरीके से रिसर्च कैसे करें। इसकी स्किल भी आपको सीखनी होगी। जो समय के साथ डेवलप होती हैं।
इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि Content Writer Kaise Bane तो आपको अपने अंदर रिसर्च करने की आदत डेवलप करनी होगी।
6. भाषा विशेष मेंं अच्छी पकड़ बनाए।
आप चाहे किसी भी विषय के लेखक बनना चाहते हो लेकिन उसके लिए आपको किसी भाषा विशेष का ही इस्तेमाल करना पड़ता है। आप अलग अलग विषयों को लिखने के लिए अलग अलग भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
आप जिसे भी भाषा मेंं लेखक बनाना चाहते है। आपको उस भाषा के बारे मेंं अच्छी समझ होनी चाहिए क्योंकि छोटे छोटे बिन्दुओ पर ध्यान देने से ही आप अच्छे लेखक की श्रेणी मेंं आ सकते है।
जैसे कि अगर आप अंग्रेजी भाषा के लेखक बनाना चाहते है तो आपको ग्रामर , वर्ड स्पेलिंगस इत्यादि के बारे मेंं अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसी प्रकार प्रत्येक भाषा का लिखने का एक तरीका होता हैं। जिसे आपको सीखने होगा।
7. राइटर बनने के लिए जल्दबाजी न करे
कोई भी व्यक्ति एक दिन मैं महान नहीं बन सकता है और न ही आज तक कोई रातों रात महान बना है। ऐसे ही लेखन कार्य भी एक प्रोफेशन है। इसमें भी आप एक या दो दिन में सफल नहीं हो सकते है। धैर्य की परीक्षा हर जगह होती है यहां भी होगी।
आप एक दो आर्टिकल लिखकर ये नहीं कह सकते है कि मेंं राइटर बन गया हू। उसके लिए आप दिन रात कड़ी मेंंहनत करनी होगी तभी राइटिंग में सफलता के शिखर तक पहुच सकते हैं।
जल्दबाजी मेंं किया हुआ काम ज्यादा दिन तक नहीं चलता इसलिए कोई भी आर्टिकल लिखते समय जल्दबाजी न करे। अगर देखा जाए तो दुनियां मेंं जितनी भी बड़ी बड़ी किताबे लिखी गई हैं। उनको लिखने मेंं राइटरो को कई कई साल लग गए है। कुछ किताबों को लिखने मेंं दस से 15 साल भी लग गए है। इसलिए उन किताबों को आज भी पढ़ा जाता है।
अच्छा लिखने की आदत डालो चाहे एक दिन में कम शब्द ही क्यों न लिखे जाए। आपको शब्दों की क्वान्टिटी पर नहीं क्वालिटी पर फोकस करना हैं।
8. लिखने का अभ्यास करें।
किसी भी काम को खुद को बेहतर बनाने के लिए अभ्यास बेहद जरूरी हैं तभी आपकी स्किल डेवलप होती हैं।
लेखन भी एक कार्य हैं जहां पर आपको सफल होने के लिए लगातार अभ्यास की जरूरत होती हैं। आप दिन भर जो भी पढ़ते हैं पढ़ने के बाद फिर उसे अपने शब्दों में ज्यादा से ज्यादा वर्णन करें।
वर्णन करते समय आसान से आसान भाषा का इस्तेमाल करें। ताकि आपके द्वारा लिखी हुई बातों को कोई भी आसानी से समझ सकें। अगर आपकी लिखी हुई बातें दूसरों की समझ में नहीं आ रही हैं। इसका मतलब हैं अभी आपको ज्यादा अभ्यास की जरूरत हैं।
अभ्यास के लिए आप अलग अलग से कितने भी लिख सकते हो क्योंकि बिना गलती हुए किसी भी चीज में सुधार नहीं किया जा सकता है।
9. कंटेंट का प्रूफरीड जरूर करें
कंटेंट को लिखने के बाद उसकी जांच करना प्रूफ रीडिंग कहलाता हैं। कंटेंट लिखने के बाद उसकी जांच करना राइटिंग का एक अहम पार्ट हैं। ताकि अगर आपने कहीं कंटेन्ट में गलती की हैं। उसे सुधारा जा सके।
कई बार लिखते समय एक फलों बना रहता हैं। आप उस हिसाब से लिखते चले जाते हो लेकिन जब आप उस कंटेन्ट को दोबारा ऊपर की कड़ियों से जोड़कर देखते हो तो वो सही नहीं होता हैं। ऐसे में आपको गलत शब्दों को बदलना होता हैं।
इसलिए कंटेन्ट लिखकर फाइनल करने के बाद कंटेंट को आगे भेजने से पहले एक बार प्रूफ रीडिंग जरूर कर लें।
10. यूनिक एवं क्वालिटी कंटेंट बनाएं
अगर आप अपना कंटेन्ट लिखकर वेबसाइट पर पब्लिश करते हो। तो गूगल भी आपके कंटेंट को तभी रैंक करवाएगा जब आपका कंटेंट युनीक होगा। दूसरों से अलग होगा। और आपके कंटेन्ट में जानकारी भी सही होगी।
गूगल कभी कभी ऐसी कंटेन्ट को रैंक नहीं करवाता हैं। जो कहीं से कॉपी करके पोस्ट किया गया हो या फिर उसमे गलत जानकारी दी गई हो। गूगल ऐसे कंटेंट को एकदम पहचान लेता है। जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता हैं।
इसलिए अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बनाना चाहते हैं तो आप हमेशा युनीक एवं क्वालिटी कंटेंट ही लिखे। ऐसा करने से आपका पेटर्न सेट हो जाता हैं फिर रीडर भी आपका कंटेन्ट पढ़कर पहचान जाता हैं कि ये कंटेन्ट आपके द्वारा लिखा गया हैं।
अगर आप युनीक और क्वालिटी कंटेन्ट लिखने की स्किल सीख जाते हैं। तो अप ब्लॉगिंग करके भी महीने के 1 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग क्या हैं ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं। इसके बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
11. टेक्निकल नॉलेज की भी जानकारी
अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आपको राइटिंग स्किल के अलावा कुछ टेक्निकल स्किल भी सीखनी होगी। तभी आप अपना कंटेन्ट ब्लॉग वेबसाइट पर पोस्ट करके उसे रैंक करवा सकते हैं।
जैसे कि कीवर्ड्स को ऑप्टिमाइज़ करना, आर्टिकल का टाइटल लिखना । एसईओ चेक करना , कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करना वर्डप्रेस यूज करना
इस प्रकार की सभी टेक्निकल स्किल को सीखने के लिए आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते है। डिजिटल मार्केटिंग क्या है। डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें। इस प्रकार की सभी जानकारी को दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीख सकते हैं।
स्किल को यूट्यूब पर वीडियो देखकर भी फ्री में सीख सकते हैं।
12. सरल भाषा का इस्तेमाल करें।
कंटेंट लिखते समय हमेशा अपनी सरल भाषा का इस्तेमाल करें। ताकि कंटेन्ट पढ़ने वाले रीडर को परेशानी न हो। उस कंटेन्ट को लिखने का कोई फायदा नहीं हैं जिसे पढ़ने के बाद किसी के समझ में यही न आए कि आपने क्या लिखा हैं।
रीडर को कंटेन्ट पढ़ते समय लगना चाहिए कि कोई उससे बात कर रहा हैं। अगर आप ऐसा करते है तो रीडर आपके कंटेन्ट का इंतजार करते हैं।
राइटिंग से जुड़े कुछ टिप्स
- एक अच्छा राइटर बनने के लिए आपको अपनी भाषा की ग्रामर और शब्दों पर बारीकी से ध्यान देना होगा। छोटी छोटी बातों को भूलकर आप एक प्रोफेशनल राइटर नहीं बन सकते।
- आप किसी भी क्षेत्र में तभी एक्सपर्ट्स बन सकते हो जब आप उस काम के लिए रोजाना अभ्यास करते हो। लगातार काम करने से ही आपकी राइटिंग स्किल इंप्रूव होती हैं। तभी आप राइटिंग के क्षेत्र में कुछ अच्छे लेख , बुक , नॉवेल लिख पाओगे।
- आप जिस भी विषय के राइटर बनना चाहते हो आपको रोजाना उस विषय से जुड़े महान लोगों की पुस्तकों को पढ़ने की आदत डेवलप करनी होगी। तभी आप आगे बढ़ सकते हो।
- जब भी आपको राइटिंग स्किल से जुड़े वर्कशॉप मीटिंग्स या किसी भी प्रकार की क्लास जॉइन करने के अवसर मिले तो उसका हिस्सा जरूर बने। वहां पर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। जिसका आपको फायदा जरूर मिलेगा।
- एक राइटर का दिमाग हर समय चलता रहता है जिसके कारण उनके मन में रोजाना नए नए विचारों का जन्म होता है। इसलिए अपने विचारों को लिखने की आदत डेवलप करें। जब आपके मन में कोई नए विचार आते है तो आप पुराने विचार भूल जाते हो इसलिए भूलने से पहले उन्हें किसी नोटबुक में लिख लें।
- कोई भी लेख लिखते समय हमेशा ये बात ध्यान रखें कि अपने लेखों में में फालतू की बातों पर ज्यादा ध्यान न दे क्योंकि ऐसी बातें आपके लेख को बोरिंग बना सकती है। इस प्रकार की गलतियां आप शुरुआत में कर सकते हो।
- अपने लेखों में हमेशा सही जानकारी ही दें , क्योंकि गलत जानकारी आपको यूजर्स की नजरों में खराब कर सकती है। जिसके कारण लोगों का आपके ऊपर से विश्वास खत्म हो सकता है
योग्यता ( Qualification )
अगर आप सोच रहे हैं कि कंटेन्ट राइटर कैसे बने content writer kaise bane तो आपको इसके लिए कुछ शिक्षा भी प्राप्त करनी होगी। तभी आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ पाओगे।
शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो आपको कभी गिरने नहीं देती अगर आप एक प्रोफेशनल राइटर बनना चाहते है तो शिक्षा भी प्राप्त करना अनिवार्य है तभी आप इस क्षेत्र मेंं आगे बढ़ पाओगे।
शिक्षा आपके लेखन कार्य को निखरती है आपकी जानकारी को बढ़ती है चीजों को समझने की स्किल बढ़ती है। लेखक बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन होना जरूरी है उसके बाद आप लेखन से जुड़े शॉर्ट टर्म्स कोर्स भी कर सकते है। जिनकी अवधि 6 माह से 3 वर्ष के बीच होती है।
कुछ कोर्स जो ग्रेजुएशन लेवल या पीजी लेवल के होते है उनमेंं आप बारहवी के बाद भी दाखिला ले सकते है।
Content Writer बनने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित योग्यताएँ एवं स्किल होनी चाहिए।
- बैचलर्स डिग्री: आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जर्नलिज्म या अपने संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स डिग्री लेनी चाहिए।
- डिजिटल मार्केटिंग ज्ञान: डिग्री के अलावा आपको SEO (Search Engine Optimization), ईमेल मार्केटिंग, और वेब एनालिटिक्स जैसी डिजिटल मार्केटिंग जैसी स्किल को सीखना चाहिए। इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
- अच्छी राइटिंग स्किल : एक बेहतरीन राइटिंग स्किल होना आवश्यक है, जिसमें ग्रामर, शैली, और भाषा का सुविधाजनक उपयोग शामिल है।
- अनुभव: इस क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए आपको कम से कम 3 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए। जो आपकी क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज्म को मजबूत बना सकता है।
- वेबसाइट प्लेटफ़ॉर्म का ज्ञान: आपको WordPress जैसे वेबसाइट प्लेटफ़ॉर्म का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। ताकि आप खुद की वेबसाइट बनाकर उस पर ब्लॉग लिखकर पब्लिश कर सको। इससे आपको राइटिंग स्किल इंप्रूव करने में काफी मदद मिलेगी
कंटेन्ट राइटिंग में करियर के विकल्प Career Options in Content Writing
टेक्निकल राइटर
आज के समय मेंं ज्यादातर बिजनेस डिजिटल होते जा रहे है। जिसके कारण सभी कंपनियां अपने बिजनेस को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर स्टेबलिश करने मेंं लगी हुई है।
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी कंपनियों को लगातार अपने प्रोडक्ट की डीटेल इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपडेट करनी पड़ती है। जो एक कठिन काम होता है, लेकिन कंटेंट राइटर्स इस प्रकार के कार्य आसानी से कर लेते है।
टेक्निकल राइटर को टेक्नोलॉजी से संबंधित विषयों पर आर्टिकल लिखने होते है। ऐसे राइटर्स की मार्केट में काफी डिमांड है। अगर आपकी राइटिंग, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में रुचि हैं तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं।
वेब कंटेंट राइटर Web Content Writer Kaise Bane
पहले के समय में राइटर्स कलम दवात का इस्तेमाल करते थे फिर समय बदला कॉपी पेन का इस्तेमाल होने लगा। अब लिखने के ज्यादातर कार्य कंप्यूटर ने लिया है।
अब राइटिंग के ज्यादातर कार्य कंप्यूटर की मदद से हो रहे है। इसलिए मार्केट में ऐसे राइटर्स की भी काफी डिमांड है जिसे ऑनलाइन लिखने की अच्छी समझ हो।
साइंस राइटर Science Writer Kaise Bane
आज के समय मेंं रिसर्च और डेवलपमेंंट के कार्य तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे मेंं अगर आपको साइंस मेंं रुचि है। आपको साइंस से जुड़ी विषयों को पढ़ना पसंद है।
आप साइंस से जुड़ी खबरों मेंं बने रहते है, तो आप एक साइंस राइटर्स बनकर अपना करियर बना सकते है। इस प्रकार के राइटर्स की भी मार्केट में काफी मांग है।
अगर आप सोच रहे कि कंटेन्ट राइटर कैसे बने content writer kaise bane तो आप एक साइंस के राइटर बनकर अपना करियर बना सकते हैं।
नॉवेल राइटर Novel Writer Writer Kaise Bane
अगर आपको कहानियों , कल्पनाओ और अलग अलग पात्रो के लेकर रोचक कहानिया लिखने मेंं रुचि है आपको अलग अलग विषयों से जुड़े नॉवेल कहानिया पढ़ना पसंद है. तो आप नॉवेल पढ़ने की इस रुचि को नॉवेल राइटर्स बनकर एक अच्छे करिअर के बदल सकते है।
फिक्शन राइटर शॉर्ट स्टोरी राइटर और उपन्यासकार अपने मेंंसेज दूसरे लोगों तक पहुचाने के लिए पात्रो को जोड़कर कहानिया लिखते है।
राइटिंग के इस प्रोफेशन में वही लोग सफल हो सकते है। जिसकी कल्पना करने की शक्ति ऑब्जर्वेशन क्षमता अच्छी होती है। इस प्रोफेशन में भी आप अलग अलग विषयों का चुनाव कर सकते है जैसे कि क्राइम , रोमांस , हॉरर कॉमेडी एडवेंचर थ्रिलर इत्यादि
पत्रकार Journalist Kaise Bane
मीडिया का प्रोफेशन एक बहुत बड़ा क्षेत्र हैं। मीडिया को देश का चौथा स्तम्भ माना जाता है। यह क्षेत्र अलग प्रोफेशन से जुड़े हुए लोगों से मिलकर बनता है। यह क्षेत्र तभी आगे बढ़ सकता है। जब इसमेंं अलग अलग क्षेत्र से जुड़े लोग मिलकर एक साथ काम करते है।
इस क्षेत्र का मुख्य काम देश विदेश में होने वाली घटनाओं की खबर आम लोगों तक पहुंचाना है। इसलिए अलग अलग संसाधन उपलब्ध है प्रिंट , रेडियो वीडियो या इंटरनेट
इसके लिए मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनियों को खबरों को लोगों तक शब्दों के माध्यम से पहुचाने के लिए राइटर्स की जरूरत होती है। जिनका काम देश विदेश में होने वाली घटनाओं को शब्दों के माध्यम से पेश करना होता है।
ऐसे युवा जो जोखिम लेने से नहीं घबराते बिना डरे अपनी बात लोगों तक पहुंचाना जानते है तो पत्रकारिता राइटिंग का क्षेत्र आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
अगर आप मीडिया में पत्रकार बनाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
फ्रीलांस राइटर Freelance content Writer Kaise Bane
अगर आप सोच रहे कि फ्रीलांस कंटेन्ट राइटर कैसे बने Freelance content writer kaise bane इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।
अगर आप एक ऐसे राइटर है जिन्हे अलग अलग विषयों या अलग अलग क्षेत्रों के बारे मेंं राइटिंग करना पसंद है। आप किसी एक कंपनी के साथ जुड़कर नहीं रहना चाहते है, तो ऐसे मेंं फ्रीलांस राइटिंग का कार्य आपके लिए बेहतर विकल्प हैं।
फ्रीलांसिंग करने वाले युवा अलग अलग प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर कार्य करते है। वो किसी के बंधन में रहकर कार्य नहीं करते। फ्रीलांस के रूप में आप या घर से कार्य करते
है या फिर किसी कंपनी में सप्ताह में कुछ दिन कार्य कर सकते है।
फ्रीलांसर के रूप में आप अपनी इच्छा के अनुरूप विषयों का चुनाव कर सकते है जैसे कि टेक्निकल , एजुकेशन , वेबसाइट कंटेंट ब्लॉग राइटर इत्यादि।
अगर आप फ्रीलांसिंग के जरिए कंटेन्ट राइटिंग करके घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो आपको पहले जानना होगा कि फ्रीलांसिंग क्या हैं। इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। यह जानकारी आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
सेल्फ वेबसाइट
अगर आपको लेखन कार्य मेंं रुचि रखते है तो आपके लिए अलग अलग क्षेत्रों मेंं करिअर के अवसर मौजूद है।
आज के समय मेंं लोग किसी भी टॉपिक के बारे मेंं इंटरनेट पर खोजना पसंद करते है। ऐसे मेंं आप इंटरनेट पर खुद की एक वेबसाइट बनाकर अपने विषय से जुड़े लेखों को वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते है।
जितने ज्यादा पढ़ने वाले यूजर्स आपकी वेबसाइट पर आएंगे। आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। आज के समय मेंं वेबसाइट बनाना बहुत बड़ी बात नहीं ये एक बहुत ही आसान प्रकिरया है।
अन्य
इन सबके अलावा राइटर्स के और बहुत सारे विकल्प मौजूद है। आप जिस भी विषय मेंं रुचि रखते है जैसे कि इतिहास भूगोल , हिंदी , इंग्लिश , पॉलिटिकल साइंस , होम साइंस इत्यादि मेंं भी कंटेन्ट लिखकर अपना करियर बना सकते है। इन विषयों पर पुस्तक लिखने वाले पब्लिशर्स को कंटेंट राइटर्स की बहुत डिमांड रहती है। ऐसे में यह क्षेत्र में भी आपके लिए एक अच्छा अवसर है।
लेखन से जुड़े कुछ कोर्सज
- सर्टिफिकेट कोर्स इन क्रिएटिव कंटेंट राइटिंग
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग
- डिप्लोमा इन डिजिटल कंटेंट राइटिंग
- पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
- पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
- बीए इन जर्नलिज्म
- बीएससी इन मास कम्युनिकेशन
- मास्टर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
- एमए इन मास कम्युनिकेशन
कंटेन्ट राइटर्स से जुड़े देश के कुछ प्रमुख संस्थान
- सेंट जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई
- आर के फिल्म्स एंड मीडिया अकादमी, नई दिल्ली
- आईआईएमएम, नई दिल्ली
- टीडब्ल्यूबी इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
कमाई
इस क्षेत्र में कमाई की कोई कमी नहीं है इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले बहुत से प्रोफेशनल लेखक आज मिलेनियर तक भी पहुच गए है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि ये क्षेत्र आपको कितनी ऊंचाइयों तक लेकर जा सकता बस जरूरत है कि मेहनत और धैर्य करने की
इस क्षेत्र मे करियर शुरू करने पर आपको शुरुआत मे 15 से 20 हजार रुपये तक मिल जाते है, लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव और नोलीज बढ़ती जाती है आपका करिअर ग्रो होता जाता है। 5 से 7 साल का अनुभव रखने वाले राइटर 1 से 2 लाख रुपये तक आसनी से कमा लेते है।
कंटेन्ट राइटिंग के जरिए आप कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे इसके बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लेख मे आपने क्या सीखा- Content Writer Kaise Bane
इस लेख मे हमने आपको राइटर से जुड़े हुए करिअर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है कि किस प्रकार से लेखन कार्य मे रुचि रखने वाले युवा एक प्रोफेशनल राइटर बनाकर अपना करिअर बना सकते है।
दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते है। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि कंटेंट राइटिंग क्या है ( content writer kya hai ) कंटेंट राइटर क्या होता है ( content writing kya hota hai ) कंटेन्ट राइटर कैसे बने( content writer kaise bane ) इत्यादि।
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट के का माध्यम से जरूर बताए।
अगर कंटेन्ट राइटिंग से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है इस जानकारी को दूसरे दोस्तों से साथ शेयर करना बिल्कुल नं भूले ताकि उन्हे भी एक अच्छे करिअर विकल्प के बारें मे पता चल सके धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।
बहुत अच्छी जानकारी हैं धन्यवाद
मैं आप के टिप्स को फॉलो करने का प्रयास करूंगी
बहुत ही अच्छी जानकारी थी। आपके आर्टिकल की बजसे मुझे बोहोत फायदा हुआ।
आपका दिलसे मैं धन्यवाद करती हु। और जिस किसीको भी जरुरत होगी मैं ज्यादा से ज्यादा उनको ये इंफॉर्मेशन शेयर करूंगी। और ऐसी ही जानकारी आप हमें देते रहिए बस इतना ही कहूंगी………।