Blogging Kaise Kare | ब्लॉगिंग क्या होता है , ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे?

0
Blogging Kaise Kare by ultimateguider

Blogging Kaise Kare: अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करके खुद की पहचान बनाना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं को फॉलो करना होगा।

बिना कुछ निवेश किये ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग भी एक अच्छा माध्यम हैं। जिसके जरिए आप घर बैठे हजारों से लेकर लाखों रुपये महिना तक आसानी से कमा सकते हो। अगर आपने भी गूगल पर सर्च किया हैं कि Blogging Kaise Kare तो यह लेख आपके लिए हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी कि Blogging Kaise Kare

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको जानना जरूरी हैं कि ब्लॉगिंग क्या होता हैं। तभी आप अच्छे से जान पाओगे कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें।

लेख का पूरा विवरण

ब्लॉगिंग क्या होता है ? Blogging Kya Hota Hai

आसान भाषा में कहे तो किसी भी टोपिक पर आर्टिकल लिखकर उसे इंटरनेट पर पब्लिश करना ब्लॉगिंग कहलाता हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए आपको ब्लॉग लिखकर पोस्ट करने होते हैं। आपको ब्लॉग किस टोपिक पर लिखना हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता हैं।

जैसे आपने गूगल पर सर्च किया हैं कि “Blogging Kaise Kare”

अब आप हमारे इस लेख को पढ़ रहे हैं तो ये ब्लॉगिंग के अंतर्गत इंटरनेट पर पब्लिश किया गया हैं। इस प्रकार से आप जिस भी विषय पर बारें में अच्छी समझ रखते हैं।

आप उस विषय से जुड़े हुए टोपिक पर ब्लॉग बनाकर इंटरनेट पर पब्लिश कर सकते हैं। अगर इंटरनेट पर आने वाले दूसरे यूजर को आपके ब्लॉग पसंद आते हैं तो आप इससे कमाई भी कर सकते हो।

ब्लॉगिंग क्या होता है ? आप इसके बारें में समझ गए होंगे। अगर आप इसके बारें में और डिटेल में जानना चाहते हैं। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे? Blogging Kaise Kare

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करके खुद की पहचान बनाना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं को फॉलो करना होगा। उसके बाद ही आप ब्लॉगिंग करके अच्छी कमाई कर पाओगे।

1. सही Blog Language चुनें।

ब्लॉगिंग में भाषा का भी अहम रोल होता हैं। blogging शुरू करने से पहले आपको ध्यान देना होगा कि आप किन किन भाषाओ के बारें में जानते हैं । आप जिस भी भाषा में ब्लॉगिंग करोगे पहले आपको ये भी ध्यान देना होगा की आप जिस भाषा में ब्लॉगिंग करने वाले हैं उस भाषा की टारगेटिड ऑडियंस कितनी हैं।

उदाहरण के तौर प हम आपको समझाते हैं की अगर आप हिन्दी में ब्लॉगिंग करते हो तो आपको ब्लॉग को केवल हिन्दी यूजर ही पढ़ सकते हैं। और हिन्दी यूजर केवल इंडिया में ही हैं। ऐसे में आपको विदेशी ऑडियंस नहीं मिलेगी।

जिससे आपकी ब्लॉगिंग से होने वाली कमाई पर भी फरक पड़ेगा।

अगर आप इंग्लिश में ब्लॉगिंग करते हो तो आपके ब्लॉग को दुनिया के किसी भी देश में पढ़ा जा सकता हैं। इससे कमाई कमाई हिन्दी ब्लॉग के तुलना में ज्यादा होगी।

लेकिन ऐसा नहीं हैं की आप हिन्दी में ब्लॉगिंग नहीं कर सकते आज के समय में इंडिया में ऐसे अनेकों ब्लॉगर हैं जो केवल हिन्दी में ब्लॉगिंग करे ही लाखों रुपये महीना तक कमा रहे हैं।

शुरुआत में आप उसी भाषा में ब्लॉगिंग करें जिसके बारें में आप जानते हैं। जब आप कुछ समय ब्लॉगिंग करोगे तब आप इसके बारें में खुद समझ जाओगे।

2. ब्लॉग नीच का चुनाव करें। Best Blog Niche Ideas

ब्लॉगिंग शुरू करने की दिशा में पहला कदम यह हैं की आपको अपने ब्लॉग का नीच यानी कि विषय का चुनाव करना होगा। की आपको किस विषय में रुचि हैं। अपने ब्लॉग का नीच वही चुने जिसमें विषय या क्षेत्र में आपको रुचि हो।

मान लो अगर आपकी रुचि टेक में हैं और आप दूसरों को देखकर फूड ब्लॉगिंग करने लगते हो तो आप सफल नहीं हो सकते। आपको टेक विषय में ही ब्लॉगिंग करनी होगी।

तभी आप ब्लॉगिंग में सफल हो पाओगे। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि Blogging kaise Kare तो आपको पहले अपने ब्लॉग का नीच का चुनाव करना होगा। तभी आप आगे बढ़ पाओगे।

शुरुआत हमेशा एक नीच से ही करें। एक ब्लॉग वेबसाइट में अलग अलग नीच न बनाएं।  इससे आपको अनेक फायदे मिलते हैं।   आपके ब्लॉग की रैंकिंग गूगल में जल्दी होगी।

हम आपको ब्लॉग से संबंधित कुछ नीच बता रहे हैं जिन पर आप ब्लॉग बनाकर कमाई कर सकते हो। 

Business & IndustrialGaming Blog
Finance BlogFood & Drink
Books & LiteratureReal Estate
Blogging & VloggingJobs & Education
Home & Garden Make MoneyHome & Garden
Mobile AccessoriesPeople & Society Science
Hobbies & LeisureInternet & Telecom
Online CommunitiesTravel Blog
Beauty & FitnessArts & Entertainment
Pets & AnimalsComputers & Electronics
News Blog Autos & Health Blog
VehiclesReference Law & Government
TechnologySports Blog

ब्लॉगिंग की शुरुआत हमेशा evergreen कंटेन्ट के साथ करें। यानि की आप आज जो आर्टिकल लिख रहे हैं। आने वाले समय में भी उस टोपिक की डिमांड होनी चाहिए।

जैसे ब्लॉगिंग कैसे करें। ये टोपिक आज से 5 साल बाद या 10 साल बाद भी सर्च किया जाएगा।

लेकिन अगर आप न्यूज ब्लॉग बनाते हो उसमें आपको रोजाना अलग अलग प्रकार के कंटेन्ट लिखने होंगे। आप आज जिस खबर पर आर्टिकल लिख रहे हैं।

कल उसकी जरूरत नहीं होगी न ही कोई सर्च करेगा। लेकीन अकेले के एक व्यक्ति के लिए न्यूज वेबसाइट पर काम करना भारी होता हैं। इसलिए शुरुआत हमेशा केवल एक नीच से करें।

इसे भी जरूर पढ़ें। यूट्यूब से पैसे कमाने की सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे

3. डोमेन खरीदें।

ब्लॉग का नाम खोजने के बाद आपको उस नाम को अपने नाम पर रजिस्टर करने के लिए डोमेन के तौर पर खरीदना होगा। जिसके लिए आपको डोमेन के नाम के हिसाब कीमत चुकानी होगी। जितना अच्छा आपका डोमेन होगा।

आपकी उतनी ही कीमत चुकानी होगी। इसलिए ब्लॉग का नाम खोजते समय एक बार डोमेन वाली वेबसाइट पर आकर आकर उस नाम की कीमत चेक कर लें ।

वरना कभी ऐसा हो की आप नाम तो खोज लो आपको बाद में पता चलें कि इस नाम की कीमत तो लाखों करोड़ों में हैं जोकि डोमेन नेम की होती हैं। तो उस डोमेन को नहीं खरीद पाओगे।

इसलिए कम कीमत वाले अच्छे डोमेन ही खरीदें। ऐसे डोमेन काफी होते हैं बस आपको कुछ समय तक उनके बारें में खोजना होगा।

डोमेन खरीदने के लिए आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • godaddy
  • hostinger
  • Namecheap.com
  • Google Domains.
  • Dynadot.com

इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि Blogging Kya Hai, Blogging Kaise Kare तो आपको पहले अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए एक अच्छे से डोमेन नेम का चुनाव करना हो

4. होस्टिंग खरीदें।

डोमेन खरीदने के बाद एक अच्छी ब्लॉग वेबसाइट तैयार करने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती हैं। होस्टिंग को हम आसान भाषा में इस प्रकार समझते हैं कि ये एक स्पेस की तरह होती हैं। जहाँ पर आप वेबसाइट बनाते हो।

जैसे रहने के लिए किसी जगह की जरूरत होती हैं। फिर उस जगह में रहने के लिए आपको उसे खरीदना होता हैं या जगह को किराये पर लेना होता हैं। तभी आप उस जगह का इस्तेमाल रहने के लिए कर सकते हो।

उसी प्रकार किसी भी प्रकार की वेबसाइट तैयार करने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत होती हैं। जहाँ पर आपकी वेबसाइट को बनाने के लिए जगह मिलती हैं। उस स्पेस का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक कीमत चुकानी होगी है।

ये कीमत हर कंपनी के हिसाब से अलग अलग हो सकती हैं। आपको वेबसाइट के लिए स्पेस का इस्तेमाल कितने समय के लिए करना हैं आपको उसी हिसाब से कीमत चुकानी होगी।

आप एक महीने से लेकर 6 महीने , एक साल या पाँच वर्ष तक के लिए होस्टिंग स्पेस खरीद सकते हो।

जब आप ब्लॉगिंग शुरू करते हो तो शुरुआत में कम से कम एक वर्ष के लिए होस्टिंग खरीदें। यहां पर हमने होस्टिंग की कुछ टॉप कंपनियों के नाम सुझाए है जहां से आप होस्टिंग खरीद सकते हो।

  • Hostinger
  • Bluehost
  • HostGator
  • A2 Hosting
  • Siteground

Note : हमारे अनुसार ब्लॉगिंग की शुरुआत आप Hostinger, Bluehost से करें क्योंकि यहां पर आपको कम रेट में अधिक समय के लिए होस्टिंग मिल जाती हैं। शुरुआत में आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक कम रहता हैं। इसलिए ये वेबसाइट बेस्ट हैं।

जब आपकी वेबसाइट पर ट्रेफिक बढ़ने लगें दिन का 5 से 10 हजार का ट्रेफिक हो जाए तब आप A2 Hosting, Siteground होस्टिंग इस्तेमाल कर सकते हो। इनकी होस्टिंग महंगी रहती हैं। जिससे वेबसाइट का सर्वर डाउन नहीं होता।

इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि Blogging Kya Hai, Blogging Kaise Kare तो आपको पहले अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए एक डोमेन नेम के अलावा होस्टिंग भी खरीदनी होगी।

होस्टिंग खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।  

  1. कभी भी Offline वेब होस्टिंग न खरीदें। अगर आपकी Hositing off होगी तो कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट पर विजिट नहीं कर सकता हैं। इसलिए हमेशा ऑनलाइन वेब hosting ही खरीदें।
  2. इंटरनेट पर आपको ऐसी अनेक वीडियो या आर्टिकल मिल जायेगे की आपको पेड़ होस्टिंग फ्री में कैसे लें। ऐसे चक्करों में मत पड़ें। फ्री होस्टिंग लेकर आप अपना समय और वेबसाइट ही खराब करोगे।
  3. उसी कंपनी से होस्टिंग लें जिसका सपोर्ट सिस्टम अच्छा हो। यानि की अगर आपकी वेबसाइट बनाने में होस्टिंग में कोई परेशानी हो रही हैं तो आप तुरंत सपोर्ट स बात करके समस्या का हल कर सकें।
  4. अगर आप एक वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको ज्यादा महंगी होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं हैं। आप सिंगल वेब होस्टिंग भी खरीद सकते हैं। जो बाकी होस्टिंग की तुलना में काफी सस्ती रहती हैं।
  5. Shared hosting खरीदने से बचें। क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर्स आने लगेंगे तो आपकी वेबसाइट down होना शुरू हो जाएगी।
  6. अगर आप कम बजट में अच्छी होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो में आपको अपने अनुभव के हिसाब से सलाह दूंगा आप आप होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदें।
  7. जहां पर वेबसाइट बनाना काफी आसान हैं और सपोर्ट सिस्टम भी अच्छा हैं। ज्यादातर ब्लॉगर hostinger से ही शुरुआत करते हैं।

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

5.Blogging Platform का चयन करें

डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव करना होगा। इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने के लिए अलग अलग प्रकार के अनेक प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं। जहां से आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हो। जैसे कि WordPress, Blogger, Wix, , Joomla, Weebly, Squarespace

लेकिन किसी भी प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव करने से पहले आपको देखना होगा कि ब्लॉगिंग के लिए कौन सा प्लेटफ़ॉर्म बेस्ट हैं। जो आपके लिए easy to use हो

आपको वहाँ पर काम करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

इन प्लेटफ़ॉर्म में से Blogger एक फ्री प्लेटफ़ॉर्म हैं। जो गूगल का प्रोडक्ट हैं। लेकिन इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगर आप Blogging के लिए सिरियस हैं। तो आपको ब्लॉगिंग की शुरुआत WordPress से करनी चाहिए।

WordPress पर ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग पर खर्च करने होंगे लेकिन वो सही हैं। आप उससे ज्यादा कमा भी लोगे।

6. वर्डप्रेस इंस्टॉल करें।

डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद अब आप दोनों की मदद से अपनी वेबसाइट तैयार कर सकते हैं।

वेबसाइट तैयार करने के लिए वैसे तो अनेक प्लेटफ़ॉर्म है लेकिन इन सब में WordPress सबसे पोपुलर और आसान हैं। जहां पर आप बिना कोडिंग के किसी भी प्रकार की वेबसाइट तैयार कर सकते हो। अपनी पसंद के अनुसार वेबसाइट डिजाइन कर सकते हो।

आपने जिस भी प्लेटफ़ॉर्म से होस्टिंग खरीदी हैं आपको उस होस्टिंग के पेनल में जाकर वर्डप्रेस इंस्टाल करना होगा। उसके बाद अपने डोमेन को होस्टिंग के साथ जोड़ना होगा।

इस प्रकार आपकी वेबसाइट तैयार हो जाती हैं। वेबसाइट तैयार होने के बाद आपको वर्डप्रेस की कुछ जरूरत सेटिंग को करना होगा।

7. वेबसाइट को थीम से डिजाइन करें।

अब वेबसाइट का डिजाइन तैयार करने के लिए आपको वेबसाइट के केटेगीरी के अनुसार थीम इंस्टॉल करनी होगी।

वर्डप्रेस थीम आपको फ्री और पैड दोनों मिल जाएगी। फ्री में भी आपको अच्छी अच्छी थीम मिल जाएगी। शुरुआत में आप फ्री थीम का इस्तेमाल कर सकते हो। जब आपकी ब्लॉगिंग से कमाई होने लगे। तब आप पैड थीम खरीद सकते हो।

पैड थीम फ्री में प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करके हमें कमेन्ट करें

8. Plugin इंस्टॉल करें।

वेबसाइट बनाने और डिजाइन करने के बाद वर्डप्रेस पर अपने काम को आसान बनाने के लिए वर्डप्रेस ने करोड़ों Pluginबनाए हुए हैं। ताकि कोई भी ब्लॉगर बिना कोडिंग के अपना काम आसानी से कर सकें। अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगिंग की हैं तो यहां पर हम आपको कुछ Plugin के नाम बता रहे हैं जो आपको अपने WordPress में जरूर इंस्टाल करने होंगे।

  • Jetpack : ये एक फ्री wordpress plugin है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का ग्राफ देख सकते हैं, की आपकी वेबसाइट कैसा प्रमोफॉर्म कर रही हैं ।
  • Akismet Anti-Spam : इस WordPress plugin का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट पर आने वाले स्पैम कमेंट को रोककर अपने ब्लॉग का नुकसान होने से बचा सकते हो।
  • Yoast SEO : वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए SEO करने की जरूरत होती हैं। ऐसे में अपनी ब्लॉग वेबसाइट का SEO करने के लिए आप Yoast SEO WordPress plugin को इंस्टाल कर सकते हैं। इस plugin की मदद से आप अपनी वेबसाइट का ऑन पेज एसईओ कर सकते हैं।
  • Contact Form 7 : आपको हर किसी वेबसाइट में Contact Us पेज बना हुआ जरूर मिलेगा। इस पेज में एक फॉर्म होता हैं। जिसे फिल करके कोई भी यूजर वेबसाइट पर्सन से कांटेक्ट कर सकता हैं। वेबसाइट में Contact Us पेज में Contact Form बनाने के लिए आपको Contact Form 7 WordPress plugin को इंस्टॉल करना होगा।
  • Wordfence Security : अपनी वेबसाइट को हैकर्स और स्पैमर से सुरक्षित रखने के लिए Wordfence Security WordPress plugin इंस्टॉल करें। ताकि हेकर आपकी वेबसाइट को कोई नुकसान न पहुंचा सकें।
  • UpdraftPlus : वेबसाइट में भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो उसके लिए आपके पास वेबसाइट का बैकअप डाटा होना आवश्यक हैं। ऐसे में वेबसाइट का बैकअप डाटा रखने के लिए UpdraftPlus WordPress Plugin को इंस्टाल जरूर करें।

इन सबके अलावा भी और WordPress Plugin हैं। जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखे वेबसाइट में किसी भी Plugin को तभी इंस्टॉल करें जब उसकी जरूरत हो। वरना फालतू में Plugin इंस्टाल करने से आपकी साइट की स्पीड कम हो सकती हैं। जिससे वेबसाइट का ट्रैफिक कम हो सकता हैं।

  • MailChimp
  • W3 Total Cache
  • AMP for WP – Accelerated Mobile Pages
  • WP-Optimize
  • TablePress
  • Easy Google Fonts
  • WPS Hide Login
  • OneSignal
  • Ad Inserter
  • Social Welfare
  • Google Analytics Dashboard

इस प्रकार आपकी ब्लॉग वेबसाइट तैयार हो जाती हैं। वेबसाइट तैयार होने के बाद अब बात आती हैं वेबसाइट पर कंटेन्ट लिखने की , आपका कंटेन्ट जितना अच्छा होगा दूसरे यूजर उस कंटेन्ट को उतना ही अधिक पसंद करेंगे।  

अगर आप किसी भी टोपिक पर आर्टिकल लिखकर डायरेक्ट पब्लिश कर रहे हैं आपके सफल होने के चांस बहुत कम हैं।

अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कर रहे हैं. तो आपको इसे प्रोफेशनल तरीके से ही करना होगा। कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले आपको उस आर्टिकल से जुड़े हुए कीवर्ड सर्च करने होंगे कि तभी आप सही आर्टिकल लिख पाओगे। 

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

आर्टिकल पब्लिश कैसे करें। 

कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

ब्लॉगिंग में कीवर्ड रिसर्च का भी काफी अहम रोल हैं। अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च किए कुछ भी लिखकर पब्लिश करने लगते हो तो इससे आप अपना काफी समय ही खराब करोगे। और ब्लॉगिंग में सफल भी हो पाओगे या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं होती हैं।

कीवर्ड रिसर्च करने से आपको पता चलता हैं की आप जिस टोपिक पर आर्टिकल लिखने वाले हैं उसे यूजर गूगल पर सर्च भी कर रहे हैं या नहीं हैं।

अगर सर्च कर रहे हैं तो कितना सर्च कर रहे हैं। उस टोपिक पर आर्टिकल लिखने वाले कितने हैं। इत्यादि इन सभी की जानकारी आपको तभी लगेगी। जब आप कीवर्ड रिसर्च करोगे।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप कुछ टूल का इस्तेमाल कर सकते हो। जैसे कि

  • SEMrush
  • Ahref , Long Tail Pro,
  • Ubersuggest ( Free )
  • Answer The Public ( Free )
  • Keyword Everywhere ( Free )
  • World Tracker ( Free )
  • Google Keyword Planner ( Free )

शुरुआत में आप फ्री टूल का इस्तेमाल कर सकते हो । लेकिन फ्री टूल मे आप दिन में केवल 5 से 10 कीवर्ड ही रिसर्च कर सकते हो।

जब आपकी कमाई अच्छी होने लगे तब आप पैड टूल का इस्तेमाल कर सकते हो पैड टूल में Ahref, SEMrush सबसे बेहतर माने जाते हैं।

अब Blog के लिए कंटेन्ट रिसर्च पर ध्यान दे

अब वो समय नहीं हैं की आप कुछ भी लिखकर पब्लिश कर दो वो गूगल में रैंक हो जाएगा। आज के समय में आपसे बेहतर कंटेन्ट लिखने वाले पहले ही लिखकर अपना आर्टिकल पब्लिश कर चुके हैं।

अगर आपको उन्हे पीछे करना हैं तो आप जिस भी टोपिक पर आर्टिकल लिखने वाले हैं। पहले उस टोपिक के बारें में अच्छे से रिसर्च कर लें।

आपका आर्टिकल जितना युनीक और इंफोरमेटिक होगा। उसके गूगल में रैंक होने के उतने ही ज्यादा चांस रहते हैं इससे आपकी वेबसाइट की Authority भी बढ़ेगी।

कंटेंट कैसे लिखे 

अगर आपको कंटेन्ट लिखना नहीं आता हैं लेकिन आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको कंटेन्ट लिखने के ऊपर ज्यादा मेहनत करनी होगी। आपकी रुचि जिस भी नीच / विषय में हैं पहले इंटरनेट पर उस विषय से संबंधित दूसरे लोगों के ब्लॉग को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आपको उनके कंटेन्ट की हर चीज पर ध्यान देना होगा। की उन्होंने शब्दों को कैसे जोड़ा हैं। आप जितना ज्यादा ब्लॉग को पढ़ते जाओगे। आप उतना ही ज्यादा कंटेन्ट के बारे में समझ पाओगे।

लिखने से पहले आपको आपको रीडिंग की आदत डालनी होगी। ब्लॉग के अलावा आप अपने विषय से संबंधित किताबें खरीदकर भी पढ़ सकते हो।

क्योंकि किताबों की भाषा ब्लॉग से अच्छा होता हैं। आप जिस भी भाषा में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं आपको उसी भाषा की ग्रामर सीखनी होगी। तभी आप शब्दों को अच्छे से जोड़ पाओगे।

अब आप रफ कॉपी पर पहले कोई टॉपिक लेकर शुरुआत में कम से कम 100 शब्दों का लेख लिखे। जब आपको 100 शब्दों के लेख लिखने में आसानी हो जाए तब आप शब्दों की संख्या बढ़ा सकते हो।

अभ्यास करने से हर काम आसान हो जाता हैं।

इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि Blogging kaise Kare तो आपको पहले अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको कंटेंत राइटिंग की समझ होना जरूरी हैं। तभी आप ब्लॉगिंग कर पाओगे। लेकिन अगर आप कंटेन्ट राइटिंग सीखना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके सीख सकते हो।

वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करने का सही तरीका

कंटेंट लिखने को लिए आप एमएस वर्ड या गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हो। कंटेंट लिखने के बाद अपने कंटेंट को कॉपी करें। अब इस कंटेंट को वेबसाइट पर पब्लिश करने के लिए सबसे पहले new Post पर क्लिक करके राइट क्लिक करके Past a Plain Text करें।

अब इस टेक्टस की अच्छे से Formatting करें। H1, H2, H3, H4 का का इस्तेमाल करें। छोटे छोटे दो या तीन लाइनों के पेराग्राफ रखें। बुलेट पॉइंट का इस्तेमाल करें। आपका कंटेन्ट पब्लिश होने के बाद कैसा दिखेगा उसके लिए आप ऊपर दिए गए preview के बटन पर क्लिक करके प्रीव्यू करके देख सकते हैं।

ब्लॉग का एसईओ करें। Blog ka SEO Kaise kare

वेबसाइट की फ्री मार्केटिंग करने या ग्रो करने के लिए एसईओ की जरूरत होती हैं। वेबसाइट का एसईओ दो तरीके से होता हैं।

  • ऑन पेज एसईओ
  • ऑफ पेज एसईओ

ऑन पेज एसईओ On Page SEO Kaise Kare

ऑन पेज एसईओ का पूरा कंट्रोल ब्लॉगर के कंट्रोल में होता हैं। ऑन पेज एसईओ करने के लिए आपको कंटेन्ट पब्लिश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  1. सभी हेडिंग का ( h1, h2, h3, h4, h5 )
  2. पोस्ट टाइटल में मैंन कीवर्ड का इस्तेमाल करें।
  3. पोस्ट के प्रथम पैराग्राफ और आर्टिकल के बीच बीच में कीवर्ड का इस्तेमाल करें।
  4. पोस्ट का permalink में कीवर्ड के अलावा फालतू के वर्ड हटाए।
  5. आर्टिकल की 100 से 120 शब्दों में डिस्क्रिप्शन लिखें।
  6. इमेज में Alt Tag का इस्तेमाल करें।
  7. आर्टिकल में पुराने आर्टिकल को intern link के जरिए जोड़े।
  8. कंटेन्ट के पैराग्राफ दो से तीन लाइनों के ही रखें।

ऑन पेज एसईओ करने के लिए yoast Plugin या rank math अच्छा माना जाता हैं।

ऑफ पेज एसईओ Off Page SEO Kaise Kare

वेबसाइट का ऑफ पेज एसईओ करने के लिए आपको दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता हैं। आपको अपने नीच से संबंधित ऐसे ब्लॉग सर्च करने होंगे जो पुराने हो उन पर अच्छा ट्रेफिक हो।

फिर आपको अपनी वेबसाइट का लिंक पुराने ब्लॉगर की वेबसाइट में देने के लिए कन्वेंस करना होगा। बहुत से ब्लॉगर दूसरे ब्लॉगर की वेबसाइट का लिंक अपनी वेबसाइट में देने के लिए चार्ज भी करते हैं।

अगर आप जान चुके हैं कि Blogging Kya Hai, Blogging Kaise Kare तो आपको अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाने के लिए एसईओ के बारें में भी सीखना होगा। तभी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा।

रोजाना कंटेन्ट पब्लिश करें।

आप कितना भी अच्छा शोरूम डिजाइन कर लो वहां पर ग्राहक तभी आएंगे जब वहा पर उनकी जरूरत के प्रोडक्ट होंगे। उसी प्रकार यूजर आपकी वेबसाइट सर्च करके तभी आएंगे जब आपकी वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेंट होगा। आपको रोजाना अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर अपने नीच से संबंधित कंटेन्ट पब्लिश करना होगा।

जब आप रोजाना साइट पर ब्लॉग पब्लिश करोगे तभी आपकी वेबसाइट गूगल सर्च में आएगी। आपको दूसरों से बेहतर कंटेंट पब्लिश करना हैं। कंटेन्ट किसी का कॉपी किया हुआ न हो। वरना आपकी वेबसाइट बंद हो सकती हैं।

Google Search Console मे ब्लॉग को Index कीजिए

ब्लॉग वेबसाइट बनाने के बाद जब आप उस वेबसाइट पर कुछ आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर देते हैं। उसके बाद आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट को Google Search Console मे Submit करना होगा तभी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा।

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च गूगल के जरिए ही होते हैं। इसलिए अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाने के बाद अपने ब्लॉग को Sitemap के जरिए Google Search Console मे Submit करें।

Blog के Google Analytics से जोड़े

ब्लॉग बनाने के बाद आपके ब्लॉग को रोजाना कितने यूजर पढ़ रहे हैं। आपके ब्लॉग को पढ़ने वाले यूजर कौन से शहर से हैं। किस आयु के हैं।

इस प्रकार की सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने ब्लॉग में Google Analytics को जोड़ना होगा। किसी भी ब्लॉगर के लिए अपनी टारगेटिड ऑडियंस के बारें में पता होना जरूरी हैं। Google Analytics आपकी मदद करता हैं।

ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू करें

ब्लॉगिंग से आप अलग अलग तरीकों से कमाई कर सकते हो।  यहाँ पर हम आपको ब्लॉगिंग से कमाई करने के टॉप तरीकों के बारें में बता रहे हैं। आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके कमाई कर सकते हो।  

Google AdSense : : गूगल एडसेंस गूगल का ही प्रोडक्ट हैं। ब्लॉगिंग से कमाई करने के लिए ये एक सबसे पोपुलर तरीका हैं। आप अपने ब्लॉग को गूगल अड़सेंस के जरिए मोनेटाइज करके अच्छी कमाई कर सकते हो।  

Sponsor Post – जब आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्राफिक आने लगता हैं।  तब आपके ब्लॉग टोपिक से जुड़ी हुई कंपनियाँ आपसे अपने ब्लॉग पर Sponsor Post लिखने के लिए कॉन्टेक्ट करती हैं। जिसके बदलें में आपको अच्छा पैसा भी मिलता हैं।  

Affiliate Marketing : एफिलेट मार्केटिंग भी ब्लॉगिंग के जरिए कमाई करना का एक अच्छा तरीका हैं। 

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

निष्कर्ष | Blogging Kaise Kare

यहाँ पर हमने आपको ब्लॉगिंग शुरू करने के बारें में विस्तार से समझाया हैं अगर आपने गूगल पर सर्च किया था कि “Blogging Kaise kare” तो आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। इस जानकारी को लेकर अगर अब भी आपको किसी प्रकार की परेशानी हैं तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here